तेजी से उगने वाले इन फ्लावर प्लांट्स को लगाएं अपने गार्डन में – Fast Growing Flowers From Seed In Hindi

आमतौर पर लोग अपने गार्डन में फल व सब्जियां को तो लगाते ही हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो फूल के पौधों को भी उगाना पसंद करते हैं। फूल गार्डनिंग का एक अभिन्न अंग हैं, जो कि गार्डन को न सिर्फ सुंदर बनाते हैं, बल्कि बहुत से पोलिनेटर्स को भी आकर्षित करते हैं। यदि आप भी अपने गार्डन में फूलों को बीज से उगाना चाहते हैं, तो कम समय में उगने वाले फ्लावर प्लांट्स आपके गार्डन के लिए एक बेहतर विकल्प हैं। इस आर्टिकल में आप जानेंगे, कि कम समय में तेज़ी से बढ़ने और कम समय में अच्छी तरह खिलने वाले फूल के पौधे कौन-कौन से हैं और इन फूल के बीजों को कैसे उगाएं? बीज द्वारा तेजी से उगने वाले फूल के पौधे की सारी जानकारी पाने के लिए, इस लेख को पूरा पढ़ें।

तेजी से उगने वाले फूल के पौधे – Fast Growing Flowering Plants From Seed In Hindi

यदि आप अपने गार्डन में कुछ ऐसे फ्लावर सीड्स को लगाना चाहते हैं, जो कम समय में उगते हों, तो आइए जानते हैं बीज द्वारा कम समय में तेजी से उगने और खिलने वाले फूल के नाम, जो कि निम्न हैं:-

  1. स्वीट एलिसम (Sweet Alyssum)
  2. कॉर्नफ्लावर (Cornflower)
  3. मैरीगोल्ड या गेंदे का फूल (Marigolds)
  4. सूरजमुखी का फूल (Sunflowers)
  5. कॉसमॉस फ्लावर (Cosmos)
  6. कैलेंडुला फ्लावर (Calendula)
  7. जीनिया का फूल (Zinnia)
  8. स्वीट पी (Sweet Peas)
  9. नैस्टर्टियम फ्लावर (Nasturtium)
  10. मॉर्निंग ग्लोरी फ्लावर (Morning Glory)
  11. फ्लैक्स का फूल (Flax)
  12. पेटूनिया फ्लावर (Petunia)
  13. पॉपी फ्लावर (Poppy)
  14. निगेला (कलौंजी) का फूल (Nigella)
  15. फ्लॉक्स का फूल (Annual Phlox)

(यह भी जानें: टॉप 20 सर्दियों में खिलने वाले फूल वाले पौधे…..)

तेजी से उगने वाले टॉप 10 फ्लावर प्लांट – Top 10 Fast Growing Flower Plants In Hindi

घर पर बीज द्वारा आसानी से लगाए जाने वाले कम समय में या तेजी से बढ़ने वाले टॉप 10 फ्लावर प्लांट निम्न हैं:-

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज….)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

स्वीट एलिसम फ्लावर – Fastest Growing Flower Sweet Alyssum In Hindi

स्वीट एलिसम फ्लावर – Fastest Growing Flower Sweet Alyssum In Hindi

  • पौधे का प्रकार – वार्षिक पौधा
  • बीज लगाने का समय फरवरी-मई और सितंबर-अक्टूबर
  • पॉट साइज 10 से 12 इंच गहराई और चौड़ाई वाला गमला या ग्रो बैग
  • ग्रोइंग तापमान 10 से 26 डिग्री सेल्सियस
  • बीज लगाने का तरीका सीडलिंग ट्रांसप्लांट मेथड
  • बीज लगाने की विधि एलिसम के बीज सीडलिंग ट्रे की मिट्टी में बिछाकर खाद की हल्की परत से दबा दें और उसे आंशिक धूप वाले स्थान पर रखें। 7-14 दिन बाद जब एलिसम के बीज अंकुरित हो जायेंगे और 4-6 इंच लंबाई के हो जाते हैं, तब आप इन्हें किसी पॉट या सीधे जमीन पर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम 9-10 सप्ताह

(यह भी जानें: सफलतापूर्वक बीजों को अंकुरित करने की जानकारी…..)

कॉर्नफ्लावर – Cornflower Is Fast Growing Flowers From Seeds In Hindi

कॉर्नफ्लावर – Cornflower Is Fast Growing Flowers From Seeds In Hindi

  • पौधे का प्रकार – वार्षिक फूल वाला पौधा
  • बीज लगाने का समय फरवरी-मार्च और सितंबर-नवंबर
  • पॉट साइज –  9×12 इंच, 12 X 12 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग तापमान 15-27 डिग्री सेल्सियस
  • बीज लगाने का तरीका डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट विधि
  • बीज लगाने की विधि कॉर्न फ्लावर, जिसे बैचलर बटन (Bachelor’s Button) भी कहा जाता है, इस पौधे के बीज लगभग ½ इंच की गहराई में लगाकर धूप वाले स्थान पर रखें, लगभग 7 से 10 दिन बाद जब बीज अंकुरित होने और पौधे में 4-6 इंच की वृद्धि होने पर, उस पौधे को उचित तापमान और सूर्य के प्रकाश वाले स्थान पर ट्रांसप्लांट किया जाता है।
  • ब्लूमिंग टाइम लगभग 10-12 सप्ताह

(यह भी जानें: प्लांट रिपॉटिंग के दौरान न करें यह गलतियाँ, मर सकता है पौधा…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

मैरीगोल्ड या गेंदे का फूल – Marigold Flowers That Grow Fast From Seeds In Hindi

मैरीगोल्ड या गेंदे का फूल – Marigold Flowers That Grow Fast From Seeds In Hindi

  • पौधे का प्रकार – वार्षिक फूल
  • बीज लगाने का समय जनवरी-मार्च और अगस्त-अक्टूबर
  • पॉट साइज 12×12 इंच (लम्बाई x चौड़ाई) वाला गमला या ग्रो बैग
  • ग्रोइंग तापमान 18-30 डिग्री सेल्सियस
  • बीज लगाने का तरीका ट्रांसप्लांट मेथड
  • बीज लगाने की विधि गेंदा, जिसे मैरीगोल्ड फ्लावर भी कहा जाता है, इस पौधे के बीज को रेतीली मिट्टी में लगभग ¼ इंच (0.5 सेंटीमीटर) गहराई में लगाया जाता है। उचित तापमान मिलने पर यह बीज 4 से 14 दिन में अंकुरित हो जायेंगे, इसके बाद जब पौधे 6-8 इंच के हो जाते हैं, तब उन्हें 20-25 सेमी की दूरी पर किसी पॉट या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम लगभग 60-70 दिन

फूलों के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

सूरजमुखी – Fastest Growing Flower Is Sunflower In Hindi

सूरजमुखी – Fastest Growing Flower Is Sunflower In Hindi

  • पौधे का प्रकार वार्षिक फूल
  • बीज लगाने का समय जनवरी से जून
  • पॉट साइज 12X12 इंच, 15×15 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग तापमान 20 से 28°C
  • बीज लगाने का तरीका डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट
  • बीज लगाने की विधि सूरजमुखी का पौधा गमले में उगाने के लिए सबसे पहले इसके बीज 0.5 इंच की गहराई में लगाकर धूप वाले स्थान पर रखें। 7-10 दिन बाद जब पौधा उचित लंबाई का हो जाये, तब आप इस पौधे 20-25 सेमी की दूरी पर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं, या फिर बीज को सीधे गमले की मिट्टी में लगा सकते हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम 75-100 दिन

(यह भी जानें: अच्छे अंकुरण के लिए बीज बोने की उचित गहराई…..)

कॉसमॉस फ्लावर – Cosmos Flowers That Grow Fast From Seeds In Hindi

कॉसमॉस फ्लावर – Cosmos Flowers That Grow Fast From Seeds In Hindi

  • पौधे का प्रकार – वार्षिक पौधा
  • बीज लगाने का समय फरवरी-मार्च और जून–जुलाई के मध्य
  • पॉट साइज 12 X 12 इंच, 15 x12 इंच (W X H)
  • ग्रोइंग तापमान 18-25 डिग्री सेल्सियस
  • बीज लगाने का तरीका डायरेक्ट मेथड
  • बीज लगाने की विधि कॉसमॉस के बीज को गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में 1/8 इंच गहराई पर लगाकर अँधेरे वाले स्थान पर रखें, क्योंकि कॉसमॉस के बीज अँधेरे में अच्छी तरह से अंकुरित होते हैं। आप गमले या गार्डन की मिट्टी में कॉसमॉस बीज लगाकर उसे ढक दें और जब बीज अंकुरित हो जाएँ, तब आप इस पौधे को धूप प्रदान करें।
  • ब्लूमिंग टाइम 2 महीने या 60-70 दिन

(यह भी जानें: पौधों के बीज, जिन्हें अंकुरित होने के लिए अंधेरा है जरूरी…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कैलेंडुला फ्लावर – Calendula Quick Blooming Flowers To Grow From Seed In Hindi

कैलेंडुला फ्लावर – Calendula Quick Blooming Flowers To Grow From Seed In Hindi

  • पौधे का प्रकार – अल्पकालिक बारहमासी, वार्षिक पौधा
  • बीज लगाने का समय फरवरी–मार्च और सितंबर–अक्टूबर
  • पॉट साइज 9×9 इंच, 12×12 इंच गहराई और उंचाई वाला गमला या ग्रो बैग
  • ग्रोइंग तापमान 15-25 डिग्री सेल्सियस
  • बीज लगाने का तरीका डायरेक्ट या ट्रांसप्लांट मेथड
  • बीज लगाने की विधि कैलेंडुला के बीज गमले में ¼ या ½ इंच गहराई में 6-8 इंच की दूरी पर लगाएं। उचित तापमान मिलने पर 10-15 दिन में बीज अंकुरित हो जायेंगे, इसके बाद जब अंकुरित पौधे 4-6 इंच के लम्बाई वाले हो जाते हैं, तब आप इन्हें उचित दूरी पर ट्रांसप्लांट भी कर सकते हैं।
  • कम्पेनियन प्लांट – खीरा, टमाटर, मटर, गाजर, शतावरी, स्प्रिंग सलाद सब्जियां
  • ब्लूमिंग टाइम 6-8 सप्ताह

(यह भी जानें: कम्पेनियन प्लांटिंग क्या है, जानें सम्पूर्ण जानकारी…..)

फ्लावर सीड खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

नैस्टर्टियम फ्लावर – Nasturtium Flowers That Grow Fast From Seeds In Hindi

नैस्टर्टियम फ्लावर – Nasturtium Flowers That Grow Fast From Seeds In Hindi

  • पौधे का प्रकार वार्षिक या बारहमासी फूल
  • बीज लगाने का समय फरवरी-अप्रैल तथा सितंबर-नवंबर
  • पॉट साइज 12×9 इंच (W x H)
  • ग्रोइंग तापमान 16-30°C
  • बीज लगाने का तरीका डायरेक्ट मेथड
  • बीज लगाने की विधि नैस्टर्टियम के बीज ½ इंच गहराई में लगाकर आंशिक छाया या धूप वाले स्थान पर रखें। बीज लगाने के 7-12 दिन बाद बीज अंकुरित हो जाता है।
  • ब्लूमिंग टाइम 10 से 12 सप्ताह

(यह भी जानें: घर के अंदर नहीं आती धूप, तो लगाएं यह फूलों के पौधे….)

जीनिया – Fastest Growing Flower From Seed Is Zinnia In Hindi

जीनिया – Fastest Growing Flower From Seed Is Zinnia In Hindi

  • पौधे का प्रकार वार्षिक पौधा
  • बीज लगाने का समय फरवरी-मार्च और अक्टूबर-दिसंबर
  • पॉट साइज 9 X 9, 12×12 इंच का गमला या ग्रो बैग
  • ग्रोइंग तापमान 16-26 डिग्री सेल्सियस
  • बीज लगाने का तरीका ट्रांसप्लांट मेथड
  • बीज लगाने की विधि जीनिया फूल का पौधा उगाने के लिए बीज को सीडलिंग ट्रे में ¼ इंच गहराई में लगाकर आंशिक छाया या धूप वाले स्थान पर रखें। 7-10 दिन बाद जब बीज अंकुरित होकर पौधे 4-5 इंच लम्बाई के हो जायेंगे, तब आप इन्हें किसी गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम 60 से 70 दिन

(यह भी जानें: सीडलिंग तैयार कर उगाए जाने वाले फूलों के पौधे….)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पेटूनिया – Fast Growing Flower Plant Is Petunia In Hindi

पेटूनिया – Fast Growing Flower Plant Is Petunia In Hindi

  • पौधे का प्रकार वार्षिक फूल वाला पौधा
  • बीज लगाने का समय अप्रैल-मई
  • पॉट साइज 12×12 इंच (चौड़ाxगहराई) वाला गमला या हैंगिंग पॉट
  • ग्रोइंग तापमान 18-24 डिग्री सेल्सियस
  • बीज लगाने का तरीका ट्रांसप्लांट मेथड
  • बीज लगाने की विधि इस फ्लावर प्लांट के बीज को सीडलिंग ट्रे या ग्रो बैग में बिछाकर धूप वाले स्थान पर रख दें। मिट्टी में पर्याप्त नमी बनाए रखने से 7-15 दिन बाद बीज अंकुरित हो जाते हैं, इसके बाद आप अंकुरित पेटूनिया के पौधों को निश्चित दूरी पर ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम 2-3 महीने

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

फ्लॉक्स – Fastest Growing Flower Phlox In Hindi

फ्लॉक्स – Fastest Growing Flower Phlox In Hindi

  • पौधे का प्रकार वार्षिक पौधा
  • बीज लगाने का समय अक्टूबर-दिसंबर
  • पॉट साइज 8-12 इंच लंबा, 8-12 इंच चौड़ा
  • ग्रोइंग तापमान 10-28 डिग्री सेल्सियस
  • बीज लगाने का तरीका ट्रांसप्लांट मेथड
  • बीज लगाने की विधि फ्लॉक्स फूल के बीज को पॉट या सीडलिंग ट्रे में 1/8 इंच गहराई में लगाकर धूप वाले स्थान पर रखें। बीज लगाने 10-20 दिन बाद जब पौधे 4-6 इंच लम्बाई के हो जाते हैं, तब आप इन्हें किसी बड़े गमले या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
  • ब्लूमिंग टाइम 2-3 महीने

(यह भी जानें: घर पर इंडोर लगाए जाने वाले खुशबूदार फूल…)

इस आर्टिकल में आपने जाना, कि बीज द्वारा लगाए गए कम समय में या तेजी से उगने फ्लावर प्लांट कौन-कौन से हैं और इन फूल के पौधों को कैसे उगाया जाता है। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको अच्छा लगा होगा, इस लेख से सम्बन्धित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

फूल के बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *