पौधों में पोटेशियम की कमी को दूर करते हैं ये खाद और उर्वरक – Best Organic Potassium Rich Fertilizer For Plants In Hindi

किसी भी पौधे को अच्छे से बढ़ने के लिए प्रमुख रूप से 3 पोषक तत्वों नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम की जरूरत पड़ती है। इनमें से पोटेशियम पोषक तत्व पौधे की ग्रोथ को बढ़ाता है, रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है, और ज्यादा फल और फूल लाता है। अगर आप पोटेशियम रिच जैविक खाद और उर्वरकों के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है। पोटेशियम खाद क्या होती है, पौधों में पोटाश का क्या काम होता है, इसकी कमी से पौधों में क्या लक्षण नजर आते हैं और पोटेशियम से भरपूर ऑर्गेनिक खाद और उर्वरक कौन-कौन से हैं, इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी।

पोटेशियम खाद या उर्वरक क्या है – What Is A Natural Potassium Fertilizer In Hindi

जिस खाद या उर्वरक के इस्तेमाल से पौधों को पोटेशियम पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलता है, वह पोटाश/पोटेशियम खाद या उर्वरक (Potassium Rich Fertilizer) कहलाता है। इसके इस्तेमाल से पौधों में पोटेशियम की कमी दूर होती है और वे अच्छे से बढ़ते हैं।

(और पढ़ें: पौधों में पोषक तत्वों की कमी के लक्षण और निदान…)

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

पौधों के लिए पोटेशियम/पोटाश खाद क्यों जरूरी है – Potash Fertilizer Uses In Hindi

सभी पौधों के लिए पोटेशियम एक बहुत ही उपयोगी पोषक तत्व है। पोटाश खाद के पौधों में निम्न कार्य हैं:

  1. पोटेशियम खाद के इस्तेमाल से पौधा तेजी से बढ़ता है और उसमें रोग कम लगते हैं, क्योंकि पोटेशियम पोषक तत्व, पौधे की इम्युनिटी यानि रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है।
  2. पौधे में पोटाश खाद का उपयोग करने से फल और फूल ज्यादा लगते हैं।
  3. जिन पौधों को पोटेशियम पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मिलता है, वे कुछ समय तक पानी की कमी को भी झेल सकते हैं।

पौधों में पोटेशियम की कमी के लक्षण क्या हैं – Potassium Deficiency Symptoms In Plants In Hindi

पौधों में पोटेशियम की कमी के लक्षण क्या हैं - Potassium Deficiency Symptoms In Plants In Hindi

किसी पौधे में निम्न लक्षण देखकर पोटेशियम की कमी को पहचाना जा सकता है:

  • पोटेशियम की कमी से पौधे की पत्तियां पीली, नुकीली तथा किनारे से झुलसी हुई नजर आती हैं।
  • पौधे की पुरानी पत्तियाँ ब्राउन (Brown Leaves) रंग की हो जाती हैं।
  • पोटेशियम की कमी वाले पौधे छोटे (Stunted Growth) रह जाते हैं।
  • पौधों में रोगों तथा अन्य तनावों, जैसे कि पानी की कमी, मौसम में अचानक बदलाव को झेलने की ताकत कम (Low Immunity) हो जाती है।
  • पोटेशियम की कमी के कारण पौधों में पर्याप्त संख्या में फल और फूल नहीं आ पाते हैं।

(और पढ़ें: पौधों में मिट्टी से होने वाले रोग, लक्षण और रोकथाम के उपाय…)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

पौधों में पोटाश खाद का उपयोग कब करना चाहिए – When To Use Potassium Rich Fertilizer For Plants In Hindi

जब पौधे के बढ़ने का समय होता है (Active Growing Season) और जब उसमें फल या फूल आने वाले हों, तब उसमें पोटेशियम से भरपूर खाद और उर्वरक (Potassium Rich Fertilizer) डालना चाहिए। ऐसा इसीलिए क्योंकि पोटेशियम पौधे को तेजी से बढ़ाने और उसमें ज्यादा फल-फूल (Flowering And Fruiting) लाने का काम करता है। इसके अलावा यदि आपको पौधे में पोटेशियम की कमी के लक्षण नजर आयें, तब भी पोटेशियम खाद और उर्वरकों का उपयोग करना चाहिए।

(और पढ़ें: गार्डन में लगे हुए पौधों को खाद कैसे दें…)

किन पौधों को सबसे अधिक पोटेशियम की जरूरत होती है – Plants That Like High Potassium In Hindi

वैसे तो सभी पौधों की ग्रोथ बढ़ाने, और ज्यादा फल-फूल लाने के लिए उनमें पोटेशियम खाद को डाला जाता है। लेकिन आलू, चुकंदर, फूलगोभी, पत्तागोभी, मक्का, गाजर, जैसे पौधों को पोटेशियम खाद की अधिक जरूरत होती है।

पोटेशियम से भरपूर खाद और उर्वरक कौन से हैं – Best Potassium Rich Natural/Organic Fertilizer In Hindi

1. पोटाश फर्टिलाइजर – Potash Fertilizer Uses And Benefits For Plants In Hindi

पोटाश फर्टिलाइजर - Potash Fertilizer Uses And Benefits For Plants In Hindi

पौधों में पोटेशियम की कमी दूर करने के लिए पोटाश फर्टिलाइजर का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। यह मुख्य रूप से पोटेशियम का बहुत अच्छा सोर्स है। यह जैविक (ऑर्गेनिक) होता है, जिसके इस्तेमाल से पौधों को फायदे ही होते हैं। गमले में लगे हुए पेड़-पौधों में पोटाश उर्वरक का उपयोग करने के लिए पहले पौधे के चारों ओर की मिट्टी की हल्की गुड़ाई कर लें और फिर उर्वरक को समान रूप से मिट्टी में मिला दें। इसके बाद मिट्टी के ऊपर पर्याप्त मात्रा में पानी डालें। इस जैविक उर्वरक के इस्तेमाल से पौधे की ग्रोथ तेजी से होने लगती है और ज्यादा संख्या में फल व सब्जियां लगने लगती हैं।

(और पढ़ें: घर पर जैविक खाद कैसे बनाएं, जानें आसान तरीके…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

2. सीवीड फर्टिलाइजर – Seaweed Fertilizer High In Potassium In Hindi

सीवीड फर्टिलाइजर - Seaweed Fertilizer High In Potassium In Hindi

यह पोटेशियम से भरपूर जैविक उर्वरक है, जो पौधों को बहुत जल्दी पोषक तत्व प्रदान करता है। लिक्विड सीवीड इस्तेमाल करने से पौधे पोटेशियम को तुरंत अवशोषित कर लेते हैं और कुछ ही दिनों में इसका असर पौधे पर नजर आने लगता है। 3ml सीवीड को 1 लीटर पानी में घोलें और स्प्रे बोतल में भरकर पौधे पर अच्छे से छिड़काव करें या मिट्टी में डाल दें।

(और पढ़ें: होम गार्डन प्लांट्स के लिए सबसे अच्छा लिक्विड फर्टिलाइजर…)

3. जैविक खाद – Potassium Rich Manure For Plants In Hindi

जैविक खाद - Potassium Rich Manure For Plants In Hindi

गाय के गोबर की खाद और चिकन खाद (Chicken manure) में भी अच्छी मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है। गोबर खाद (Cow Dung Manure) में 0.5-1.9% पोटेशियम होता है। इसके इस्तेमाल से पौधों की ग्रोथ बहुत अच्छी होने लगती है।

पोटेशियम से भरपूर घरेलू खाद और उर्वरक कौन से हैं – Homemade Potassium Fertilizer For Plants In Hindi

आप घर पर आसानी से उपलब्ध निम्न चीजों से पोटेशियम खाद तैयार कर सकते हैं:

1. केले के छिलके से बनी खाद – Banana Peel Fertilizer Is Rich In Potassium In Hindi

केले के छिलके से बनी खाद – Banana Peel Fertilizer Is Rich In Potassium In Hindi

जो केले के छिलके होते हैं, उनमें पोटैशियम की मात्रा बहुत अधिक होती है। केले के छिलके की खाद बनाने के लिए केले के छिलकों को कुछ दिन के लिए पानी से भरी बाल्टी में डाल दें। हप्ते भर बाद जब पानी का रंग बदल जाये, तब उसे पौधे की मिट्टी में डालें।

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

2. लकड़ी की राख – Wood Ash Fertilizer Is High In Potassium In Hindi

लकड़ी की राख – Wood Ash Fertilizer Is High In Potassium In Hindi

पौधों में पोटेशियम की कमी को दूर करने के लिए आप लकड़ी की राख का भी उपयोग कर सकते हैं। लकड़ी की राख में उसके वजन का 3 से 7% पोटेशियम पाया जाता है। लकड़ी की राख को मिट्टी या अन्य खाद में मिलाकर उपयोग करें।

3. कम्पोस्ट खाद – Compost Potassium Rich Natural Fertilizer In Hindi

घर पर सब्जियों-फलों के छिलके, पौधे की सूखी पत्तियां, घास की कतरन, कटी हुई सब्जियां आदि के मिश्रण को सड़ाकर जो खाद बनाई जाती है, वह कम्पोस्ट खाद होती है, जो पोटेशियम से भरपूर होती है। इसे भी पौधे की मिट्टी की हल्की गुड़ाई करके उसमें अच्छे से मिक्स किया जाता है और फिर पानी डाल दिया जाता है।

(और पढ़ें: घर पर फूलों से बनाएं एक बेहतरीन खाद, जानिए कैसे…)

आज के इस लेख में हमने आपको पोटेशियम से भरपूर खाद और उर्वरक के नाम और उनके उपयोग के बारे में जानकारी दी है। पौधों में पोटेशियम की कमी को दूर करने वाली जैविक खाद और उर्वरक से जुड़े इस लेख को लेकर आपकी जो भी राय हो, उसे कमेन्ट बॉक्स में जरूर बताएं।

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *