रैनी सीजन फ्लावर सीड किट – Best Quality Rainy Season Flower Seeds Kit In Hindi

क्या आप बरसात के मौसम में अपने टेरेस गार्डन में, खूबसूरत फूलों के पौधे उगाना चाहते हैं? अगर इस सवाल का जवाब हाँ हैं, तो आप इस लेख में बताई गयी रैनी सीजन फ्लावर सीड्स किट को घर बैठे आसानी से मंगवा सकते हैं जो कि काफी सस्ती है। फूलों के बीजों के इस पैक में उच्च क्वालिटी के बीज आते हैं, जो बरसात के मौसम में आसानी से उग जाते हैं। इस आर्टिकल में आप रैनी सीजन फ्लावर सीड्स किट क्या है? फ्लावर सीड किट में कौन कौन से फूलों के कितने बीज आते हैं? उच्च क्वालिटी के फ्लावर सीड्स कहाँ से खरीदें और उन्हें उगाने से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानेंगे। Rainy Season Flower Seeds Kit in Hindi

रैनी सीजन फ्लावर सीड्स किट क्या है? – What Is Rainy Season Flower Seed Kit In Hindi

रैनी सीजन फ्लावर सीड किट बारिश के सीजन में घर पर बहुत आसानी से उगने वाले फूल के बीजों का एक बण्डल या पैकेट है। इस बण्डल में 10 प्रमुख सुन्दर व खुशबूदार बरसाती फूलों के हाई क्वालिटी बीज आते हैं। इस किट में मौजूद फूलों के बीजों को आप अपने घर पर टेरेस गार्डन, बालकनी गार्डन के गमलों में आसानी से ग्रो कर सकते हैं। बरसात में अच्छे से ग्रो होने वाले तथा खिलने वाले फूलों के बीजों की इस किट या बण्डल को खरीदने के निम्न फायदें हैं:

  • आपको इस मौसम में उगने वाले लगभग सभी सुन्दर फूलों के बीज एक साथ मिल जाते हैं।
  • आपको अलग-अलग फूलों के बीज नहीं खरीदने पड़ते हैं।
  • इस सीड किट में मौजूद प्रत्येक फूल का बीज एक अलग पैकेट में होता है, जिससे बीजों में अंतर (भेद) कर पाना आसान होता है।
  • इन फ्लावर सीड किट को आप घर बैठे आसानी से मंगवा सकते हैं।
  • आपको अलग से पता नहीं करना पड़ता है, कि बरसात में कौन से फूल खिलते हैं।
  • इन फूल के बीजों को बरसात के किसी भी महीने (जून-जुलाई) में आसानी से ग्रो किया जा सकता है।

आइये अब हम जानते हैं कि रैनी सीजन फ्लावर सीड किट में कौन कौन से फूलों के बीज शामिल होते हैं।

(और पढ़ें: बारिश के मौसम में गार्डन में लगाए जाने वाले पौधे….)

मानसून में लगाए जाने वाले टॉप 10 फूलों के बीज – 10 Best Monsoon Season Flowers in Seed kit In Hindi

इस फ्लावर सीड्स किट में आगे बताए गए 10 सुगन्धित एवं खूबसूरत फूलों के बीज आते हैं जिन्हें बरसात के मौसम में आसानी से उगाकर खूबसूरत फूलों का गार्डन बनाया जा सकता है। फ्लावर सीड्स किट में निम्न फूलों के बीज आते हैं:

फूलों के नाम
बीजों की संख्या
बालसम बुश सीड्स (Balsam Bush Seeds)
30 बीज
गेंदा नारंगी फूल या मेरीगोल्ड ऑरेंज (Marigold Orange Seeds)
50 बीज
कॉसमॉस ब्राइट लाइट मिक्स सीड (Cosmos Bright Light Seeds)
30 बीज
पीले सूरजमुखी के बीज (Sunflower Yellow Seeds)
10 बीज
जीनिया डबल मिक्स (Zinnia Double Mix seeds)
30 बीज
साल्विया (Salvia Blaze Of Fire Seeds)
25 बीज
पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा मिक्स्ड (Portulaca Grandiflora Mixed)
100 बीज
क्लियोम स्पिनोसा मिक्स सीड्स (Cleome Spinosa Mix Seeds)
30 बीज
सेलोसिया कॉक्सकॉम्ब ड्वार्फ मिक्स (Celosia Cockscomb Dwarf Mix)
50 बीज
गेलार्डिया अरिस्टाटा मिक्स सीड्स (Gaillardia Aristata Mix Seeds)
50 बीज

बालसम – Balsam Bush Seeds In Hindi

बालसम – Balsam Bush Seeds In Hindi

बालसम फूल के बीजों को बरसात में जून से जुलाई के महीने में लगाया जा सकता है। बीजों को गमले की मिट्टी में आधा इंच की गहराई में लगाना चाहिए। बालसम के बीज 21-23 डिग्री सेल्सियस तापमान तथा नम मिट्टी में तेजी से अंकुरित होते हैं। बीज 10 से 15 दिन में अंकुरित हो जाते हैं। बालसम पौधों को रोजाना कुछ घंटो की धूप या ब्राइट रोशनी की जरूरत होती है। बारिश के मौसम में बालसम पौधों की मिट्टी सूखी होने पर ही पानी देना चाहिए। बीज लगाने के लगभग दो महीने बाद बालसम के पौधों में फूल खिलने लगते हैं।

(यह भी जानें: पूरे साल हर मौसम में खिलने वाले इन फूलों से महकाएं अपना गार्डन…)

गेंदा – Marigold Orange Seeds In Hindi

गेंदा – Marigold Orange Seeds In Hindi

गेंदा वर्षा ऋतु में सर्वाधिक उगाए जाने वाले फूलों में से एक है। इस फूल के बीजों को मई से लेकर जुलाई तक लगा सकते हैं। गेंदे की इस किस्म के फूलों का आकार 6 से 8 सेंटीमीटर व्यास का होता है। फूल ऑरेंज कलर के होते हैं। गेंदा फूल का पौधा कम या अधिक धूप तथा पानी में भी ग्रो करता रहता है। बीज लगा देने के 2 महीने बाद गेंदे के पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

(यह भी जानें: घर पर कैसे उगाएं रंग बिरंगे गेंदे के फूल...)

कॉसमॉस ब्राइट लाइट मिक्स सीड – Cosmos Bright Light Seeds In Hindi

कॉसमॉस ब्राइट लाइट मिक्स सीड – Cosmos Bright Light Seeds In Hindi

बरसात के मौसम में कॉसमॉस फूल के बीजों को मई से जुलाई के महीने तक लगाया जा सकता है। जब रात का तामपान  24-30°C होता है, तब कॉसमॉस ब्राइट लाइट के बीजों को लगाया जाना चाहिए। 5 से 15 दिनों में ये बीज अंकुरित हो जाते हैं। कॉसमॉस पौधे को अच्छे से ग्रोथ करने के लिए पर्याप्त धूप व पानी की जरूरत होती है। कॉसमॉस के बीज लगाने के 35-50 दिनों में ही इस पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

सूरजमुखी के पीले बीज – Sunflower Yellow Seeds In Hindi

सूरजमुखी के पीले बीज – Sunflower Yellow Seeds In Hindi

बरसात में सूरजमुखी के बीजों को मई–जुलाई के महीने में सीडलिंग ट्रे में लगा सकते हैं। इस फूल के बीज 21°C से 29°C तामपान में 8 से 15 दिन के अन्दर अंकुरित हो जाते हैं। अंकुरित हो जाने के बाद पौधों को गमले या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। जैसा की नाम से लगता है इस पौधे को ग्रोथ करने के लिए अच्छी पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है। बीज लगाने के 60 दिनों के बाद सूरजमुखी के पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

(यह भी जानें: घर पर गमले में कैसे उगाएं सूरजमुखी का फूल…)

जीनिया डबल मिक्स – Zinnia Double Mix In Hindi

जीनिया डबल मिक्स – Zinnia Double Mix In Hindi

बारिश के मौसम में जीनिया का पौधा तेजी से ग्रोथ करता है। इस मौसम में जीनिया के बीजों को मई से जून के महीने तक लगा सकते हैं। इस पौधे को बढ़ने के लिए अधिक पानी की जरूरत होती है। 23°C से 28°C तामपान में यह पौधा अच्छे से ग्रोथ करता है। बीज लगा देने के 7 से 10 दिनों में अंकुरण और  45 से 50 दिनों में जीनिया पौधे में फूल खिलने लगते हैं। पौधे की इस वैरायटी में दो रंगों के फूल खिलते हैं।

(यह भी जानें: जीनिया (ज़िन्निया फ्लावर) गमले में कैसे उगाएं…)

साल्विया – Salvia Blaze Of Fire Seeds In Hindi

साल्विया – Salvia Blaze Of Fire Seeds In Hindi

मई-जून महीने में साल्विया के बीजों को सीडलिंग ट्रे में आधा सेंटीमीटर गहराई में लगाना चाहिए। बीजों को अंकुरित होने के लिए पर्याप्त रोशनी की आवश्यकता होती है। साल्विया को पानी की सामान्य मात्रा की आवश्यकता होती है लेकिन धूप की पर्याप्त मात्रा में ही यह अच्छे से ग्रो करता है। बरसात के मौसम में साल्विया के बीज 7 से 14 दिनों अंकुरित हो जाते हैं और 7- 8 हफ्ते बाद साल्विया के पौधे में फूल खिलने लगते हैं। इन फूलों का रंग लाल होता है।

पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा मिक्स्ड – Portulaca Grandiflora Mixed In Hindi

पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा मिक्स्ड – Portulaca Grandiflora Mixed In Hindi

मानसून के मौसम में पोर्टुलाका के बीजों को मार्च से जुलाई के महीने तक सीडलिंग या डायरेक्ट मेथड से उगा सकते हैं। 25-30°C तापमान में पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा बीज 7 से 14 दिन में जर्मीनेट हो जाते हैं। पोर्टुलाका को हैंगिंग फ्लावर प्लांट की तरह भी उगाया जाता है। इस पौधे में फूल काफी तेजी से खिलते हैं। इस वैरायटी में कई रंगों के फूल खिलते हैं।

क्लियोम स्पिनोसा मिक्स सीड्स – Cleome Spinosa Mix Seeds In Hindi

क्लियोम स्पिनोसा मिक्स सीड्स – Cleome Spinosa Mix Seeds In Hindi

इस फूल वाले पौधे के बीज बारिश के मौसम में 20-30°C तापमान में तेजी से अंकुरित होते हैं। क्लियोम स्पिनोसा के बीज लगा देने के 7–14 दिनों में बीज जर्मीनेट हो जाते हैं। बरसात के मौसम की नमी इन पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट होती है। बीज लगाने के 70 से 80 दिनों के बाद क्लियोम स्पिनोसा पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

सेलोसिया कॉक्सकॉम्ब ड्वार्फ मिक्स – Celosia Cockscomb Dwarf Mix In Hindi

सेलोसिया कॉक्सकॉम्ब ड्वार्फ मिक्स – Celosia Cockscomb Dwarf Mix In Hindi

बरसात में सेलोसिया फूल के बीज को अंकुरित होने के लिए 21-30°C की आवश्यकता होती है। बीज लगाने के 6 से 14 दिनों में इस पौधे के बीज अंकुरित हो जाते हैं। इस फ्लावर प्लांट की उंचाई 45 सेंटीमीटर तक पहुँच सकती है। इस पौधे को पहले सीडलिंग ट्रे में अंकुरित किया जाना चाहिए एवं फिर 12 x 12 इंच के गमले या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट किया जाना चाहिए। 2 महीने के बाद सेलोसिया पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

गेलार्डिया अरिस्टाटा मिक्स सीड्स – Gaillardia Aristata Mix Seeds In Hindi

गेलार्डिया अरिस्टाटा मिक्स सीड्स – Gaillardia Aristata Mix Seeds In Hindi

मार्च से जुलाई तक के महीने में गेलार्डिया पौधे के बीजों को लगाया जाता है। 20-30°C तापमान में ये बीज 7 से 14 दिन में जर्मीनेट हो जाते हैं। पूर्ण सूर्यप्रकाश में ये पौधे तेजी से ग्रोथ करते हैं। गेलार्डिया पौधे के फूल लाल, पीले व ऑरेंज कलर के होते हैं। पौधे को लगाने के बाद अच्छे से पानी देना चहिये ताकि पौधे की जड़ें अच्छे से डेवलप हो जाएँ। गेलार्डिया के बीज लगाने के 35-50 दिनों में पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

बरसात के मौसम में फूलों के बीज ऑनलाइन कहाँ से खरीदें – Best Site To Buy Rainy Season Flower Seeds Kit In Hindi

अगर आप बरसात के मौसम में खुशबूदार तथा सुगन्धित फूलों के पौधे उगाना चाहते हैं तो आप organicbazar.net वेबसाइट से घर बैठे फ्लावर सीड किट मंगवा सकते हैं।इस सीड में आपको बारिश के मौसम में आसानी से ग्रो होने वाले 10 फूलों के बीज मिलेंगे।और हर फूल के पैकेट में 30 से लेकर 50 बीज रहेंगे।ये फूलों के बीज 7 से 15 दिन में अंकुरित हो जाते हैं और डेढ़ से दो महीने में फूल देने लगते हैं और पोर्टुलाका जैसे कुछ बीज तो एक महीने बाद ही फूल देने लगते हैं।

(यह भी जानें: इन वार्षिक फूलों से पूरे साल महकाएं अपना गार्डन…)

बरसात में फूल के बीज लगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Growing Flower Seeds In Rainy Season In Hindi

वर्षा ऋतु में फूलों के बीज उगाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स और ध्यान रखने योग्य बातें:

सीडलिंग ट्रे – Grow Flower Seeds In Seedling Tray In Hindi

सीडलिंग ट्रे – Grow Flower Seeds In Seedling Tray In Hindi

बरसात के मौसम में सीडलिंग ट्रे में बीजों को अंकुरित करना चाहिए। इस सीडलिंग ट्रे में आसानी से सभी फूलों के बीजों को अंकुरित किया जा सकता है, एवं इस ट्रे को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना भी आसान होता है। सीडलिंग ट्रे की प्रत्येक सेल में बीजों को लगाते समय इस बात का ध्यान रखें, कि हर बीज में उसके नाम का लेबल जरूर लगा दें, ताकि अंकुरण के पश्चात प्रत्येक पौधे को आसानी से पहचाना जा सके। ऐसा करने से अंकुरों की केयर करना आसान हो जाता है। सीडलिंग ट्रे को आप organicbazar.net साईट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

ग्रो बैग – Grow Flower Plants In Grow Bags In Hindi

ग्रो बैग – Grow Flower Plants In Grow Bags In Hindi

फ्लावर सीड किट में निकलने वाले 10 फूलों के बीजों को आगे बताए गए ग्रो बैग में आसानी से उगा सकते हैं या अंकुरित पौधों को ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

गार्डनिंग के लिए बेस्ट ग्रो बैग ऑनलाइन खरीदने के लिए organicbazar.net साईट विजिट करें।

पॉटिंग मिक्स – Potting Mix For Grow Flower Plants In Rainy Season In Hindi

पॉटिंग मिक्स – Potting Mix For Grow Flower Plants In Rainy Season In Hindi

बरसात के मौसम में फूल वाले पौधों के बीज लगाने या अंकुरित पौधों को ट्रांसप्लांट करने के लिए अच्छी जल निकासी वाली एवं पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी लेना चाहिए। बेस्ट पॉटिंग सॉइल बनाने के लिए गोबर खाद, एवं कोकोपीट को मिट्टी में मिलाया जा सकता है। आप यदि पॉटिंग मिक्स या सॉइल बनाने की परेशानी से बचना चाहते हैं, तो बना बनाया बेस्ट पॉटिंग मिक्स organicbazar.net साईट से घर बैठे खरीद सकते हैं। यह पॉटिंग मिक्स मुख्य रूप से बरसात में फूलों को उगाने के लिए बनाया गया है।

(यह भी जानें: बरसात में कटिंग से लगाए जाने वाले सुंदर फूलों के पौधे…)

FAQ

प्रश्न 1- बरसात में फूलों को बीज से उगाने के लिए किस साइज का ग्रो बैग सबसे अच्छा है? 

उत्तर – इस मौसम में फूलों के पौधे उगाने के लिए 12 x 12 इंच, 15 x 12 इंच, 15 x 15 इंच के ग्रो बैग बेस्ट होते हैं।

प्रश्न 2– फूलों के बीज ऑनलाइन कहाँ से खरीदें? 

उत्तर – Organicbazar.net वेबसाइट से आप आसानी से सस्ते दामों में उच्च क्वालिटी फ्लावर सीड्स ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

प्रश्न 3- बरसात में कौन से फूलों को बीज से उगाना सबसे आसान है?

उत्तर – बरसात में सीड किट में दिए गए सभी फूलों जैसे गेंदा, सूरजमुखी, बालसम आदि को बीज से उगाना आसान है।

निष्कर्ष – Conclusion

उम्मीद करते हैं Rainy Season Flower Seeds Kit in Hindi बरसात के मौसम में उगने वाले फूलों के बीज की किट खरीदने व बीजों को उगाने से सम्बंधित यह लेख आपको पसंद आया होगा। यदि आप इसी तरह के और भी लेखों को पढना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट organicbazar.net पर विजिट करें। इस लेख के बारे में आपकी जो भी राय या सवाल हो, उसे कमेन्ट करके अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *