कटिंग से पौधे उगाने के लिए टॉप 7 होममेड रूटिंग हार्मोन – Top 7 Homemade Rooting Hormones For Cutting In Hindi

इस आर्टिकल में आज हम आपको कटिंग लगाने के लिए घर पर रूटिंग हार्मोन बनाने के बारे में बताएंगे। रूटिंग हार्मोन वास्तव में एक तरह का पाउडर या लिक्विड होता है, जो कटिंग से पौधे ग्रो करने में मदद करता है। दरअसल होम गार्डन में गुलाब, डेहलिया, गार्डेनिया और पुदीना जैसे कई प्लांट्स को कटिंग से उगाया जाता है। लेकिन कटिंग से पौधा ग्रो करते समय गार्डनर्स की अक्सर यह शिकायत होती है कि उनके द्वारा लगाई गई कटिंग ग्रो नहीं हो पाती या कटिंग से उगे हुए पौधे तेजी से नहीं बढ़ते, जिसका एक प्रमुख कारण कटिंग ग्रो करने के लिए रूटिंग हार्मोन का इस्तेमाल नहीं करना है। आइये जानते हैं कटिंग या कलम से पौधे उगाने के लिए घर पर रूटिंग हार्मोन कैसे बनाएं, होममेड रूटिंग हार्मोन्स के नाम, बनाने की विधि तथा रूट स्टिम्युलेटिंग हॉर्मोन के उपयोग व फायदे आदि के बारे में।

कटिंग की ग्रोथ के लिए होममेड रूटिंग हार्मोन – Homemade Rooting Hormone For Cutting Growth In Hindi

होम गार्डन में या इनडोर किसी पौधे को ग्रो करने के लिए जब भी कटिंग या कलम लगाई जाती है, तो सक्सेसफुल कटिंग प्लांटिंग के लिए पहले कटिंग के अंतिम या निचले सिरे को रूटिंग हार्मोन में डिप किया (डुबोया) जाता है। आपको मार्केट में कई अलग-अलग ब्रांड्स के रूटिंग हार्मोन पाउडर या लिक्विड मिल जाएंगे, लेकिन आप इसे घर पर भी आसानी से बना सकते हैं। कटिंग की ग्रोथ के लिए घर पर आसानी से बनाए जाने वाले रूटिंग हार्मोन निम्न हैं:

  1. एलोवेरा रूटिंग हार्मोन (Aloe Vera Rooting Hormone)
  2. एप्पल साइडर विनेगर रूटिंग हार्मोन (Apple Cider Vinegar Rooting Hormone)
  3. दालचीनी रूटिंग हार्मोन (Cinnamon Rooting Hormone)
  4. हनी रूटिंग हार्मोन (Honey Rooting Hormone)
  5. एस्पिरिन रूटिंग हार्मोन (aspirin rooting hormone)
  6. विलो वाटर रूटिंग हार्मोन (Willow Water Rooting Hormone)
  7. वर्मीकम्पोस्ट टी रूट हार्मोन (VermiCompost Tea Rooting Hormone)
  8. पोटैटो रूटिंग हार्मोन (Potato Rooting Hormone)

रूटिंग हार्मोन जड़ वृद्धि के लिए उत्प्रेरक (Catalyst) के रूप में कार्य करता है और कटिंग ग्रो करने की प्रक्रिया के दौरान उत्पन्न होने वाले कवक और बीमारियों से कटिंग की रक्षा करता है।

(यह भी जानें: टॉप 20 पौधे जिन्हें घर पर कटिंग से उगाना है बेहद आसान…)

रूटिंग हार्मोन के उपयोग से होने वाले फायदे – Benefits Of Using Rooting Hormone In Hindi

कटिंग लगाते समय रूटिंग हार्मोन का उपयोग करने से निम्न फायदे होते हैं :

  • प्लांट कटिंग में रूटिंग हार्मोन लगाने से जड़ों की ग्रोथ तेजी से होती है।
  • अधिक संख्या में स्वस्थ जड़ें बनती हैं।
  • हार्डवुड कटिंग्स उगाने के लिए सफलता दर बढ़ जाती है।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

होममेड रूटिंग हार्मोन बनाने के तरीके – Methods for making rooting hormone for plants In Hindi

घर पर रूटिंग हार्मोन बनाने के लिए आप एलोवेरा जेल, हल्दी, दालचीनी पाउडर, सिरका, शहद, एस्पिरिन की एक गोली या आलू का उपयोग कर सकते हैं, ये सभी बेस्ट होममेड रूटिंग हार्मोन के रूप में कटिंग या कलम की जड़ वृद्धि के लिए कार्य करते हैं। घर पर बेस्ट रूट स्टिम्युलेटिंग हार्मोन बनाने की विधि निम्न हैं:

एलोवेरा रूटिंग हार्मोन – Aloe Vera Rooting Hormone In Hindi

एलोवेरा रूटिंग हार्मोन - Aloe Vera Rooting Hormone In Hindi

एलोवेरा सबसे अच्छी तरह प्राकृतिक रूटिंग हार्मोन के रूप में कार्य करता है, इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो कवक व बैक्टीरियल रोगों से कटिंग की रक्षा कर, उसमें तेजी से रूट ग्रोथ को प्रोत्साहित करता है।

होममेड एलोवेरा रूटिंग हार्मोन बनाने की विधि How to make Aloe Vera Rooting Hormone in Hindi

होममेड एलोवेरा रूटिंग हार्मोन बनाने के लिए इसकी पत्तियों से ताजा एलोवेरा जेल निकाल लें। अब जेल को थोड़े से पानी के साथ अच्छी तरह मिलाकर एक गाढ़ा घोल बना लें। इसके बाद तैयार रूटिंग हार्मोन के घोल में किसी भी कटिंग को डुबाकर ग्रोइंग मीडिया में लगाएं।

(यह भी जानें: ग्राफ्टिंग क्या है, और यह कैसे की जाती है…)

स्ट्रोंग रूटिंग हार्मोन एप्पल साइडर विनेगर – Apple Cider Vinegar Rooting Hormone In Hindi

स्ट्रोंग रूटिंग हार्मोन एप्पल साइडर विनेगर - Apple Cider Vinegar Rooting Hormone In Hindi

होम गार्डन में कटिंग से पौधे लगाते समय एप्पल साइडर विनेगर जड़ वृद्धि के लिए आपकी बहुत मदद कर सकता है। यह एक बेस्ट होममेड ऑर्गेनिक रूटिंग हार्मोन है, जो कटिंग में जड़ों को तेजी से बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। एप्पल साइडर विनेगर (ACV) में भरपूर मात्रा में ट्रेस तत्व पाए जाते हैं, जो पौधे की ग्रोथ के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं।

एप्पल साइडर विनेगर रूटिंग हार्मोन बनाने की विधि How to make AVC Rooting Hormone in hindi

घर पर एप्पल साइडर विनेगर से प्रभावी रूटिंग हार्मोन बनाने के लिए आपको लगभग 0.5-1 लीटर पानी में 1 चम्मच एप्पल साइडर विनेगर मिलाना है।

दालचीनी रूटिंग हार्मोन पाउडर – Cinnamon Rooting Hormone Powder In Hindi

दालचीनी रूटिंग हार्मोन पाउडर - Cinnamon Rooting Hormone Powder In Hindi

दालचीनी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो पौधों को फफूंद (fungus) से बचाने, पौधों के घावों को भरने और पौधों की हेल्दी ग्रोथ को प्रोत्साहित करने के लिए की जाती है। दालचीनी एक प्रभावी होममेड रूटिंग हार्मोन है, जिसे पाउडर फॉर्म में उपयोग किया जा सकता है या आप इसे शहद के साथ मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: 3g कटिंग क्या है, करने का तरीका और पूरी जानकारी…)

हनी रूटिंग हार्मोन – Honey Rooting Hormone In Hindi

हनी रूटिंग हार्मोन - Honey Rooting Hormone In Hindi

शहद भी प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर होती है, जो नई कटिंग को रोगों व बीमारियों से बचाती है। साथ ही शहद बेस्ट होममेड स्ट्रोंग रूटिंग हार्मोन में से एक है, जो कटिंग में जड़ों को विकसित होने में मदद करती है।

हनी रूटिंग हार्मोन बनाने की विधि – How to make Honey Rooting Hormone in hindi

हनी रूटिंग हार्मोन बनाने के लिए सबसे पहले 2 कप पानी उबालें और इसमें 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाकर मिश्रण को ठंडा होने दें। इस तरह तैयार रूटिंग हार्मोन में कटिंग को डुबाकर गमले की मिट्टी में ग्रो करें।

नोट- आप हनी रूटिंग हार्मोन को 2 सप्ताह तक सूर्य प्रकाश से दूर स्टोर करके रख सकते हैं।

पावरफुल एस्पिरिन रूटिंग हार्मोन – Aspirin Rooting Hormone In Hindi

पावरफुल एस्पिरिन रूटिंग हार्मोन - Aspirin Rooting Hormone In Hindi

मेडिकल में मिलने वाली एस्पिरिन (325 मिलीग्राम) की गोली से भी एक एफेक्टिव रूटिंग हार्मोन तैयार किया जाता है, जो पौधे की जड़ों को तेजी से फैलने में मदद करता है।

एस्पिरिन रूटिंग हार्मोन बनाने की विधि – How to make Aspirin Rooting Hormone in Hindi 

आप एस्पिरिन की गोली को बारीक पीसकर इसे रूटिंग हार्मोन पाउडर के रूप में उपयोग कर सकते हैं, या 1 कप पानी में एस्पिरिन की एक गोली को अच्छी तरह घोलकर इस्तेमाल करें।

नोट – कटिंग में बेहतर जड़ ग्रोथ के लिए एस्पिरिन लिक्विड रूटिंग हार्मोन में लगभग 2-3 घंटे तक कटिंग को डुबाकर रखना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधों में जड़ सड़न रोग (रूट रॉट) के कारण और बचाने के उपाय…)

विलो वाटर रूटिंग हार्मोन – Willow Water Rooting Hormone In Hindi

ऑक्सिन हार्मोन से भरपूर, विलो एक प्रकार का पेड़ है। विलो के पेड़ की छाल या तनों से तैयार पानी, सबसे बेस्ट होममेड पावरफुल रूटिंग हार्मोन के रूप में उपयोग किया जाता है। विलो वाटर न केवल पौधों की जड़ों को तेजी से बढ़ने में मदद करता है, बल्कि यह उनकी उत्पादकता को भी बढ़ाता है।

विलो वाटर रूटिंग हार्मोन बनाने की विधि – How to make Willow Water Rooting Hormone in Hindi 

ऑर्गेनिक विलो वाटर रूटिंग हार्मोन बनाने के लिए ताज़ी कटी हुई विलो की शाखाओं या टहनियों को सादे पानी में डुबोकर एक अंधेरी और ठंडी जगह पर लगभग 2-3 दिनों के लिए रखें। 3 दिन बाद विलो वाटर को छान लें और इसे तुरंत रूटिंग हार्मोन के रूप में इस्तेमाल करें।

नोट – बेहतर रिजल्ट के लिए कटिंग को मिट्टी में लगाने से पहले विलो वाटर में 48 घंटे तक भिगोकर रखें।

वर्मी कम्पोस्ट टी रूटिंग हार्मोन – Vermicompost Tea Rooting Hormone In Hindi

पौधों की ग्रोथ और उपज बढ़ाने के साथ वर्मीकम्पोस्ट टी (वीसीटी), मिट्टी में मौजूद हानिकारक कवक, जीवाणु रोगों और नेमाटोड संक्रमण को कम करने के लिए जानी जाती है। इसके विभिन्न गुणों के कारण इसे बेस्ट होममेड ऑर्गेनिक रूटिंग हार्मोन के रूप में कटिंग को ग्रो करने के लिए उपयोग किया जाता है।

वर्मी कम्पोस्ट टी रूटिंग हार्मोन बनाने की विधि – How to make VermiCompost Tea Rooting Hormone in Hindi

होम मेड वर्मी कम्पोस्ट टी रूटिंग हार्मोन बनाने के लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद को पानी में मिलाकर, इसे 1-2 दिन के लिए ढँककर अँधेरे स्थान पर रख दें। 2 दिन बाद आप कम्पोस्ट टी को छानकर कटिंग ग्रोथ के लिए इसका उपयोग रूटिंग हार्मोन के रूप में कर सकते हैं।

वर्मीकम्पोस्ट व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

होममेड पोटेटो रूटिंग हार्मोन – Homemade Potato Rooting Hormone In Hindi

होममेड पोटेटो रूटिंग हार्मोन - Homemade Potato Rooting Hormone In Hindi

आलू पोषक तत्वों का एक जबरदस्त स्रोत हैं। इसमें न केवल पोषक तत्व होते हैं, बल्कि वे नमी से भी भरपूर होते हैं, जो कटिंग ग्रो करने के लिए नेचुरल रूटिंग हार्मोन के रूप में उपयोग किये जाते हैं। पोटेटो रूटिंग हार्मोन का उपयोग अधिकतर गुलाब की कटिंग उगाने के लिए किया जाता है।

पोटेटो रूटिंग हार्मोन बनाने की विधि – How to make Potato Rooting Hormone in Hindi

कटिंग रूट ग्रो करने के लिए पोटेटो रूटिंग हार्मोन बनाना एक बहुत ही आसान प्रक्रिया है। इसके लिए आपको एक मध्यम से बड़े आकार का आलू लेना है, और उसमें किसी पैने, पतले टूल या स्क्रू की मदद से कटिंग के आकार का लगभग 2 इंच गहरा छेद बनाकर इसमें कटिंग के आधार को लगाएं। इसके अलावा आप आलू को पीसकर उसके रस को निचोड़कर भी रूटिंग हार्मोन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

(यह भी जानें: बरसात में कटिंग से लगाए जाने वाले सुंदर फूलों के पौधे…)

किन पौधों की कटिंग को रूटिंग हार्मोन की जरूरत होती है – Which Plant Cuttings Need Rooting Hormone in Hindi

वैसे तो कई प्रकार की साफ्टवुड झाड़ियाँ और पेड़ रूटिंग हार्मोन की मदद के बिना ही जड़ें विकसित कर लेते हैं, लेकिन कुछ सेमी हार्डवुड और हार्डवुड प्लांट तथा अन्य लकड़ी के तने वाले पौधों को कटिंग से उगाने पर इनमें जड़ ग्रोथ की सम्भावना बहुत ही कम और धीमी गति से होती है, इसीलिए इन प्लांट्स की कटिंग को तेजी से ग्रो करने के लिए रूटिंग हार्मोन की जरुरत होती है। कुछ पौधे निम्न हैं, जिन्हें रूटिंग हार्मोन में डिप करके ग्रोइंग मीडियम में लगाया जा सकता है :

नोट – रूटिंग हार्मोन के साथ बेहतर कटिंग ग्रोथ के लिए उन्हें सही मात्रा में धूप, नमी और वायु प्रवाह प्रदान करना भी महत्वपूर्ण है।

होम गार्डन में कुछ पौधों को कटिंग से लगाने के लिए कई बार उन्हें रूटिंग हार्मोन में डुबाने की सलाह दी जाती है, ताकि वे तेजी से जड़ें विकसित कर सकें। इस आर्टिकल में आपने घर पर आसानी से बनाए जाने वाले रूटिंग हार्मोन के बारे में जाना।

आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *