एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट क्या है, इसका उपयोग कब और कैसे करें – When And How To Use Anti Monkey Protection Net In Garden In Hindi

अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं, जहाँ भारी संख्या में बन्दर या अन्य पशु-पक्षी मौजूद हैं, जो आपके होम गार्डन या टेरेस, बालकनी-गार्डन में लगे हुए सब्जियों, फलों या अन्य पौधों को नुकसान पहुंचाते हैं और आपके गार्डन को खराब करते हैं, तो आपको अपने गार्डन को उन पशु-पक्षियों से बचाव के लिए उपाय अपनाने होंगे। किसी अस्थाई उपाय को अपनाकर आप अपने गार्डन की सुरक्षा छोटे पक्षियों से तो कर सकते हैं लेकिन बंदरों से गार्डन को बचाने के लिए मजबूत सुरक्षात्मक उपाय अपनाने होंगे। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही गार्डन प्रोडक्ट एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट के बारे में बताएगें, जो बंदरों एवं अन्य पशु-पक्षियों से आपके गार्डन की सुरक्षा करने में आपकी मदद करेगा। एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट क्या है, गार्डन में इसका उपयोग कब और कैसे किया जाता है तथा प्लांट प्रोटेक्शन नेट के फायदे आदि जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट क्या है – What is Anti Monkey Protection Net In Hindi

एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट क्या है – What is Anti Monkey Protection Net In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए विभिन्न प्रकार के फल, सब्जियों तथा अन्य पौधों को पशु-पक्षियों से बचाने के लिए नायलॉन धागों से जाल के रूप में बुने हुए नेट को एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट (Anti Monkey Protection) कहा जाता है। एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट एक उपयोगी गार्डनिंग टूल है जिसे प्लांट प्रोटेक्शन नेट के नाम से भी जाना जाता है। यह एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट नरम और मजबूत, जालीदार संरचना वाला होता है, जो आपके गार्डन के पेड़-पौधों को पक्षियों व बंदरों से बचाता है।

एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट की विशेषताएं – Features of Anti Monkey Protection Net In Hindi

प्लांट प्रोटेक्शन नेट या एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट एक ऐसा गार्डनिंग टूल है, जिसे टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में लगे हुए पेड़-पौधों को बंदरों तथा पक्षियों के आतंक से बचाने के लिए बनाया गया है। एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट (Anti Monkey Protection) एक जालीदार (ग्रिड) संरचना के साथ पशु-पक्षियों से पौधों की रक्षा करता है। प्लांट प्रोटेक्शन नेट या एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट की विशेषताएं निम्न हैं:

  1. एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट मजबूत और टिकाऊ होते हैं, जो बंदरों तथा पक्षियों से पौधों की रक्षा करते हैं।
  2. इसका आप कई सालों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट जालीदार संरचना वाला एक प्लांट प्रोटेक्शन नेट है।
  4. ये प्लांट प्रोटेक्शन नेट बहुत हल्के वजन के एवं गाँठ रहित होते हैं।
  5. एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट नरम होते हैं जिन्हें आसानी से फोल्ड (Fold) किया जा सकता है।
  6. ये प्लांट प्रोटेक्शन नेट उपयोग करने में आसान और सुविधाजनक होते हैं, तथा इन्हें किसी भी जगह, किसी भी तरीके से लगाया जा सकता है।

एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट का उपयोग कब किया जाता है – When To Use Anti Monkey Protection Net In Hindi

गार्डनिंग में एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट का उपयोग टेरेस या बालकनी गार्डन में लगे हुए फलदार पौधों जैसे- आम, अमरूद, अंगूर, खट्टे फल, लीची, नाशपाती, आड़ू, बेर, खुबानी, बैंगन, टमाटर, भिंडी, लौकी या रूट वेजिटेबल्स आदि को पक्षियों व बंदरों के आतंक से बचाने के लिए किया जाता है। इन सभी पौधों में फल लगने के समय प्लांट प्रोटेक्शन नेट से कवर करना चाहिए, ताकि बन्दर या अन्य पशु-पक्षी पौधों और फलों को कोई नुकसान न पहुंचा सकें। प्लांट प्रोटेक्शन नेट का उपयोग सब्जियों व फल वाले गार्डन को बंदरों की पहुँच से दूर रखने के लिए किया जाता है।

एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट का उपयोग कैसे करें – How To Use Anti Monkey Protection Net In Hindi

एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट का उपयोग कैसे करें - How To Use Anti Monkey Protection Net In Hindi

प्लांट प्रोटेक्शन नेट या एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट का उपयोग करने के लिए सबसे पहले लकड़ी की सहायता से गार्डन या पौधों के चारों ओर एक मजबूत फ्रेम बनाएं और फिर एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट को गार्डन के चारों ओर तथा टॉप पर उस फ्रेम से अच्छी तरह खींचकर बाँध दें, ताकि सभी पौधे अपनी पूर्ण ऊँचाई तक आसानी से बढ़ सकें और उन्हें बंदरों व अन्य पशु-पक्षियों से भी बचाया जा सके।

(यह भी जानें: गार्डन में क्रीपर नेट का उपयोग कब और कैसे करें….)

एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट कहाँ से खरीदें – Where To Buy Best Quality Anti Monkey Protection Net In India In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए फल, सब्जियों व अन्य पौधों को बंदरों और पशु-पक्षियों से बचाने के लिए उन्हें एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट से कवर करना चाहिए। ऑर्गेनिक बाजार आपको सस्ते दामों में बेस्ट क्वालिटी के एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट उपलब्ध कराता है। विभिन्न साइज़ में उपलब्ध एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट या प्लांट प्रोटेक्शन नेट ऑनलाइन खरीदने के लिए नीचे दी हुयी लिंक पर क्लिक करें:

  1. Anti Monkey Protection 183 X 304 cm (Width X Length)
  2. Anti Monkey Protection 182 X 457 cm (Width X Length)
  3. Anti Monkey Protection 182 X 914 cm (Width X Length)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट क्या है, होम गार्डन में लगे हुए फल, सब्जियों तथा अन्य पेड़-पौधों को पशु-पक्षियों एवं बंदरों से बचाने के लिए एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट का उपयोग कब और कैसे करना चाहिए, तथा बेस्ट क्वालिटी के एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट कहाँ से खरीदें। यह लेख आपको कैसा लगा हमें कमेंट में जरूर बताएं।

एंटी मंकी प्रोटेक्शन नेट व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *