पौधों के लिए लकड़ी की राख के महत्त्व का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि आजकल इस राख को आकर्षक पैकिंग में ई-कॉमर्स साइट्स पर ‘वुड एश फर्टिलाइजर’ के नाम से बेचा जा रहा है। इसका कारण यह है कि लकड़ी की राख पौधों के लिए खाद (fertilizer) का काम करती है। इसके अलावा पौधों में कीड़े लग जाएं तो राख के छिड़काव से वे भी मर जाते हैं। यदि आपके गार्डन की मिट्टी अधिक अम्लीय है, तो उसकी अम्लीयता को कम करने के लिए भी लकड़ी की राख एक बहुत अच्छा और सस्ता माध्यम है। वैसे लकड़ी की राख डालने से पौधों को कई फायदे होते हैं, लेकिन जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल से नुकसान भी हो जाता है। इस वजह से इस लेख में हम आपको पौधों में लकड़ी की राख डालने से क्या होता है, इस बारे में पूरी जानकरी देने जा रहे हैं।
गार्डन या खेत में लगे पौधों में राख डालने से क्या होता है, इसके क्या फायदे होते हैं, राख में पौधों के लिए क्या पाया जाता है और पौधों में लकड़ी की राख को कितना और कैसे उपयोग करना है, इसकी पूरी जानकारी के लिए यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें।
पौधों में राख डालने से क्या होता है – What Does Wood Ash Do To Plants In Hindi
गार्डन में लगे पौधों में लकड़ी की राख डालने से निम्न परिवर्तन देखने को मिलते हैं:
मिट्टी का पीएच बढ़ जाता है – Wood Ash Increase Soil Ph (Alkalinity) In Hindi
लकड़ी की राख (wood ash) डालने से पौधों की मिट्टी का पीएच मान (ph value) तेजी से बढ़ जाता है। पीएच मान बढ़ने का मतलब मिट्टी की क्षारीयता (Alkalinity) बढ़ने से है। ज्यादातर पौधे 6 से 7 पीएच मान वाली मिट्टी में अच्छे से उगते हैं। इस वजह से यदि मिट्टी अधिक अम्लीय है, तो आप लकड़ी की राख का उपयोग कर उसकी अम्लीयता को कम (acidity decrease) कर सकते हैं।
पौधों को कैल्शियम और पोटेशियम मिलता है – Wood Ash Add Calcium And Potassium To Soil In Hindi
लकड़ी की राख पौधों के लिए फर्टिलाइजर का काम भी करती है। वुड एश फर्टिलाइजर में सबसे अधिक कैल्शियम (लगभग 20% या अधिक) और पोटेशियम पोषक तत्व (5%) पाए जाते हैं। ये पोषक तत्व पौधों में ज्यादा फल और फूल लाने और उन्हें स्वस्थ रखने के लिए उपयोगी होते हैं। इन पोषक तत्वों के अलावा लकड़ी की राख (wood ash) में फास्फोरस, मैग्नीशियम, सल्फर तीनों लगभग 2% और मैंगनीज, आयरन, जिंक आदि पोषक तत्व सूक्ष्म मात्रा में मौजूद होते हैं। ये सभी पोषक तत्व पौधों की ग्रोथ के लिए सहायक होते हैं।
(और पढ़ें: पौधों के लिए जैविक खाद के प्रकार और उनके उपयोग…)
पौधों में फूल और फल ज्यादा लगते हैं – Wood Ash Increase Fruiting And Flowering In Hindi
फास्फोरस और पोटेशियम पोषक तत्वों के मौजूद रहने के कारण लकड़ी की राख पौधों में फ्लावरिंग और फ्रुटिंग बढ़ा देती है। इन दोनों पोषक तत्वों का काम पौधों में ज्यादा फल और फूल लाना होता है।
गार्डन में कीटों का नियंत्रण होता है – Wood Ash Pest Control In Garden In Hindi
वुड एश फर्टिलाइजर एक कीटनाशक के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। पौधों की मिट्टी या पत्तियों पर लकड़ी की राख छिड़कने से घोंघे, स्लग, चींटियां और अन्य नरम शरीर वाले कीट जैसे एफिड्स भी पौधों से दूर रहते हैं। राख के इस्तेमाल से ये कीट मर जाते हैं।
ब्लॉसम एंड रॉट रोग की रोकथाम होती है – Wood Ash Prevent Blossom End Rot In Plants In Hindi
टमाटर, शिमला मिर्च जैसे पौधे ब्लॉसम एंड रॉट (Blossom End Rot) नामक रोग से ज्यादा प्रभावित होते हैं। इस रोग में टमाटर नीचे से सड़ने लगते हैं। पौधों में यह रोग मुख्य रूप से कैल्शियम पोषक तत्व की कमी से होता है। पौधों में कैल्शियम की कमी दूर करने के लिए लकड़ी की राख का उपयोग किया जाता है। इससे ब्लॉसम एंड रॉट रोग की रोकथाम होती है।
(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)
कम्पोस्ट खाद अच्छी बनती है – Wood Ash A Useful Additive In Compost Heap In Hindi
लकड़ी की राख कम्पोस्ट बिन में डालने से कम्पोस्ट खाद भी अच्छी और पोषक तत्वों से भरपूर बनती है। इसमें मौजूद पोषक तत्व कम्पोस्ट खाद को और अधिक उपजाऊ बना देते हैं।
पौधों में अधिक राख डालने से क्या होता है – What Happens When Too Wood Ash Applied In Plants In Hindi
यदि आप पौधों में अधिक मात्रा में लकड़ी की राख का इस्तेमाल करते हैं, तो इससे मिट्टी अधिक क्षारीय हो सकती है। इससे पौधों को बढ़ने में मुश्किल हो सकती है। जो पौधे अम्लीय मिट्टी में उगना पसंद करते हैं और यदि उस मिट्टी में जरूरत से ज्यादा राख मिला देते हैं, तो इससे उन पौधों की ग्रोथ रुक जाती है। राख में नमक (salt) की मात्रा भी रहती है, अधिक मात्रा में राख के इस्तेमाल से पौधे जल भी सकते हैं।
पौधों में लकड़ी की राख कितनी और कैसे डालें – How Much Wood Ash To Add To Soil In Hindi
लकड़ी की राख की मात्रा मिट्टी के प्रकार और उसमें उगाए जाने वाले पौधों पर निर्भर करती है। आम तौर पर, रेतीली मिट्टी की तुलना में चिकनी मिट्टी अधिक लकड़ी की राख को सहन करती है। नॉर्मली 12 इंच के गमले में लगे एक पौधे में आधा से एक मुट्ठी लकड़ी की राख मिलाई जा सकती है। पौधों के चारों ओर राख की एक पतली परत बिछा सकते हैं।
राख किन पौधों के लिए अच्छी है – Which Plants Like Wood Ash In Hindi
लकड़ी की राख का उपयोग निम्न पौधों के लिए फायदेमंद होता है:
- टमाटर (Tomato)
- प्याज (Onion)
- लहसुन (Garlic)
- गोभी वर्गीय सब्जियां (फूलगोभी, पत्तागोभी, ब्रोकली)
- पालक (Spinach)
- चुकंदर (Beets)
- आम (Mango Tree)
- फलियाँ (Beans)
- लैवेंडर (Lavender Herb)
- चाइव्स (Chives)
- लीक (Leeks)
- लेट्यूस (Lettuce)
- तुलसी (Basil)
- अरुगुला (Arugula)
- गुलाब (Rose)
- स्ट्राबेरी (Strawberries)
(और पढ़ें: 19 बेस्ट बारहमासी सब्जियां, होम गार्डन में लगाने के फायदे और नुकसान….)
राख किन पौधों के लिए अच्छी नहीं है – Which Plants Do Not Like Wood Ash In Hindi
निम्न पौधों को लकड़ी की राख पसंद नहीं होती है:
- कैमेलिया (Camellias)
- अजेलिया (Azaleas)
- सेब (Apple)
- आड़ू (Peach)
- नाशपाती (Pear)
- बैंगन (Eggplant)
- अजमोद (Parsley)
- शकरकंद (Sweet Potato)
- आलू (Potatoes)
- रूबर्ब (rhubarb)
आज के इस लेख में हमने आपको गार्डन के पौधों में लकड़ी की राख डालने से होने वाले बदलाव के बारे में बताया है। उम्मीद करते हैं कि पौधों में लकड़ी की राख डालने से क्या होता है? इस सवाल का जबाव अच्छे से समझ आ गया होगा। इस लेख से जुड़ा आपका जो भी सवाल या सुझाव हो उसे आप कमेन्ट कर सकते हैं।