जानिए, फ़्रीशिया के सुंदर फूल गमले में कैसे लगाएं – How To Grow Freesia Flower Plant At Home In Hindi

फ्रीशिया एक फूल वाला पौधा है, जो अपने आकर्षक, सुंदर और खुशबूदार फूलों के लिए जाना जाता है। यह फूल सफेद, पीले, नारंगी, गुलाबी, लाल, लैवेंडर जैसे कई रंगों के होते हैं, जो पौधे की पतली शाखा के ऊपर खिलते हैं। फूलों में छह लंबी, पतली पंखुड़ियाँ होती हैं, जो केंद्र से बाहर की ओर निकलती हैं। फ्रीशिया न सिर्फ एक फ्लावर प्लांट है, बल्कि यह हर्बल प्लांट भी है, जो सुबह के समय तेज, सुखद और मीठी सुगंध देता है। यदि आप अपने गार्डन में फ्लावर प्लांट लगाना चाहते हैं, तो फ़्रीशिया के अनोखे फूल उगाना एकदम सही है, इन्हें आप गमलों में उगा सकते हैं। घर पर फ़्रीशिया फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, इस पौधे के बल्ब लगाने की विधि तथा फ्रीशिया फ्लावर प्लांट की केयर या देखभाल कैसे करें, की जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़ें।

फ़्रीशिया फूल का पौधा लगाने संबंधित जानकारी – Information Related To Planting Freesia Flower In Hindi

फ़्रीशिया फूल का पौधा लगाने संबंधित जानकारी - Information Related To Planting Freesia Flower Plant In Hindi

घर पर फ्रीशिया फूल का पौधा उगाने के लिए निम्न जानकारी होनी जरूरी है:-

  • पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा
  • पौधा लगाने की विधि – बल्ब द्वारा (From Seed)
  • बल्ब लगाने का समय – मार्च-अप्रैल और सितंबर-नवंबर माह
  • प्लांट ग्रोइंग तापमान – 10 से 24 डिग्री सेल्सियस
  • बल्ब उगने में लगा समय – 2 से 3 सप्ताह
  • फ्लावरिंग सीजन – स्प्रिंग से समर सीजन
  • फ्लावर कलर – सफेद, पीले, नारंगी, गुलाबी, लाल, लैवेंडर

(यह भी जानें: वसंत के लिए सर्दियों में बल्ब से लगाए जाने वाले पौधे…..)

फ्रीशिया फूल का पौधा कब लगाएं – When To Plant Freesia Flower Plant In Hindi 

फ़्रीशिया फूल के बल्ब लगाने का आदर्श समय स्थान और जलवायु पर निर्भर करता है, गर्म क्षेत्रों में फ़्रीशिया बल्ब फॉल सीजन अर्थात सितंबर-नवंबर माह में तथा ठंडे क्षेत्रों में शुरुआती वसंत अर्थात फरवरी-मार्च में लगाना सबसे अच्छा होता है। Freesias ठंडे तापमान में उगना पसंद करता है, इसलिए इसे गर्म तापमान में उगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन ध्यान रहे, बल्ब को उगने के लिए मिट्टी का तापमान कम से कम 10 डिग्री सेल्सियस होना चाहिए।

घर पर फ्रीशिया का पौधा लगाने के जरूरी चीजें – Important Things To Plant Freesia Flower In Hindi

घर पर फ़्रीशिया का पौधा लगाने के जरूरी चीजें - Important Things To Plant Freesia Flower In Hindi

फ्रीशिया फूल के बल्ब (Freesia Bulb) – चूंकि यह पौधा बल्ब से लगाया जाता है, अतः इसे लगाने के पहले आपको फ्रीशिया के रोगमुक्त, स्वस्थ और मजबूत बल्ब की जरूरत होगी।

गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag) – बल्ब खरीदने के बाद आपको एक ड्रेनेज होल्स युक्त गमले या ग्रो बैग की आवश्यकता होगी। आप फ्रीशिया फूल के बल्ब लगाने के लिए निम्न साइज़ के ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-

पॉटिंग मिक्स (Potting Mix) – फ्रीशिया फूल का पौधा पोषक तत्वों से भरपूर, अच्छी जल निकासी, अम्लीय (6.0-6.5 PH) मिट्टी में वृद्धि करता है, अतः आप इसे लगाने के लिए मिट्टी में गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, वर्मीकुलाईट आदि मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं, या फिर रेडीमेड पॉटिंग सॉइल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।

वाटर कैन (Water Can) – पौधे को पानी देने के लिए आपको वाटर कैन या स्प्रे पंप की आवश्यकता होगी।

गार्डनिंग टूल्स (Gardening Tools) – गार्डन में फ्रीशिया के बल्ब लगाने के लिए आपको खुरपा, वीडर, ट्रॉवेल जैसे गार्डनिंग टूल्स की आवश्यकता भी पड़ सकती है।

आइये अब जानते हैं- फ़्रीशिया फूल का पौधा कैसे लगाएं?

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)

फ्रीशिया फूल का पौधा लगाने की विधि – Method Of Planting Freesia Flower Plant In Hindi

फ़्रीशिया फूल का पौधा लगाने की विधि - Method Of Planting Freesia Flower Plant In Hindi

आमतौर पर यह पौधा बल्ब से लगाया जाता है, क्योंकि बीज से उगाने पर इसमें फूल खिलने में 2-3 साल तक का समय लग सकता है, जो कि बल्बों की तुलना में बहुत अधिक है। फ़्रीशिया फूल के बल्ब लगाने की विधि कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले फ्रीशिया के स्वस्थ और मजबूत बल्ब को चुनें।
  • अब बल्बों को गुनगुने पानी में 2-3 घंटे के लिए भिगो दें।
  • अब गमले या ग्रो बैग में पॉटिंग सॉइल मिक्स भरें।
  • इसके बाद बल्ब के नुकीले सिरे को ऊपर की ओर रखते हुए, मिट्टी में 2-3 इंच (5-8 सेमी) गहराई पर लगाएं।
  • सुनिश्चित करें, प्रत्येक बल्ब के बीच 2-3 इंच की दूरी हो।
  • गमले को वाटर कैन की मदद दे पानी दें।
  • 10 से 15 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर बल्ब को जड़ें विकसित करने में लगभग 2 से 3 सप्ताह लग सकते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर बल्ब कैसे लगाएं, जाने कम्प्लीट ग्रोइंग गाइड…)

फ्रीशिया फूल के पौधे की केयर – Care Of Freesia Flower Plant In Hindi

अब जब आपने फ़्रीशिया फूल के बल्ब लगा ही लिए हैं, तो उन्हें अच्छी तरह विकसित होने तथा पौधे की अच्छी वृद्धि के लिए आइये जानते हैं- इस फ्लावर प्लांट की केयर कैसे करें? फ्रीशिया फूल के पौधे की देखभाल या केयर के टिप्स निम्न हैं:-

पानी – Water For Growing Freesia Flower Plant In Hindi 

फ़्रीशिया के पौधों को बहुत अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन मिट्टी को लगातार नम बनाए रखना चाहिए तथा मौसम के अनुसार सप्ताह में एक या दो बार गहराई से पानी देना चाहिए।

सूर्य प्रकाश – Sun Light For Growing Freesia Flower Plant In Hindi 

फ्रीशिया के पौधों को अच्छी तरह बढ़ने के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है, इसलिए पौधे को ऐसे स्थान पर लगाएं, जहाँ प्रति दिन कम से कम 6 घंटे धूप आती हो।

तापमान – Temperature For Growing Freesia Flower Plant In Hindi 

इस फ्लावर प्लांट के बल्ब लगाने के लिए 10 से 15 डिग्री सेल्सियस, तथा पौधे की अच्छी ग्रोथ और बेहतर फ्लावरिंग के लिए 15 से 24 डिग्री सेल्सियस का तापमान बेस्ट होता है।

उर्वरक – Fertilizer For Growing Freesia Flower Plant In Hindi 

फ़्रीशिया के पौधे समय-समय पर खाद देने पर अच्छी वृद्धि करते हैं, अतः ग्रोइंग सीजन के दौरान पौधे को महीने में एक बार जैविक संतुलित उर्वरक जैसे- प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, NPK फर्टिलाइजर, सीवीड फर्टिलाइजर आदि प्रदान करें।

प्रूनिंग – Pruning Of Freesia Flower Plant In Hindi 

फ्लावरिंग के समय जैसे ही पौधे के फूल मुरझाने लगते हैं, उन्हें काट कर हटा दें, ताकि पौधे में नए और अधिक फूल खिलने के लिए बढ़ावा मिले। इसके अलावा आप पौधे को अच्छा आकार देने के लिए उसकी प्रूनिंग भी कर सकते हैं।

मल्चिंग – Mulching Of Freesia Flower Plant In Hindi 

फ्रीशिया फूल के पौधे में नमी बनाये रखने और पौधों के आसपास खरपतवारों को उगने से रोकने के लिए मल्चिंग करना एक अच्छा विकल्प है। पौधे के चारों ओर गीली घास, लकड़ी के चिप्स या कटी हुई पत्तियों की एक परत फैलाएं।

कीट व रोग – Pest And Disease Of Freesia Flower Plant In Hindi

फ्रीशिया के पौधों को प्रभावित करने वाले कुछ सामान्य कीट और रोग निम्न हैं:-

कीट (Pest):-

रोग (Disease):-

  • बोट्राइटिस ब्लाइट (Botrytis Blight)
  • फ्यूजेरियम विल्ट (Fusarium Wilt)
  • रूट रॉट (Root Rot)

इन समस्याओं से बचाने के लिए पौधे को स्वस्थ रखना और उनके आसपास अच्छा वायु संचार प्रदान करना महत्वपूर्ण है, इसके अलावा आप कीटों को नियंत्रित करने के लिए जैविक कीटनाशक साबुन तथा रोगों के संक्रमण को रोकने के लिए जैविक फंगीसाइड नीम के तेल का उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: अपने ऑर्गेनिक गार्डन में रोग नियंत्रण कैसे करें….)

फ्रीशिया के फूल कब खिलेंगे – When Will Freesia Flowers Bloom In Hindi

फ़्रीशिया के फूल कब खिलेंगे - When Will Freesia Flowers Bloom In Hindi

बल्ब लगाने के लगभग 12-16 सप्ताह में फ़्रीशिया पौधे में फूल खिलना शुरू हो सकते हैं। आमतौर पर फ़्रीशिया के फूल वसंत ऋतु से शुरुआती गर्मियों में खिलते  हैं। यदि आपने शरद ऋतु में फ़्रीशिया के बल्ब लगाए हैं, तो फूल देर से सर्दियों में खिलेंगे और यदि वसंत में लगाए जाते हैं, तो पौधे में फूल शुरुआती गर्मियों में खिल सकते हैं। खिलने के बाद यह फूल लगभग 7-10 दिनों तक चलते हैं, जिन्हें आप फूलदान में सजा सकते हैं।

(यह भी जानें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स, जो गार्डनिंग को बनाएं आसान….)

इस लेख में आपने जाना गार्डन में या घर पर गमले में फ़्रीशिया फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं/उगाएं, इस पौधे के बल्ब लगाने की विधि तथा फ़्रीशिया फ्लावर प्लांट की केयर या देखभाल करने की टिप्स के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको अच्छा लगा हो, लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Comment