जानें किस साइज के फैब्रिक ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं – Which Plants Grow In Fabric Grow Bags In Hindi

जब हम अपने घर पर विभिन्न प्रकार के फल-फूल, सब्जियां और हर्ब्स के पौधे लगाने का विचार बनाते हैं, तो हमें कई सारी बुनियादी बातों जैसे, गमले का आकार, पौधे की किस्म तथा अपने आसपास के वातावरण के अनुसार बेस्ट प्लांट इत्यादि का ध्यान रखने की जरूरत होती है। गार्डनिंग के दौरान सही तरीके से प्लानिंग न करने पर हमारे द्वारा लगाये गए पौधे कुछ समय बाद मुरझाकर खराब हो सकते हैं, इसीलिए उन्हें हेल्दी रखने तथा तेजी से ग्रो करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है, पौधों को उचित आकार के गमले या ग्रो बैग्स में लगाना। जियो फैब्रिक ग्रो बैग क्या हैं, किस आकार (size) के जिओ फैब्रिक ग्रो बैग में कौन कौन से पौधे लगा सकते हैं तथा बेस्ट फैब्रिक ग्रो बैग के नाम जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। (Jio Fabric Grow Bags For Plants In Hindi)

फैब्रिक ग्रो बैग क्या है – What Is Geo Fabric Grow Bags In Hindi

फैब्रिक ग्रो बैग को जियो फैब्रिक ग्रो बैग भी कहा जाता है, जो टेरेस या किचिन गार्डन में पौधे लगाने के लिए तैयार किया गया एक गमला है। जिओ फैब्रिक ग्रो बैग सभी मौसमों में पौधे उगाने के लिए बेस्ट है। फैब्रिक ग्रो बैग्स, प्लांटर्स या इको-फ्रेंडली तथा नरम बनावट वाले होते हैं, जो आमतौर पर सांस लेने योग्य और केमिकल रहित सामग्री से बने होते हैं। अतः, फैब्रिक ग्रो बैग पौधे उगाने या लगाने के लिए पूरी तरह सुरक्षित हैं।

गार्डनिंग के लिए जरूरी सामग्री यहाँ से खरीदें:

सीड
जियो फैब्रिक ग्रो बैग
वर्मीकम्पोस्ट
गोबर खाद
नीम तेल
क्रीपर नेट
प्रूनर
स्प्रे पंप
वॉटर केन

(यह भी जानें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…)

पौधे लगाने के लिए फैब्रिक ग्रो बैग के नाम – Name Of Fabric Grow Bags For Planting Plants In Hindi

जियो फैब्रिक ग्रो बैग कई आकार व रंगों में उपलब्ध होते हैं, जिनका किचिन गार्डन या टेरिस गार्डन में उपयोग कर आप विभिन्न प्रकार के पौधे ग्रो कर सकते हैं। आइये जानते हैं, कुछ प्रमुख जियो फैब्रिक ग्रो बैग के बारे में।

  • 9 × 9 इंच जियो फैब्रिक ग्रो बैग (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 12 × 12 इंच जियो फैब्रिक ग्रो बैग (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 10 × 10 इंच जियो फैब्रिक ग्रो बैग (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 × 15 इंच जियो फैब्रिक ग्रो बैग (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 15 × 12 इंच जियो फैब्रिक ग्रो बैग (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 24 × 9 इंच जियो फैब्रिक ग्रो बैग (चौड़ाई x ऊंचाई)
  • 24 × 24 इंच जियो फैब्रिक ग्रो बैग (चौड़ाई x ऊंचाई)

(यह भी जानें: ग्रो बैग में पौधे कैसे उगाएं, जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

किस आकार के फैब्रिक ग्रो बैग में कौन से पौधे उगाएं – What Plants To Grow In What Size Fabric Grow Bag In Hindi

अब आपको पता होना चाहिए कि, किस साइज़ के गमले या फैब्रिक ग्रो बैग्स में कौन से पौधे लगाये जा सकते हैं, ताकि ग्रो बैग की मिट्टी में लगे प्लांट अच्छी तरह से ग्रो कर सकें। चलिए जानते हैं, टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में कंटेनर गार्डनिंग के लिए बेस्ट गमला एवं उसमें उगाये जाने वाले पौधे कौन से हैं।

(यह भी जानें: गार्डनिंग में जियो फैब्रिक ग्रो बैग के उपयोग की जानकारी…)

जियो फैब्रिक ग्रो बैग 9×9 इंच – 9×9 Inch Geo Fabric Grow Bag For Gardening In Hindi

जियो फैब्रिक ग्रो बैग 9×9 इंच - 9×9 Inch Geo Fabric Grow Bag For Gardening In Hindi

आप 9×9 इंच के जिओ फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग आउटडोर तथा इंडोर गार्डनिंग के लिए कर सकते हैं।  इस ग्रो बैग में निम्न पौधे लगाए जा सकते हैं, जैसे:

सब्जियां
फल
स्ट्राबेरी, पाइनबेरी (Pineberry)
फूल
पोर्टुलाका, सेलोसिया, जिन्निया, सनफ्लावर, एजीरेटम (Ageratum), एलिस्सम (Alyssum), डेल्फीनियम कंसोलिडा जाइंट (Delphinium Consolida Giant), डायन्थस (Dianthus)
हर्ब्स

फैब्रिक ग्रो बैग 10×10 इंच – Geo Fabric Grow Bag 10×10 Inch To Grow Plants In Hindi

10×10 इंच के फैब्रिक ग्रो बैग का इस्तेमाल आप अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में विभिन्न प्रकार के फल-फूल और सब्जियां उगाने के लिए कर सकते हैं। इस ग्रो बैग में आप निम्न पौधे लगा सकते हैं, जैसे:

सब्जियां
आलू, शिमला मिर्च, प्याज़, भिण्डी (ओकरा)
फल
स्ट्राबेरी, पाइनबेरी (Pineberry) इत्यादि
फूल 
कॉसमॉस, गेंदा, बालसम, ऐमारैंथस कॉडैटस, केलैन्डयुला (Calendula), डहलिया, डेजी, डिमोर्फोटेका (Dimorphotheca), गज़ानिया सनशाइन (Gazania Sunshine), गोडेटिया अज़ेलियाफ्लोरा (Godetia Azalea Flora), जिप्सोफिला व्हाइट (Gypsophila White)
हर्ब्स
लेमन ग्रास (lemon grass), पुदीना (Mint), ओरिगैनो (Oregano) इत्यादि

(यह भी जानें: ग्रो बैग में गार्डनिंग करने के लिए 5 जरूरी टिप्स…)

गार्डनिंग के लिए जियो फैब्रिक ग्रो बैग 12×12 इंच – Geo Fabric Grow Bag 12×12 Inch For Home Gardening In Hindi

गार्डनिंग के लिए जियो फैब्रिक ग्रो बैग 12×12 इंच - Geo Fabric Grow Bag 12×12 Inch For Home Gardening In Hindi

12 इंच की गहराई वाले इस फैब्रिक ग्रो बैग का उपयोग लगभग सभी प्रकार के पौधों जैसे सब्जियों, जड़ी-बूटियों आदि उगाने के लिए किया जाता है। 12 इंच की गहराई वाले गमले में लगाए जाने वाले फल, फूल, सब्जियों व हर्ब्स के पौधे निम्न हैं।

सब्जियां
फूलगोभी, पत्तागोभी, टमाटर, बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, आलू, मूली, अरबी
फल
अनानास (Pineapple), बेर (Jujube)
फूल
क्लियोम स्पिनोसा, गेलार्डिया, एंटिरहिनम (Antirrhinum), सेलोसिया कॉक्सकॉम्ब, होलीहॉक समर कार्निवल (Hollyhock Summer Carnival), ल्यूपिन हार्टवेगी पिक्सी (Lupin Hartwegii Pixie), मेरीगोल्ड ओरेंज (Marigold Orange), एस्टर फॉर्मूला (Aster Formula)
हर्ब्स
अदरक, लहसुन, चुकंदर, अजवाइन, पार्सले (Parsley), चाइव्स (chives), डिल (सोआ) हर्ब (Dill herbs), सौंफ (Fennel), लेमन बाम (Lemon Balm), तुलसी (besil), रोजमेरी (Rosemary)

जियो फैब्रिक ग्रो बैग 15×15 इंच – Fabric Grow Bag 15×15 Inch In Hindi

जियो फैब्रिक ग्रो बैग 15×15 इंच - Fabric Grow Bag 15×15 Inch In Hindi

यदि आप होम गार्डनिंग का विचार बना रहें हैं, तो पौधे ग्रो करने के लिए बेस्ट ग्रो बैग के रूप में आप 15×15 इंच के जियो फैब्रिक ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं। 15 इन ऊँचाई और 15 इंच चौड़ाई वाले इस ग्रो बैग में आप निम्न प्रकार के पौधे उगा सकते हैं।

सब्जियां
करेला, खीरा, लोबिया, बैंगन, टमाटर, हरी मिर्च, शिमला मिर्च
फल
अंगूर (Grapes), अमरूद (Guava), अनार (Pomegranate)
फूल
कैलिफोर्निया पॉपी (California Poppy), कारनेशन (Carnation), गेलार्डिया अरिस्टाटा (Gaillardia Aristata), मेसेम्ब्रायंथेमम (Mesembryanthemum), पेटुनिया (Petunia)
हर्ब्स
पार्सले (Parsley), थाइम (Thyme), लेमन ग्रास (Lemon Grass), बोरेज (Borage), चेरविल (Chervil), शतावरी (Asparagus), रोजमेरी (Rosemary)

(यह भी जानें: टेरेस गार्डनिंग के लिए बेस्ट क्या है? गमला या ग्रो बैग…)

15×12 इंच जियो फैब्रिक ग्रो बैग्स – Geo Fabric Grow Bag 15×12 Inch Potato Bag In Hindi

15×12 इंच जियो फैब्रिक ग्रो बैग्स - Geo Fabric Grow Bag 15×12 Inch Potato Bag In Hindi

यदि आप 15 X 12 इंच के फैब्रिक ग्रो बैग को खरीदते हैं, तो यह ग्रो बैग निम्न प्रकार के फल, फूल हर्ब्स व सब्जियां उगाने के काम आता है, जैसे:

सब्जियां
बैंगन, हरी मिर्च, शिमला मिर्च, आलू, मूली, अरबी, प्याज़, भिण्डी (Okra)
फल
आलूबुखारा (plum), रास्पबेरी (Raspberry)
फूल
फ्लोक्स ब्यूटी (phlox beauty), एक्रोक्लिनियम (Acroclinium), स्केबियोसा (Scabiosa), स्टेटिक पेसिफिक फ्लावर (statice pacific flower), वर्बेना (Verbena)
हर्ब्स
सेवरी हर्ब प्लांट (Savory Herb), स्टेविया (Stevia), कुठरा (Marjoram)

फैब्रिक ग्रो बैग 24×9 इंच – Geo Fabric Grow Bag 24×9 Inch In Hindi

फैब्रिक ग्रो बैग 24×9 इंच - Geo Fabric Grow Bag 24×9 Inch In Hindi

साइज़ 24×9 इंच के जियो फैब्रिक ग्रो बैग में पत्तेदार सब्जियां, जड़ी-बूटी इत्यादि कई प्रकार के पौधे लगाये जाते हैं। इस ग्रो बैग में आप निम्न प्रकार के पौधे ग्रो कर सकते हैं।

सब्जियां
पालक, रेड अमरंथ, ग्रीन अमरंथ, सभी प्रकार की साग, पत्तेदार सब्जियां इत्यादि।
फल
अंगूर, स्ट्राबेरी इत्यादि उथली जड़ों वाले फ्रूट्स प्लांट
फूल
विंका (Vinka), डायन्थस (Dianthus), अगेरेटम (Ageratum)
हर्ब्स
धनिया, सरसों, मैथी, अदरक, रॉकेट रुकोला (Rocket Rucola), नागदौना (Tarragon), लवेज हर्ब (Lovage), सोरेल (Sorrel), मार्जोरम (Marjoram)

(यह भी जानें: रेक्टेंगुलर ग्रो बैग और उगाई जाने वाली सब्जियों की जानकारी…)

जियो फैब्रिक ग्रो बैग 24×24 इंच – Fabric Grow Bag 24×24 Inch In Hindi

जियो फैब्रिक ग्रो बैग 24×24 इंच - Fabric Grow Bag 24×24 Inch In Hindi

होम गार्डनिंग के दौरान 24×24 इंच साइज़ के जियो फैब्रिक ग्रो बैग में आप निम्न प्रकार के पौधों को ग्रो कर सकते हैं।

सब्जियां
लौकी, भिण्डी, प्याज, आलू, गिलकी, हरी मिर्च, मूली, करेला, लोबिया, खीरा
फल
पपीता, ड्रमस्टिक ट्री (Drumstick tree), जामुन, आंवला, अमरुद, अनार, आम, केला
फूल
सेलोसिया प्लुमोसा लिलिपुट (Celosia Plumosa Liliput)
हर्ब्स
अदरक, सेज ब्रॉड (Sage Broad), थाइम (Thyme), मेहंदी प्लांट (Mehndi Heena), एस्परैगस (Asparagus)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि, फैब्रिक ग्रो बैग क्या है तथा किस आकार के फैब्रिक ग्रो बैग में आप कौन-कौन से पेड़-पौधे उगा सकते हैं, फैब्रिक ग्रो बैग में उनकी साइज़ के आधार पर उगाए जाने वाले फल, फूल, सब्जियों व हर्ब्स प्लांट्स के नाम इत्यादि के बारे में भी जाना।

Leave a Comment