रेज्ड बेड में गार्डनिंग करने के लिए बेस्ट टूल्स – Best Tools For Raised Bed Gardening In Hindi

रेज्ड गार्डन बेड में कई सारे पौधों (सब्जी, फूल, हर्ब्स) को एक साथ उगाया जा सकता है। यही वजह है कि आजकल लोग घर की छत पर गार्डनिंग करने के लिए रेज्ड बेड का इस्तेमाल करना बहुत पसंद करते हैं। अगर आप भी रेज्ड बेड में पौधों को लगाने की प्लानिंग कर रहें हैं, तो रेज्ड बेड में पौधों को लगाने से लेकर, उनकी देखरेख और हार्वेस्टिंग तक कई कामों को करने के लिए आपके पास सही गार्डनिंग टूल्स जैसे ट्रॉवेल, वाटर कैन, हैण्ड वीडर आदि का होना बहुत जरूरी है। रेज्ड बेड गार्डनिंग के दौरान ये टूल्स न केवल मिट्टी खोदने, पानी डालने जैसे कामों को आसान बनाते हैं, बल्कि पौधों की ग्रोथ में भी भूमिका निभाते हैं। रेज्ड बेड गार्डनिंग के लिए आवश्यक टूल्स के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

रेज्ड बेड गार्डनिंग के लिए आवश्यक टूल्स Raised Bed Garden Tools In Hindi

यदि आप रेज्ड बेड में गार्डनिंग करते हैं, तो रेज्ड बेड में पौधे लगाने, पानी देने, खरपतवार हटाने आदि कामों को करने के लिए आपको निम्न टूल्स की आवश्यकता होगी:

रेज्ड बेड गार्डन टूल्स

यहाँ से खरीदें

हैंड ग्लव्स (Hand Gloves)
ड्रेनेज मेट (Drain Mat)
हैण्ड कल्टीवेटर (Hand Cultivator)
हैण्ड ट्रॉवेल (Hand Trowel)
वाटर कैन (Watering Can)
स्प्रे बोतल (Spray Bottle)
ड्रिप इरिगेशन किट (Drip Irrigation Kit)
क्रीपर नेट (Creeper Net)
हैंड वीडर (Hand Weeder)

हैंड ग्लव्स – Best Garden Gloves For Raised Bed Gardening In Hindi

हैंड ग्लव्स – Best Garden Gloves For Raised Bed Gardening In Hindi

रेज्ड गार्डन बेड में चाहे पौधे लगाने का काम हो या फिर मिट्टी की खुदाई या गुड़ाई का, इन सभी कामों को करने से पहले आपको अपने हाथ में हैण्ड ग्लव्स जरूर पहन लेना चाहिए। हैण्ड ग्लव्स पहनने से हाथ गंदे होने से भी बच जाते हैं और हाथों में काँटा लगने का भी खतरा नहीं रहता है। इसके अलावा नुकीले या तेज धार वाले टूल (ट्रॉवेल, खुरपा) का उपयोग करते समय चोट लगने का खतरा भी नहीं रहता है। रेज्ड बेड गार्डनिंग करते समय हाथों की सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए आपको बेस्ट क्वालिटी के मजबूत हैण्ड ग्लव्स खरीदना चाहिए।

(यह भी जानें: रेज्ड बेड क्या हैं, जानें इनमें गार्डनिंग करने का तरीका…..)

ड्रेनेज मेट – Drain Mat For Raised Bed Terrace Gardening In Hindi

ड्रेनेज मेट - Drain Mat For Raised Bed Terrace Gardening In Hindi

घर की छत पर या बालकनी में, आप जहाँ पर भी रेज्ड बेड में गार्डनिंग करना चाहते हैं, वहां सबसे पहले ड्रेनेज मेट को रखें, फिर उसके ऊपर रेज्ड बेड या रेक्टेंगल ग्रो बैग को रखें। ऐसा करने से रेज्ड बेड के ड्रेन होल (Drain Hole) बंद नहीं हो पाते हैं, और उनमें से पानी सही से निकलता रहता है। ड्रेन मेट, प्लास्टिक की आयताकार जाली होती है, जिसके ऊपर रेक्टेंगल ग्रो बैग को रखा जाता है, ताकि ग्रो बैग के ड्रेन होल से पानी सही से निकलता रहे।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स…..)

हैण्ड कल्टीवेटर – Hand Cultivator Tool Needed For Raised Bed Gardening In Hindi

हैण्ड कल्टीवेटर – Hand Cultivator Tool Needed For Raised Bed Gardening In Hindi

रेज्ड बेड में पौधे लगाने से पहले मिट्टी को ढीला (Loose) और समतल (Flat) करने के लिए हैण्ड कल्टीवेटर टूल का इस्तेमाल किया जाता है। इस टूल का इस्तेमाल रेज्ड बेड में उगने वाली खरपतवारों (अनचाहे पौधों) को हटाने में भी किया जाता है। पुरानी मल्चिंग को इकठ्ठा करके हटाने में और पौधों की कॉम्पैक्ट हो चुकी मिट्टी को पलटने में भी हैण्ड कल्टीवेटर एक बेहद यूजफुल टूल है।

(यह भी जानें: पौधे लगाने के लिए उपयोग किये जाने वाले टूल्स…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

हैण्ड ट्रॉवेल – Hand Trowel For Raised Bed Plantation In Hindi

हैण्ड ट्रॉवेल - Hand Trowel For Raised Bed Plantation In Hindi

रेज्ड बेड में पौधा लगाते समय मिट्टी की खुदाई करने (गड्डा बनाने) के लिए हैण्ड ट्रॉवेल का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इस टूल का इस्तेमाल कॉम्पैक्ट या कड़क हो चुकी मिट्टी की गुड़ाई (Tilling) करने के लिए भी किया जाता है। हैण्ड ट्रॉवेल का उपयोग किसी पौधे को जड़ और मिट्टी सहित उठाने में भी किया जाता है। रेज्ड बेड में लगी रूट वेजिटेबल जैसे गाजर, आलू आदि की हार्वेस्टिंग करते समय मिट्टी की खुदाई करने के लिए हैण्ड ट्रोवेल का ही इस्तेमाल किया जाता है।

(यह भी जानें: यह गार्डनिंग टूल किट आयेगी आपके बेहद काम, जानें फायदे…..)

स्प्रे बोतल – High Pressure Spray Bottle Best Raised Bed Gardening Tool In Hindi

स्प्रे बोतल – High Pressure Spray Bottle Best Raised Bed Gardening Tool In Hindi

रेज्ड बेड में लगे पौधों पर पानी, कीटनाशक और तरल उर्वरकों का छिड़काव करने के लिए हाई प्रेशर स्प्रे बॉटल एक बेहद यूजफुल टूल है। स्प्रे बोतल में से पानी तेज प्रेशर के साथ बाहर निकलता है। इसी वजह से इस गार्डन टूल का इस्तेमाल पौधों पर जमी धूल को हटाने, पौधों को क्लीन करने और एफिड्स जैसे छोटे कीटों को पौधों से दूर हटाने के लिए भी किया जाता है। स्प्रे बॉटल भी छोटे–बड़े सभी साइज में आती है।

(यह भी जानें: गार्डन में हार्वेस्टिंग को बनाएं आसान, करें इन टूल्स का उपयोग…..)

वाटर कैन – Watering Can For Raised Bed Watering In Hindi

वाटर कैन – Watering Can For Raised Bed Watering In Hindi

वाटरिंग कैन का इस्तेमाल रेज्ड बेड में उगाये जाने वाले पौधों को पानी देने के लिए किया जाता है। यह छोटे से लेकर बड़े सभी आकारों में आती है। छोटे गार्डन जहाँ कुछ पौधे लगे हों, उनको पानी देने के लिए वाटरिंग कैन का इस्तेमाल करना सही रहता है, क्योंकि बड़े गार्डन में वाटरिंग कैन से पानी देने में समय लग सकता है और हाथ में दर्द भी हो सकता है। यदि आपका रेज्ड बेड गार्डन बड़ी जगह में है, तो आप पानी देने के लिए ड्रिप इरीगेशन सिस्टम का प्रयोग कर सकते हैं।

बेस्ट बागवानी टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

ड्रिप इरिगेशन किट – Raised Bed Drip Irrigation System In Hindi

ड्रिप इरिगेशन किट – Raised Bed Drip Irrigation System In Hindi

जिन लोगों को ज्यादा वजन उठाने में समस्या होती है, वे वाटरिंग कैन या स्प्रे बॉटल से पौधों की सिंचाई नहीं कर पाते हैं। ऐसी स्थिति में रेज्ड बेड में उग रहे पौधों में पानी डालने के लिए वाटरिंग कैन की जगह ड्रिप इरिगेशन सिस्टम को अपना सकते हैं। इस सिस्टम के जरिये सभी पौधों की जड़ों तक बूँद-बूँद करके पानी अपने आप पहुँचता रहता है। ड्रिप इरिगेशन सिस्टम से समय और पानी दोनों की बचत होती है। इस सिस्टम को अपनाने से पौधों में कभी ओवर वाटरिंग की समस्या नहीं हो पाती है।

(यह भी जानें: कहीं आप भी तो नहीं कर रहें हैं, गार्डनिंग के दौरान यह गलतियां…..)

क्रीपर नेट – Creeper Net For Raised Garden Bed Climbing Plants In Hindi

क्रीपर नेट – Creeper Net For Raised Garden Bed Climbing Plants In Hindi

अगर आपने रेज्ड बेड में बेल वाली सब्जियां (जैसे खीरा, करेला आदि) या बेल वाले अन्य पौधे लगा रखें हैं, तो उन्हें सपोर्ट या सहारा देने के लिए क्रीपर नेट का उपयोग किया जाता है। इसे प्लांट क्लाइम्बिंग नेट (Plant Climbing Net) या प्लांट सपोर्ट नेट (Plant Support Net) के नाम से भी जाना जाता है। क्रीपर नेट, नायलॉन के धागों से बनी हुई जालीदार संरचना है, जिसकी उंचाई कम से कम 4 फीट और लम्बाई कम से कम 10 फीट होती है। इसका इस्तेमाल वर्टिकल और होरिजेंटल दोनों तरह से कर सकते हैं। इसे बांधते समय अच्छे से खींचकर बांधना चाहिए, ताकि बेल में फल लगने पर क्रीपर नेट अधिक नीचे न झुके।

(यह भी जानें: मानसून के बाद गार्डन में जरूर करें ये काम…..)

हैंड वीडर Hand Weeder Best Weeding Tool For Raised Beds In Hindi

हैंड वीडर – Hand Weeder Best Weeding Tool For Raised Beds In Hindi

अगर रेज्ड गार्डन बेड में खरपतवार उग गयी है, तो उन्हें हटाने के लिए हैण्ड वीडर मुख्य रूप से एक उपयोगी टूल है। इस टूल्स की मदद से घने रूप में लगे पौधों के बीच उगी खरपतवार को भी आसानी से जड़ समेत उखाड़ा जा सकता है। हैण्ड वीडर एक छोटा सा नुकीला टूल्स होता है, जिसका मुख्य काम खरपतवार को हटाने का होता है।

(यह भी जानें: अक्टूबर नवंबर में लगाई जाने वाली सब्जियां…..)

इस ब्लॉग में रेज्ड बड में गार्डनिंग करने के लिए आवश्यक टूल्स के बारे में बताया गया है। उम्मीद करते हैं रेज्ड बेड गार्डन टूल्स से सम्बंधित यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा, यदि इस ब्लॉग से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

गार्डनिंग उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *