सुन्दर फूल वाले पौधे, जिन्हें घर पर गमले में उगाना है आसान – Easy To Grow Flowering Plants at Home In Hindi

यदि आप गार्डनिंग में नए हैं और अपने घर पर गमलों में फूल वाले पौधों को लगाने का शौक रखते हैं, लेकिन आपको पौधों को उगाने और हरा भरा रखने के लिए बहुत कठिन परिश्रम और ज्यादा देखभाल करनी पड़ती है, तो आप निराश मत हों। हम आपको कुछ ऐसे फूल वाले पौधों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्हें आप आसानी से और बहुत कम देखभाल के साथ अपने घर के गमलों में लगा सकते हैं और सुन्दर फूलों से अपने घर को महका सकते हैं। यदि आप गार्डनिंग की शुरूआत आसानी से उगने वाले इन पॉटेड फ्लावर प्लांट से करते हैं, तो जल्द ही आपके पास एक बड़ा फूलों का गार्डन होगा जो आपका आत्मविश्वास बढ़ाएगा। यदि आप जानना चाहते हैं कि गमले में आसानी से उगने वाले फूल कौन से हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

घर पर आसानी से उगने वाले फूलों के पौधे – Easy Growing Flower Plants At Home In Hindi

नीचे कुछ फूल वाले पौधों के नाम दिये हैं जो होम गार्डन में बहुत ही सरलता से व ज्यादा देखभाल के बिना ग्रो करते हैं। आइए जानते हैं आसानी से उगने वाले फूलों के नाम:

  1. गेंदा (Marigold)
  2. मोगरा (Mogra Plant)
  3. चांदनी फूल (Crepe Jasmine)
  4. कनेर (Nerium Oleander/Kaner)
  5. सदाबहार (Periwinkle Flower)
  6. गुड़हल (Hibiscus)
  7. बोगनवेलिया (Bougainvillea)
  8. जेरेनियम (Geraniums)
  9. अडेनियम (Adenium)
  10. जीनिया (Zinnia)
  11. कॉसमॉस फूल (Cosmos)
  12. प्लूमेरिया (Plumeria Plant)
  13. बेगोनिया (Begonia)
  14. लैंटाना (Lantana)
  15. सूरजमुखी (Sunflower)
  16. डैफोडिल (Daffodil)
  17. पिटूनिया (Petunia)
  18. कैलेंडुला (Calendula)
  19. पोर्टुलाका (Portulaca)
  20. डेलिली (Daylilies Flower)

फूल वाले पौधों के बीज खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें।

(यह भी जानें: कम देखभाल वाले बेस्ट आउटडोर हैंगिंग प्लांट्स…)

गमले में आसानी से लगाये जाने वाले फूल के पौधे – Easy To Grow Flower Plants in Pots In Hindi

यदि आप एक गार्डनिंग बिगिनर हैं और फूल वाले पौधों से गार्डनिंग की शुरूआत करने का सोच रहें हैं, तो इस लेख को आगे पढ़ते रहें जिसमें उन फूलों के पौधों के बारे में बताया गया है जो कम देखभाल में भी अच्छे विकसित हो जाते हैं और फूल देते हैं। आइए जानते हैं कम देखभाल में गमले में आसानी से उगने वाले फूल के पौधों के बारे में:

बागवानी के लिए आवश्यक सामग्री यहाँ से खरीदें:

ग्रो बैग
पॉटिंग मिट्टी
गोबर खाद
वर्मीकम्पोस्ट
प्रोम (prom)
मस्टर्ड केक
नीम तेल
शेड नेट
स्प्रे पंप
वॉटर केन
प्रूनर

गेंदा का फूल – Grow Marigold Flower Easily At Home In Hindiगेंदा का फूल - Grow Marigold Flower Easily At Home In Hindi

गेंदा एक ऐसा फूल वाला पौधा है जिसको घर पर बहुत ही आसानी से उगाया जा सकता है। इसके बीज को साल भर किसी भी मौसम में तथा किसी भी मिट्टी में उगाया जा सकता है। यह पौधे तेज धूप में भी अच्छे से ग्रोथ करते हैं। गेंदा के फूल की एक खासियत यह है कि इसको लगाने से एफिड्स तथा मच्छर जैसे इन्सेक्ट पौधे से दूर रहते हैं जिससे अन्य पौधों को भी इन कीटों से सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।

(यह भी जानें: घर पर कैसे उगाएं रंग बिरंगे गेंदे के फूल…)

मोगरा प्लांट – Easy Growing Mogra Flower Plant in pot In Hindi

मोगरा प्लांट – Easy Growing Mogra Flower Plant in pot In Hindi

घर पर सरलता से उगने वाले फ्लावर प्लांट्स में से एक मोगरा भी है, जिसके फूल बहुत सुन्दर तथा खुशबूदार होते हैं। मोगरा के पौधे को आसानी से ग्रोथ करने के लिए पर्याप्त धूप तथा पानी की जरूरत होती है। मोगरे के पौधे की कटिंग को मिट्टी में लगाने से भी पौधा आसानी से ग्रो हो जाता है।

(यह भी जानें: घर पर कैसे उगाएं मोगरा के सफेद खुशबूदार फूल…)

गुड़हल के फूल – Hibiscus Easily Growing Flowering Plant In Hindi

गुड़हल के फूल - Hibiscus Easily Growing Flowering Plant In Hindi

गुड़हल एक ऐसा पेड़ है जिसको घर पर उगाने के लिए उसकी ज्यादा देखभाल नहीं करनी पड़ती है। यह एक बारहमासी फूल वाला पेड़ है जिसको एक बार लगा देने पर बिना ज्यादा देखभाल के कई सालों तक फूल देता रहता है। इस पौधे को अच्छे से ग्रो करने के लिए पर्याप्त धूप जरूरी होती है इसीलिए इसे घर के बाहर ही लगाना चाहिए।

(यह भी जानें: सुन्दर बेल वाले फूल के पौधे, जिन्हें घर पर उगाना है आसान...)

अडेनियम – Adenium Easy To Grow Flower Plant In Hindi

अडेनियम – Adenium Easy To Grow Flower Plant In Hindi

रेतीली जगह पर सुगमता से उग जाने के कारण अडेनियम को डेसर्ट रोज (Desert Rose) भी कहते हैं। घर पर गमले या ग्रो बैग में भी इस पौधे को लगा सकते हैं। अडेनियम के पौधे को ग्रो करने के लिए ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है बस इसे पर्याप्त धूप वाली जगह पर रख दें और समय समय पर पानी देते रहें।

(यह भी जानें: पूरे साल हर मौसम में खिलने वाले इन फूलों से महकाएं अपना गार्डन…)

जीनिया का फूल – Zinnia Plants Take The Least Amount Of Care To Grow In Hindi

जीनिया का फूल - Zinnia Plants Take The Least Amount Of Care To Grow In Hindi

गेंदे के फूल जैसे दिखने वाले जीनिया के फूल को कम केयर के साथ घर पर गमले में आसानी से ग्रो किया जा सकता है। जिन्निया फूल को अच्छे से खिलने के लिए रोजाना 6 से 8 घंटे धूप की जरूरत होती है। जीनिया के बीज लगा देने के एक से दो महीने बाद पौधे में फूल खिलने लगते हैं।

(यह भी जानें: जीनिया (ज़िन्निया फ्लावर) गमले में कैसे उगाएं…)

लैंटाना – Grow Lantana Camara Easily At Home In Hindi

लैंटाना - Grow Lantana Camara Easily At Home In Hindi

कम केयर में भी ज्यादा फूल देने वाले पौधे की बात की जाए तो लैंटाना उन्हीं में से एक है। यह एक झाड़ीदार पौधा है जो लगाने के बाद कम देखभाल में भी बहुत तेजी से तथा बहुत ज्यादा फैलता है। पूर्ण सूर्यप्रकाश में अच्छे से ग्रोथ करने वाला लैंटाना का पौधा सालों-साल फूल देता रहता है।

(यह भी जानें: बरसात के मौसम में उगाए जाने वाले फूल…)

सूरजमुखी – Sunflower Low Maintenance Garden Flowers In Hindi

सूरजमुखी - Sunflower Low Maintenance Garden Flowers In Hindi

यदि किसी को गार्डनिंग का अनुभव नहीं है तो भी वह सूरजमुखी के फूलों को आसानी से उगा सकता है, क्योंकि इनको उगने के लिए ज्यादा केयर की जरूरत नहीं होती है। सूरजमुखी फूल को बीज से उगाया जाता है तथा बीज लगा देने के लगभग दो महीने बाद सूरजमुखी के फूल खिलना शुरू हो जाते हैं। पौधे में फूल खिलने के लिए अच्छी धूप की आवश्यकता होती है।

(यह भी जानें: घर पर गमले में कैसे उगाएं सूरजमुखी का फूल…)

बेगोनिया – Begonia Easiest Plant To Take Care In Hindi

बेगोनिया - Begonia Easiest Plant To Take Care In Hindi

बेगोनिया एक ऐसा फूल वाला पौधा है जिसे घर पर उगाने के लिए कोई ज्यादा केयर करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह पौधा आंशिक छाया में अच्छे से ग्रोथ करता है बेगोनिया फूल को उगाना आसान इसीलिए है क्योंकि इसको बीज, कटिंग या कंद के द्वारा भी सरलता से ग्रो किया जा सकता है। बेगोनिया के पौधे को हैंगिंग प्लांट की तरह भी सरलता से उगाया जा सकता है।

(यह भी जानें: 15 बेस्ट हैंगिंग बास्केट फ्लावर प्लांट…)

प्लुमेरिया (चम्पा) – Easiest Growing Flower Plant Plumeria In Hindi

प्लुमेरिया (चम्पा) - Easiest Growing Flower Plant Plumeria In Hindi

चंपा सबसे खूबसूरत फूलों में से एक है, जिसको घर पर गमलों में आसानी ग्रो किया जा सकता है। प्लुमेरिया के पौधे को सबसे आसानी से उगाने के लिए आप नर्सरी से इस पौधे को खरीद के घर पर लगा सकते हैं। चंपा के पौधों को पर्याप्त धूप व पानी मिलता रहे तो, वे बिना किसी और देखभाल के भी अच्छे से बढ़ते रहते हैं।

कनेर – Easy To Grow And Care Kaner Flower Plant In Hindi

कनेर - Easy To Grow And Care Kaner Flower Plant In Hindi

वर्ष भर फूलों से लदा रहने वाला कनेर का पेड़ कम रखरखाव या देखभाल में अच्छे से उग जाता है। कटिंग के माध्यम से कनेर का पौधा आसानी से उगता है। कनेर के पौधे को ग्रोथ करने के लिए रोजाना सीधी धूप की आवश्यकता होती है। जिन लोगों को गार्डनिंग का नया शौक लगा है वे कनेर के फूल को उगाकर अपनी गार्डनिंग की हॉबी को आसानी से पूरा कर सकते हैं।

(यह भी जानें: घर पर इंडोर लगाए जाने वाले खुशबूदार फूल…)

चांदनी फूल – Low Maintenance Flower Plant Crepe Jasmine In Hindi

चांदनी फूल – Low Maintenance Flower Plant Crepe Jasmine In Hindi

आसानी से उगने वाले फूलों की बात की जाए तो चांदनी फूल का नाम जरूर आता है, क्योंकि यह पौधा किसी भी तरह की मिट्टी व मौसम में उग सकता है और तेज धूप तथा हवा को भी झेल सकता है। चांदनी के पौधे को आसानी से उगाने के लिए इसकी कटिंग को गार्डन या गमले में लगाएं।

पेरीविंकल फूल (सदाबहार) – Periwinkle Flower Plant Easiest To Grow At Home In Hindi

पेरीविंकल फूल (सदाबहार) - Periwinkle Flower Plant Easiest To Grow At Home In Hindi

सबसे आसानी से उगने वाले फूल के पौधों में सदासुहागन या सदाबहार का नाम जरूर आता है। जैसा कि इसके नाम से ही लगता है कि यह सालों साल खिलने वाले फूल का पौधा है। सदाबहार के पौधे झाड़ीदार होते हैं जिन्हें बीज से आसानी से उगाया जा सकता है।

(यह भी जानें: सदाबहार पौधे कैसे उगाएं, पौधे की देखभाल कैसे करें…)

बोगनविलिया फूल – Growing Easily Bougainvillea Flowering Plant In Hindi

बोगनविलिया फूल - Growing Easily Bougainvillea Flowering Plant In Hindi

बोगनविलिया कम रखरखाव में भी अच्छे से उगने वाले फूलों में से एक है ,यह पौधा कटिंग के माध्यम से आसानी से लगाया जाता है। बोगनविलिया के फूल काफी तेजी से खिलते हैं। अच्छे से फूल खिलने के लिए इस पौधे को अच्छी धूप की आवश्यकता पड़ती है।

(यह भी जानें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास…)

जेरेनियम – Lowest Maintenance Flower Plants Geranium In Hindi

जेरेनियम - Lowest Maintenance Flower Plants Geranium In Hindi

सबसे आसानी से उगाये जाने वाले फूलों में जेरेनियम का नाम भी आता है। इस पौधे को आप चाहे तो इंडोर या आउटडोर दोनों जगह में उगा सकते हैं। थोड़ी सी देखभाल के साथ, आप जेरेनियम के पौधे को विकसित कर सकते हैं। इन पौधों को बस अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में लगाने की आवश्यकता होती है।

कैलेंडुला – Least Maintenance Plant Calendula In Hindi

कैलेंडुला - Least Maintenance Plant Calendula In Hindi

ट्रांसप्लांट विधि से कैलेंडुला के पौधे को उगाना बहुत सरल होता है। यह तेज धूप में भी आसानी से ग्रो करता है। सूखी और उपजाऊ मिट्टी के अलावा कैलेंडुला के पौधों को किसी और चीज की जरूरत नहीं पड़ती है।

(यह भी जानें: पौधों को ट्रांसप्लांट करने के टिप्स…)

डेलिली – Daylilies Flower Easy To Grow At Home In Hindi

डेलिली - Daylilies Flower Easy To Grow At Home In Hindi

जिन लोगों को गार्डनिंग की ज्यादा समझ नहीं है, वे लोग भी डे लिली बार्षिक फूल को आसानी से घर पर उगा सकते हैं क्योंकि यह पौधा हर तरह की मिट्टी तथा तापमान में उग सकता है। डे लिली के पौधे कम पानी देने पर भी नष्ट नहीं होते हैं।

(यह भी जानें: इन वार्षिक फूलों से पूरे साल महकाएं अपना गार्डन…)

पेटूनिया – Petunia Easy To Care Flower Plant In Hindi

पेटूनिया – Petunia Easy To Care Flower Plant In Hindi

पेटूनिया एक ऐसा पौधा है जिसे बहुत कम देखरेख की जरूरत होती है। इस पौधे को ज्यादा सूर्यप्रकाश की भी आवश्यकता नहीं होती है। यह एक बार्षिक पौधा है, जिसे बीज से या नर्सरी से खरीद कर आसानी से ग्रो किया जा सकता है।

(यह भी जानें: घर पर पिटूनिया का पौधा कैसे उगाएं…)

पोर्टुलाका – Portulaca Easily Grow Flowering Plant In Hindi

पोर्टुलाका - Portulaca Easily Grow Flowering Plant In Hindi

कम केयर और आसानी से उगने वाले तथा फूल देने वाले पौधों में पोर्टुलाका का नाम भी आता है, क्योंकि यह पौधा तेज धूप तथा कम पानी में भी अच्छे से उग जाता है। यह पौधा किसी भी तरह की मिट्टी में ग्रो कर सकता है। यह एक तेजी से फैलने वाला वार्षिक पौधा है।

कॉसमॉस फूल – Beginners Can Grow Cosmos Easily At Home In Hindi

कॉसमॉस फूल – Beginners Can Grow Cosmos Easily At Home In Hindi

कॉसमॉस फूल के पौधे को नए गार्डनर बेहद कम देखभाल के साथ घर पर गमले में आसानी से उगा सकते हैं। इस पौधे के फूल सूरजमुखी के फूल के जैसे दिखते हैं। इस पौधे को बीज के मध्यम से ग्रो किया जाता है। कॉसमॉस पौधे को अच्छे से बढ़ने के लिए खाद आदि की कोई जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन इस पौधे को पर्याप्त धूप जरूर मिलती रहनी चाहिए।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

डैफोडिल – Daffodil Easiest To Grow At Terrace Garden In Hindi

डैफोडिल – Daffodil Easiest To Grow At Terrace Garden In Hindi

डैफोडिल एक लो मैन्टीनेन्स फ्लावर प्लांट (Low Maintenance Flower Plant) है। यह पौधा हर मौसम में आसानी से ग्रो करता रहता है।

निष्कर्ष – Conclusion

इस आर्टिकल से आपने जाना कि घर पर किन फूल वाले पौधों को कम देखरेख में भी सरलता से उगाया जा सकता है। यदि आप फूल वाले पौधों या होम गार्डनिंग से सम्बंधित अन्य आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो आप organicbazar.net वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। इस लेख से सम्बन्धी आपकी जो भी राय हो, कमेन्ट करके अवश्य बताएं।

Leave a Comment