पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण और निदान – Symptoms Of Nutrient Deficiency In Plants In Hindi

जिस प्रकार इंसानों और विभिन्न जीवों के शरीर को ग्रोथ करने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, उसी प्रकार पौधों के विकास, वृद्धि और प्रजनन क्रियाओं को करने के लिए कई तरह के पोषक तत्वों की जरूरत होती है। अगर पौधों में पोषक तत्वों की कमी हो जाएगी तो, ऐसे में पौधों की वृद्धि रुक सकती है और वे अपनी विभन्न तरह की जैविक क्रियाओं को नहीं कर पाएंगे। अगर ज्यादा समय तक पौधों में पोषक तत्वों की कमी बनी रहती है तो, पौधे सूखकर नष्ट भी हो सकते हैं। इस लेख में आप जानेंगे कि, पौधों के लिए क्या-क्या जरूरी है, पौधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक कौन सा है, पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण और निदान कैसे करें, पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

आपको बता दें कि, अगर पौधों में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है तो, ऐसे में इसके लक्षण पौधों में साफ-साफ देखे जा सकते हैं। आइये जानते हैं पौधों में कुछ आवश्यक पोषक तत्वों की कमी के लक्षण और निदान के उपाय के बारे में।

पौधे के पोषक तत्व हैं – Plant Nutrients In Hindi

पौधों के विकास और वृद्धि के लिए विभिन्न प्रकार के पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है। जिनमे से कुछ मुख्य तत्व निम्न हैं जैसे नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटैशियम, पोटाश, क्लोरीन, बोरोन, तांबा, सल्फर, मैग्नीशियम और आयरन आदि पोषक तत्व पौधों के लिए बहुत ही आवश्यक होते हैं।

(यह भी जानें: पौधों में पोषक तत्वों (प्लांट न्यूट्रिएंट्स) के कार्य और कमी के लक्षण…)

पौधों को कितने सूक्ष्म पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है – How Much Micronutrients Is Required By Plants In Hindi

गमले या गार्डन में लगे पौधों को मुख्य रूप से लगभग 16 पोषक तत्वों की जरूरत होती हैं, जिनके अभाव में पौधों की पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और पैदावार पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

पोषक तत्वों की कमी से पौधों में कौन सा रोग होता है – Which Disease Occur In Plants Due To Lack Of Nutrients In Hindi

पोषक तत्वों की कमी से पौधों में कौन सा रोग होता है - Which Disease Occur In Plants Due To Lack Of Nutrients In Hindi

पौधों में पोषक तत्वों की कमी से बहुत प्रकार के रोग हो सकते हैं। जो निम्न प्रकार हैं:

  • काला धब्बा रोग (black spot)
  • पाउडर फफूंदी (Powdery Mildew)
  • कोमल फफूंदी (Downy Mildew)
  • खैरा रोग हो जाना
  • सफेद कली (whit bud) रोग आ जाना आदि।

पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण – Symptoms of nutrient deficiency in plants in Hindi

पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण - Symptoms of nutrient deficiency in plants in Hindi

गमले या गार्डन में लगे पौधों में पोषक तत्वों की कमी से विभिन्न प्रकार के लक्षण देखे जा सकते हैं। जो निम्न प्रकार हैं:

पौधों में फास्फोरस की कमी के लक्षण – Phosphorus Deficiency In Plants In Hindi

पौधे की ग्रोथ के लिए फॉस्फोरस बेहद आवश्यक होता है। जब भी पौधों में इसकी कमी होती है तो इससे पौधों की वृद्धि व विकास रुक जाता है। इसके अलावा पौधों की पत्तियों में भी पोषक तत्व की कमी के लक्षण साफ-साफ देखे जा सकते हैं। फॉस्फोरस की कमी से पौधे के तने और पत्तियां गहरे हरे रंग की हो जाती है। तथा फॉस्फोरस की कमी का सबसे ज्यादा असर पुरानी पत्तियों पर दिखाई देता है। अगर किसी भी पौधे में फॉस्फोरस की कमी हो जाए तो, इसका असर फलों, तनों और पत्तियों सभी पर दिखाई देता है।

(यह भी जानें: पौधों में फास्फोरस की कमी के लक्षण और उपाय…)

पौधों में कैल्शियम की कमी के लक्षण – Calcium Deficiency In Plants Symptoms In Hindi

जब भी पौधे में कैल्शियम की कमी होती है तो इसके लक्षण पौधे की नई पत्तियों में देखे जा सकते हैं। कैल्शियम की कमी से पौधा कमजोर हो जाता है और उसका विकास रुक जाता है। कैल्शियम की कमी से पौधे की पत्तियां बहुत छोटी हो सकती हैं और उसके किनारों पर भूरे रंग के धब्बे जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं। इसके अलावा पौधे के फूलों का सूख जाना, जड़ों का विकास न कर पाना, पत्तियों का गलना यह सभी कैल्शियम की कमी के लक्षण हैं।

(यह भी जानें: पौधों में कैल्शियम की कमी के लक्षण और दूर करने के उपाय…)

पौधों में नाइट्रोजन की कमी के लक्षण – Nitrogen Deficiency Diseases In Plants In Hindi

नाइट्रोजन पौधों के लिए बेहद आवश्यक होता है। अगर किसी पौधे की पुरानी पत्तियां पीली पड़ने लगे तो इसका मतलब यह है कि, उसमे नाइट्रोजन की कमी हो गई है। इसके अलावा नाइट्रोजन की कमी से पत्तियों का रंग हल्का सफ़ेद हो सकता है या उन पर सफेद धब्बे देखे जा सकते हैं। नाइट्रोजन की कमी होने पर फल भी समय से पहले गिर सकते हैं और पत्तियों के झड़ने जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों में नाइट्रोजन की कमी के लक्षण और दूर करने के उपाय…)

पौधों में पोटाश की कमी के लक्षण – Potassium Deficiency In Plants In Hindi

पोटाश पौधों के लिए एक प्रमुख पोषक तत्व है, जिसकी कमी से पौधों की पत्तियों का रंग भूरा पड़ने लगता है। इसके अलावा पत्तियों पर भूरे रंग के धब्बे या किनारों का पीला होना जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों में पोटाश या पोटेशियम की कमी के लक्षण और उपाय…)

पौधों में मैग्नीशियम की कमी के लक्षण – Symptoms Of Magnesium Deficiency In Plants In Hindi

मैग्नीशियम पौधे की ग्रोथ के लिए बेहद आवश्यक होता है। अगर पौधे में इस पोषक तत्व की कमी हो जाए तो ऐसे में इसके लक्षण पत्तियों में देखे जा सकते हैं। इस तत्व की कमी की वजह से पत्तियां ऊपर की ओर मुड़ी हुई सी दिखाई देती हैं। इसके अलावा मैग्नीशियम की कमी के चलते पत्तियों का आकार भी प्रभावित होता है।

पौधों में बोरान की कमी के लक्षण – Boron Deficiency In Plants Symptoms In Hindi

जब किसी पौधे में बोरोन की कमी होती है तो ऐसे में उसमे बौनापन देखा जा सकता है। इसके अलावा इसकी कमी से पौधे के ऊपरी भाग का विकास भी रुक सकता है।

पौधों में आयरन की कमी के लक्षण – Deficiency Of Iron In Plants In Hindi

पौधे में क्लोरोप्लास्ट, प्रोटीन और विभिन्न एंजाइमों के संश्लेषण के लिए आयरन की आवश्यकता होती है। जब किसी पौधे में आयरन की कमी होती है तो उसमे कई तरह के लक्षण देखे जाते हैं। लौह तत्व की कमी के लक्षण पौधे की नई पत्तियों पर दिखाई देते हैं। पौधे में नई पत्तियों और नई टहनियों पर हल्के हरे से पीले रंग के धब्बे देखे जा सकते हैं। इसके अलावा गंभीर मामलों में नई पत्तियों का आकार भी कम हो सकता है और धब्बों के साथ लगभग सफेद होने जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं।

पौधों में जिंक की कमी के लक्षण – Zinc Deficiency Symptoms In Plants In Hindi

जिंक पौधे के लिए एक बहुत ही आवश्यक पोषक तत्व है। पौधों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए जिंक की आवश्यकता होती है। जब पौधों में जिंक की कमी होती है तो इससे पौधों की पत्तियों की ग्रोथ कम हो जाती है। इसके अलावा पत्तियां छोटी होने की साथ-साथ उनका रंग भी फीका पड़ सकता है।

(यह भी जानें: पौधों में जिंक की कमी के लक्षण और दूर करने के उपाय…)

पौधों में पोषक तत्वों की कमी दूर करने के तरीके – How To Prevent Nutrient Deficiency In Plants In Hindi

पौधों में पोषक तत्वों की कमी दूर करने के तरीके - How To Prevent Nutrient Deficiency In Plants In Hindi

घर पर गार्डन में लगे पौधों में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए आप विभिन्न प्रकार के उर्वरकों का उपयोग कर सकते हैं। जो निम्न प्रकार हैं:

पोषक तत्व
कमी दूर करने के लिए उर्वरक
फास्फोरस
रॉक फास्फेट, बोन मील
कैल्शियम
नाइट्रोजन
नीम केक, मस्टर्ड केक और  गोबर की खाद
पोटाश या पोटैशियम
लकड़ी की राख
मैग्नीशियम
एप्सम सॉल्ट
बोरान
 गोबर की खाद और बोरेक्स
आयरन
किचन वेस्ट खाद
जिंक
 गोबर की खाद

नोट – पुरानी गोबर खाद में लगभग सभी पोषक तत्व पाये  जाते हैं।

गार्डन में लगे पौधों के विकास के लिए आवश्यक खाद और जैविक उर्वरक यहाँ से खरीदें:

वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
नीम केक
मस्टर्ड केक
बोन मील

निष्कर्ष – Conclusion

इस लेख में आपने जाना कि, पौधों में पोषक तत्वों की कमी को दूर कैसे करें, और भी बहुत कुछ जाना। उम्मीद है कि, यह लेख आपको अच्छा लगा होगा। हमारी और भी उपयोगी पोस्ट पढ़ने के लिए Organicbazar.net पर विजिट करें। इस लेख से संबंधित आपके सुझाव या सवाल हो तो कमेंट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *