Ghar Par Litchi Kaise Lagaye In Hindi: अगर आप अपने घर या टैरेस गार्डन में कुछ अनोखा और स्वादिष्ट उगाना चाहते हैं, तो लीची का पेड़ एक बेहतरीन विकल्प है। गमले में लीची लगाना न सिर्फ आपकी बागवानी का शौक पूरा करेगा, बल्कि आपको घर पर ही ताजी और मीठी लीचियों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। लेकिन सही फल और स्वस्थ पौधा पाने के लिए जरूरी है कि आप जानें – लीची कैसे उगाएं और लीची के पौधे की देखभाल कैसे करें। सही तकनीक और नियमित देखभाल से आप आसानी से अपने गार्डन में हरा-भरा लीची का पेड़ उगा सकते हैं।
इस लेख में आप जानेंगे कि, लीची को घर पर गमले में कैसे लगाएं (How To Grow Lychee In Hindi), लीची का पेड़ कैसे उगाएं और लीची प्लांट की केयर कैसे करें (Litchi Plant Care In Hindi), ताकि आप घर पर ही स्वादिष्ट और केमिकल फ्री लीची का आनंद ले सकें।
लीची उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Materials Required For Growing Lychee In Hindi
आपको घर पर लीची उगाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी, जैसे-
- ग्राफ्टेड पौधा, इसके अलावा बीज या कटिंग (अगर उगाते हैं तो)
- सही आकार का गमला या ग्रो बैग
- अतिरिक्त जल निकासी वाली उपजाऊ, अम्लीय मिट्टी
- खाद
- गार्डनिंग टूल्स
- नीम तेल
(यह भी जानें: टेरेस गार्डन कैसे बनाएं…)
लीची लगाने का सही समय – Lychee Planting Season In Hindi
आप लीची के पौधे को मानसून के मौसम में अर्थात जुलाई-अगस्त के महीने में लगा सकते हैं, क्योंकि इस समय मिट्टी नम होती है और पौधे की जड़ें मिट्टी में जल्दी सेट हो जाती हैं। लीची के पौधे को ऐसे स्थान पर लगाएं, जहाँ इसे फैलने के लिए पर्याप्त जगह मिलें।
लीची लगाने के लिए गमले – Pot Size For Lychee Plant At Home In Hindi
होम गार्डन या टेरेस गार्डन में लीची प्लांट लगाने के छिद्र युक्त और उचित आकार के गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल करें, ताकि अतिरिक्त पानी गमले से बाहर निकलता रहे और पौधे की जड़ें भी सही से ग्रो कर सकें। आप पौधा लगाने के लिए निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग का उपयोग कर सकते हैं, जैसे-
आप अपनी जरुरत के हिसाब से गमले का साइज चुन सकते हैं और जब पौधा बड़ा हो जाए, तो उसे बड़े गमले जैसे 24×36 में ट्रांसप्लांट भी कर सकते हैं।
(यह भी जानें: गार्डनिंग में जियो फैब्रिक ग्रो बैग के उपयोग की जानकारी…)
गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
गमले में लीची का पौधा लगाने की विधि – Lychee Plant Growing Method In Pot In Hindi
अगर आप पहली बार लीची का पौधा लगा रहे हैं, तो आप नर्सरी से पौधा खरीदकर लगा सकते हैं। लीची लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
पौधा कैसे लगाएं:-
- स्वस्थ व अच्छा पौधा – यदि आप जल्दी फल पाना चाहते हैं, तो नर्सरी से तैयार ग्राफ्टेड पौधा लाएं, जो स्वस्थ व अच्छा हो।
- अब चुने हुए गमले में उपजाऊ मिट्टी भरें, लेकिन गमले को ऊपर से 2 से 3 इंच खाली रखें, ताकि पानी देते समय मिट्टी बहे न, आप पौधे को गार्डन की मिट्टी में भी लगा सकते हैं।
- गार्डन या गमले की मिट्टी में गड्ढा करें और अब पौधे को इसमें लगाएं।
- आस-पास की मिट्टी को हल्का दबा दें और पानी दें।
- शुरुआत में गमले या गार्डन की मिट्टी में नमी बनाए रखें, इससे मिट्टी में जड़ें जल्दी सेट हो जाएंगी।
- लीची के पौधे की केयर करें।
नोट – आप लीची के पौधे को बीज और एयर लेयरिंग जैसी विधियों से भी ग्रो कर सकते हैं।
(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)
लीची के पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Care For Lychee Plant In Hindi
गमले या गार्डन की मिट्टी में लगे लीची के पौधे की देखभाल के लिए आप निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-
1. धूप या सूर्य प्रकाश
लीची के पौधे को सही से ग्रो करने करने के लिए प्रतिदिन कम से कम 6 से 8 घंटे की धूप की जरूरत होती है। इसके लिए पौधे को ऐसी जगह पर लगाएं, जहाँ उसे पर्याप्त धूप मिल सके।
2. मिट्टी
लीची प्लांट क्षारीय मिट्टी में सही से ग्रो नहीं करता है, इसलिए सुनिश्चित कर लें कि आपके गार्डन या गमले की मिट्टी अतिरिक्त जल निकासी वाली अम्लीय है। आप मिट्टी को उपजाऊ बनाने के लिए गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं और ड्रेनेज में सुधार के लिए थोड़ी सी रेत भी मिला सकते हैं। आप चाहें तो उपजाऊ पॉटिंग मिक्स organicbazar.net से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं।
नोट – अम्लीय बनाने के लिए आप मिट्टी में मौलिक सल्फर, पीट मॉस या कम्पोस्ट की हुई पत्तियों को मिला सकते हैं।
मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
3. पानी
लीची के पौधों को भरपूर और नियमित पानी की आवश्यकता होती है, लेकिन मिट्टी में जलभराव से बचें। गर्मी में अधिक पानी दें और सर्दी में पानी देना कम कर दें। आप पौधों की मिट्टी भी चेक कर सकते हैं, यदि मिट्टी गीली लगे तो अभी पानी न दें। गमले या गार्डन की मिट्टी में पानी देने की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए आप ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप मिट्टी में नमी बनाए रखने और खरपतवारों से बचने के लिए मल्चिंग भी कर सकते हैं।
(यह भी जानें: आपके गार्डनिंग के काम को आसान बना देगा, यह हाई प्रेशर स्प्रे पंप…)
4. खाद या उर्वरक
गर्मी या सूखे के दौरान पौधों को जल्दी पोषक तत्व देने के लिए आप तरल खाद का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा आप सड़ी गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट या पीट मॉस आदि मिट्टी में मिला सकते हैं।
5. परागण
लीची का पौधा स्व परागण करता है, अर्थात गार्डन में हम लीची का एक ही पौधा लगा सकते हैं। लीची में परागण (Pollination) कीड़ों से होता है, लेकिन अगर पौधे को इंडोर लगाया है तो आपको हाथ से परागण करने की जरूरत होगी।
6. छटाई
आप पौधे से खराब, रोगग्रस्त शाखाओं को हटा सकते हैं। लीची के पौधे को सही आकार देने के लिए भी छटाई (pruning) कर सकते हैं, लेकिन एक बार में ज्यादा शाखाओं को प्रून न करें। आप फ्रूटिंग टाइम निकल जाने के बाद पौधे की प्रूनिंग कर सकते हैं, इससे पुनः वृद्धि को बढ़ावा मिलता है। अगर आपका पौधा छोटा है तो उसे पाले, ठंडी और तेज हवाओं से बचाना चाहिए, इसके लिए आप पौधे को चादर, कपड़ा से ढक सकते हैं और बम्बू, डंडा आदि से सहारा भी दे सकते हैं।
गार्डनिंग सामान खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
7. कीट और रोग
लीची के पौधे को एफिड्स, मिलिबग्स जैसे कीट नुकसान पंहुचा सकते हैं, इनसे बचाव के लिए जैविक कीटनाशक का इस्तेमाल करें। आपके लीची के पौधे में मुख्य रूप से फंगस रोग लगते हैं, जिससे पत्तियों या फलों के ऊपर सफेद या काले धब्बे आने लगते हैं, इससे बचाव के लिए आप कॉपर आधारित कवकनाशी का छिड़काव कर सकते हैं। आप शुरुआती समय में कीट व रोगों की रोकथाम के लिए नीम तेल और स्टिकी ट्रैप का उपयोग कर सकते हैं।
(यह भी जानें: होम गार्डन में कीट नियंत्रण के लिए लगाएं ये पौधे…)
लीची का पेड़ कितने दिन में फल देता है – Lychee Plant Fruiting Time In Hindi
गार्डन या गमले में लगे लीची के पौधे को फल देने में लगभग 3 से 5 वर्ष का समय लग सकता है। अगर आप इसे बीज से उगाते हैं, तो इससे ज्यादा समय भी लग सकता है।
निष्कर्ष:
घर या टैरेस गार्डन में लीची का पेड़ लगाना थोड़ा धैर्य और सही देखभाल मांगता है, लेकिन परिणाम बेहद खास होते हैं। अगर आप समय-समय पर पौधे को पानी, सही धूप दें और उसकी जरूरतों का ध्यान रखें, तो आप आसानी से लीची का पेड़ ग्रो कर सकते हैं और सालों तक ताजा, मीठी और रसीली लीचियों का आनंद घर पर ही ले सकते हैं।
गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: