नर्सरी तैयार करने के लिए बेस्ट सीडलिंग ट्रे – Seedling Tray for Home Gardening In Hindi

गार्डनिंग के दौरान नर्सरी या मार्केट से पौधे खरीदकर अपने गार्डन में लगाना काफी महंगा पड़ता है, इसके विपरीत बीज से अपने खुद के पौधे तैयार करने से आपको कम कीमत पर स्वस्थ व अधिक पौधे मिलते हैं। अगर आपको गार्डनिंग करना पसंद है और आप अपने होम गार्डन में या टेरेस गार्डन में अक्सर विभिन्न प्रकार के पेड़-पौधे लगाते रहते हैं, तो आपके लिए सीडलिंग ट्रे बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है। इस आर्टिकल में हम आपको सीडलिंग ट्रे से सम्बंधित जानकारी देंगे। सीडलिंग ट्रे क्या है (What Is A Seedling Tray), होम गार्डनिंग के दौरान सीड स्टार्टिंग ट्रे, सीडलिंग ट्रे या नर्सरी ट्रे का उपयोग (Uses Of Seedling Tray) कैसे किया जाता है तथा इसकी विशेषताएं इत्यादि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

सीडलिंग ट्रे क्या है – What Is Seedling Tray In Hindi

सीडलिंग ट्रे क्या है - What Is Seedling Tray In Hindi

सीड स्टार्टिंग ट्रे (सीडलिंग ट्रे) सबसे छोटे आकार के कंटेनर होते हैं, जिनका उपयोग एक साथ कई सारे बीजों को बोने एवं नर्सरी तैयार करने के लिए किया जाता है। सीडलिंग या सीड ट्रे को सीड स्टार्टिंग ट्रे (seed starting tray) भी कहा जाता है। सीडलिंग ट्रे में बीज लगाने और अंकुरित होने के बाद वे तब तक इसमें बढ़ते हैं, जब तक पौधे ट्रांसप्लांटिंग के लिए तैयार न हो जाएं।

(यह भी जानें: प्रो ट्रे क्या है और इसकी मदद से नर्सरी कैसे तैयार करें….)

सीडलिंग ट्रे व पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

सीडलिंग ट्रे की विशेषताएं – Features Of Seedling Tray In Hindi

कंटेनर गार्डनिंग के दौरान सीडलिंग ट्रे एक साथ कई बीज बोने के लिए तथा स्वस्थ सीडलिंग प्राप्त करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक गार्डनिंग टूल है जो मार्केट में कई आकारों में उपलब्ध है। एक सीडलिंग ट्रे में 6, 12, 40, 50, 72, 98, 104 या 200 इत्यादि सेल (Cell) या खण्ड होते हैं, जिनमें आप अलग-अलग किस्म के बीज बो सकते हैं, लेकिन अधिकांश बड़ी सीडलिंग ट्रे का उपयोग नर्सरी मार्केट में पौधे तैयार करने के लिए किया जाता है। ऑर्गेनिकबाजार में 30 सेल (Cell) या खण्ड वाली सीडलिंग ट्रे उपलब्ध है, जो होम गार्डनिंग के लिए बेस्ट होती हैं इस सीडलिंग ट्रे की विशेषताएं निम्न हैं:

  • ये सीडलिंग ट्रे पॉली प्लास्टिक की बनी होती हैं, जो अन्य प्लास्टिक की तरह धूप में रखने पर चटकती या टूटती नहीं हैं।
  • 30 खण्ड वाली ये सीडलिंग ट्रे आकार में 35 x 27 x 5 सेंटीमीटर (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई) वाली होती हैं।
  • इन सीडलिंग ट्रे या सीड स्टार्टिंग ट्रे का उपयोग आप बार-बार कर सकते हैं।
  • ये काले रंग की होती हैं जो पर्याप्त ऊष्मा को अवशोषित कर बीज व पौधों को गर्माहट प्रदान करती हैं।
  • सीडलिंग ट्रे या सीड स्टार्टिंग ट्रे में अतिरिक्त जलनिकासी के लिए ड्रेनेज होल्स होते हैं।
  • सीडलिंग ट्रे में लगाए गये बीज स्वस्थ ग्रोथ करते हैं एवं आसानी से प्रत्यारोपित किये जा सकते हैं।
  • सीड स्टार्टिंग ट्रे में बहुत सारी सेल (Cell) होने के कारण तैयार पौधे की जड़ें आपस में उलझती नहीं हैं।

सीडलिंग ट्रे का उपयोग कैसे करें – How To Use Seedling Tray In Hindi

सीडलिंग ट्रे का उपयोग कैसे करें - How To Use Seedling Tray In Hindi

बीज से पौध बनाने (नर्सरी तैयार करने) या प्रत्यारोपण विधि द्वारा उगाए जाने वाले पौधों की हेल्दी ग्रोथ के लिए सीडलिंग ट्रे का उपयोग किया जाता है। सीडलिंग ट्रे में बीज लगाने एवं स्वस्थ नर्सरी तैयार करने के लिए सॉइललेस पॉटिंग मिक्स, कोकोपीट, पर्लाइट इत्यादि ग्रोइंग मीडियम या सीड स्टार्टिंग मीडियम का उपयोग किया जाता है। सीडलिंग ट्रे में बीज लगाने की विधि निम्न है :

  • सीडलिंग ट्रे में बीज लगाने के लिए प्रत्येक सेल (Cell) में सॉइललेस पॉटिंग मिक्स या सीड स्टार्टिंग मिक्स भरें।
  • अब ग्रोइंग मीडियम को हल्का सा नम करने के लिए हाई स्प्रे वाटर पम्प की मदद से पानी का छिड़काव करें।
  • अपनी उंगली या पेंचकस की मदद से प्रत्येक सेल की मिट्टी के बीचों बीच ½ इंच गहरा गड्ढा बनाएं।
  • अब सीडलिंग ट्रे के प्रत्येक सेल या खण्ड में प्रति छेद एक बीज बोएं, आप अंकुरण दर कम होने पर प्रति होल 2 बीज भी लगा सकते हैं।
  • बीज लगाने के बाद वर्मीकुलाइट या कोकोपीट की पतली परत से बीज ढँक दें।
  • अब स्प्रे पम्प की मदद से पानी का छिड़काव कर ग्रोइंग मीडियम को पर्याप्त नमी प्रदान करें।

नोट – बीज को उसकी किस्म के अनुसार उचित गहराई पर लगाएं और अंकुरण प्रक्रिया तक पॉटिंग मिश्रण को सूखने न दें।

(यह भी जानें: सीडलिंग से उगाए जाने वाले पौधे….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

नर्सरी ट्रे या सीडलिंग ट्रे से रिलेटेड विडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

सीडलिंग ट्रे के उपयोग से होने वाले फायदे – Benefits Of Using Seedling Tray In Hindi

सीडलिंग ट्रे के उपयोग से होने वाले फायदे - Benefits Of Using Seedling Tray In Hindi

नर्सरी ट्रे या सीडलिंग ट्रे में बीज लगाना बहुत ही आसान है और इसमें उगाए हुए पौधे स्वस्थ रूप से बढ़ते हैं, जिन्हें आप बड़े गमलों या ग्रो बैग में बड़ी ही आसानी से ट्रांसप्लांट या प्रत्यारोपित भी कर सकते हैं। सीडलिंग ट्रे के उपयोग से होने वाले फायदे निम्न हैं:

  • नर्सरी ट्रे या सीडलिंग ट्रे में बीज का अंकुरण अच्छे से होता है, जिससे आपको हेल्दी पौधे प्राप्त होते हैं।
  • सीडलिंग ट्रे से पौधों की जड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना, उन्हें ट्रांसप्लांट करना आसान होता है।
  • विपरीत तापमान या मौसम में आप सीडलिंग ट्रे को आसानी से मूव कर सकते हैं।
  • सीडलिंग ट्रे में पौधे तैयार करने से खरपतवारों की समस्या या पौधे में कीट और रोग लगने की सम्भावना बहुत ही कम हो जाती है।
  • स्टार्टिंग ट्रे या सीडलिंग ट्रे में पौधों का रखरखाव बहुत ही आसान है। हम सीडलिंग ट्रे में उगाये जाने वाले पौधों की जरूरत के हिसाब से अनकूल परिस्थितियां प्रदान कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सीडलिंग हार्डनिंग अपनाएं ट्रांसप्लांट पौधों को खराब होने से बचाएं….)

सीडलिंग ट्रे कहाँ से खरीदें – Where To Buy Best Quality Seedling Tray In India In Hindi

कंटेनर गार्डनिंग के दौरान सीडलिंग ट्रे एक साथ कई बीज बोने के लिए तथा स्वस्थ सीडलिंग प्राप्त करने के लिए उपयोग की जाती है। ऑर्गेनिक बाजार आपको सस्ते दामों में बेस्ट क्वालिटी वाली सीडलिंग ट्रे उपलब्ध कराता है। बेस्ट क्वालिटी की सीडलिंग ट्रे ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

उपरोक्त आर्टिकल में आपने सीडलिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। सीडलिंग ट्रे क्या होती है, गार्डनिंग में इसका उपयोग कैसे किया जाता है, तथा इससे होने वाले फायदे कौन-कौन से हैं इत्यादि के बारे में जाना। यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमे कमेंट में जरूर बताएं।

सीडलिंग ट्रे व पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *