बेगोनिया के फूल अपनी सुन्दरता और अनोखे आकार के लिए जाने जाते हैं। यह गुलाबी, लाल, नारंगी, पीला, सफेद और बैंगनी रंग के फूल इतने खूबसूरत होते हैं, कि इनकी सुंदरता को देखते ही हम उन्हें अपने घर में लगाने का मन बना लेते हैं। अगर आप भी बेगोनिया फूल का पौधा अपने घर या गार्डन में उगाना चाहते हैं, तो आपको सही तरीके से इसे लगाने की जानकारी होनी चाहिए। इस लेख में हम आपको गमले में बेगोनिया के पौधे को कैसे उगाएं और उसे उगाने की सही विधि के बारे में बताएंगे। साथ ही, हम आपको बेगोनिया की देखभाल के बारे में भी बताएंगे, जिससे आप अपने पौधे को स्वस्थ और फूलों से भरपूर बना पायेंगे। घर पर गमले में बेगोनिया फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें। (Ghar par Begonia Kaise Lagaye)
बेगोनिया फूल का पौधा उगाने के लिए आवश्यक जानकारी – Information Related To Growing Begonia Flower Plant In Hindi
घर पर बेगोनिया फ्लावर प्लांट उगाने के लिए निम्न जानकारी होनी जरूरी है:-
- पौधे का प्रकार – वार्षिक पौधा
- लगाने का समय – फरवरी से मई माह
- लगाने की विधि – बीज से, कटिंग से
- ग्रोइंग तापमान – 15 से 23 डिग्री सेल्सियस
- सीड जर्मिनेशन समय – 10 से 15 दिन
- फ्लावरिंग टाइम – समर सीजन से फॉल सीजन
बेगोनिया फूल का पौधा कब लगाएं – When To Plant Begonia Flower In Hindi
आमतौर पर बेगोनिया के पौधे को साल भर उगाया जा सकता है, लेकिन उन्हें वसंत से गर्मियों अर्थात फरवरी से मई माह में लगाना सबसे अच्छा होता है। यदि आप ठंडे क्षेत्र में रहते हैं, तो बेगोनिया को घर के अंदर लगा सकते हैं।
(और पढ़ें: 15 बेस्ट हैंगिंग बास्केट फ्लावर प्लांट…)
बेगोनिया फूल का पौधा उगाने के लिए जरूरी चीजें – Things Needed To Grow Begonia Flower Plant In Hindi
बेगोनिया के बीज या कटिंग (Begonia Flower Seed Or Cutting) – आमतौर पर बेगोनिया फूल का पौधा कटिंग व बीज दोनों से लगाया जाता है, अतः इसे घर पर लगाने के लिए आपको इसके बीज या स्वस्थ पौधे की कटिंग की आवश्यकता होगी।
सीडलिंग ट्रे (Seedling Tray) – यदि आप इसे बीज से उगाने जा रहे हैं, तो आपको सीडलिंग ट्रे की आवश्यकता होगी। हालाँकि आप बीजों को 4 से 6 इंच के गमले में भी लगा सकते हैं।
गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag) – बेगोनिया के बीज लगाने के लिए आपको एक ड्रेनेज होल्स युक्त गमले या ग्रो बैग की जरूरत होगी। आप बेगोनिया का पौधा लगाने के लिए निम्न साइज के गमले खरीद सकते हैं:-
- 8 x 8 इंच (W x H)
- 9 x 9 इंच (W x H)
- 12 x 9 इंच (W x H)
- 12 x 12 इंच (W x H)
(और पढ़ें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज…)
पॉटिंग मिट्टी (Potting Soil) – ग्रो बैग खरीदने के बाद आपको बीज लगाने के लिए एक अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार करना होगा। इसके लिए आप मिट्टी में गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट, कोकोपीट, पर्लाइट आदि चीजें मिलाकर मिट्टी तैयार कर सकते हैं या फिर आप रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
वाटर कैन (Water Can) – बीज लगाने के बाद गमले में पानी देने के लिए आपको वाटर कैन की जरूरत होगी।
गार्डनिंग टूल्स (Gardening Tools) – गार्डन में बेगोनिया फूल का पौधा लगाने के लिए आपको कुछ होम गार्डनिंग टूल्स की आवश्यकता भी हो सकती है।
आइये अब जानते हैं- गमले में बेगोनिया फूल का पौधा कैसे लगाएं?
बेगोनिया फूल का पौधा कैसे उगाएं – How To Grow Begonia Flower Plant In Hindi
गार्डन में बेगोनिया फूल का पौधा आप कटिंग व बीज दोनों से उगा सकते हैं, इसे दोनों विधियों से उगाना आसान है। यदि आप इसे बीज से लगाते हैं, तो अच्छी क्वालिटी के बीज की जरूरत होगी और यदि कटिंग से लगाने जा रहे हैं, तो आपको स्वस्थ पौधे की परिपक्व शाखा की कटिंग प्राप्त करनी होगी।
बेगोनिया फूल के बीज लगाने की विधि – Method Of Planting Seeds Of Begonia Flower In Hindi
गमले में बेगोनिया के बीज बोने की विधि निम्न है:-
- सबसे पहले सीडलिंग ट्रे या गमले में पॉटिंग मिक्स भरें।
- बीज लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि मिट्टी नम हो।
- अब बेगोनिया के बीज मिट्टी के ऊपर छिड़कें तथा मिट्टी की हल्की से दबाएँ। बीजों को मिट्टी में अधिक गहराई में न दबाएँ, उन्हें अंकुरित होने के लिए प्रकाश की आवश्यकता होती है।
- इसके बाद मिट्टी को वाटर कैन की मदद से गहराई से पानी दें तथा गमले को गर्म और अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर रखें।
- बेगोनिया के बीज 10-15 दिनों के भीतर अंकुरित हो जाते हैं।
- जब पौधे 4 से 6 इंच लम्बाई के हो जाएँ, तब आप इन्हें ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
(और जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…)
बेगोनिया की कटिंग लगाने की विधि – Method Of Planting Begonia Cuttings In Hindi
घर पर बेगोनिया की कटिंग लगाने की विधि कुछ प्रकार है:-
- सबसे पहले स्वस्थ पौधे की 6 से 8 इंच लंबी कटिंग लें, जिसमें कम से कम 3 से 4 नोड हों।
- अब कटिंग के ऊपर की पत्तियों को छोड़कर अन्य पत्तियों को हटा दें।
- इसके बाद कटिंग के निचले हिस्से को रूटिंग हॉर्मोन में डुबोएं।
- अब कटिंग को पानी से भरे जार में या पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में लगाएं।
- पॉटिंग मिक्स में लगाने के बाद कटिंग को अच्छी तरह से पानी दें।
- कटिंग लगे गमले को गर्म, नम और फिल्टर्ड धूप वाले स्थान पर रखें।
(और पढ़ें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान….)
बेगोनिया प्लांट की देखभाल – Begonia Flower Plant Care In Hindi
घर पर लगे बेगोनिया के पौधे को स्वस्थ रखने, अच्छी ग्रोथ तथा अधिक फूल खिलने के लिए कुछ देखभाल की जरूरत होती है। आइये जानते हैं- पौधे की देखभाल कैसे करें? बेगोनिया के पौधे की केयर करने के टिप्स कुछ इस प्रकार हैं:-
पानी – Water For Growing Begonia Flower Plant In Hindi
बेगोनिया के पौधे नम मिट्टी में ग्रोथ करते हैं, इसलिए उन्हें नियमित रूप से पानी दें, लेकिन सुनिश्चित करें कि उन्हें अधिक पानी न दें। पौधे को पानी देने से पहले नमी के स्तर की जांच कर लेना चाहिए। जब गमले की ऊपरी 1 इंच गहराई तक की मिट्टी सूखे लगे, तब पौधे को पानी दें।
(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…)
धूप – Sunlight For Growing Begonia In Hindi
बेगोनिया फूल का पौधा अप्रत्यक्ष धूप में अच्छी तरह बढ़ता है, सीधी धूप से पौधे की पत्तियां झुलस सकती हैं, लेकिन पूर्ण छाया की स्थिति में भी फूलों की वृद्धि रुक सकती है। अतः पौधे को सूर्य प्रकाश वाली खिड़की के पास रखें।
तापमान – Temperature For Growing Begonia Flower Plant In Hindi
बेगोनिया फ्लावर प्लांट की अच्छी वृद्धि के लिए 15 से 23 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श होता है।
खाद व उर्वरक – Manure And Fertilizers For Growing Begonia Plant In Hindi
पौधे की अच्छी वृद्धि और बेहतर फ्लावरिंग के लिए ग्रोइंग सीजन के दौरान हर दो सप्ताह में तरल संतुलित जैविक उर्वरक देना उचित है। लेकिन ध्यान रहे, जरूरत से ज्यादा उर्वरक न दें, इससे पत्तियां जल सकती हैं।
(और पढ़ें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)
कीट व रोग – Pest And Disease Of Begonia Flower Plant In Hindi
बेगोनिया के पौधे कीटों के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं, जैसे माइलबग्स और स्पाइडर माइट्स आदि। अतः पौधे की नियमित जाँच करें तथा कीटों के शुरुआती लक्षण दिखाई देने पर कीटनाशक साबुन का स्प्रे करें ।
यह पौधे पाउडरी मिल्ड्यू और बोट्राइटिस (botrytis) जैसे कई फंगल रोगों से प्रभावित हो सकते है। इन गंभीर बीमारियों से पौधे को बचाने के लिए पत्तियों को गीला करने से बचें और पौधे के चारों ओर अच्छा वायु प्रवाह बनाए रखें। यदि रोग के लक्षण दिखाई देते हैं, तो जैविक फंगीसाइड जैसे- नीम तेल का स्प्रे करें।
(और पढ़ें: फूलों के पौधों की देखभाल कैसे करें, जानें 10 बेहतरीन टिप्स…)
बेगोनिया के फूल कब खिलेंगे – When Will Begonia Flowers Bloom In Hindi
बीज और कटिंग से उगाए गये पौधे में फूल आने में अलग-अलग समय लग सकता है। बीज द्वारा उगाए गए बेगोनिया के पौधे लगभग 4-6 महीनों के भीतर फूल देना शुरू कर सकते हैं, जबकि कटिंग से सिर्फ 1-3 महीने में फूल खिल सकते हैं। आमतौर पर यह फूल गर्मी और पतझड़ में खिलते हैं। यदि आप बेगोनिया के पौधे की उचित देखभाल करते हैं, तो यह कई महीनों तक खिल सकता है।
(और पढ़ें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए बेस्ट टूल्स…)
इस लेख में आपने जाना बीज या कटिंग से बेगोनिया फूल का पौधा कैसे लगाएं/उगाएं (Ghar par Begonia Kaise Lagaye), पौधा उगाने की विधि तथा पौधे की देखभाल या केयर कैसे करें? उम्मीद है लेख आपको अच्छा लगा हो, लेख के सम्बन्ध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।