Meethi Neem Kaise Ugaye In Hindi: अगर आप अपने घर या बगीचे में हरी-भरी खुशबू और औषधीय गुणों से भरपूर पौधा लगाना चाहते हैं, तो करी पत्ता यानि मीठी नीम का पौधा एक बेहतरीन ऑप्शन है। यह पौधा न सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाता है, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है। बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि, करी पत्ता या मीठी नीम का पौधा कैसे लगाएं, सही तरीके से मीठी नीम लगाने की विधि क्या है और sweet neem के पौधे की देखभाल कैसे करें, ताकि यह आपके गार्डन में लंबे समय तक हरा-भरा और स्वस्थ बना रहे। अगर आप भी गार्डनिंग के शौकीन हैं और अपने किचन या टेरेस गार्डन में इसे उगाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा।
मीठी नीम कब लगाएं – When To Plant Neem Tree In Hindi
ठंड का खतरा निकल जाने के बाद आप मीठी नीम के पौधे को गार्डन या गमले की मिट्टी में लगा सकते हैं, मीठी नीम का पौधा वातावरण में 21℃ के आस-पास तापमान होने पर अच्छी तरह ग्रो करते हैं, अतः आप वातावरण अनुकूल होने पर पौधे को कभी भी लगा सकते हैं। करी पत्ता या मीठा नीम का पौधा फरवरी से मार्च के महीने में लगाना बेस्ट होता है, लेकिन इस समय आपको अधिक केयर करने की जरुरत होगी। आप मीठे नीम के बीज जून, जुलाई या अगस्त के महीने में भी लगा सकते हैं, जब बारिश कम हो रही हो।
(यह भी जानें: भारत में सब्जियों को उगाने के लिए वेजिटेबल गार्डनिंग कैलेंडर…)
मीठी नीम के लिए अच्छी मिट्टी – Good Soil For Sweet Neem Plant In Hindi
कड़ी पत्ता या मीठी नीम का पौधा अतिरिक्त जल निकासी वाली पोषक तत्वों से युक्त उपजाऊ मिट्टी में बेहतर ग्रो करता है। अगर आप पौधे को जमीन में लगाते हैं तो गार्डन की 60% मिट्टी में 40 % कोकोपीट, कम्पोस्ट खाद और रेत मिलाकर मिट्टी तैयार कर लें। आप उपजाऊ बनाने के लिए मिट्टी में पुरानी गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, नीम केक और रॉक फॉस्फेट आदि मिक्स कर सकते हैं।
मीठी नीम या करी पत्ता उगाने के लिए गमला – Pot Size For Sweet Neem Plant In Hindi
करी पत्ता या मीठी नीम का पौधा लगाने के लिए छिद्र युक्त गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल करें, ताकि पौधे की जड़ें सड़ने से बच जाएं। आप करी पत्ता या मीठी नीम का पौधा लगाने के लिए निम्न साइज के गमले का उपयोग कर सकते हैं, जैसे-
जब आपका पौधा बड़ा हो जाता है, तो आप उसे किसी बड़े गमले में भी ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। आप अच्छी क्वालिटी और अलग-अलग आकार में ऑनलाइन स्टोर organicbazar.net से गमले खरीद सकते हैं।
(यह भी जानें: ग्रो बैग का उपयोग करते समय किन बातों का रखें ध्यान…)
गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
मीठी नीम लगाने की विधि – Method Of Planting Sweet Neem In Hindi
करी पत्ता या मीठी नीम लगाने की विधि जानना बहुत जरूरी है, अगर आप अपने घर या बगीचे में हरा-भरा और उपयोगी पौधा उगाना चाहते हैं। करी पत्ता या मीठी नीम को कई मेथड से ग्रो किया जा सकता है। चलिए जानते हैं मीठी नीम उगाने की विधि के बारे में,
पहली विधि: बीज से मीठी नीम उगाएं
बीज से मीठी नीम उगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- सही आकार के गमले या ग्रो बैग का चयन करें।
- गमले में उपजाऊ मिट्टी भरें, लेकिन ध्यान रखें कि गमला ऊपर से 2-3 इंच खाली रहे।
- अब गार्डन या गमले की मिट्टी में करी पत्ता के बीज लगभग ½ इंच की गहराई में लगाएं।
- मिट्टी में बीज लगाने के बाद बीजों को मिट्टी की परत से ढक दें, और फिर स्प्रे पम्प की मदद से पानी डालें।
- बीज लगे हुए गमले की मिट्टी को हमेशा नम रखें, लेकिन जलभरावन होने दें।
- अब बीज लगे गमले को सही स्थान पर रखें।
- मिट्टी में बीज लगाने के लगभग 10-25 दिन के अंदर करी पत्ता यानि की मीठी नीम के बीज अंकुरित हो जाते हैं। अनुकूल वातावरण न मिलने पर जर्मिनेट होने में अधिक समय भी लग सकता है।
दूसरी विधि: नर्सरी से पौधा खरीदकर लगाएं
आप नर्सरी से पौधा खरीदकर भी डायरेक्ट लगा सकते हैं। मीठी नीम का पौधा लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
- नर्सरी से तैयार स्वस्थ व अच्छा पौधा लाएं।
- अब चुने हुए गमले में उपजाऊ मिट्टी भरें, लेकिन गमले को ऊपर से 2 से 3 इंच खाली रखें, ताकि पानी देते समय मिट्टी बहे न। आप इसे जमीन में भी लगा सकते हैं।
- गार्डन या गमले की मिट्टी में गड्ढा करें और अब पौधे को इसमें लगाएं।
- अब पौधे की आस-पास की मिट्टी को हल्का दबा दें और स्प्रे पंप की मदद से पानी दें।
- शुरुआत में मिट्टी में नमी बनाए रखें, इससे पौधे की जड़ें मिट्टी में जल्दी सेट हो जाएंगी।
- पौधे को 3 से 4 दिन तक डायरेक्ट सूर्य प्रकाश में न रखें, अन्यथा आपका पौधा मुरझा सकता है। जब आपका पौधा मिट्टी में सही से सेट हो जाए, तो आप उसे सूर्यप्रकाश में रख सकते हैं, लेकिन बहुत तेज सूर्य प्रकाश से बचाएं।
- मीठी नीम के पौधे की नियमित रूप से देखभाल करें।
(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)
मिट्टी व खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
मीठी नीम के पौधे की देखभाल कैसे करें – Sweet Neem Plant Care In Hindi
करी पत्ता या मीठे नीम की वृद्धि और पौधों को सुरक्षित रखने के लिए उचित देखभाल करने की जरूरत होती है। आप अपने करी पत्ता पौधों की देखभाल निम्न तरीके से कर सकते हैं, जैसे-
1. पानी
मीठे नीम के पौधे पर्याप्त नमी में उगना पसंद करते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि, मिट्टी में जलभराव न हो क्योंकि अत्यधिक पानी से पौधों की जड़ें सड़ सकती हैं और फलस्वरूप आपके पौधे नष्ट हो सकते हैं। अतः पौधों को आवश्यकता अनुसार पानी देना चाहिए। जब पौधे बड़े हो जाएं तब आप हफ्ते में 1 बार गहराई से करी पत्ता के पौधों को पानी दे सकते हैं और अगर गमले की मिट्टी सूखी लगे तब भी आप पानी दे सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधे में चावल का पानी उपयोग करने के फायदे…)
2. धूप या सूर्य प्रकाश
मीठी नीम का पेड़ पूर्ण सूर्य प्रकाश में उगना पसंद करता है, हालांकि यह पौधा आंशिक छाया में भी वृद्धि कर सकता है। पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए गमले को गार्डन के धूप वाले हिस्से में रखें, जिससे करी पत्ता के पौधे को जरुरत के अनुसार रोजाना कम से कम 5-6 घंटे धूप मिल सके। उचित प्रकाश और देखभाल के साथ, आपका पौधा तेजी से बढ़ेगा। गर्मी के मौसम में पौधे को तेज धूप से बचाएं, नही तो आपका पौधा झुलस सकता है।
3. खाद या उर्वरक
करी पत्ता के पौधों की तेजी से ग्रोथ बढ़ाने के लिए तथा पौधे को पर्याप्त पोषण देने के लिए हर 3-4 हफ्ते में तरल खाद देना चाहिए। आप करी पत्ता के पौधों के लिए समुद्री शैवालों से बनी हुई लिक्विड सीवीड उर्वरक का उपयोग कर सकते हैं या इसे नाइट्रोजन युक्त जैविक फर्टिलाइजर भी दे सकते हैं।
गार्डनिंग सामान खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
4. प्रूनिंग
पौधे को सही आकार देने तथा हरा भरा बनाए रखने के लिए समय-समय पर मीठे नीम (करी पत्ता) के पौधे की प्रूनिंग (छंटाई) करनी चाहिए, जिसमें पौधों की मृत शाखाओं, पीली तथा मुरझाए हुई पत्तियों को काटकर अलग किया जाता है। कड़ी पत्ता के पौधों की एक बार में 25% से अधिक छंटाई न करें, अन्यथा पौधे की ग्रोथ पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
(यह भी जानें: पौधों की छटाई के लिए बेस्ट प्रूनिंग टूल्स…)
5. कीट
Sweet neem के पौधों को आमतौर पर माइट्स, स्केल, थ्रिप्स और साइलिड्स जैसे कीड़े नुकसान पहुंचा सकते हैं, इनसे बचाव के लिए जैविक कीटनाशक के रूप में कीटनाशक साबुन या नीम तेल का स्प्रे करें। अगर पत्तियों पर कीड़े लगे हैं, तो आप इन्हें मैन्युअली भी हटा सकते हैं।
6. ठंड से बचाव
अगर पौधा गमले में लगा है, तो सर्दी के मौसम में बहुत अधिक ठंड या पाले से बचाने के लिए गमले को घर के अंदर या गर्म जगह पर रखें। लेकिन अगर आपका छोटा पौधा आउटडोर जमीन में लगा है, तो आप उस पर चादर बगेरा ढककर सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं।
निष्कर्ष:
अब तो आप समझ ही गए होंगे कि घर पर मीठी नीम का पौधा लगाना कितना आसान है। अगर आप सही मिट्टी, पर्याप्त धूप और नियमित पानी का ध्यान रखें, तो यह पौधा आपके गार्डन की शोभा बढ़ाने के साथ-साथ रसोई और सेहत दोनों के लिए उपयोगी साबित होगा, तो देर किस बात की? आज ही अपने घर या गार्डन में इसे लगाकर प्राकृतिक स्वाद और सेहत का आनंद लें।
गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें: