होम गार्डन के लिए बड़े साइज के गमले (ग्रो बैग) और उनके फायदे – Large Planters or Grow Bags For The Garden And Their Benefits In Hindi

अगर आप गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपने टेरेस या बालकनी गार्डन में कई अलग-अलग प्रकार के फल-फूल या सदाबहार पेड़-पौधे लगाना चाहते हैं, तो आपके लिए बड़े साइज के गमले  या ग्रो बैग खरीदना सबसे बेस्ट होगा। हालाँकि गार्डन में छोटे गमलों का उपयोग भी किया जा सकता है लेकिन इसमें अधिक लागत की जरुरत होगी। बड़े प्लांटर्स/गमलों का उपयोग कर आप अपने गार्डन को सुन्दर और व्यवस्थित बनाने के साथ-साथ अपने समय व पैसों की भी बचत कर सकते हैं। आज हम आपको गार्डन में उपयोग किये जाने वाले बड़े साइज के गमलों के बारे में विस्तार से बताएंगे। बड़े साइज के प्लांटर्स (big grow bags for terrace garden In Hindi) कौन-कौन से हैं? बड़े साइज के ग्रो बैग का उपयोग करने से होने वाले फायदे, और इन बड़े गमले व ग्रो बैग में लगाए जाने वाले पौधे के नाम जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

होम गार्डन के लिए बड़े साइज के गमले – Extra Large Planters For Home Garden In Hindi

होम गार्डन के लिए बड़े साइज के गमले - Extra Large Planters For Home Garden In Hindi

बड़े आकार के गमले या ग्रो बैग (Big Size Grow Bags) किसी भी स्थान पर प्राकृतिक सुन्दरता जोड़ने का एक सबसे अच्छा तरीका है। इन बड़े कंटेनरों का उपयोग आप अपने घर के अंदर (Indoor) और बाहर (Outdoor) दोनों जगह, एक से अधिक पौधे लगाने के लिए कर सकते हैं। जबकि छोटे प्लांटर्स में आप एक से ज्यादा पौधे नहीं लगा सकते हैं।

हालांकि, आपको बड़े ग्रो बैग या गमले खरीदने से पहले उपलब्ध जगह पर विचार करना होगा, क्योंकि बड़े साइज के ग्रो बैग को रखने के लिए ज्यादा जगह लगती है। गार्डन में उपयोग किये जाने वाले गमले या ग्रो बैग को उनके आकार के आधार पर मुख्यतः 3 प्रकार में बांटा गया है:

  1. छोटे साइज के गमले (6-10 इंच की चौड़ाई और गहराई वाले गमले)
  2. मीडियम आकार के प्लांटर्स (10-15 इंच की चौड़ाई और गहराई वाले गमले)
  3. बड़े आकार के गमले (18 इंच या इससे अधिकतम चौड़ाई के गमले)

(और पढ़ें: होम गार्डनिंग के लिए बेस्ट गमले और उनके प्रकार…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

प्लांटर्स किस चीज से बने होते हैं – What Material Are Planters Made Of In Hindi

प्लांट कंटेनर या गमले अलग-अलग मटेरियल से बनाये जाते हैं, जो कई प्रकार के आकारों और रंगों में मिलते हैं। हर कंटेनर के अपने फायदे और नुकसान होते हैं। सही मटेरियल प्लांटर्स का चयन करने से आपके पौधों के स्वास्थ्य पर बड़ा फर्क पड़ता है और आपके गार्डन की सुन्दरता पर भी इनका असर होता है। मटेरियल के आधार पर कुछ प्रमुख प्लांटर्स निम्न प्रकार हैं:

  • HDPE ग्रो बैग प्लांटर्स
  • लकड़ी के प्लांटर्स
  • कंक्रीट प्लांटर्स
  • प्लास्टिक प्लांटर्स
  • सिरेमिक प्लांटर्स
  • टेराकोटा प्लांटर्स इत्यादि।

HDPE मटेरियल से बने बड़े प्लांटर्स आयताकार (rectangular) और गोल आकार (Round Shape) में उपलब्ध होते हैं। आप अपने टेरेस या बालकनी गार्डन में बड़े पेड़-पौधे या एक साथ अधिक पौधे लगाने के लिए HDPE प्लांटर्स का उपयोग कर सकते हैं। ये बड़े साइज के ग्रो बैग अन्य बाकी प्लांटर्स की तुलना में काफी अच्छे होते हैं। चूँकि ये मजबूत, वजन में हल्के (light weighted) एवं रियूजेबल (reusable) होते हैं, जिनका उपयोग आप लम्बे समय तक गार्डनिंग के लिए कर सकते हैं, इसके साथ ही अन्य प्लांटर्स की अपेक्षा ये HDPE मटेरियल से बने ग्रो बैग, प्लांटर्स काफी किफायती दाम में आपको मिल जाते हैं।

बड़े साइज के गमलों का उपयोग व फायदे – Uses And Advantages Of Extra Large Planters In Hindi

बड़े साइज के गमलों का उपयोग व फायदे - Uses And Advantages Of Extra Large Planters In Hindi

अधिक बड़े प्लांटर्स (Extra Large Planters) या बड़े ग्रो बैग का उपयोग कर गार्डनिंग करने का अर्थ है, बड़े पौधे लगाना, जहाँ उनके बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह हो। इसके साथ ही आप एक साथ कई छोटे पौधों को उगाने के लिए भी बड़े गमलों का उपयोग कर सकते हैं। बड़े साइज़ के गमलों में पौधे लगाने के निम्न फायदे हो सकते हैं :

  • एक्स्ट्रा लार्ज प्लांटर्स या बड़े आकार के गमले में आप एक साथ बहुत सारे पौधे लगा सकते हैं।
  • बड़े पौधों को बड़े आकार के गमले या ग्रो बैग में लगाने से आपको बार-बार रिपॉटिंग (Repotting) की आवश्यकता नहीं होती।
  • एक्स्ट्रा लार्ज प्लांटर्स में पौधों की जड़ों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह प्राप्त हो जाती है, जिससे पौधे स्वस्थ ग्रोथ करते हैं।
  • बड़े आकार के गमले का उपयोग कर आप अपने टेरेस गार्डन में आसानी से बड़े पेड़ या फल वाले पौधे उगा सकते हैं।

(और पढ़ें: जानिए क्या हैं ग्रो बैग के फायदे और नुकसान…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

बड़े साइज के ग्रो बैग में लगाए जाने वाले पौधे – Plants To Be Planted In Big Size Grow Bags In Hindi

लार्ज प्लांटर्स या बड़े आकार के गमले सब्जियों वाले पौधे, हेज प्लांट्स, सदाबहार पौधे या अन्य फलदार पेड़ लगाने के लिए बेस्ट होते हैं। आप अलग-अलग साइज के बड़े ग्रो बैग या गमलों में निम्न पौधे ग्रो कर सकते हैं:

बड़े प्लांटर्स का आकार (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई)
लगाए जाने वाले पौधों के नाम
18 x 18 इंच या

24 x 18 इंच

एलिसम (Alyssum), एक्रोक्लिनियम (Acroclinium), अगेरेटम (Ageratum), अमरंथस (Amaranthus), स्नैपड्रैगन फ्लावर (Snapdragon), एस्टर फ्लावर (Aster Flower), बालसम (Balsam), ब्रेकीकम (Brachycome), केलैन्डयुला (Calendula), सूरजमुखी (Sunflower), जिन्निया (Zinnia), सेलोसिया (Celosia), गुलाब, गुड़हल (hibiscus) इत्यादि फूल के पौधे।

केला (Bananas), पपीता (Papaya), खरबूज (Muskmelon), तरबूज (Watermelon), खीरा (Cucumbers), नींबू इत्यादि फल वाले पौधे।

गिलकी (Sponge Gourd), कद्दू (pumpkin), बैंगन (brinjal), हरी मिर्च (green chilli), टमाटर (tomato), भिंडी (okra), लौकी (bottle gourd), करेला (bitter gourd) इत्यादि सब्जियों के पौधे।

21 x 21 इंच
गुलाब (Rose vine plant), मून फ्लावर (Moonflower), हनीसकल (Honeysuckle flower), गुड़हल (hibiscus), चमेली, बोगनविलिया (Bougainvillea plant) इत्यादि फूल के पौधे।

लगभग सभी प्रकार की बेल वाली सब्जियों के पौधे।

पपीता (papaya), मोरिंगा (Drumstick), मीठी नीम (Curry tree OR meethi neem), जामुन (Java Plum), आंवला (Indian gooseberry), अमरूद (guava), अनार (Pomegranate), आम (mango), केला (banana)

18 x 24 इंच या

24 x 24 इंच

कीवी (Kiwi), लीची (Lychee), आलू बुखारा (Indian Prune), पपीता (papaya), मोरिंगा (Drumstick), मीठी नीम (Curry tree OR meethi neem), जामुन (Java Plum), आंवला (Indian gooseberry), अमरूद (guava), अनार (Pomegranate), आम (mango), केला (banana), लौकी इत्यादि।

सभी प्रकार की सब्जियां एवं फूल वाले पौधे।

24 x 36 इंच
आम (Mango), केला (Bananas), पपीता (Papaya), खरबूज (Muskmelon), तरबूज (Watermelon), (Drumstick), जामुन (Java Plum), आंवला (Indian gooseberry) इत्यादि लगभग सभी प्रकार के फल वाले पौधे।
36 x 24 x 12 इंच

48 x 24 x 12 इंच

36 x 36 x 12 इंच

60 x 12 x 12 इंच

60 x 15 x 15 इंच

लगभग सभी प्रकार के फूल एवं सब्जियों वाले पौधे एवं नींबू, स्ट्रॉबेरी जैसे छोटे फल वाले पौधे इन रेक्टेंगल ग्रो बैग प्लांटर्स में लगाए जा सकते हैं इसके अलावा आप इन बड़े प्लांटर्स में बल्ब से उगने वाले पौधे भी ग्रो कर सकते हैं।

बड़े आकार के गमले कहाँ से खरीदें – Where To Buy Big Grow Bags for Terrace Garden Online In Hindi

बड़े आकार के गमले कहाँ से खरीदें - Where To Buy Large Planters Online In Hindi

यदि आप अपने टेरेस गार्डन को सुन्दर और व्यवस्थित बनाने के लिए अधिक बड़े गमलों की तलाश कर रहे हैं, तो ऑर्गेनिक बाजार ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर आपको किफायती दामों में बड़े साइज के गोल या आयताकार HDPE ग्रो बैग प्लांटर्स उपलब्ध कराता है, जिसमें आप कई अलग-अलग प्रकार के पौधे एक साथ लगा सकते हैं और अपना खूबसूरत टेरेस गार्डन तैयार कर सकते हैं। ऑर्गेनिक बाजार में उपलब्ध बड़े साइज के ग्रो बैग निम्न प्रकार हैं:

  1. 36 x 24 x 12 इंच (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई)
  2. 48 x 24 x 12 इंच (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई)
  3. 36 x 36 x 12 इंच (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई)
  4. 60 x 12 x 12 इंच (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई)
  5. 60 x 15 x 15 इंच (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई)
  6. 72 x 36 x 12 इंच (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई)
  7. 18 x 18 इंच (चौड़ाई x गहराई)
  8. 21 x 21 इंच (चौड़ाई x गहराई)
  9. 18 x 24 इंच (चौड़ाई x गहराई)
  10. 24 x 24 इंच (चौड़ाई x गहराई)
  11. 24 x 18 इंच (चौड़ाई x गहराई)
  12. 24 x 36 इंच (चौड़ाई x गहराई)

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

अगर आप अपने घर पर इनडोर या आउटडोर बड़े पौधे लगाना चाहते हैं, तो आप ऊपर बताए हुए बड़े HDPE ग्रो बैग प्लांटर्स का उपयोग कर सकते हैं। इन बड़े साइज के प्लांटर्स या गमलों में आप कई प्रकार के पौधे एक साथ लगा सकते हैं। उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी मददगार साबित हुई होगी। अगर आर्टिकल big grow bags for terrace garden In Hindi से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में जरूर बताएं।

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *