सकुलेंट प्लांट्स के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है – Best Potting Mix Or Soil For Succulents In Hindi

आमतौर पर सकुलेंट्स मोटी और मांसल पत्तियों वाले पौधे होते हैं, इन्हें रेगिस्तानी पौधे भी कहा जाता है। यह पौधे रेतीली मिट्टी और कम पानी की स्थिति में अच्छी ग्रोथ करते हैं, इसलिए इन्हें लगाते समय अन्य पौधों की अपेक्षा कुछ विशेष मिट्टी की आवश्यकता होती है। यदि आप इन्हें अधिक गीली या खराब जल निकासी वाली मिट्टी में लगा देते हैं, तो इससे इनकी जड़ें खराब हो सकती है, और पौधा मर भी सकता है। आज के लेख में हम आपको सकुलेंट्स प्लांट के लिए मिट्टी की उपयोगिता के बारे में बतायेंगे। सकुलेंट पौधों के लिए अच्छी मिट्टी क्यों जरूरी है, यह पौधे कौन सी मिट्टी में अच्छी ग्रोथ करते हैं, इन प्लांट्स के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार कैसे करें, जानने के लिए लेख पूरा पढ़ें। इसके अलावा आप यह भी जानेंगे, कि सकुलेंट प्लांट्स की ग्रोथ के लिए सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी है।

सकुलेंट पौधों के लिए अच्छी मिट्टी क्यों जरूरी है – Why Succulents Plants Need Good Soil In Hindi

सकुलेंट पौधों के लिए अच्छी मिट्टी क्यों जरूरी है - Why Succulents Plants Need Good Soil In Hindi

सकुलेंट्स पौधे, ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हें उगने के लिए पानी की बहुत कम आवश्यकता होती है, यहाँ तक कि, यह पौधे अधिक समय तक सूखे की स्थिति को सहन करने वाले होते हैं, जिस कारण से इन्हें रेगिस्तानी पौधे के नाम से भी जाना जाता है। यदि आपने इन पौधों को खराब या जल भराव वाली मिट्टी में लगा दिया, तो लगातार गीली मिट्टी में रहने से पौधे की जड़ें सड़ सकती हैं, अतः सकुलेंट प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में अच्छा ड्रेनेज और एयरेशन होना बहुत जरूरी है।

(और पढ़ें: सकुलेंट पौधों को घर पर कैसे लगाएं...)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

सकुलेंट्स प्लांट के लिए अच्छी मिट्टी की विशेषताएं – What Is The Best Soil For Indoor Succulents In Hindi

सकुलेंट्स प्लांट के लिए अच्छी मिट्टी की विशेषताएं - What Is The Best Soil For Indoor Succulents In Hindi

आमतौर पर सकुलेंट पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में निम्न विशेषताएं होनी चाहिए:-

  • मिट्टी बेहतर एयरेशन और उत्कृष्ट जल निकासी वाली होनी चाहिए।
  • पॉटेड प्लांट्स लगाने के लिए मिट्टी हल्की, भुरभुरी तथा नमी धारण क्षमता वाली होना चाहिए।
  • सकुलेंट्स प्लांट्स लगाने के लिए मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर होनी चाहिए।
  • गमले की मिट्टी उचित PH स्तर तथा रोग जनकों से मुक्त होना चाहिए।

आइये अब जानते हैं- सकुलेंट्स पौधों के लिए मिट्टी तैयार कैसे करें?

(और पढ़ें: अगर सख्त हो गई है गमले की मिट्टी, तो अपनाए यह उपाय…)

मिट्टी तैयार करने के लिए आवश्यक सामग्री – Ingredients Needed To Prepare The Soil For Succulents In Hindi

रसीले पौधों (succulents) के लिए अच्छा पॉटिंग मिक्स तैयार करते समय आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-

  • सामान्य मिट्टी (Soil)
  • वर्मीकम्पोस्ट और कोकोपीट (Vermi-compost Or Coco-peat)
  • मस्टर्ड केक (Mustard Cake)
  • पर्लाइट (Perlite)
  • रेत (Sand)
  • एक बड़ा कंटेनर (Container)
  • हैंड ग्लव्स (Hand Gloves)
  • ट्रॉवेल (Trowel)

(और पढ़ें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सकुलेंट्स के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार कैसे करें – How To Make Potting Mix For Succulents In Hindi

अपने सकुलेंट प्लांट्स के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार करने की विधि, निम्न स्टेप्स में बताई गई है:-

  • सबसे पहले मिश्रण बनाने के लिए एक बड़ा कंटेनर लें।
  • अब कंटेनर में 4 भाग सामान्य मिट्टी में, 2 भाग वर्मीकम्पोस्ट या कोकोपीट मिलाएं, इससे मिट्टी हल्की, भुरभुरी तथा उसकी जल धारण क्षमता में सुधार होगा।
  • अब इसमें नाइट्रोजन रिच पोषक तत्वों की वृद्धि के लिए 1 भाग मस्टर्ड केक या नीम केक मिलाएं।
  • इसके बाद मिश्रण की जल निकासी में सुधार करने के लिए, 2 भाग रेत और 1 भाग पर्लाइट मिलाएं।
  • मिश्रण को ट्रॉवेल की मदद से अच्छी तरह मिलाएं।
  • अब आपके सकुलेंट प्लांट्स के लिए एक अच्छा पॉटिंग मिक्स/मिट्टी तैयार है।

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

सकुलेंट पौधों के लिए उपयोगी पॉटिंग मिट्टी कहाँ से खरीदें – Where To Buy Useful Potting Soil For Growing Succulents In Hindi

सकुलेंट पौधों के लिए उपयोगी पॉटिंग मिट्टी कहाँ से खरीदें – Where To Buy Useful Potting Soil For Growing Succulents In Hindi

गमले में सकुलेंट पौधों को लगाने के लिए रेडी टू यूज़ पॉटिंग सॉइल का इस्तेमाल करना भी एक अच्छा विकल्प है, यह मिट्टी कार्बनिक पदार्थों से युक्त, हल्की, भुरभुरी तथा बेहतर एयरेशन और जल निकासी वाली होती है, जो किसी भी पौधे को उगाने के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। हालांकि यह तब ठीक रहेगा, जब आप एक या दो पौधों को लगाना चाहते हैं, लेकिन यदि आप बहुत सारे पौधे लगाने जा रहे हैं, तो मिट्टी तैयार करना सबसे अच्छा है।

ऊपर बताए गये दोनों ही विकल्प अच्छे हैं, यदि आप पॉटिंग मिक्स तैयार करना चाहते हैं, तो ऊपर बताई गई विधि को अपनाकर एक अच्छा मिश्रण तैयार कर सकते हैं, या फिर आप रेडीमेड पॉटिंग सॉइल को भी खरीद सकते हैं, जो कि हमारी ऑनलाइन वेबसाइट Organicbazar.net पर भी उपलब्ध है।

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

इस लेख में आपने जाना, सकुलेंट प्लांट्स या पौधों के लिए अच्छी मिट्टी क्यों जरूरी है, यह पौधे किस मिट्टी में अच्छी ग्रोथ करते हैं या सबसे अच्छी मिट्टी कौन सी हैं और इन रसीले पौधों/ सकुलेंट्स के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार कैसे करें। यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करें तथा लेख से सबंधित आपके सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *