घर पर एमेरीलिस लिली का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Amaryllis Lily At Home In Hindi 

अमरीलिस या एमेरीलिस लिली एक बारहमासी फूल का पौधा है, जिसके फूल आकार में बड़े और आकर्षक होते हैं। यह फूल लाल, गुलाबी, सफेद, नारंगी और मिश्रित रंगों के होते हैं, जो एक लम्बे और मजबूत डंठल के ऊपर खिलते हैं। इस पौधे को न सिर्फ इसके फूलों के लिए, बल्कि इसकी सुन्दर और चमकदार पत्तियों के लिए भी लगाया जाता है। आप एमेरीलिस लिली के पौधे को कुछ देखभाल के साथ घर के अंदर या बाहर दोनों जगह लगा सकते हैं। यदि आप इस फूल के पौधे को अपने घर पर लगाना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, कि गमले में एमेरीलिस लिली का पौधा कब और कैसे लगाएं/उगाएं, अमरीलिस फ्लावर बल्ब लगाने की विधि तथा फ्लावर प्लांट की देखभाल या केयर कैसे करें।

एमेरीलिस लिली का पौधा लगाने संबंधित जानकारी – Information Related To Planting Amaryllis Lily Plant In Hindi

घर पर अमरीलिस लिली फ्लावर प्लांट उगाने के लिए निम्न जानकारी होनी जरूरी है:-

  • वानस्पतिक नाम – Hippeastrum
  • पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा
  • बल्ब लगाने का समय – अक्टूबर से मार्च
  • पौधा लगाने की विधि – बीज, बल्ब और ऑफ़सेट से
  • प्लांट ग्रोइंग तापमान – 18-24 डिग्री सेल्सियस
  • जर्मिनेशन समय – 14 से 21 दिन
  • फ्लावरिंग सीजन – अंतिम सर्दियों से ग्रीष्म ऋतु तक (बल्ब लगाने के 8 से 10 सप्ताह बाद)

एमेरीलिस लिली फूल का पौधा कब लगाएं – When To Plant Amaryllis Lily Plant In Hindi

एमेरीलिस लिली फूल का पौधा कब लगाएं - When To Plant Amaryllis Lily Plant In Hindi

अमरीलिस लिली के पौधे को घर के अंदर पूरे मौसम में किसी भी समय लगाया जा सकता है, लेकिन बाहर लगाने का अच्छा समय अक्टूबर से मार्च माह के बीच का होता है।

एमेरीलिस लिली का पौधा कैसे लगाएं – How To Plant Amaryllis Lily Flower In Hindi

आमतौर पर यह पौधा बल्ब और बीज दोनों से उगाया जा सकता है, लेकिन बीज की अपेक्षा बल्ब से लगाने पर परिणाम जल्दी और बेहतर प्राप्त होते हैं। यदि आपके यहाँ इसका पुराना पौधा लगा हुआ है, तो आप इसके ऑफ़सेट से भी नया पौधा तैयार कर सकते हैं।

(यह भी जानें: फ्लावर बल्ब कैसे लगाएं, जाने कम्प्लीट ग्रोइंग गाइड…)

एमेरीलिस लिली का पौधा लगाने के जरूरी चीजें – Important Things To Plant Amaryllis Lily Flower In Hindi

एमेरीलिस लिली का पौधा लगाने के जरूरी चीजें - Important Things To Plant Amaryllis Lily Flower In Hindi

एमेरीलिस लिली के बीज या बल्ब (Amaryllis Lily Flower Bulb) – घर पर इस फूल वाले पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले आपको इसके स्वस्थ और मजबूत बल्ब की आवश्यकता होगी।

गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag) – बल्ब लगाने के लिए आपको एक ड्रेनेज होल्स युक्त गमले या ग्रो बैग की जरूरत होगी। आप एमेरिलिस लिली का पौधा लगाने के लिए निम्न साइज के ग्रो बैग्स खरीद सकते हैं:-

पॉटिंग सॉइल मिक्स (Potting Soil Mix) – एमेरिलिस लिली का पौधा लगाने और उसकी अच्छी ग्रोथ के लिए कार्बनिक पदार्थों से युक्त, बेहतर ड्रेनज और एयरेशन वाली मिट्टी तैयार करनी होगी। पॉटिंग मिट्टी तैयार करने के आप सामान्य मिट्टी में निम्न चीजें मिला सकते हैं:-

वाटर कैन (Water Can) – गमले में लिली के बल्ब लगाने के बाद आपको पानी देने के लिए एक वाटर कैन की जरूरत होगी।

गार्डनिंग टूल्स (Gardening Tools) – गार्डन में लिली के बल्ब लगाने के लिए आपको खुरपा, ट्रॉवेल, वीडर जैसे कुछ गार्डनिंग टूल्स की आवश्यकता भी हो सकती है।

आइये जानते हैं- एमेरीलिस लिली के बल्ब कैसे लगाएं?

एमेरीलिस लिली फ्लावर प्लांट लगाने की विधि – Method Of Planting Amaryllis Lily Flower Plant In Hindi

एमेरीलिस लिली फ्लावर प्लांट लगाने की विधि - Method Of Planting Amaryllis Lily Flower Plant In Hindi

यदि आप इस पौधे को बल्ब से लगाने जा रहे हैं, तो एक स्वस्थ और मजबूत बल्ब का चयन करें। गमले में एमेरीलिस लिली फूल के बल्ब लगाने की विधि कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले उचित आकार का गमला लें।
  • गमले में पॉटिंग मिक्स भरें। ध्यान रहे, गमला ऊपर से 1 से 2 इंच खाली हो।
  • बल्ब लगाने से पहले सुनिश्चित करें, कि पॉटिंग मिक्स नम हो।
  • अब बल्ब को सीधा (नुकीले हिस्से को ऊपर की ओर) रखते हुए उसके ⅔ भाग को मिट्टी के अन्दर तथा ⅓ भाग को खुला छोड़ दें।
  • इसके बाद वाटर कैन की मदद से मिट्टी को गहराई से पानी दें, तथा गमले को गर्म स्थान पर रखें।
  • कुछ सप्ताह बाद बल्ब से जड़ें विकसित होना तथा अंकुर निकलना शुरू हो सकते हैं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…..)

एमेरीलिस लिली फ्लावर प्लांट की केयर – Care Of Amaryllis Lily Flower Plant In Hindi

एमेरीलिस लिली फ्लावर प्लांट की केयर - Care Of Amaryllis Lily Flower Plant In Hindi

यदि आपने अमरीलिस लिली फूल वाले पौधे को अपने घर पर लगाया है, तो हम आपको बता दें, कि अच्छी ग्रोथ करने तथा अधिक मात्रा में फूल प्राप्त करने के लिए इसकी विशेष देखभाल करने की आवश्यकता होती है। आइये जानते हैं- एमेरीलिस लिली के पौधे की केयर कैसे करें? केयर करने के कुछ टिप्स निम्न हैं:-

पानी – Water For Growing Amaryllis Lily Flower Plant In Hindi 

एमेरीलिस लिली को ग्रोइंग सीजन के दौरान नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता होती है। मिट्टी को अच्छी तरह से पानी दें, लेकिन पानी देने के बाद इसे सूखने का भी पर्याप्त समय दें, अधिक समय तक जलभराव की स्थिति से रूट रॉट बीमारी हो सकती है।

(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…)

सूर्य प्रकाश – Sun Light For Growing Amaryllis Lily Flower Plant In Hindi 

एमेरीलिस लिली के पौधे को बढ़ने और फूल खिलने के लिए फिल्टर्ड धूप की आवश्यकता होती है। इसलिए इस फ्लावर प्लांट के पॉट को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ प्रति दिन कम से कम 6 घंटे की अप्रत्यक्ष धूप (indirect sunlight) आती हो। यदि आपने इसे घर के अंदर लगाया है, तो खिड़की के पास रखना बेहतर विकल्प है।

तापमान – Temperature For Growing Amaryllis Lily Flower Plant In Hindi 

यह पौधा अत्यधिक गर्मी या ठंड के प्रति संवेदनशील होता है, इसलिए यदि आपने सर्दियों में इसके बल्ब लगाए हैं, तो उन्हें गर्म स्थान पर रखना महत्वपूर्ण होता है। एमेरीलिस लिली के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए 15-24 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श होता है।

उर्वरक – Fertilizer For Growing Amaryllis Lily Flower Plant In Hindi 

एमेरीलिस लिली के पौधे को ग्रोइंग सीजन के दौरान हर 2-4 सप्ताह में एक संतुलित उर्वरक जैसे प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, बायो NPK, सीवीड फर्टिलाइजर आदि दे सकते हैं तथा फ्लावरिंग के समय आप इसे फास्फोरस रिच जैविक खाद दे सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, सर्दियों की सुप्तावस्था में पौधे को किसी प्रकार का उर्वरक न दें, इससे पौधे को नुकसान हो सकता है।

(यह भी जानें: पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो करें इन खाद और उर्वरकों का इस्तेमाल….)

कीट व रोग – Pest And Disease Of Amaryllis Lily Flower Plant In Hindi

कीट:-

इन हार्मफुल कीटों से पौधे को बचाने के लिए अमरीलिस लिली की जांच करें, तथा आवश्यकतानुसार जैविक कीटनाशक साबुन, और स्टिकी ट्रैप का प्रयोग करें।

रोगों के नाम:-

  • पत्ती झुलसना (Leaf Scorch)
  • बल्ब रॉट (Bulb Rot)
  • ग्रे मोल्ड (Gray Mold)
  • सॉफ्ट रॉट (Soft Rot)
  • वायरस रोग (Virus Diseases)

इन प्रमुख रोगों से बचाने के लिए पौधे की उचित देखभाल और नियमित रूप से जाँच करना बेहद जरूरी है। यदि अमरीलिस लिली के पौधे में किसी रोग के लक्षण दिखाई देते हैं, तो नीम ऑयल का स्प्रे करें।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके…)

एमेरीलिस लिली के फूल कब खिलेंगे – When Will Amaryllis Lily Flowers Bloom In Hindi

एमेरीलिस लिली के फूल कब खिलेंगे - When Will Amaryllis Lily Flowers Bloom In Hindi

आमतौर पर एमेरीलिस लिली के फूल सर्दियों से ग्रीष्म ऋतु के बीच खिलते हैं। बल्ब लगाने के बाद इस पौधे में फूल आने में लगभग 8 से 10 सप्ताह का समय लग सकता है तथा इन फूलों को पूरी तरह से खिलने में 2-4 सप्ताह लगते हैं। अपने घर पर एमेरीलिस लिली के सुंदर फूलों को जरूर लगाएं।

इस लेख में आपने जाना, कि गार्डन में या घर पर गमले में एमेरीलिस लिली का पौधा कब और कैसे लगाएं/उगाएं, इस अमरीलिस पौधे के बल्ब लगाने की विधि तथा फ्लावर प्लांट की देखभाल या केयर कैसे करें। उम्मीद है लेख में दी गई जानकारी आपके काम आई हो, लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *