टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान – Best 20 Plants You Can Grow From Cuttings in Hindi

यदि आप अपने गार्डन को रंग-बिरंगे फूलों, जड़ी-बूटियों और अन्य पौधों से महकाना चाहते हैं, तो यह काम कठिन नहीं है, बस आपको खास देख-रेख और सही सुझाव की आवश्यकता है। अपने घर और गार्डन को हरा-भरा एवं सुन्दर बनाने के लिए कटिंग या कलम से उगने वाले पौधे लगाने का विचार सबसे अद्भुत है। कटिंग की मदद से आप कम समय में पौधों को उगाकर अपने गार्डन को आकर्षक और सुन्दर बना पाएंगे। यदि आप जानना चाहते हैं कि कटिंग से कौन कौन से पौधे लगते हैं? तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें जहाँ पर आप स्टेम कटिंग या कलम से लगने वाले पौधों के नाम और उनकी सामान्य जानकारी के बारे में जानेगें।

पौधे लगाने के लिए स्टेम कटिंग के प्रकार – Types Of Stem Cutting In Hindi

पौधे लगाने के लिए स्टेम कटिंग के प्रकार - Types Of Stem Cutting In Hindi

  • सॉफ्टवुड कटिंग (Softwood cutting)
  • सेमी हार्डवुड कटिंग (Semi hardwood cutting)
  • हार्डवुड कटिंग (Hardwood cutting)
  • ग्रीनवुड या हर्बेसियम कटिंग (Greenwood or Herbaceous cutting)

सॉफ्टवुड कटिंग – Softwood Cuttings in Hindi

सॉफ्टवुड कटिंग नरम, ताजे और नए बढ़ते हुए तनों से काटी जाने वाली कलम होती है। जिसे एक झाड़ियों (woody shrub or bush) के एक विशेष विकास की अवस्था में पौधे की कटाई करके प्राप्त किया जाता है। पौधे उगाने के लिए आप वसंत और गर्मियों की शुरुआत में जब झाड़ियों के नए कोमल और हरे रंग के अंकुर सख्त होने लगते हैं सॉफ्टवुड कटिंग को प्राप्त कर सकते हैं।

सेमी हार्डवुड कटिंग – Semi Hardwood Cuttings in Hindi

सेमी हार्डवुड कटिंग सख्त, दृढ़ और आंशिक रूप से लड़की की होती है, इसे परिपक्क पौधों से काटते हैं। लकड़ी अपेक्षाकृत दृढ़ होती है लेकिन फिर भी इतनी लचीली होती है कि आसानी से झुक सकती है। सेमी हार्डवुड कटिंग को मध्य गर्मियों से बरसात के मौसम तक का समय काटने के लिए अच्छा होता है।

हार्डवुड कटिंग – Hardwood Cuttings in Hindi

हार्डवुड कटिंग पर्णपाती पौधों, पेड़ों से प्राप्त की जाती है। यद्यपि इस प्रकार की कटिंग में जड़ों और अंकुरों के विकसित होने की प्रक्रिया धीमी हो सकती है, लेकिन यह आमतौर पर पौधे उगाने के लिए सफल होती है। हार्डवुड कटिंग को आप पौधों की निष्क्रिय अवस्था के दौरान या जब पौधे तेजी से नहीं बढ़ रहे हो तब काटी जाती है। बरसात के बाद से लेकर ठण्ड के मौसम तक का समय इस कटिंग को काटने के लिए अच्छा होता है।

ग्रीनवुड या हर्बेसियम कटिंग – Greenwood or Herbaceous Cuttings in Hindi

इस कटिंग को बिना लकड़ी वाली जड़ी-बूटियों के पौधों से प्राप्त किया जाता है। ग्रीनवुड कटिंग को काटने का कोई निश्चित समय नहीं होता है आप इसे किसी भी समय काट सकते हैं। इस प्रकार की कटिंग में लगभग सभी वार्षिक पौधे (annual plants) को शामिल किया जाता है।

(और पढ़ें: टेरेस गार्डन में उगाए जाने वाले पौधे…)

घर पर कटिंग से लगने वाले पौधों के नाम – List Of House Plants That Grow From Cutting In Hindi

नीचें कुछ ऐसे पौधों की सूची दी गई है, जिन्हें आप घर पर स्टेम कटिंग के माध्यम से पॉटिंग मिक्स या पानी में आसानी से लगा सकते हैं:

  1. मम्स (Mums)
  2. सोंग ऑफ़ इंडिया (Song of India)
  3. गुलाब (Rose)
  4. बटरफ्लाई बुश (Butterfly Bush)
  5. हाइड्रेंजिया (Hydrangea)
  6. एंजेल ट्रम्पेट (Angel’s Trumpet)
  7. गार्डेनिया (Gardenia)
  8. कनेर या ओलियंडर (Oleander)
  9. इंग्लिश आइवी (English Ivy)
  10. हिबिस्कस या गुड़हल (Hibiscus)
  11. एरोहेड प्लांट (Arrowhead Plant)
  12. जेड प्लांट (Jade plant)
  13. पुदीना (Mint)
  14. फिलॉडेंड्रॉन (Philodendron)
  15. डहेलिया (Dahlia)
  16. स्पाइडरवर्ट प्लांट (Spiderwort)
  17. अम्ब्रेला प्लांट (Umbrella Tree)
  18. स्नेक प्लांट (Snake Plant)
  19. क्रोटन प्लांट (Croton)
  20. होया प्लांट (Hoya)

(और पढ़ें: ग्रो बैग में पौधे कैसे उगाएं, जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

कटिंग या कलम से उगने वाले पौधे – Stem Cutting Plants In Hindi

गुलाब – Rose in Hindi

गुलाब – Rose in Hindi

गुलाब अद्भुत रंगों वाला सुन्दर पौधा है, इसे आप सॉफ्टवुड कटिंग से अपने घर पर लगा सकते हैं। गुलाब के स्टेम को 45 डिग्री के एंगल (कोण) पर काटें और यदि कटिंग के निचले भाग में पत्तियाँ लगी है तो उन्हें हटा लें।

  • वानस्पतिक नाम – रोसा (rosa)
  • कटिंग का साइज – 6 से 8 इंच लम्बी कटिंग।

कनेर (ओलियंडर) – Oleander in Hindi

कनेर (ओलियंडर) - Oleander in Hindi

कनेर या ओलियंडर के पौधे को आप सेमी हार्डवुड या ग्रीनवुड कटिंग से लगा सकते है। पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद युक्त मिट्टी का उपयोग करें।

  • वानस्पतिक नाम – नेरियम ओलियंडर (Nerium Oleander)
  • कटिंग का साइज – कनेर लगाने के लिए पौधे से 6 से 8 इंच लम्बाई के तने को काटें।

हिबिस्कस – Hibiscus in Hindi

हिबिस्कस – Hibiscus in Hindi

गुड़हल अर्थात हिबिस्कस मुख्यतः लाल रंग के फूलों वाला पौधा है जिसे आप अपने घर पर गमले या ग्रो बैग में सेमी हार्डवुड या सॉफ्टवुड कटिंग से लगा सकते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – हिबिस्कस रोजा-सिनेंसिस (Hibiscus rosa-sinensis)
  • कटिंग का साइज – लगभग 5 से 8 इंच लम्बी कलम को लीफ नोड के नीचे से काटें।

मम्स – Mums in Hindi

मम्स – Mums in Hindi

गुलदाउदी (Chrysanthemum) या मम्स बहुत ही सुंदर दिखने वाला फूल का पौधा होता है, जिसे आप अपने घर पर कटिंग से आसानी से लगा सकते हैं। मम्स पौधे की कटिंग को नई वृद्धि वाली की शाखा से प्राप्त किया जाता है। गुलदाउदी या मम्स की कटिंग को पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में लगाया जाना चाहिए।

  • वानस्पतिक नाम – क्रिसैंथेमम मोरीफोलियम (Chrysanthemum morifolium)
  • कटिंग का साइज – 4 से 6 इंच लम्बी कटिंग

पुदीना – Mint in Hindi

पुदीना – Mint in Hindi

पुदीना अर्थात मिंट को कटिंग से लगाना बहुत आसान है, इसे आप सीधे फूलदान (vase) में पानी भरकर भी लगा सकते हैं। जब पौधे की कटिंग में जड़े बनने लगे तो आप पुदीना की कटिंग को मिट्टी से भरे गमले या ग्रो बैग में प्रतिरोपित कर दें।

  • वानस्पतिक नाम – मेंथा (Mentha)
  • कटिंग का साइज़ – 4 से 5 इंच लम्बी

(और पढ़ें: पुदीना घर पर कैसे उगाएं…)

इंग्लिश आइवी – English Ivy in Hindi

इंग्लिश आइवी - English Ivy in Hindi

अंग्रेजी आइवी पौधे को आप सेमी हार्डवुड कटिंग की मदद से उगा सकते हैं। इंग्लिश आइवी या हेडेरा हेलिक्स के कुछ नोड के साथ कटे हुए स्टेम को एक ग्लास पानी में डुबाकर रख दें, जैसे ही पौधा बड़ा होने लगे आप इसे गमले की मिट्टी में स्थानांतरित कर सकते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – हेडेरा हेलिक्स
  • कटिंग का साइज – कुछ नोड्स के साथ 6 से 8 इंच लम्बाई।

डहेलिया – Dahlia in Hindi

डहेलिया - Dahlia in Hindi

डहेलिया एक सुन्दर फूलों वाला पौधा है इसकी 30 से भी अधिक प्रजातियाँ होती है। इस पौधे को आप अपने घर पर ग्रीनवुड कटिंग से लगाएं या आप डहेलिया को कंद के द्वारा भी लगा सकते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – डहेलिया पिन्नाटा (Dahlia pinnata)
  • कटिंग का साइज – 3 से 4 इंच

(और पढ़ें: घर पर डहेलिया फूल का पौधा कैसे उगाएं….)

गार्डेनिया – Gardenia in Hindi

गार्डिनिया एक सफ़ेद फूलों वाला पौधा है जो बहुत सुगंधित होता है जिस कारण इस गंधराज के नाम से भी जाना जाता है। गार्डेनिया के पौधे को आप अपने घर पर सॉफ्टवुड या सेमी सॉफ्टवुड कटिंग से लगा सकते हैं, इसे लगाने के लिए ऐसे स्वस्थ तने को चुनें, जिसमें नई पत्तियों के एक सेट के साथ एक लचीली हरी नोक हो।

  • वानस्पतिक नाम – गार्डेनिया जैस्मिनोइड्स (Gardenia jasminoides)
  • कटिंग का साइज – 5 से 6 इंच लम्बाई

स्नेक प्लांट – Snake Plant in Hindi

स्नेक प्लांट - Snake Plant in Hindi

स्नेक प्लांट को आप आसानी से पप्स (pups/offshoots/sister plants) या लीफ कटिंग से लगा सकते हैं। स्नेक प्लांट आपके घर को सुन्दर और आकर्षक बनाएगा।

  • वानस्पतिक नाम – संसेविया ट्रिफासिआटा (Dracaena trifasciata)
  • कटिंग की लम्बाई – पत्ती की नोक से 4 से 5 इंच का भाग काटें।

जेड प्लांट – Jade plant in Hindi

जेड प्लांट – Jade plant in Hindi

जेड प्लांट बड़ी और मोटी पत्तियों वाला पौधा है जो गर्मियों की शुरुआत में अच्छी तरह से विकसित होता है। कटिंग से जेड प्लांट उगाने के लिए सबसे पहले कटिंग को कुछ दिन हवा में सूखने दें, जिससे कैलस (soft tissue) विकसित हो सके।   

  • वानस्पतिक नाम – क्रसुला ओवाटा (Crassula ovata)
  • कटिंग का साइज – 4 से 5 इंच

फिलॉडेंड्रॉन – Philodendron in Hindi

फिलॉडेंड्रॉन – Philodendron in Hindi

फिलोडेंड्रोन बड़े-बड़े पत्तों वाला एक आकर्षक पौधा है जिसे आप आसानी से घर के अन्दर पानी या मिट्टी से भरे पॉट में कटिंग से उगा सकते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – फिलोडेंड्रोन बिपिनाटिफिडम (Philodendron bipinnatifidum)
  • कटिंग का साइज – 5 से 8 इंच लम्बी कटिंग

हाइड्रेंजिया – Hydrangea in Hindi

हाइड्रेंजिया का पौधा लगाने के लिए पौधे से उस कटिंग का चुनाव करें, जिसमें कम से कम एक लीफ नोड (leaf node) होना चाहिए।

  • वानस्पतिक नाम – हाइड्रेंजिया मैक्रोफिला (hydrangea macrophylla)
  • कटिंग का साइज़ – 5 से 6 इंच लम्बी कटिंग

सोंग ऑफ़ इंडिया प्लांट – Song of India plant in Hindi

सोंग ऑफ़ इंडिया प्लांट - Song of India plant in Hindi

घर पर ड्रैकैना रिफ्लेक्सा या सोंग ऑफ़ इंडिया प्लांट को कटिंग से लगाना बहुत आसान है, पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए पर्याप्त नमी और रोशनी वाले स्थान पर उगाया जाना चाहिए।

  • वानस्पतिक नाम – ड्रैकैना रिफ्लेक्सा (Dracaena reflexa)
  • कटिंग का साइज – 6 से 8 इंच लम्बी कटिंग को पौधे के तने की गांठ (नोड) के ठीक नीचे से काटे।

क्रोटन प्लांट – Croton in Hindi

क्रोटन प्लांट को आप गमले की मिट्टी में या सीधे पानी की फूलदान (water vase) में घर के अन्दर कटिंग से लगा सकते हैं। यदि आप कटिंग को सीधे पानी में लगा रहे है तो सिर्फ एक कटिंग (जिसमें 2 से 3 पत्तियां लगी हो) को पानी से भरे पॉट में डालें।

  • वानस्पतिक नाम – कोडिएयम वेरीगेटम (Codiaeum variegatum)
  • कटिंग की लम्बाई – 3 सेट पत्तियों के साथ 3 से 4 इंच

बटरफ्लाई बुश – Butterfly Bush in Hindi

कटिंग से उगाए जाने वाले पौधों में बटरफ्लाई बुश प्लांट  को घर पर लगाना बेहद आसन है, इसके लिए आपको बुद्लेजा (buddleja) अर्थात बटरफ्लाई बुश के पौधे से स्टेम कटिंग करनी है कटिंग के नीचे से 3 इंच तक की पत्तियों को हटा लें और पॉटिंग मिक्स या गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगाएं।

  • वानस्पतिक नाम – बुद्लेजा (buddleja)
  • कटिंग का साइज – 5 से 6 इंच लम्बी पौधे की कटिंग

एंजेल ट्रम्पेट – Angel’s Trumpet in Hindi

घर पर एंजेल ट्रम्पेट का पौधा आप सॉफ्टवुड या सेमी हार्डवुड कटिंग से उगाएं, बड़े-बड़े पत्तों और हलके पीले, सफ़ेद, गुलाबी रंग के फूलों वाले इस सदाबहार पौधे को आप आसानी से अपने घर के अन्दर या बाहर स्टेम कटिंग से लगा सकते हैं।

  • वानस्पतिक नाम – ब्रुगमेन्शिया (Brugmansia)
  • कटिंग का साइज – पौधे से 5 से 8 इंच की कटिंग

एरोहेड प्लांट – Arrowhead Plant in Hindi

एरोहेड प्लांट अर्थात सिंगोनियम पौधे की कटिंग को आप अपने घर पर पानी या मिट्टी से भरे पॉट में लगा सकते हैं। कटिंग लगाने के लगभग 1 से 2 सप्ताह में नए अंकुरित देखने को मिलेंगे और 3 से 4 सप्ताह में कटिंग में पत्तियां आने लगेंगी।

  • वानस्पतिक नाम – सिंगोनियम पोडोफाइलम (Syngonium podophyllum)
  • कटिंग का साइज – 6 से10 इंच

(और पढ़ें: कम समय में उगने वाली सब्जियां…)

स्पाइडरवर्ट प्लांट – Spiderwort Plant in Hindi

स्पाइडरवर्ट प्लांट या ट्रेडस्कैंटिया बैंगनी और हरे रंगों के पत्ते वाला सुन्दर पौधा है इसे आप अपने घर पर कटिंग से आसानी से लगा सकते है। स्पाइडरवर्ट प्लांट की कटिंग को आप सीधे पानी में या गमले की मिट्टी में लगा सकते हैं। यदि आप पानी में कटिंग लगा रहे हैं तो 2-4 सप्ताह में जब जड़े बनने लगे तब पौधे को मिट्टी के गमले में स्थानांतरित कर लें।

  • वानस्पतिक नाम – ट्रेडस्कैंटिया (Tradescantia)
  • कटिंग का साइज – 4 से 6 इंच लम्बाई

होया प्लांट – Hoya plant in Hindi

होया प्लांट की कटिंग को आप शुरूआत में एक ग्लास पानी में तब तक लगा सकते है जब तक इसकी जड़े 2-3 इंच लम्बी नहीं हो जाती, इसके बाद आप गमले की मिट्टी में पौधे को प्रत्यारोपित करें।

  • वानस्पतिक नाम – होया कार्नोसा (Hoya carnosa)
  • कटिंग का साइज – कम से कम 2 पत्तियों के साथ 3-5 इंच लम्बा तना

अम्ब्रेला ट्री – Dwarf Umbrella tree in Hindi

कटिंग से उगने वाले पौधों में अम्ब्रेला प्लांट को भी शामिल किया जा सकता है, इस प्लांट की कटिंग को गमले की मिट्टी में 1-2 इंच की गहराई पर लगाएं। पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए गमले को प्रकाशित और नम स्थान पर रखें।

  • वानस्पतिक नाम – शेफलेरा अर्बोरिकोला (Schefflera arboricola)
  • कटिंग का साइज – 4 से 6 इंच

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल में आपने जाना कि कटिंग कितने प्रकार की होती है और घर पर कटिंग से लगाने वाले पौधे कौन-कौन से होते हैं। यदि इस आर्टिकल से संबंधित आप कोई सुझाव देना चाहते हैं या अन्य जानकारी पाने के लिए उत्सुक हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *