आज बाजार में इतने सारे अलग-अलग जैविक उर्वरक मौजूद हैं, कि अपने पौधे के लिए सबसे अच्छा उर्वरक चुनना एक कठिन काम हो जाता है। पौधों के स्वास्थ्य और सुंदरता को बनाये रखने के लिए यह जानना आवश्यक है कि बागवानी के लिए कौन से प्रकार का उर्वरक अधिक उपयोगी होता है। आज हम आपको इस लेख में यही बताने वाले हैं कि पौधों के लिए कौन सा फर्टिलाइजर सबसे बेस्ट होता है और पौधों के लिए सही खाद और उर्वरक कैसे चुनें? पौधों के लिए सही जैविक उर्वरक और सबसे अच्छी खाद की पहचान करने की टिप्स को जानने में यह लेख आपकी बहुत मदद करेगा, इसीलिए इसे लास्ट तक जरूर पढ़ें।
पौधों के लिए सही उर्वरक का चुनाव करने की टिप्स – Tips For Choosing The Right Fertilizer For Plants In Hindi
आपके पौधों के लिए सही खाद और उर्वरक का चुनाव करने में ये 10 टिप्स आपके बहुत काम आएँगी:
1. एनपीके अनुपात की जांच करें – How To Read Npk Ratio In Fertilizers In Hindi
उर्वरक के लेबल पर अक्सर तीन अक्षरों N, P और K के सामने नंबर लिखे रहते हैं, यहाँ N का मतलब नाइट्रोजन, P का मतलब फॉस्फोरस और K का मतलब पोटेशियम होता है। उदाहरण के लिए यदि किसी उर्वरक में 12-12-12 एनपीके अनुपात लिखा है, तो इसका मतलब है कि उस उर्वरक में 12% नाइट्रोजन, 12% फॉस्फोरस और 12% पोटेशियम होगा। पौधों के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए ये तीनों पोषक तत्व सबसे ज्यादा जरूरी होते हैं। नाइट्रोजन क्लोरोफिल उत्पादन का एक प्रमुख घटक है, जिससे पौधे हरे रहते हैं और उनमें पत्तियां ज्यादा संख्या में आती हैं। फास्फोरस पौधों के लिए एक समग्र सुपरफूड की तरफ काम करता है, यह पोषक तत्व पौधों की जड़, फूल और पत्तियों की ग्रोथ के आवश्यक ऊर्जा प्रदान करता है। पोटेशियम पौधों को रोग और सूखे के प्रति प्रतिरोधी बनाता है और फलों की पैदावार बढ़ाता है।
2. मिट्टी का परिक्षण करवाएं – Conduct A Soil Test In Hindi
यदि आप अपने पौधों की मिट्टी का परिक्षण करवा लेंगे, तो इससे आपको पौधों के लिए सही उर्वरक का चुनाव करने में ज्यादा आसानी होगी। मिट्टी के परिक्षण से पीएच की जानकारी मिल जाती है और जिस भी पोषक तत्व की मिट्टी में कमी है, उसकी जानकारी भी आसानी से मिल जाती है। आप मिट्टी का परीक्षण नजदीक कृषि प्रयोगशाला से करवा सकते हैं। इसके अलावा आप घर पर मिट्टी की गुणवत्ता का परिक्षण करने के लिए नीचे दिए गये लेख को पढ़ सकते हैं।
(यह भी पढ़ें: ऐसे करें अपने घर पर अच्छी और उपजाऊ मिट्टी की जांच…)
3. पीएच का ध्यान रखें – Test Ph Of Soil Before Fertilizing Plants In Hindi
यदि आपके लॉन और बगीचे की मिट्टी आपके पसंदीदा पौधों को उगाने के लिए पर्याप्त अम्लीय नहीं है, तो आप उसमें ऐसे उर्वरक मिला सकते हैं, जो मिट्टी की अम्लीयता को बढ़ाते हों।
(यह भी पढ़ें: घर पर मिट्टी के पीएच की जाँच करने की विधि…)
ducts skus=”Geo_Rec_60x15x15,Rec-3f-3f-1f,24×12-p,18×9-p”]
4. पौधे की ग्रोथ के अनुसार उर्वरक का चुनाव – Fertilize Plants According Their Growth Stage In Hindi
यदि आपके पौधे कम हरे दिख रहे हैं या उनमें पत्तियों की कमी है, तो आप उसमें नाइट्रोजन से भरपूर सरसों खली, गोबर खाद, मस्टर्ड केक आदि जैविक उर्वरक डाल सकते हैं। इसके अलावा जब पौधा छोटा होता है, तब भी उसे नाइट्रोजन से भरपूर खाद और उर्वरक देने की सलाह दी जाती है। पौधों में फूल लाना हो, तो फास्फोरस से भरपूर उर्वरक जैसे प्रोम खाद डालें। पौधों में फलों की संख्या बढ़ाना हो, उसकी रोग से लड़ने की क्षमता बढ़ाना है या कम पानी में भी पौधा उग सकें, इसकी क्षमता बढाने के लिए आप पौधे में पोटेशियम से भरपूर जैविक पोटाश खाद डाल सकते हैं।
(यह भी जानें: – पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण और निदान…)
5. तुरंत पोषक तत्व देने वाले तरल उर्वरक उपयोग करें – Use Liquid Fertilizer For Quick Result In Hindi
यदि आपको पौधों में तुरंत पोषक तत्व की कमी पूरी करनी है और जल्दी परिणाम चाहिए, तो आप पौधों के ऊपर लिक्विड उर्वरकों का छिड़काव कर सकते हैं। जैसे लिक्विड सीवीड, बायो एनपीके बहुत अच्छे लिक्विड फर्टिलाइजर हैं।
6. अपने पौधों को जानें – Fertilize Plants According Their Requirements In Hindi
आप किस प्रकार के पौधों को उगा रहे हैं और उनकी विशिष्ट आवश्यकताएं क्या हैं, इस पर विचार करें। उदाहरण के लिए, टमाटर को गुलाब की तुलना में अधिक नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है। इस वजह से अपने पौधे की जरूरत के बारे में पता करें और फिर उसके अनुसार जैव उर्वरक खरीदें।
7. धीमी गति से पोषक तत्व देने वाले उर्वरकों का उपयोग करें – Use Slow Releasing Fertilizers In Hindi
गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट खाद, मस्टर्ड केक आदि जैविक उर्वरक मिट्टी में धीरे-धीरे अपने पोषक तत्वों को छोड़ते हैं। इन उर्वरकों की मदद से पौधों को लम्बे समय तक पोषक तत्व मिलते रहते हैं और पौधों में ज्यादा खाद देने का खतरा भी नहीं रहता है।
(यह भी जानें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें….)
8. सूक्ष्म पोषक तत्वों की जाँच करें – Use Complete Fertilizer In Garden In Hindi
पौधों की सम्पूर्ण ग्रोथ के लिए उनमें ऐसे उर्वरक डाले जाते हैं, जिनमें NPK के अलावा सूक्ष्म पोषक तत्व भी हों। जैसे वर्मी कम्पोस्ट खाद में सूक्ष्म पोषक तत्व भी होते हैं जैसे कि आयरन, मैंगनीज, जिंक और कॉपर आदि, जो पौधों की समग्र ग्रोथ के लिए आवश्यक होते हैं। आपको ऐसी खाद का उपयोग भी करना चाहिए।
9. सब्जियों के लिए सही खाद और उर्वरक – Best Fertilizer For Vegetables In Pots In Hindi
आप सब्जी के पौधों के लिए वैसे तो संतुलित उर्वरक का चुनाव कर सकते हैं, जिसमें एनपीके पोषक तत्व बराबर मात्रा में मौजूद रहते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि हर सब्जी की जरूरत अलग होती है। जैसे टमाटर और गाजर को पोटेशियम और फास्फोरस अधिक जरूरी होते हैं, जबकि पालक को नाइट्रोजन।
10. फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक – Best Fertilizer For Flowering Plants In Hindi
आप फूल वाले पौधों में भी नॉर्मली संतुलित उर्वरक डाल सकते हैं, लेकिन जब फ्लावरिंग होने को हो तब फास्फोरस से भरपूर खाद और उर्वरक डालना चाहिए।
(और पढ़ें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक….)
आज हमने आपके साथ इस लेख में पौधों के लिए सही खाद और उर्वरक कैसे चुनते हैं, इसकी कुछ जरूरी टिप्स साझा की हैं। उमीद करते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आपको इन सवालों जैसे- पौधों में कौन सी खाद डालना चाहिए? या पौधों के लिए कौन सा फर्टिलाइजर सबसे बेस्ट होता है? इनके जबाव अच्छे से मिल गये होंगे। बागवानी के लिए उपयोग किये जाने वाले उर्वरकों के चुनाव से जुड़ा यह लेख आपके काम आया हो तो इसे अपने अन्य दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।