उच्च अंकुरण दर वाले 40 फूलों के बीज – Top 40 Varieties High Germination Flower Seeds In Hindi

गार्डन में फूलों को लगाना तो सभी को पसंद होता है, लेकिन कभी-कभी आपने देखा होगा, कि आपके द्वारा लगाये गए बीजों में से अधिकांश बीज अंकुरित नहीं हो पाते हैं या खराब हो जाते हैं। दरअसल इसकी एक वजह उनकी कम अंकुरण दर हो सकती है। बीज खरीदते समय हम उनकी क्वालिटी तो देखकर समझ जाते हैं, लेकिन अंकुरण दर के बारे में हमें ज्यादा जानकारी नहीं होती है, जिससे हम ख़राब अंकुरण दर वाले बीजों को खरीद लेते हैं और वह उगते नहीं हैं। आज इस लेख में हम आपको तेज और अच्छी अंकुरण दर वाले फूलों के बीज और उन्हें खरीदने की जानकारी देंगे।

उच्च अंकुरण दर (High Germination Rate) वाले बीज क्या होते हैं, अच्छी अंकुरण दर वाले फूलों के बीज कहाँ से खरीदें? तेजी से अंकुरित होने वाले फूलों के बीज की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। (Fast Germination Flower Seeds In Hindi)

उच्च अंकुरण दर क्या होती है – What Is High Germination Rate In Hindi

किसी भी पौधे को उगाने के लिए सबसे प्राथमिक सामग्री बीज है, लेकिन बीज खरीदते समय हमें उसकी क्वालिटी और अंकुरण दर को भी ध्यान में रखना होता है। अच्छी क्वालिटी के बारे में तो सभी लोग जानते हैं, लेकिन अंकुरण दर क्या होती है? यह बहुत कम लोगों को पता होता है, तो हम आपको बता दें, बीजों की अंकुरित होने की क्षमता ही उनकी अंकुरण दर होती है। आइए इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं-

मान लीजिए आपने किसी पौधे के 10 बीज लगाए हैं और उचित देखभाल करने पर उन बीजों में से आपके 7 या 8 बीज अंकुरित हो जाते हैं, तो यह उच्च अंकुरण दर वाले बीज कहलाएंगे अर्थात जब बीज की अंकुरण दर लगभग 70% से 80% या उससे अधिक होती है, इसे उच्च अंकुरण दर (High Germination Rate) कहते हैं। इसके विपरीत यदि आपके द्वारा लगाए गये बीजों की उचित देखभाल और अनुकूल कंडीशन में लगाने पर भी 10 में से सिर्फ 4 या 5 बीज अंकुरित हो पाते है और बाकी बीज अंकुरित नहीं होते या खराब हो जाते हैं, तो यह लो जर्मिनेशन सीड कहलाते हैं।

(और पढ़ें: कोकोपीट क्या है, तथा इसमें बीज कैसे उगाएं…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

उच्च अंकुरण दर वाले फूलों के बीज कहाँ से खरीदें – Where To Buy High Germination Flower Seeds In Hindi

आमतौर पर आप किसी नर्सरी या सीड स्टोर से बीज खरीद सकते हैं, लेकिन वहां कुछ सीमित किस्म के बीज ही उपलब्ध हो पाते हैं और दुकानदार से आपको उन बीजों के बारे में ज्यादा जानकारी भी प्राप्त नहीं हो पाती है, जिससे बीजों की क्वालिटी को समझ पाना मुश्किल हो सकता है।

इसके अलावा यदि आप हमारे ऑनलाइन प्लेटफार्म Organicbazar.Net से बीज खरीदते हैं, तो यहाँ आप अपनी पसंद के अनुसार काफी कम कीमत में कई वैराइटी और उच्च अंकुरण दर वाले बीज खरीद सकते हैं, साथ ही यहाँ उपलब्ध सभी बीज टेस्टेड हैं अर्थात जर्मिनेशन टेस्ट के बाद ही इन्हें आप तक पहुँचाया जाता है। बीज अंकुरण से संबंधित सारी जानकारी Organicbazar.Net वेबसाइट पर उपलब्ध है। उच्च अंकुरण दर वाले 40 फूलों के बीजों की एक ही किट खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

तेज और उच्च अंकुरण दर वाले फूलों के बीज – Fastest And Highest Germination Flower Seeds In Hindi

हाई जर्मिनेशन या तेजी से उगने वाले फूलों के नाम और उनके बीज खरीदने की जानकारी आपको इस चार्ट में मिलेगी:-

No.
फूलों के नाम
बीज खरीदने के लिए क्लिक करें
1.
एलिसम व्हाइट (Alyssum White)
2.
अमरंथस फ्लावर (Amaranthus Mixed)
3.
एंटीरहिनम टॉम थंब (Antirrhinum Tom Thumb Mix)
4.
बालसम बुश फ्लावर (Balsam Bush)
5.
कैलेंडुला फ्लावर (Calendula)
6.
कैलिफोर्निया पॉपी (California Poppy Mix)
7.
कार्नेशन फ्लावर(Carnation Mix)
8.
सेलोसिया कॉक्सकॉम्ब (Celosia Cockscomb Dwarf Mix)
9.
चाइना एस्टर व्हाइट (China Aster White)
10
गुलदाउदी फ्लावर (Chrysanthemum Paludosum White)
11.
सिनेरेरिया मैरिटिमा फूल (Cineraria Maritima Flowering)
12.
कॉसमॉस ब्राइटलाइट (Cosmos Brightlight Mix)
13.
डहलिया (Dahlia Unwins Mix)
14.
डेज़ी डबल मिक्स (Daisy Double Mix)
15.
डायनथस बेबी डॉल (Dianthus Baby Doll Mix)
16.
डिमोर्फोटेका फ्लावर (Dimorphotheca Glistening White)
17
फ्रेंच मैरीगोल्ड (French Marigold)
18.
गैलार्डिया एरिस्टाटा (Gaillardia Aristata Mix)
19.
गज़ानिया फ्लावर (Gazania Star Light Dwarf Mix)
20.
गोम्फ्रेना फ्लावर (Gomphrena Choice Mixed)
21.
जिप्सोफिला (Gypsophila White)
22.
हॉलीहॉक फ्लावर (Hollyhocks Double Dwarf)
23.
इंडियन शर्ली पॉपी (Indian Shirley Poppy Mix)
24.
इपोमिया मॉर्निंग ग्लोरी (Ipomea Morning Glory Purpurea Mix)
25
ल्यूपिन जाइंट फ्लावर (Lupin Hartwegii Giant Flowered Tall Mix)
26.
मैरीगोल्ड ऑरेंज फ्लावर (Marigold Orange)
27.
मैरीगोल्ड येलो फ्लावर (Marigold Yellow)
28.
नास्टर्टियम फ्लावर (Nasturtium)
29.
ऑर्नामेंटल केल (Ornamental Kale Fringed Leaves Mix)
30.
ओस्टियोस्पर्मम एक्लोनिस (Osteospermum Ecklonis Mix)
31.
पेटुनिया ड्वार्फ स्टार (Petunia Dwarf Stars Mix)
32.
फ्लॉक्स फ्लावर (Phlox Beauty Dwarf Mix)
33.
पोर्टुलाका ग्रैंडिफ्लोरा (Portulaca Grandiflora Double Mix)
34.
स्टेटिस पैसिफिक फ्लावर (Statice Pacific Mix Flower)
35.
स्टॉक डबल ड्वार्फ फ्लावर (Stock Double Dwarf Mix Flower)
36.
सूरजमुखी ऑरेंज (Sunflower Orange)
37.
स्वीट सुल्तान (Sweet Sultan)
38.
वेनिडियम फ्लावर (Venidium Fastuosum Orange)
39.
विनका व्हाइट फ्लावर (Vinca White)
40.
जीनिया फ्लावर (Zinnia Tall Double Mix)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

फूल वाले पौधे लगाने के लिए गमले – Pot Size For Planting Flower Plant In Hindi

फूल वाले पौधे लगाने के लिए गमले - Pot Size For Planting Flower Plant In Hindi

फूल वाले पौधे लगाने के लिए आप प्लास्टिक, सिरेमिक, क्ले या अन्य धातुओं से बने गमले का भी उपयोग कर सकते हैं, लेकिन एक या दो पौधे को लगाने के लिए तो यह गमले सही होते हैं। यदि आप बहुत से फ्लावर प्लांट्स तो लगाना चाहते हैं, तो इतने सारे गमले खरीदना आपके लिए कॉस्टली हो सकता है। इन गमलों की अपेक्षा यदि आप HDPE ग्रो बैग या फैब्रिक ग्रो बैग में फूल के पौधे लगाते हैं, तो अन्य गमलों की अपेक्षा यह काफी सस्ते होते हैं और आप एक अच्छी क्वालिटी के ग्रो बैग का उपयोग कई सालों तक कर सकते हैं।

आप फूल के पौधे लगाने के निम्न साइज के ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-

(और पढ़ें: जानें गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

इस लेख में आपने जाना, बीज की उच्च अंकुरण दर क्या होती है, अच्छी अंकुरण दर या तेजी से अंकुरित होने वाले फूलों के बीज कहाँ से खरीदें, फूलों के नाम तथा फूल वाले पौधे लगाने के लिए गमले के बारे में। यदि आप इन हाई जर्मिनेशन फूलों के बीज खरीदना चाहते हैं, तो हमारी वेबसाइट organicbazar.net पर विजिट करें और लेख से सम्बंधित आपके सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *