घर पर छुई मुई प्लांट (लाजवंती) कैसे उगाएं – How To Grow Touch Me Not Plant In Hindi

छुई मुई, जिसे शेम प्लांट या लाजवंती भी कहा जाता है, यह एक बेहतरीन हाउसप्लांट है, जिसे इसकी पत्तियों में होने वाली प्रतिक्रिया के लिए जाना जाता है। इस पौधे की स्पेशल क्वालिटी यह है, कि इसकी छोटी छोटी फर्न के समान पत्तियां छूने पर कुछ समय के लिए सिकुड़कर बंद हो जाती हैं। इस संवेदनशील पौधे की यह विशेषता इसे, बाकि पौधों से भिन्न तथा पसंदीदा बनाती है। छुई मुई को पॉट में लगाना बहुत ही आसान है। कम देखभाल में उगने वाला यह आकर्षक पौधा अपने घर पर लगाने के लिए, यह लेख पूरा पढ़ें, इस लेख में आप जानेंगे, कि घर पर गमले में छुई मुई का पौधा कब और कैसे लगाएं, कटिंग से टच मी नॉट प्लांट कैसे उगाएं तथा इस पौधे की देखभाल कैसे करें? इसके अलावा लाजवंती प्लांट की कटिंग लगाने की विधि के बारे में भी जानेंगे।

छुई मुई का पौधा उगाने सम्बंधित जानकारी – Information For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

छुई मुई का पौधा उगाने सम्बंधित जानकारी - Information For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

घर पर गमले या पॉट में टच मी नॉट प्लांट या लाजवंती का पौधा लगाने के लिए निम्न जानकारी होना आवश्यक है:-

  1. सामान्य नाम – छुई मुई, शेम प्लांट (shame plant), लाजवंती, संवेदनशील पौधा (sensitive plant), टच मी नॉट प्लांट (Touch Me Not Plant), स्लीपी प्लांट (sleepy plant), एक्शन प्लांट (action plant), इत्यादि।
  2. वैज्ञानिक नाम – मिमोसा पुडिका (Mimosa Pudica)
  3. पौधे का प्रकार – वार्षिक या बारहमासी पौधा
  4. लगाने का समय – फरवरी से अप्रैल माह के बीच
  5. परिपक्व आकार – 5 फीट तक लंबा
  6. लगाने की विधि – बीज से, कटिंग से, लेयरिंग विधि से
  7. सूर्य प्रकाश – पूर्ण सूर्य से आंशिक छाया
  8. मिट्टी – नम, अच्छी जल निकासी वाली हल्की मिट्टी
  9. सॉइल PH – 6.0 से 7.0 PH

छुई मुई का पौधा लगाने का बेस्ट टाइम – Best Time To Plant Touch Me Not In Hindi

घर पर छुई मुई का पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय वसंत ऋतु अर्थात फरवरी से अप्रैल माह के बीच का होता है, लेकिन यदि आप गर्म जलवायु वाले क्षेत्र में रहते हैं, तो आप अत्यधिक ठंड का मौसम छोड़कर, साल भर किसी भी समय इस पौधे को लगा सकते हैं।

(यह भी जानें: सब्जियां लगाने के लिए कौन सा समय है, सबसे अच्छा…..)

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

टच मी नॉट प्लांट लगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Requirements To Grow Touch Me Not Plant In Hindi

अपने होम गार्डन में कटिंग से टच मी नॉट प्लांट उगाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-

  1. छुई मुई की कटिंग
  2. ग्रो बैग या गमला
  3. पॉटिंग मिक्स या पॉटिंग सॉइल
  4. पीट मॉस और परलाइट
  5. वाटर कैन या स्प्रेयर
  6. गार्डनिंग टूल्स

(यह भी जानें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स जो गार्डनिंग को बनाएं आसान….)

टच मी नॉट प्लांट उगाने के लिए गमला – Pot Size For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

टच मी नॉट प्लांट उगाने के लिए गमला – Pot Size For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

घर की बालकनी या टेरेस गार्डन में इस पौधे को उगाने के लिए आप मध्यम आकार अर्थात 12 इंच समान लम्बाई व चौड़ाई वाला ड्रेनेज होल युक्त ग्रो बैग या गमला का उपयोग कर सकते हैं। इस आकार का गमला शेम प्लांट उगाने के लिए उचित होगा, इसके अतिरिक्त आप निम्न साइज़ के ग्रो बैग भी चुन सकते हैं:-

(यह भी जानें: गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी…)

ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

छुई मुई का पौधा उगाने के लिए बेस्ट मिट्टी – Best Soil For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

छुई मुई का पौधा उगाने के लिए बेस्ट मिट्टी - Best Soil For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

टच मी नॉट या छुई मुई का पौधा नम और उचित जल निकासी वाली सूखी मिट्टी में अच्छी तरह बढ़ता है। लेकिन आप इसे उगाने के लिए रेडीमेड पॉटिंग मिट्टी का उपयोग भी कर सकते हैं, यह मिट्टी इस पौधे को उगाने के लिए उपयुक्त होती है। या फिर आप निम्न चीजें मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं:-

(यह भी जानें: गार्डन की मिट्टी की देखभाल कैसे करें…)

मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

छुई मुई (लाजवंती) का पौधा कैसे लगाएं – How To Plant A Touch Me Not Plant From Cutting In Hindi

छुई मुई (लाजवंती) का पौधा कैसे लगाएं - How To Plant A Touch Me Not Plant From Cutting In Hindi

घर पर या होम गार्डन में छुई मुई का पौधा, लगाने की प्रमुख विधियाँ निम्न हैं:-

  1. बीज द्वारा (From Seed)
  2. स्टेम कटिंग द्वारा (From Stem Cutting)
  3. लेयरिंग द्वारा (From Layering)

बीज द्वारा छुई मुई को उगाना थोड़ा कठिन होता है तथा पौधे की ग्रोथ भी धीमी गति से होती है, अतः सर्वोत्तम परिणामों के लिए आप नर्सरी से इस पौधे की कटिंग लाकर ग्रो कर सकते हैं।

छुई मुई की कटिंग लगाने की विधि – Method Of Planting Touch Me Not Plant Cutting In Hindi

गमले में कटिंग से छुई मुई का पौधा उगाने की विधि निम्न है:-

  1. सबसे पहले परिपक्व छुई मुई के तने की लगभग 3 से 4 इंच (10-12 सेमी) लंबी कटिंग लें।
  2. कटिंग लेते समय यह ध्यान रखें, कि उसमें कम से कम 2 पत्तियां और 2 से 3 नोड होना चाहिए।
  3. कटिंग के निचले हिस्से को कुछ समय के लिए रूटिंग हार्मोन्स में डुबायें, ध्यान रहे इसे उल्टा न रखें, यदि आप तने की कटिंग को उल्टा रखेंगे, तो यह ग्रोथ नहीं कर पायेगी।
  4. इसके बाद गमले या ग्रो बैग में पॉटिंग मिट्टी भरें।
  5. कटिंग लगाने से पहले सुनिश्चित करें, कि गमले की मिट्टी नम हो।
  6. अब गमले में कटिंग को इस प्रकार लगाएं, कि एक नोड मिट्टी के अंदर तथा दूसरी मिट्टी की सतह पर होना चाहिए।
  7. इसके बाद गमले में वाटर कैन की मदद से पानी दें।
  8. लगातार नमी बनाए रखने के लिए गमले के शीर्ष को प्लास्टिक शीट से ढक दें, ताकि अंकुर आसानी से बढ़ सके।
  9. कटिंग लगे हुए गमले को धूप वाले स्थान या आर्टिफिशियल ग्रो लाइट में रखें।

(यह भी जानें: किसी भी पौधे की कटिंग कैसे लगाएं, जानें सही तरीका…..)

छुई मुई के पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Touch Me Not Plant In Hindi

छुई मुई के पौधे की देखभाल कैसे करें - How To Take Care Of Touch Me Not Plant In Hindi

अपने घर पर लगे हुए इनडोर प्लांट छुई मुई या लाजवंती को अच्छी तरह बढ़ने तथा पौधे को स्वस्थ रखने के लिए इसकी विशेष देखभाल करनी होगी। तो आइये जानते हैं छुई मुई के पौधे की देखभाल करने के तरीके, जो कि निम्न हैं:-

पानी – Water For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

लाजवंती अर्थात छुई मुई का पौधा नमीयुक्त मिट्टी में उगना पसंद करता है, लेकिन अधिक गीली मिट्टी को नहीं। लगातार गीली मिट्टी से इसकी जड़ें सड़ सकती है, इसलिए जब मिट्टी की ऊपरी सतह सूखने लगे, तभी इसे पानी देना चाहिए। सर्दियों के समय इस पौधे को अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है।

(यह भी जानें: पौधे में पानी देने के नियम…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

सूर्य का प्रकाश – Sunlight For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

इस संवेदनशील पौधे को अच्छी ग्रोथ करने के लिए कम से कम 6 से 8 घंटे की सीधी धूप की आवश्यकता होती है। यदि इस पौधे को पर्याप्त धूप नहीं मिली, तो इसकी पत्तियां सिकुड़कर बंद हो सकती हैं, इसलिए इस हाउसप्लांट को आप घर की उस खिड़की पर लगाएं, जहाँ धूप आती हो। यदि आपके घर पर धूप नहीं आती तो, आप इस पौधे को फ्लोरोसेंट ग्रो लाइट की मदद से उगा सकते हैं।

तापमान – Temperature For Growing Lajwanti Plant In Hindi

टच-मी-नॉट प्लांट एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, जिसे अच्छी तरह बढ़ने के लिए गर्म तापमान की आवश्यकता होती है। छुई मुई के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए 15 से 29 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श होता है।

उर्वरक – Fertilizer For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

उर्वरक - Fertilizer For Growing Touch Me Not Plant In Hindi

शेम प्लांट या छुई मुई के पौधे को अधिक उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन आप ग्रोइंग सीजन के समय इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए आल पर्पस लिक्विड फर्टिलाइजर या उच्च पोटेशियम युक्त तरल उर्वरक दे सकते हैं।

(यह भी जानें: इस समय डालेंगे कम्पोस्ट (खाद) तो होगी पौधों की अच्छी ग्रोथ…..)

बेस्ट फर्टिलाइजर खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

ओवरविन्टरिंग – Protect For Overwinter Chui Mui Plant In Hindi

यह पौधा ठंड के प्रति अतिसंवेदनशील होता है, अतः अत्यधिक ठंड के समय इस पौधे को ओवरविंटरिंग से बचाने के लिए आप इसकी गीली घास से मल्चिंग कर सकते हैं। यदि आपने मल्चिंग नहीं की है, तो आप इस पौधे को अपने घर के अंदर ही रखें, यह बाहरी वातावरण की ठंडी जलवायु को सहन नहीं कर पायेगा।

(यह भी जानें: पौधों को ठंड से कैसे बचाएं, जानें टिप्स व तरीके…..)

प्रूनिंग – Pruning Of Touch Me Not Plant In Hindi

हाउसप्लांट के तौर पर लगाए गए छुई मुई के पौधे को स्वस्थ और सुंदर दिखने के लिए मृत और लंबी शाखाओं/तने को प्रूनर की मदद से काट कर हटा दें।

(यह भी जानें: पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए प्रूनिंग करने का सही समय…..)

अच्छी क्वालिटी के प्रूनर खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कीट व रोग – Insect And Disease Of Touch Me Not Plant In Hindi

कीट व रोग - Insect And Disease Of Touch Me Not Plant In Hindi

छुई मुई के पौधे को अधिक पानी देने से बचें, अन्यथा इस पौधे में रूट रॉट रोग हो सकता है। मौसम परिवर्तन के दौरान, यह पौधा फंगल रोग से संक्रमित हो सकता है, इनसे बचाने के लिए पौधे की पत्तियों पर जैविक फंगीसाइड जैसे- नीम ऑइल का स्प्रे करें। टच मी नॉट प्लांट पर एफिड्स और स्केल्स जैसे कीट भी हमला कर सकते हैं, पौधे को इन कीटों से बचाने के लिए पत्तियों पर कीटनाशक साबुन और नीम तेल के घोल का स्प्रे करें।

(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पॉटिंग और रिपॉटिंग टच मी नॉट प्लांट – Potting And Repotting Touch Me Not Plant In Hindi

आमतौर पर छुई मुई के पौधे तेजी से वृद्धि करते हैं, इसलिए कुछ सालों के अंतर से गमला बदलने की जरूरत होती है। जब इस पौधे की जड़ें गमले के जल निकासी छिद्रों से बाहर निकलने लगें, तब आप इस पौधे को रिपॉट कर सकते हैं। रिपॉटिंग करने के लिए अभी जिस गमले में पौधा लगा हुआ है, उससे दो या तीन इंच बड़े गमले तथा अच्छी तरह से सूखी हुई पॉटिंग मिट्टी का उपयोग करके पौधे को रिपॉट कर सकते हैं।

(यह भी जानें: प्लांट रिपॉटिंग के दौरान न करें यह गलतियाँ, मर सकता है पौधा…..)

इस लेख में आपने जाना कि गार्डन में या घर पर पॉट में छुई मुई का पौधा या टच मी नॉट प्लांट कब और कैसे लगाएं, कटिंग से टच मी नॉट प्लांट कैसे उगाएं तथा इस पौधे की देखभाल कैसे करें? उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *