जुलाई के महीने में कौन-कौन से पौधे लगाए जाते हैं? – Which Plants Are Grown In July At Home Garden In Hindi

बारिश के शुरूआती सीजन तथा जुलाई के महीने में वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ जाती है, जो की लगभग सभी पौधों को पसंद होती है, इसीलिए जुलाई में पौधे आसानी से लग जाते हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको जुलाई के महीने में लगाए जाने वाले प्रमुख सब्जियों, हर्ब्स, फूलों व फलों के पौधों के बारे में बताएँगे। इस लेख में आप जानेंगे जुलाई माह में कौन सी सब्जी उगाई जाती है? जुलाई के महीने में गमले में लगाए जाने वाले फूलों और फलों के पौधे के नाम क्या हैं? बारिश के शुरुआती दौर में होम या टेरेस गार्डन में जुलाई के महीने में उगाए जाने वाले पौधों के बारे में जानने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

जुलाई में उगाए जाने वाले सभी प्रकार के पौधे – Plants That Grow In July Month In Hindi

भारत में जुलाई के महीने में बारिश की शुरूआत हो चुकी होती है। इस समय अनेक प्रकार के पौधे अपने होम गार्डन में लगाए जा सकते हैं, जैसे सब्जियां, फल, फूलों के पौधे, हर्बल प्लांट्स व सजावटी पौधे आदि। हम यहाँ बारिश के मौसम या जुलाई के महीने में उगने वाले विभिन्न प्रकार के पौधे के बारे में जानेगें, जो रैनी सीजन गार्डनिंग की शुरूआत करने के लिए बेस्ट होते हैं:

जुलाई माह में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables To Plant In July Month In Hindi

जुलाई माह में लगाई जाने वाली सब्जियां – Vegetables To Plant In July Month In Hindi

यदि आप जुलाई के महीने में सब्जियां घर पर ही उगाना चाहते हैं, तो हम आपको घर पर गमले या ग्रो बैग में आसानी से उगाई जाने वाली रैनी सीजन वेजिटेबल के नाम बताने जा रहें हैं:

सब्जियों के नाम
बीज खरीदें
लौकी (Bottle Gourd)
गिलकी (Sponge Gourd)
बैंगन (Brinjal)
हरी मिर्च (Green Chillies)
भिन्डी (Lady Finger/Okra)
लाल भाजी (Red Amaranth)
धनिया (Coriander)
खीरा (Cucumber)
मूली (Radish)
पालक (Spinach)
कद्दू (Pumpkin)
गाजर (Carrot)
लेटस (Lettuce)
फूलगोभी (Cauliflower)

(यह भी जानें: घर पर आसानी से उगाई जाने वाली बारहमासी सब्जियां...)

जुलाई में लगाए जाने वाले फूल वाले पौधे – Best Flowers To Sow In July In Hindi

जुलाई में लगाए जाने वाले फूल वाले पौधे – Best Flowers To Sow In July In Hindi

कुछ फूल वाले पौधे जुलाई के महीने में अच्छे से लग जाते हैं। आइए जानते हैं मानसून या बरसात के दौरान जुलाई के महीने में उगाये जाने वाले फूलों के नाम:

फूलों के नाम
बीज खरीदें
कमल (Lotus)
उपलब्ध नहीं
गुलाब (Rose Plant)
उपलब्ध नहीं
पोर्टुलाका फ्लावर (Portulaca flower)
लैंटाना के फूल (Lantana flower)
उपलब्ध नहीं
कॉसमॉस फ्लावर प्लांट (Cosmos flower)
एक्जोरा (Ixora)
यहाँ से खरीदें
गुड़हल के फूल (Hibiscus)
उपलब्ध नहीं
बालसम फूल (Balsam flower)
चमेली (Jasmine flower)
उपलब्ध नहीं
सदाबहार (periwinkle flower)
रेन लिली फ्लावर प्लांट (Rain lily)
उपलब्ध नहीं
प्लुमेरिया या चंपा फूल (Plumeria flower)
उपलब्ध नहीं
साल्विया फ्लावर (Salvia flower)
बेगोनिया (Begonia)
उपलब्ध नहीं
गोम्फ्रेना फूल (Gomphrena Flower)

(यह भी जानें: बरसात में कटिंग से लगाए जाने वाले सुंदर फूलों के पौधे…)

जुलाई के महीने में उगाई जाने वाली हर्ब्स – Herbs That Grow Best In July In Hindi

बारिश के मौसम में ताजी हर्ब्स प्राप्त करने के लिए जुलाई के महीने में अगर आप हर्बल प्लांट्स के सीड लगाना चाहते हैं, तो यहाँ हम जुलाई के महीने में लगाई जाने वाली जड़ी बूटियाँ या हर्ब्स के पौधे के नाम बताने जा रहे हैं, जो इस प्रकार हैं:

हर्ब के नाम
बीज खरीदें
धनिया (Coriander)
पार्सले (Parsley Plant)
तुलसी (Basil Plant)
डिल हर्ब (Dill)
बोरेज हर्ब (Borage Herb)
उपलब्ध नहीं
ओरिगैनो (oregano Plant)
लहसुन (Garlic)
उपलब्ध नहीं
चाइव्स (Chives Herb)

(यह भी जानें: घर पर गमले में उगाई जाने वाली हर्ब्स…)

जुलाई में लगाए जाने वाले सजावटी पौधे – July Month Sowing Ornamental Plants In Hindi

जुलाई में लगाए जाने वाले सजावटी पौधे – July Month Sowing Ornamental Plants In Hindi

आइये जानते हैं, घर की सुंदरता बढाने के लिए जुलाई माह में लगाए जाने वाले सजावटी पौधों के नाम:

  1. सॉन्ग ऑफ इंडिया प्लांट (Song Of India plant)
  2. स्नेक प्लांट (Snake plant)
  3. क्रोटन प्लांट (Croton Plant)
  4. कोलियस का पौधा (Coleus Plant)
  5. पर्पल हार्ट प्लांट (Purple heart)
  6. डाइफेनबैचिया प्लांट (Dieffenbachia Plant)
  7. ड्रेसीना (Dracaena)
  8. मनी प्लांट (Money Plant)
  9. बोस्टन फर्न (Boston Fern)
  10. एलोवेरा (Aloe Vera)

(यह भी जानें: घर के अन्दर उगाए जाने वाले टॉप 10 डेजर्ट प्लांट्स...)

जुलाई माह में लगने वाले फलों के पौधे – Fruits That Grow In July In Hindi

जुलाई माह में लगने वाले फलों के पौधे – Fruits That Grow In July In Hindi

अगर आप भी बरसात के मौसम में जुलाई के महीने में अपने टेरेस गार्डन पर फलों के पेड़ लगाना चाहते हैं, तो आप आगे बताए गए फलों के पौधों को गमले या ग्रो बैग में आसानी से लगा सकते हैं। आइए जानते हैं जुलाई के महीने में उगाए जाने वाले फलों के नाम:

  1. अनार (Pomegranate)
  2. सीताफल (Custard Apple)
  3. अमरुद (Guava)
  4. नींबू (Lemon)
  5. जामुन (Java Plum)
  6. अंगूर (Grapes)
  7. चीकू (Sapodilla)
  8. अनानास (Pineapple)
  9. स्ट्राबेरी (Strawberry)
  10. चेरी (Cherry)
  11. लीची (Lychee)
  12. पपीता (Papaya Fruit)
  13. आडू फल (Peach fruit)
  14. नाशपाती (Pears Fruit)
  15. आंवला (Indian Gooseberry/Amla)
  16. सेब (Apple)
  17. केला (Banana)
  18. आलूबुखारा (Plum Fruit)

(यह भी जानें: होम गार्डन में उगाने के लिए 10 शानदार फल देने वाले पेड़…)

निष्कर्ष – Conclusion

आशा करते हैं कि जुलाई के महीने में लगाए जाने वाले पौधों से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के और भी लेख को पढ़ने के लिए organicbazar.net साईट पर विजिट करें। इस आर्टिकल के बारे में आपके जो भी सवाल या सुझाव हो, कमेन्ट करके अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *