गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत – Supplies Needed To Start A Home Garden In Hindi

अक्सर किसी घर में खूबसूरत गार्डन देखने पर कई लोग अपने घर पर भी गार्डन बनाने की सोचने लगते हैं। लेकिन तभी एक सवाल उनके मन में जरूर उठता है कि इसके लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। इसकी जानकारी के लिए वे कई सारे ब्लॉग पढ़ते हैं और वीडियोज देखते हैं। लेकिन कई बार सभी जरूरी चीजों की जानकारी नहीं मिल पाती है। इसी समस्या को दूर करने के लिए इस ब्लॉग में हम आपको गार्डनिंग शुरू करने के लिए आवश्यक सभी चीजों की लिस्ट और उन सभी सामान के बारे में डिटेल से बताने जा रहे हैं। अगर आप भी घर पर टेरेस गार्डन, किचन गार्डन या बालकनी गार्डन तैयार करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसके लिए आवश्यक सभी चीजों की जानकारी लेना जरूरी है। होम गार्डन शुरू करने के लिए जरूरी चीजें या सामान पाने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

गार्डनिंग शुरू करने के लिए जरूरी चीजें – List Of Things Needed To Start A Gardening In Hindi

बीते कुछ सालों से लोगों का रुझान होम गार्डनिंग की तरफ तेजी से बढ़ा है। यही वजह है कि अब सभी लोग अपने घर में गार्डन बनाना चाहते हैं। होम गार्डनिंग शुरू करने के लिए आपको निम्न चीजों की जरूरत पड़ेगी:

  1. सब्जी, फूल, हर्ब्स और फलों के सीड्स
  2. ग्रो बैग्स या पॉट्स
  3. मिट्टी
  4. खाद
  5. गार्डनिंग टूल्स

(यह भी जानें: विंटर वेजिटेबल गार्डन कैसे तैयार करें…..)

बीज या सीडलिंग – Seeds Or Seedling To Start A Garden In Hindi

बीज या सीडलिंग – Seeds Or Seedling To Start A Garden In Hindi

टेरेस या होम गार्डनिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले बीजों या नर्सरी से खरीदे हुए पौधों की जरूरत होगी। बीज खरीदने पर उनके पैकेट में बीज बोने का समय, पानी और सूर्य प्रकाश की आवश्यकता आदि चीजों की जानकारी दी हुई रहती है। बीज खरीदने से पहले निम्न बातों को ध्यान में जरूर रखें:

  • मौसम के अनुसार उगने वाले पौधों के बीज चुनें। जैसे अभी गर्मी, बरसात या ठंड जो भी सीजन आने वाला हो, उसमें अच्छी तरह से बढ़ने वाले पौधों के बीजों को खरीदें।
  • पहली बार गार्डनिंग कर रहे हैं तो आपको तेजी से बढ़ने वाली सब्जियों जैसे पालक, धनिया, मूली, लेट्युस या अन्य पौधों के बीज खरीदना चाहिए। ये कम देखभाल वाले पौधे हैं और 30 से 50 दिन में ही हार्वेस्टिंग के लिए तैयार हो जाते हैं।
  • आप organicbazar.net साईट से मौसम के अनुसार वेजिटेबल सीड्स किट, फ्लावर सीड्स किट भी खरीद सकते हैं। इस किट में कई पौधों के बीज काफी सस्ते में बंडल के रूप में मिल जाते हैं।

(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…..)

पौध तैयार करने के लिए सीडलिंग ट्रे – Seedling Tray To Sow Seeds In Hindi

पौध तैयार करने के लिए सीडलिंग ट्रे – Seedling Tray To Sow Seeds In Hindi

गार्डनिंग की शुरुआत के लिए सीडलिंग ट्रे या नर्सरी ट्रे सबसे जरूरी टूल्स में से एक है। सीडलिंग ट्रे की मदद से कोई भी बीज खराब नहीं हो पाता है और उससे पौधा तैयार हो जाता है। इस ट्रे में बीजों को लगाकर आसानी से पौध (सीडलिंग) तैयार की जा सकती है और फिर उस पौध को गमलों या गार्डन में ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। सीडलिंग ट्रे ट्रांसप्लांट विधि से उगने वाले पौधों के बीजों को उगाने के लिए बेस्ट है।

(यह भी जानें: बीज जर्मिनेट होने के बाद ऐसे करें सीडलिंग की देखभाल…..)

बीज व सीडलिंग ट्रे खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गमला या ग्रो बैग – Pots Or Grow Bags To Start A Garden In Hindi

गमला या ग्रो बैग - Pots Or Grow Bags To Start A Garden In Hindi

बालकनी या टेरेस गार्डन में पौधे उगाने के लिए आपको मुख्य रूप से गमले या पॉट्स की जरूरत होगी। पौधों को लगाने के लिए गमला या ग्रो बैग खरीदने से पहले निम्न बातें ध्यान में रखें:

  • घर की बालकनी या छत पर गार्डन तैयार करने के लिए ग्रो बैग्स का इस्तेमाल करना सही रहता है। ये अन्य सभी पॉट्स जैसे मिट्टी या सीमेंट के गमले से वजन में काफी हल्के होते हैं। ग्रो बैग्स टिकाऊ होते हैं और तेज धूप, बारिश या ठंड में भी खराब नहीं होते हैं।
  • ग्रो बैग कई वैरायटी में आते हैं जैसे HDPE ग्रो बैग, फैब्रिक ग्रो बैग और जूट के ग्रो बैग आदि। टेरेस गार्डनिंग के लिए ग्रो बैग कई डिजाइन में भी आते हैं जैसे रेक्टेंगेल ग्रो बैग (कम्पेनियन प्लांटिंग के लिए), पॉकेट ग्रो बैग (वर्टिकल गार्डनिंग के लिए)।
  • इनके अलावा गार्डनिंग के लिए आप थर्मोफॉर्म पॉट का उपयोग भी कर सकते हैं। इन पॉट्स का वजन भी काफी कम होता है और इसमें लगे पौधों को ट्रांसप्लांट करना भी बेहद आसान होता है।

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…..)

कम जगह में पौधे उगाने के लिए हैंगिंग पॉट्स – Hanging Pots To Start Terrace And Balcony Garden In Hindi

कम जगह में पौधे उगाने के लिए हैंगिंग पॉट्स – Hanging Pots To Start Terrace And Balcony Garden In Hindi

शहरों में जगह की कमी होती है और ऐसे में गार्डनिंग के लिए जगह नहीं मिल पाती है। कम जगह में एक अच्छा गार्डन तैयार करने के लिए हैंगिंग पॉट्स, वाल प्लान्टर (जैसे पॉकेट ग्रो बैग) में छोटे सब्जी, फूल या हर्ब्स के पौधे लगाये जा सकते हैं।

(यह भी जानें: घर पर कम जगह में अधिक पौधे कैसे उगाएं…..)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मिट्टी – Soil Is Needed To Start A Garden In Hindi

मिट्टी - Soil Is Needed To Start A Garden In Hindi

बागवानी की शुरुआत के लिए मिट्टी सबसे जरूरी चीजों में से एक है। पौधे के लिए मिट्टी आप खुद भी तैयार कर सकते हैं। मिट्टी तैयार करने या होममेड पॉटिंग मिक्स बनाने के लिए 50% गार्डन या खेत से लाई हुई मिट्टी में 40% गोबर खाद और कम्पोस्ट तथा 10% रेत मिलाएं। रेत की जगह आप परलाइट का उपयोग भी कर सकते हैं, क्योंकि पर्लाइट रेत की तुलना में काफी हल्का होता है। यदि समय की कमी है, तो आप रेडीमेड मिट्टी ऑनलाइन भी खरीद भी सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

खाद व उर्वरक – Manure And Fertilizer For Gardening In Hindi

खाद व उर्वरक – Manure And Fertilizer For Gardening In Hindi

जैविक खाद और उर्वरक के उपयोग से पौधों की ग्रोथ तेजी से होती है। इसी वजह से जब पौधे थोड़े बड़े हो जाते हैं, तब उनकी अच्छी ग्रोथ के लिए गाय के गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक या नीम केक आदि को पौधों की मिट्टी में डालना जरूरी होता है। इसके अलावा जब पौधों में फूल और फल आने लगे तब बोन मील, रॉक फास्फेट, प्रोम तथा पोटाश जैसे पोटेशियम और फास्फोरस युक्त फर्टिलाइजर का उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें…..)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डन टूल्स – Tools Needed To Start A Garden In Hindi

गार्डन टूल्स – Tools Needed To Start A Garden In Hindi

होम गार्डनिंग की शुरुआत करते समय गमले की मिट्टी तैयार करने, पौधों को पानी देने और बीजों से सीडलिंग तैयार करने के लिए टूल्स की जरूरत होती है। इन गार्डनिंग टूल्स के उपयोग से बागबानी का काम आसान और मजेदार हो जाता है। आइये जानते हैं गार्डन बनाने के लिए काम में आने वाले गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी:

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स…..)

हाथों की सुरक्षा के लिए हैण्ड ग्लव्स – Hand Gloves For Gardening In Hindi

हाथों की सुरक्षा के लिए हैण्ड ग्लव्स - Hand Gloves For Gardening In Hindi

गार्डनिंग करते समय हाथों की सुरक्षा का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है। किसी कांटेदार पौधे (जैसे गुलाब) से कटिंग लेते समय, पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करते समय और पौधों में खाद डालते समय हाथों में ग्लव्स (दस्ताने) जरूर पहन लेना चाहिए। हैंड ग्लव्स का उपयोग करने से आपके हाथ गंदगी और कांटेदार चीजों से सुरक्षित रहते हैं। गार्डनिंग के लिए बेस्ट हैंड ग्लव्स खरीदें जो मजबूत हों, वाटरप्रूफ हों और जो हाथ में ठीक से फिट हो सकें।

(यह भी जानें: गार्डन में खुदाई और रोपाई करने के लिए बेस्ट हैण्ड ग्लव्स…..)

मिट्टी की खुदाई के लिए हैंड ट्रॉवेल – Hand Trowel For Gardening In Hindi

मिट्टी की खुदाई के लिए हैंड ट्रॉवेल – Hand Trowel For Gardening In Hindi

ट्रोवेल को बेसिक गार्डनिंग टूल माना जाता है। यह गार्डन में खुदाई के काम आने वाले बेस्ट गार्डनिंग टूल्स में से एक है। ट्रॉवेल की मदद से होम गार्डनिंग में आप मिट्टी की खुदाई, गुड़ाई और गमलों में मिट्टी भरने का काम बहुत आसानी से कर सकते हैं।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कटिंग लेने के लिए हैण्ड प्रूनर – Hand Pruner For Gardening In Hindi

कटिंग लेने के लिए हैण्ड प्रूनर – Hand Pruner For Gardening In Hindi

यह कैंची के समान दिखने वाला टूल होता है, जिसका इस्तेमाल पौधों की टहनियों को काटने के लिए किया जाता है। इसके इस्तेमाल से आसानी से किसी भी पौधे की कटिंग की जा सकती है। पौधों के सूख चुके या डैमेज तनों को काटने में प्रूनिंग टूल्स काफी काम में आते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन में पेड़-पौधों की प्रूनिंग कैसे करें, जाने सही तरीका और अन्य बातें…..)

बगीचे की मिट्टी तैयार करने के लिए गार्डन फोर्क  – Garden Fork Tool Is Needed To Start A Garden In Hindi

बगीचे की मिट्टी तैयार करने के लिए गार्डन फोर्क  – Garden Fork Tool Is Needed To Start A Garden In Hindi

यह टूल गार्डनिंग के लिए जमीन तैयार करने के काम में आता है। गार्डन की मिट्टी तैयार करते समय यह टूल आपके पास जरूर होना चाहिए। गार्डन फोर्क का उपयोग बगीचे में या रेज्ड बेड में मिट्टी को ढीला करने, उसे पलटने और खरपतवारों को हटाने में किया जाता है।

बेस्ट टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

बेल वाले पौधों के लिए क्रीपर नेट – Creeper Net For Climbing Plants In Hindi

बेल वाले पौधों के लिए क्रीपर नेट – Creeper Net For Climbing Plants In Hindi

जब आप गार्डन में बेल वाली सब्जियों जैसे चेरी टमाटर, लौकी, तोरई आदि को लगाते हैं, तो ऐसे में उन पौधों की बेल को बढ़ने के लिए सहारा देने की जरूरत होती है। बेल को सहारा देने के लिए आप क्रीपर नेट का उपयोग कर सकते हैं। इस नेट पर बेल के पौधे अच्छे से बढ़ते हैं।

(यह भी जानें: एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट क्या है, इसका उपयोग कब और कैसे करें…..)

कीटनाशकों के छिडकाव के लिए हाई प्रेशर स्प्रे पंप – Spray Pump For Pest Control In Home Gardening In Hindi

कीटनाशकों के छिडकाव के लिए हाई प्रेशर स्प्रे पंप – Spray Pump For Pest Control In Home Gardening In Hindi

पौधों पर कीटनाशक दवाओं या पानी के छिड़काव के लिए और पौधों पर जमी धूल को साफ करने के लिए हाई प्रेशर स्प्रे पंप का इस्तेमाल किया जाता है। इस स्प्रे बॉटल की मदद से पौधों पर उचित मात्रा में कीटनाशकों का छिड़काव किया जा सकता है। अक्सर पौधों में छोट-छोटे कीड़े लग जाते हैं, इसके कारण पौधों की ग्रोथ रुक जाती है। स्प्रे पम्प से निकलने वाली पानी की तेज धार से पौधों पर चिपके इन छोटे कीटों को दूर किया जा सकता है और पौधों को कीट लगने से बचाया जा सकते हैं।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…..)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों को पानी देने के लिए वाटरिंग कैन – Watering Can Tool Is Needed To Start A Garden In Hindi

पौधों को पानी देने के लिए वाटरिंग कैन – Watering Can Tool Is Needed To Start A Garden In Hindi

चाहे आप जमीन पर गार्डनिंग करते हों या फिर घर की छत पर बने गार्डन में, दोनों जगह पौधों को पानी देने के लिए वाटरिंग कैन बहुत जरूरी टूल है। मार्केट में अलग-अलग साइज की छोटी-बड़ी वाटरिंग कैन मिलती हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से वाटर केन खरीद सकते हैं।

ऑटोमेटिक पानी देने के लिए ड्रिप सिंचाई किट – Drip Irrigation Kit For Home Garden In Hindi

ऑटोमेटिक पानी देने के लिए ड्रिप सिंचाई किट – Drip Irrigation Kit For Home Garden In Hindi

कई लोगों (जैसे उम्रदराज लोगों) को ज्यादा वजन उठाने में तकलीफ होती है। ऐसे में गार्डन में लगे कई सारे पौधों में पानी डालने के लिए आप वॉटरिंग कैन की जगह पर ड्रिप इरिगेशन सिस्टम को इनस्टॉल कर सकते हैं। इससे पौधों की जड़ों तक पानी अपने आप बूँद के रूप में पहुँचता रहता है।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…..)

टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गमलों को रखने के लिए ड्रेनेज मैट – Drainage Mat To Start Terrace Garden In Hindi

गमलों को रखने के लिए ड्रेनेज मैट – Drainage Mat To Start Terrace Garden In Hindi

होम गार्डनिंग शुरू करने के लिए गमलों को ड्रेनेज मेट पर रखना जरूरी होता है। ड्रेनेज मेट का उपयोग करने से गमलों के ड्रेन होल में से पानी सुगमता से बाहर निकलता रहता है। ड्रेन होल बंद न हों, इसके लिए आप गमलों को ईट के ऊपर भी रख सकते हैं।

(यह भी जानें: होम गार्डन में ड्रेनेज सिस्टम को मैनेज करने के तरीके…..)

इस ब्लॉग को पढ़कर बेहद आसानी से आप भी गार्डन का जरूरी सामान खरीदकर गार्डनिंग शुरू कर सकते हैं। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, यदि इस ब्लॉग से संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *