हैंगिंग बास्केट में पौधे कैसे लगाएं जानें आसान तरीका – How To Plant A Hanging Basket In Hindi 

आपने अक्सर कई जगह जैसे बालकनी की दीवार या छत से लटकते हुए गमलों (Hanging Basket)  में पौधों को लगा देखा होगा, वास्तव में हैंगिंग पॉट्स में लगे प्लांट्स का नजारा इतना खूबसूरत होता है, कि सभी लोग इन्हें अपने गार्डन में लगाना पंसद करते हैं। हैंगिंग पौधे लगाते समय अधिकांश गार्डनर्स के मन में यह सवाल आता है, कि क्या हैंगिंग पॉट्स में पौधों को कुछ अलग तरीके से लगाया जाता है? लेकिन ऐसा नहीं है, इन पौधों को भी बाकि पौधों की तरह ही लगाया जाता है, लेकिन कुछ अलग परिस्थितियों में रहने के कारण, हैंगिंग बास्केट की विशेष देखभाल की आवश्यकता होती हैं। किचन या बालकनी गार्डन में हैंगिंग बास्केट या पॉट्स में प्लांट या फूलों के पौधे कैसे लगाएं तथा इन लटकते हुए पौधों की देखभाल कैसे करें? जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें।

हैंगिंग बास्केट लगाने के लिए सही स्थान – Choose Right Place For Hanging Basket In Hindi 

हैंगिंग बास्केट लगाने के लिए सही स्थान - Choose Right Place For Hanging Basket In Hindi 

किसी भी हैंगिंग पॉट या बास्केट को लगाने के लिए सही स्थान का होना बहुत जरूरी है, यदि आपने इन्हें ऐसे स्थान (ऊंचाई) पर लगा दिया, जहाँ इन तक पहुँच पाना और इनकी देखभाल करना संभव नहीं है, तो इससे पौधे ख़राब हो सकते हैं। घर के अंदर लगे हैंगिंग पॉट्स में पानी देते समय फर्श खराब होने डर बना रहता है, इसलिए हैंगिंग बास्केट को ऐसे स्थान पर लगाएं, जहाँ फर्श गीला हो तो आप इसे साफ़ करने में सक्षम हों।

अधिकांश पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए हैंगिंग बास्केट लगाने के लिए ऐसे स्थान को चुनें, जहाँ कम से कम कुछ समय के लिए धूप आती हो, अतः आप अपने प्लांटर्स को बालकनी, पोर्च या धूप वाली खिड़की में लटका सकते हैं।

हैंगिंग बास्केट लगाने के लिए आवश्यक चीजें – Things Required For Hanging Basket In Hindi 

बालकनी में हैंगिंग बास्केट में पौधे लगाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-

हैंगिंग बास्केट के लिए मिट्टी – Soil For Hanging Flower Plants In Hindi 

इन लटकते हुए पौधों के गमले में, मिट्टी की बजाय एक हल्का पॉटिंग मिक्स भरना सही होता है, क्योंकि सामान्य मिट्टी भारी और कॉम्पेक्ट होती है, जो वजन के साथ पौधे की ग्रोथ को भी प्रभावित करती है। अतः आप हैंगिंग पॉट्स के लिए बेहतर एयरेशन, ड्रेनेज तथा उच्च गुड़वत्ता वाले पॉटिंग मिक्स का उपयोग करें।

हैंगिंग बास्केट की मिट्टी में नमी बनाने के लिए कोकोपीट या पीट मॉस तथा जल निकासी के लिए पर्लाइट या वर्मीक्यूलाइट का उपयोग कर सकते है, यह वजन में काफी हल्की होती है।

हैंगिंग बास्केट में लगाने के लिए पौधे – Plants to Plant in Hanging Basket in Hindi

हैंगिंग बास्केट में लगाने के लिए पौधे - Plants to Plant in Hanging Basket in Hindi

(यह भी जानें: जानें बेस्ट हैंगिंग बास्केट प्लांट की जानकारी…)

हैंगिंग बास्केट में पौधे कैसे लगाएं – How To Plant Hanging Basket In Hindi 

 

हैंगिंग बास्केट में पौधे कैसे लगाएं - How To Plant Hanging Basket In Hindi 

होम गार्डन में हैंगिंग पॉट या बास्केट में पौधे कैसे लगाएं? जानने के लिए आपको नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिनमें बताया गया है हैंगिंग बास्केट तैयार करने और पौधे लगाने की विधि, जो कि निम्न है:-

  • सबसे पहले उन पौधों को तैयार करें जिन्हें आपने हैंगिंग बास्केट में लगाने के लिए सेलेक्ट किया हैं।
  • इसके बाद हल्के वजन वाला मजबूत तथा अच्छे ड्रेनज वाला हैंगिंग पॉट या बास्केट चुनें।
  • अब पॉट या बास्केट को पॉटिंग मिक्स से आधा भरें।
  • मिट्टी की ऊपरी सतह पर पौधा लगाएं।
  • अब पौधे के चारों और पॉटिंग मिक्स भरें, लेकिन ध्यान रहे, पॉट ऊपर से 2 से 3 इंच खाली हो।
  • इसके बाद पॉट को लंबी गर्दन वाली (सुराहीदार) वाटर कैन से पानी दें।
  • अब अपने पॉट को हुक, रस्सी, चैन की सहायता से सही स्थान पर लटका दें।

नोट:- यदि आप हैंगिंग पॉट में बीज लगाते हैं, तो अंकुरित होने तक आपको इसकी नीचे ही देखभाल करनी होगी, आप इसे ऊपर नहीं लटका सकते हैं, इसलिए इन पॉट्स में बीज की अपेक्षा तैयार पौधे या सीडलिंग को लगाया जाता है।

हैंगिंग बास्केट में लगे पौधों की देखभाल – Caring For Hanging Basket Plants In Hindi 

हैंगिंग बास्केट में लगे पौधों की देखभाल - Caring For Hanging Basket Plants In Hindi 

घर पर हैंगिंग पॉट्स या बास्केट में लगे  पौधों की देखभाल करने के तरीके निम्न हैं:-

  • हैंगिंग बास्केट में अधिक बार पानी देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि हवा के सीधे सम्पर्क में आने पर इनकी मिट्टी जल्दी सूख जाती है, जिससे इन्हें प्रतिदिन पानी देने की आवश्यकता होती है, गर्म मौसम में आप इन्हें दिन में दो बार पानी दे सकते हैं।
  • लटकती हुई टोकरी में लगे फूल वाले पौधों को फ्लावरिंग के समय पोषक तत्वों की आवश्यकता होते हैं, इसके लिए आप उन्हें जैविक तरल उर्वरक दे सकते हैं।
  • जब फूल वाले पौधे में फली आने लगे, तो बीज बनने से पहले उन्हें हटा दें, क्योंकि इस समय पौधे अपनी पूरी ऊर्जा बीज बनाने में लगा देते हैं, जिससे उनकी ग्रोथ रुक जाती है।
  • ग्रोइंग सीजन के समय हैंगिंग पॉट्स में लगे पौधे के 1 तिहाई भाग को ट्रिम कर दें।
  • हैंगिंग पॉट्स में कम धूप या आंशिक धूप में खिलने वाले तथा लम्बे समय तक खिले रहने वाले फूल के पौधे लगाएं।
  • फ्लावरिंग के समय अधिक फूल खिलने के लिए पौधे की डेडहेडिंग, अर्थात सूखे तथा मुरझाये हुए फूलों और पत्तियों को हटा दें।
  • अक्सर हैंगिंग प्लांट्स में लगे पौधे मौसम परिवर्तन के दौरान कीटों और बीमारियों से प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए पौधे की नियमित जांच करें, यदि किसी इन्फेक्शन के शुरूआती लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत उपचार करें।

(यह भी जानें: यह 7 टिप्स बनाएंगी, हैंगिंग प्लांट्स की केयर आसान…)

इस लेख में आपने जाना, कि हैंगिंग फ्लावर बास्केट में पौधे कब और कैसे लगाएं तथा लटकते हुए पॉट्स में लगे फूलों के पौधे की देखभाल कैसे करें? आशा करते हैं, यह लेख आपको पसंद आया हो, लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

Leave a Comment