सपोर्ट स्टैंड रेक्टेंगुलर ग्रो बैग क्या हैं जानिए इसके फायदे – Best Support Stand Rectangle Grow Bags For Gardening In Hindi

क्या आपके पास पेड़-पौधे लगाने के लिए घर के बाहर या टेरेस पर एक पर्याप्त बड़ी जगह है? यदि हाँ, तो आपके लिए सपोर्ट पाइप रेक्टेंगुलर ग्रो बैग एक अच्छा विकल्प हैं, जिसमें आप एक साथ बहुत सारे पौधे लगा सकते हैं। दरअसल बड़े गार्डन में एक साथ अधिक पौधे लगाने के लिए कई छोटे गमले खरीदने पर इसमें लागत ज्यादा आती है और पेड़ पौधों की देखभाल करने में हमें अधिक समय लगता है। जबकि सपोर्ट स्टैंड वाले आयताकार ग्रो बैग आपको अपेक्षाकृत कम कीमत में मिल जाएंगे और आप एक ही ग्रो बैग में कई तरह के पौधे लगा पायेंगे। गार्डनिंग में इन ग्रो बैग्स के बहुत सारे फायदे हो सकते हैं, जिनके बारे में आपको जान लेना चाहिए। आज हम आपको सपोर्ट स्टैंड वाले रेक्टेंगल ग्रो बैग के बारे में विस्तार से बताएँगे।

पीवीसी पाइप स्टैंड आयताकार ग्रो बैग (Rectangular Grow Bag with Supporting PVC Pipe In Hindi) क्या होते हैं, इसकी कौन-कौन सी विशेषताएं (Features of Support Stand Rectangular Grow Bag In Hindi) हैं, होम गार्डनिंग में सपोर्ट पाइप रेक्टेंगुलर ग्रो बैग के उपयोग तथा फायदे आदि जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

सपोर्ट पाइप स्टैंड रेक्टेंगल ग्रो बैग – What is Support Stand Rectangular Bag In Hindi

सपोर्ट पाइप स्टैंड रेक्टेंगल ग्रो बैग - What is Support Stand Rectangular Bag In Hindi

अच्छी गुणवत्ता वाले मटेरियल से बने ये आयताकार ग्रो बैग (rectangular grow bags) 3 फुट से लेकर 6 फुट या इससे अधिक लम्बाई के भी हो सकते हैं। अन्य ग्रो बैग की अपेक्षा इन आयताकार ग्रो बैग के आकार को सही बनाये रखने के लिए इसमें पीवीसी पाइपों को सेट करने की व्यवस्था बनाई गई है, ताकि पौधे लगाने के लिए मिट्टी भरते समय इनके आकार में कोई बदलाव न आये या ग्रो बैग कहीं से फैले ना।

सपोर्ट पाइप आयताकार ग्रो बैग (Supporting PVC Pipe Rectangular Grow Bag) खरीदते समय आपको पीवीसी पाइप, बैंड और कनेक्टर इत्यादि भी मिलते हैं, जिनको ग्रो बैग में फिट करके आप इसे आसानी से स्थापित (Install) कर सकते हैं और पौधे लगाने के लिए इसके आकार को स्थाई बना सकते हैं।

(और पढ़ें: रेक्टेंगुलर ग्रो बैग और उगाई जाने वाली सब्जियों की जानकारी…)

आयताकार ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

सपोर्ट स्टैंड रेक्टेंगल ग्रो बैग की विशेषताएं – Features of Support Stand Rectangular Grow Bag In Hindi

  • यह रेक्टेंगल ग्रो बैग 350 जीएसएम (GSM) प्रीमियम क्वालिटी के यूवी स्टेबलाइज्ड (UV stabilized) हाई-डेंसिटी पॉलीथीन (HDPE) मटेरियल से बने होते हैं।
  • आयताकार ग्रो बैग के उचित आकार को बनाए रखने के लिए इसमें पीवीसी पाइप (PVC pipe) सेट करने की व्यवस्था है।
  • सपोर्ट स्टैंड वाले आयताकार ग्रो बैग मजबूत सामग्री से बने होते हैं, जो लम्बे समय तक चलते हैं एवं ये अन्य गमलों या कंटेनरों की अपेक्षा वजन में बहुत ही हल्के होते हैं।
  • ये ग्रो बैग मौसम प्रतिरोधी (weather resistant) होते हैं अर्थात् धूप और बारिश में भी आसानी से 6 से 7 साल तक चल सकते हैं।
  • पीवीसी पाइप सपोर्ट वाले रेक्टेंगल ग्रो बैग का उचित रखरखाव करके आप इन्हें कई बार (लम्बे समय तक) उपयोग कर सकते हैं।
  • सपोर्टिंग पीवीसी पाइप ग्रो बैग आसानी से धोए जा सकते हैं और इन्हें स्थापित करना और स्टोर करके रखना काफी आसान होता है।

(और पढ़ें: किस साइज के ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं, जानें इस चार्ट में…)

सपोर्ट स्टैंड आयताकार ग्रो बैग के उपयोग – Usage of Support Stand Rectangular Grow Bag In Hindi

  • पीवीसी पाइप सपोर्ट स्टैंड रेक्टेंगुलर ग्रो बैग का उपयोग आप लगभग सभी प्रकार की सब्जियां, फूल के पौधे और बेल वाले पौधों को लगाने के लिए कर सकते हैं, जिनकी जड़ें अधिक गहरी नहीं होती।
  • सपोर्ट पीवीसी पाइप रेक्टेंगल ग्रो बैग का उपयोग आप आउटडोर गार्डन, टेरेस गार्डन, और रूफटॉप बालकनी गार्डन में सब्जियां या अन्य पौधे उगाने के लिए कर सकते हैं।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सपोर्ट स्टैंड रेक्टेंगल ग्रो बैग के फायदे – Advantages Rectangle Grow Bags with Support Stand In Hindi

सपोर्ट स्टैंड रेक्टेंगल ग्रो बैग के फायदे - Advantages Rectangle Grow Bags with Support Stand In Hindi

  • बड़े आकार के ये सपोर्ट पाइप वाले आयताकार ग्रो बैग सब्जियों के पौधों और फूलों के पौधों के लिए एक स्थाई वातावरण बनाने के लिए काफी अच्छे हैं, जिसमें पौधे लगाने के बाद आपको रिपॉटिंग की विशेष आवश्यकता नहीं होती।
  • सपोर्टिंग पीवीसी पाइप वाले ये HDPE ग्रो बैग हर मौसम में मिट्टी के तापमान को सामान्य रखते हैं और गर्म तथा ठंडे दोनों मौसमों को सहन कर सकते हैं।
  • सपोर्ट स्टैंड वाले आयताकार ग्रो बैग आसानी से दोबारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं और ऑफ-सीजन के दौरान या उपयोग न होने पर आसानी से स्टोर करके रखे जा सकते हैं।

सपोर्टिंग पीवीसी पाइप ग्रो बैग में लगाए जाने वाले पौधे – Plants that Grow in Supporting PVC Pipe Grow Bags In Hindi

आप अपने टेरेस, बालकनी या आउटडोर गार्डन में पाइप सपोर्ट रेक्टेंगल ग्रो बैग का उपयोग कर निम्न प्रकार के पौधे लगा सकते हैं:

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सपोर्ट स्टैंड रेक्टेंगुलर ग्रो बैग कहाँ से खरीदें – Where To Buy PVC Support Pipe Rectangular Grow Bag Online In Hindi

सपोर्ट स्टैंड रेक्टेंगुलर ग्रो बैग कहाँ से खरीदें - Where To Buy PVC Support Pipe Rectangular Grow Bag Online In Hindi

अगर आप एक सुन्दर और व्यवस्थित होम गार्डन तैयार करने और एक साथ बहुत सारे पौधे लगाने के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले सपोर्ट स्टैंड पाइप रेक्टेंगल ग्रो बैग खरीदना चाहते हैं, तो ऑर्गेनिक बाजार गार्डनिंग स्टोर एक अच्छा ऑनलाइन प्लेटफार्म है, जहाँ से आप किफायती दामों में अलग-अलग साइज के सपोर्टिंग पीवीसी पाइप ग्रो बैग ऑनलाइन खरीद सकते हैं। Organicbazar.net गार्डनिंग स्टोर पर उपलब्ध सपोर्ट पाइप वाले रेक्टेंगुलर ग्रो बैग निम्न प्रकार हैं:

  • 3F X 2F X 1F (लम्बाई x चौड़ाई x गहराई) रेक्टेंगल ग्रो बैग
  • 3F X 3F X 1F रेक्टेंगल ग्रो बैग
  • 4F X 2F X 1F रेक्टेंगल ग्रो बैग
  • 5F X 1F X 1F रेक्टेंगल ग्रो बैग
  • 6F X 3F X 1F रेक्टेंगल ग्रो बैग
  • 60 X 15 X 15 इंच रेक्टेंगल ग्रो बैग

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

इस आर्टिकल में आपने आयताकार ग्रो बैग के बारे में जाना जिनमें पीवीसी सपोर्ट पाइप फिट करने की सुविधा होती है। आप अपने बड़े से टेरेस गार्डन में पीवीसी सपोर्ट पाइप वाले ग्रो बैग का उपयोग कर एक साथ बहुत सारे पौधे ग्रो कर सकते हैं। उमीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। अगर लेख से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हों, तो हमें कमेंट में जरूर बताएं। गार्डनिंग से जुड़ी हुए अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए OrganicBazar.Net पेज पर विजिट करें।

आयताकार ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *