ये हैं पौधों के लिए 7 घरेलू कीटनाशक – Homemade Insecticide For Plants In Hindi

पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक: यह तो आप जानते ही होंगे कि कीड़े हमारे गार्डन के पारिस्थितिकी तंत्र का एक प्रमुख हिस्सा होते हैं। कई कीड़े ऐसे होते है जो कि हमारे गार्डन के लिए लाभकारी होते हैं। लेकिन दूसरी तरफ कुछ ऐसे कीड़े भी होते हैं जो कि हमारे गार्डन में लगे पौधों, सब्जियों और पेड़ों को में लग जाए तो उन्हें पूरी तरह से खराब भी कर सकते हैं। ये कीड़े इतने खतरनाक होते हैं कि पौधे में लगे फूलों और फलों को बढ़ने से पहले ही खा जाते हैं।

अगर आप भी अपने गार्डन में ऐसे कीटों या कीड़ों का प्रकोप झेल रहें हैं, जो कि पौधों को नुकसान पहुंचा रहें हैं, तो ऐसे में आपके लिए गार्डन में कीटनाशकों का उपयोग करना जरुरी हो जाता है। बाजार में जो कीटनाशक उपलब्ध हैं उनमें से अधिकतर जहरीले होते हैं और कई तरह के केमिकल का उपयोग करके बनाए जाते हैं। जो कि आपके पौधों की हेल्थ के लिए सही नहीं होते। अगर आप बिना इन केमिकल युक्त कीटनाशकों का उपयोग किये बिना ही अपने गार्डन के पौधों को बचाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम आपको 7 घरेलू कीटनाशक के नाम (Homemade Insecticide For Plants In Hindi) बताने जा रहें हैं जिन्हें आप घर पर तैयार करके पौधों में लगे कीड़ों को मारने के लिए उपयोग कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक के बारे में।

पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक कौनसे हैं- Top 7 Homemade Insecticide For Plants In Hindi

पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक कौनसे हैं- Top 7 Homemade Insecticide For Plants In Hindi

यहाँ हम आपको गार्डन में लगे कीड़ों को दूर करने के लिए घर पर बनाए जाने वाले प्राकृतिक कीटनाशको के बारे में बता रहें हैं जिन्हें आप अपने पौधों पर स्प्रे करके कीड़ों को प्रभावी तरीकों से दूर कर सकते हैं।

पौधों के लिए प्राकृतिक कीटनाशक है नीम तेल स्प्रे- Neem Oil Spray Is A Natural Insecticide For Plants

पौधों के लिए प्राकृतिक कीटनाशक है नीम तेल स्प्रे- Neem Oil Spray Is A Natural Insecticide For Plants

नीम तेल पौधों में लगे कीड़ों को दूर करने के लिए एक ऐसा प्राकृतिक कीटनाशक (organic insecticide) है, जिसका उपयोग हमारे देश में हजारों वर्षों से किया जा रहा है। इस घरेलू कीटनाशक की सबसे अच्छी बात यह है कि ये बिना किसी नुकसान के आपके पौधों को कीटों या कीड़ों से छुटकारा दिला सकता है।अपने गार्डन के पौधे की पत्तियों के ऊपर और नीचे नीम के तेल का स्प्रे करने से कई कीटों को हटाने में मदद मिलेगी, जिसमें माइट्स, व्हाइटफ्लाई, एफिड्स, थ्रिप और मीलीबग्स(mites, whitefly, aphids, thrip, and mealybugs) शामिल हैं। नीम के तेल का उपयोग पाउडरी मिल्ड्यू को भी दूर करने में मदद करता है।

पौधों के लिए नीम तेल स्प्रे कैसे बनाएं

  • नीम तेल स्प्रे को पौधों के लिए प्राकृतिक कीटनाशक के रूप में उपयोग करने के लिए आप लगभग 1 लीटर पानी में 5 ML नीम का तेल मिलाएं।
  • नीम के तेल को पानी में घोलने और पौधों पर चिपकने में मदद करने के लिए मिश्रण में डिश सोप की कुछ बूंदे भी डाल सकते है।
  • अब इस प्राकृतिक कीटनाशक तैयार मिश्रण को एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • इस तरह से पौधों में कीटनाशक के रूप में उपयोग करने के लिए आपका नीम तेल स्प्रे तैयार हो जायेगा।
  • अब आप इसका उपयोग अपने पौधों के संक्रमित हिस्सों में घरेलू कीटनाशक के रूप में कर सकते हैं।

अन्य कीटनाशकों की तुलना में नीम के तेल का उपयोग करने का एक फायदा यह है कि यह पक्षियों, पालतू जानवरों या लाभकारी कीटों को नुकसान नहीं पहुँचाता। ऐसा इसलिए है क्योंकि नीम का तेल पौधे की सतह पर लगा रहने के बजाय उनके ऊतकों में अवशोषित हो जाता है और इसलिए केवल उन कीटों को प्रभावित करता है जो पौधे को खाते हैं।

पौधों के लिए नीम तेल स्प्रे उपयोग का तरीका जानने के लिए यह लेख पढ़ें

लहसुन से बना सकते हैं पौधों के लिए घरेलू पेस्टिसाइड – Homemade Insecticide For Plants Can Be Made From Garlic

लहसुन से बना सकते हैं पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक - Homemade Insecticide For Plants Can Be Made From Garlic

लहसुन भी पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक के रूप में काम करते हैं। यह आपके पौधों से एफिड्स, स्लग और कैरोट फ्लाई को दूर रखने में मदद करते हैं। लहसुन से तैयार घरेलू कीटनाशक को आप अपने पौधों और पत्तियों पर स्प्रे करके संक्रमण को दूर कर सकते हैं। इसकी तेज़ गंध पौधों से कीड़ों को दूर रखने में मदद करेगी।

पौधों के लिए लहसुन से प्राकृतिक कीटनाशक कैसे बनाएं

  • लहसुन से पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक बनाने के लिए आपको लहसुन के 2 बल्बों को अच्छी तरह से पीसकर एक चम्मच वनस्पति तेल के साथ प्यूरी तैयार करना है।
  • इसके बाद आपको इस प्यूरी को रातभर रखा ऐसे ही रहने देना है और सुबह इसे छान लें।
  • अब इसे पतला करने के लिए 4 कप पानी डालें और 1 चम्मच हल्का लिक्विड सोप डालकर एक स्प्रे कंटेनर में भर लें।
  • अब आप इसका उपयोग अपने पौधों के संक्रमित हिस्सों में कीटनाशक के रूप में कर सकते हैं।
  • इस मिश्रण को ज़रूरत पड़ने तक फ्रिज में रखें। शाम को, पत्तियों के दोनों तरफ़ स्प्रे करें और फिर हर कुछ दिनों में दोबारा स्प्रे करें जब आपके पौधे संक्रमण से पीड़ित हों। वैकल्पिक रूप से, पौधों को रोगों से बचने के रूप में हर एक से दो सप्ताह में घरेलू कीटनाशक का उपयोग करें।

यह भी पढ़ें: पौधों पर बहुत अधिक कीटनाशक का प्रभाव और बचाव के तरीके

सिरके से घर पर बनाएं पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक – Make Insecticide For Plants At Home With Vinegar

सिरके से घर पर बनाएं पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक- Make Insecticide For Plants At Home With Vinegar

सिरके का उपयोग हमारे किचन में कई तरह की डिश का स्वाद बढाने के लिए तो किया जाता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि इसका उपयोग आप एक घरेलू बग स्प्रे के रूप में भी कर सकतेहैं? बता दें कि सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड आपके पौधों में लगे कीड़ों को दूर करने का काम करता है।आइये जानते हैं कि आप सिरके से पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक कैसे बना सकते हैं?

सिरके से पौधों के लिए घरेलू पेस्टिसाइड कैसे बनाएं

  • सिरके से घरेलू बग स्प्रे बनाने के लिए आपको 1 कप सफेद सिरका, 3 कप पानी के साथ मिलाना होगा।
  • इस घोल को पौधों में चिपकने में मदद करने के लिए आप इसमें आधा चम्मच डिशवाशिंग लिक्विड के भी मिला सकते हैं।
  • अब मिश्रण को अच्छी तरह से हिलाएं।
  • अब आप इसका उपयोग स्प्रे बोतल में डालकर अपने पौधों में कीड़ो को दूर करने के लिए कर सकते है।

सिरके से तैयार यह घरेलू कीटनाशक आपके पौधों से सफेद मक्खी, चीटियों और अन्य कीटों को दूर करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें: गार्डन में कीटनाशक का उपयोग कैसे करें, जानें सही तरीका

कीटनाशकसाबुन से तैयार करें पौधों के लिए घरेलू बग स्प्रे – Prepare Homemade Bug Spray For Plants With Insecticidal Soap

कीटनाशक साबुन से तैयार करें पौधों के लिए घरेलू बग स्प्रे - Prepare Homemade Bug Spray For Plants With Insecticidal Soap

कीटनाशक साबुन (Insecticidal Soap) स्प्रे एक ऐसा कीटनाशक है जिसके उपयोग पौधों को विभिन्न प्रकार के कीटों या कीड़ों के प्रकोप से बचाने के लिए उपचार के रूप में किया जाता है।बता दें कि कीटनाशक साबुन (Insecticidal Soaps) को तैयार करने के लिए साबुन, तेल और पानी का उपयोग किया जाता है। घर पर आसानी से तैयार किये जाने की वजह से यह अधिकतर गार्डनर की पहली पसंद होता है। यह स्प्रे आपके पौधों को लेसबग्स, लीफहॉपर्स, मिलीबग और थ्रिप्स (थाइसेनोप्टेरा) जैसे कीटों के प्रकोप से बचाने में मदद कर सकता है।

कीटनाशक साबुन घर पर कैसे बनाएं

  • इसे तैयार करने के लिए आपको लगभग 1 कप वनस्पति तेल में एक चम्मच डिशवॉशिंग साबुन की मिलाना है।
  • इसके बाद आप इस तैयार मिश्रण की 1 एक चम्मच को 2 कप गर्म पानी के साथ मिलकर एक पतला लिक्विड तैयार कर लें।
  • अब आप इस लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में डालकर अपने कीट प्रभावित पौधों में उपयोग कर सकते हैं।
  • यह कीटनाशक स्प्रे, कीटों के शरीर के ऊपर की स्किन नष्ट करके उनके शरीर में घुसकर उनकी कोशिका को तोड़ देता है जिससे कि कीड़े मर जाते हैं।

यह भी पढ़ें: पौधों से कीड़े हटाने के लिए कीटनाशक साबुन उपयोग के तरीके को जानना के लिए यह लेख पढ़ें

टमाटर की पत्तियों से बना सकते हैं पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक – Homemade Pesticides For Plants Can Be Made From Tomato Leaves

अगर आप अपने गार्डन में टमाटर उगाते हैं तो आप इसकी पत्तियों से आने एक खासगंध से तो अच्छी तरह से परिचित होंगे। टमाटर की पत्तियों में एल्कलॉइड नामक एक यौगिक होता है जिसका उपयोग को आप एफिड्स और माइट्स जैसे कीटों को मारने के लिए कर सकते है। आइये आपको टमाटर की पत्तियों पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक तैयार करने के बारे में बताते हैं।

कैसे तैयार करें टमाटर की पत्तियों से कीटनाशक

  • टमाटर की पत्तियों से पौधों के लिए घर पर कीटनाशक तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको इसके पत्तों को बराबर मात्रा में पानी के साथ मिलाना होगा।
  • इसके बाद इस मिश्रण को रात भर के लिए रख दें।
  • अब दूसरे दिन इसे अच्छी तरह से छान लें और एक स्प्रे बोतल में भर लें।
  • आप इस स्प्रे का उपयोग अपने पौधों को एफिड्स और माइट्स जैसे कीटों के प्रकोप से छुटकारा दिलाने के लिए कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: पौधों के लिए बेस्ट हैं यह 8 प्राकृतिक कीटनाशक 

लहसुन और प्याज से बनाएं पौधों के लिए पेस्टिसाइड– Make Insecticide Spray for Plants from Garlic and Onion

लहसुन और प्याज से बनाएं पौधों के लिए पेस्टिसाइड- Make Insecticide Spray for Plants from Garlic and Onion

लहसुन और प्याज से भी आप पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक तैयार कर सकते हैं। यह आपके पौधों में कई तरह के संक्रमण को दूर करने में मदद करता है।

लहसुन और प्याज से कीटनाशक स्प्रे तैयार कैसे करें

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको 1 लहसुन और 1 प्याज की प्यूरी बनाकर एक चम्मच लाल मिर्च पाउडर डालें।
  • इस मिश्रण को एक घंटे के लिए छोड़ दें।
  • एक घंटे बाद इस मिश्रण को छान कर इसमें 1 बड़ा चम्मच लिक्विड साबुन डालें और अच्छी तरह मिलाएँ।
  • अब आप इस घरेलू कीटनाशक को पत्तियों की ऊपरी और निचली सतह पर स्प्रे कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जैविक कीटनाशकों के फायदे 

मिर्च से बनाए पौधों के लिए प्राकृतिक स्प्रे – Make Natural Spray for Plants from Chilli

मिर्च से बनाए पौधों के लिए प्राकृतिक स्प्रे - Make Natural Spray for Plants from Chilli

लहसुन स्प्रे के जैसे ही मिर्च से भी प्राकृतिक कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकते हैं, जिसका उपयोग आप कई तरह के कीटों की रोकथाम के लिए कर सकते हैं। चिली स्प्रे को हरी मिर्च या चिली मिर्च पाउडर से तैयार कर सकते हैं।

मिर्च पाउडर से कीटनाशक स्प्रे कैसे बनाए

  • मिर्च पाउडर से चिली स्प्रे बनाने के लिए सबसे पहले आपको लगभग 1 लीटर पानी में 1 चम्मच चिली पाउडर मिलाना होगा।
  • इसमें आप कुछ मात्रा में डिशवॉशिंग साबुन भी मिला सकते हैं।
  • अब आप इस मिर्च पाउडर से तैयार मिश्रण का उपयोग प्रभावित पौधों की पत्तियों पर कर सकते हैं।

हरी मिर्च से बनाए चिली स्प्रे बनाएं

  • हरी मिर्च से चिली स्प्रे बनाने के लिए आपको आधा कप मिर्च एक कप पानी के साथ को ब्लेंड करके इसकी प्यूरी तैयार करनी होगी।
  • इस इसमें लगभग लीटर पानी डालकर उबाल लें। अब इसे ठंडा होने तक छोड़ दें।
  • अब इस मिश्रण को अच्छी तरह से छान लें।
  • इसमें डिशवॉशिंग साबुन की कुछ बूंदें मिलाएं और संक्रमित पौधों पर स्प्रे करें।

यह भी पढ़ें: गार्डन में जैविक कीटनाशकों का सुरक्षित तरीके से उपयोग कैसे करें

अच्छी क्वालिटी के ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर (Organic Fertilizer) और गार्डनिंग प्रोडक्ट्स (Gardening Products) खरीदने के लिए organicbazar.net को विजिट करें

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

कौन से पौधों के लिए घरेलू कीटनाशक का उपयोग किया जा सकता है?

घरेलू कीटनाशक का उपयोग फूलों, फल, सब्जियों, और अन्य सभी तरह के पौधों को सुरक्षित रखने के लिए किया जा सकता है।

क्या सभी पौधों के लिए एक ही घरेलू कीटनाशक का उपयोग किया जा सकता है?

नहीं, प्रत्येक पौधे की आवश्यकताओं और संक्रमण के आधार पर विभिन्न कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है।

क्या कीटनाशक का उपयोग ज़रूरी है?

कीटनाशक का उपयोग केवल जब करें जब कीटों की बड़ी संख्या हो और अन्य प्राकृतिक उपायों से नियंत्रित नहीं किया जा सकता है।

क्या कीटनाशकों का उपयोग ऑर्गेनिक गार्डनिंग में किया जा सकता है?

हां, आप प्राकृतिक चीजों बने हुए कीटनाशकों का उपयोग ऑर्गेनिक गार्डनिंग किया जा सकता है।

क्या घरेलू कीटनाशक का अधिक उपयोग करने से पौधों को नुकसान हो सकता है?

हां, अगर आप घरेलू कीटनाशक का उपयोग भी जरूरत से ज्यादा करते हैं तो इसे पौधों को नुकसान हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *