गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करने का सही तरीका – How To Prune Rose Plant Step By Step In Hindi

किसी भी पौधे को स्वस्थ, सुंदर और रोगमुक्त रखने के प्रूनिंग बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, खासकर गुलाब। गुलाब एक ऐसा फ्लावर प्लांट है, जिसे अच्छी तरह ग्रो करने तथा अधिक फूल खिलने के लिए अन्य पौधों की अपेक्षा प्रूनिंग (कटाई-छटाई) बहुत जरूरी हो जाती है। यदि आपने अपने घर पर गुलाब के फूल का पौधा उगाया है, तो आपको उसे झाड़ीदार और सुंदर बनाने के लिए प्रूनिंग करनी होगी, इसके लिए आपको यह पता होना चाहिए, कि गुलाब के पौधे की प्रूनिंग कब और कैसे करें, जिससे पौधा लगातार ग्रोथ करता रहे। यदि आप गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करने के तरीके जानना चाहते हैं, तो हमारा यह लेख पूरा पढ़ें, इस लेख में हम आपको बतायेंगे, गुलाब के पौधे की कटाई छटाई कब करें तथा प्रूनिंग करने के स्टेप्स, जिनके अनुसार प्रूनिंग करने पर पौधे में लगातार ग्रोथ के साथ अधिक फूल भी खिलेंगे।

गुलाब के पौधे की प्रूनिंग कब करें – Pruning Time Of Rose Plant In Hindi

गुलाब के पौधे की प्रूनिंग कब करें - Pruning Time Of Rose Plant In Hindi

आमतौर पर गुलाब की कटाई छटाई का सबसे अच्छा समय सर्दियों के बाद या शुरुआती वसंत (जनवरी से मई के महीने) का होता है। इस समय यह पौधा नई ग्रोथ के लिए तैयार होता है, तब आप गुलाब के पौधे की अधिक पुरानी शाखाओं तथा पत्तियों की प्रूनिंग कर सकते हैं। हालाँकि गुलाब के पौधे की प्रूनिंग आप सीजन के अनुसार भी कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं, आप घर पर उगाये गए गुलाब की प्रूनिंग किस-किस सीजन में कर सकते हैं:-

  1. स्प्रिंग सीजन या वसंत ऋतु
  2. समर सीजन या ग्रीष्म ऋतु
  3. फॉल सीजन या शीत ऋतु

समर सीजन या ग्रीष्म ऋतु के समय फ्लावरिंग के बाद आप गुलाब के पौधे की डेडहेडिंग अर्थात पौधे से सूखे हुए फूल व पत्तियों को हटा सकते हैं तथा शीत ऋतु के समय आप पौधे की अधिक लंबी, मृत व रोगग्रस्त और पुरानी शाखाओं की प्रूनिंग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए बेस्ट प्रूनिंग टूल्स…..)

प्रूनर व कैंची खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गुलाब की प्रूनिंग के लिए आवश्यक सामग्री – Materials Required For Pruning Rose Plant In Hindi

यदि आपने अपने घर पर गुलाब फूल के पौधे को लगाया है, तो इस फ्लावर प्लांट की कटाई छटाई करने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-

  1. प्रूनर (Pruner)
  2. हैंड ग्लव्स (Hand Gloves)
  3. लूपर्स (Loppers)
  4. गार्डनिंग कैंची (Gardening Shears)
  5. वाटर कैन (Water Can)

(यह भी जानें: फ्लावर प्लांट प्रूनिंग क्या है, यह कब और कैसे करें…..)

गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करने की स्टेप्स – Rose Plant Pruning Steps In Hindi

गुलाब के पौधे की अच्छी ग्रोथ करने तथा झाड़ीदार बनाने के लिए आपको प्रूनिंग करने के निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

  1. पौधे की सभी बची हुई पत्तियों को हटा दें
  2. पौधे की पतली व कमजोर मृत शाखाओं को हटा दें
  3. क्रॉसिंग तथा अन्य बची हुई शाखाओं को प्रून करें
  4. फ्रेश कट को सील करें
  5. गुलाब के पौधे की सफाई करें
  6. गुलाब के पौधे को पानी तथा खाद दें

(यह भी जानें: गुलाब के पौधे को सूखने से कैसे बचाएं…..)

बेस्ट पॉट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधे की सभी बची हुई पत्तियों को हटाएं – Remove All Remaining Leaves Of The Rose Plant In Hindi

पौधे की सभी बची हुई पत्तियों को हटाएं - Remove All Remaining Leaves Of The Rose Plant In Hindi

अपने घर पर लगे हुए गुलाब के पौधे को झाड़ीनुमा बनाने व नई ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए, आपको सबसे पहले पौधे से बची हुई पुरानी पत्तियों को हटाना होगा। पत्तियां हटाने से गुलाब का पौधा नई ग्रोथ के लिए प्रमोट तो होता ही है, साथ ही साथ सर्दियों के मौसम में कीट व बीमारी को पूरी तरह से हटाने में भी मदद मिलती है।

(यह भी जानें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके……)

पौधे की पतली व कमजोर मृत शाखाओं को हटा दें – Remove Thin And Weak Dead Branches Of The Plant In Hindi

गुलाब के पौधे की पत्तियों की प्रूनिंग करने के बाद पौधे की जाँच करें। यदि आपको पौधे की कोई भी शाखा मृत (सूखी हुई) या रोगग्रस्त दिखाई दे, तो आपको प्रूनर की मदद से उस शाखा को काट देना है, क्योंकि यह रोगग्रस्त शाखाएं पौधे के बाकि हिस्से को भी संक्रमित कर सकती हैं। इसके अलावा गुलाब के पौधे को झाड़ीदार बनाने के लिए अधिक पतली व कमजोर शाखाओं को भी कैंची की मदद से काटकर अलग कर देना चाहिए, क्योंकि यह कमजोर शाखाएं विभिन्न रोगों को आमंत्रित करेंगी।

गार्डनिंग टूल खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

बची हुई तथा क्रॉसिंग शाखाओं को प्रून करें – Prune Remaining And Crossing Branches Of Rose In Hindi

बची हुई तथा क्रॉसिंग शाखाओं को प्रून करें - Prune Remaining And Crossing Branches Of Rose In Hindi

क्रॉसिंग शाखाएं अर्थात, जो शाखाएं सीधी न बढ़कर विपरीत दिशाओं में बढ़ती हैं, उन उलझी हुई शाखाओं की प्रूनिंग कर देनी चाहिए, क्योंकि यदि वह शाखाएं हवा के माध्यम से एक दूसरे से स्पर्श होंगी, तो पौधे में घाव पैदा कर सकती हैं। यह क्रॉसिंग शाखाएं न सिर्फ पौधे को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि, बीमारी व रोगों को भी बढ़ावा देती हैं। गुलाब के पौधे में हवा का प्रवाह बनाये रखने के लिए, पौधे की अधिक फैली हुई और अधिक लंबी शाखाओं की भी प्रूनिंग कर देना चाहिए। प्रूनिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें, कि प्रत्येक शाखा के 1/4 से 1/2 भाग को काटें तथा प्रत्येक कट 45 डिग्री पर लगाना है।

(यह भी जानें: मानसून के बाद होम गार्डन की देखभाल कैसे करें…..)

फ्रेश कट को सील करें – Seal Fresh Cut Of Rose Plant In Hindi

गुलाब के पौधे की प्रूनिंग के बाद ताजा कट वाले स्थान को सील कर देना चाहिए, क्योंकि ताजा कटी हुई गुलाब की झाड़ी में बीमारी या रोग के संक्रमण होने का जोखिम अधिक होता है। फ्रेश कट को सील करना, उन्हें संभावित बीमारियों और संक्रमण से बचाता है।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गुलाब के पौधे के आस-पास सफाई करें – Clean Up Around The Rose Plant In Hindi

रोज प्लांट अर्थात् गुलाब के पौधे और उसके आस-पास के हिस्से की सफाई करनी चाहिए, क्योंकि प्रूनिंग के दौरान आपने, जिन रोगग्रस्त व पुरानी शाखाओं को काटा है, उनमें रोग और कीट छिपे हो सकते हैं, जो आपके गुलाब के पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं। अतः पौधे के आसपास पड़े हुए मलवे को हटा कर नष्ट कर देना चाहिए।

(यह भी जानें: सर्दियों में लॉन की देखभाल कैसे करें, टिप्स और टेक्निक…..)

प्रूनिंग के दौरान गुलाब के पौधे को पानी तथा खाद दें – Water And Fertilize Rose Plant During Pruning In Hindi

प्रूनिंग के दौरान गुलाब के पौधे को पानी तथा खाद दें - Water And Fertilize Rose Plant During Pruning In Hindi

सफाई के बाद नई ग्रोथ के लिए आपको गुलाब के पौधे को पानी देना चाहिए। पानी देते समय यह ध्यान इस बात का ध्यान रखें, कि प्रूनिंग के दौरान पौधे को ओवरवाटरिंग से बचाएं। अन्य पौधों की अपेक्षा गुलाब को अधिक मात्रा में पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, इसलिए प्रूनिंग के दौरान अपने गुलाब के पौधे को जैविक उर्वरक जैसे- फिश इमल्शन (Fish Emulsion), कम्पोस्ट टी (Compost Tea), गोबर खाद या मस्टर्ड केक आदि देना चाहिए, यह उर्वरक पौधे को तेजी से बढ़ने में और पौधे को लंबे समय तक जीवित रखने में मदद करेंगे।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक…..)

अच्छी गुणवत्ता वाली खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गुलाब की प्रूनिंग करने के फायदे – Benefits Of Rose Pruning In Hindi

गुलाब की प्रूनिंग करने के फायदे - Benefits Of Rose Pruning In Hindi

अपने घर पर लगे हुए गुलाब के पौधे की प्रूनिंग करते समय आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा, कि गुलाब की प्रूनिंग क्यों करनी चाहिए? तो आइए जानते हैं, गुलाब की प्रूनिंग के कुछ फायदे, जो कि निम्न हैं:-

  1. गुलाब के पौधे को सुंदर और आकर्षक बनाना।
  2. पौधे को उचित आकार प्रदान करना।
  3. पौधे को स्वस्थ और रोगमुक्त करना।
  4. अधिक फूल खिलने के लिए प्रोत्साहित करना।
  5. पौधे की नई ग्रोथ को बढ़ावा देना।
  6. पौधे के आसपास हवा का प्रवाह बनाना।

(यह भी जानें: यह गार्डनिंग टूल किट आयेगी आपके बेहद काम, जानें फायदे…..)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना, कि गुलाब के पौधे को झाड़ीदार बनाने के लिए पौधे की प्रूनिंग कब और कैसे करें? प्रूनिंग के स्टेप्स इसके अलावा प्रूनिंग के फायदे के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बन्धित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं, हमें कमेंट में जरुर बताएं।

प्रूनर व कैंची खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *