सौभाग्य लाने वाला शमी का पौधा, जानें कैसे उगाएं अपने घर पर – How To Grow Shami Plant At Home In Hindi 

शमी प्लांट एक पवित्र पौधा है, जिसका भारतीय पूजन में अपना एक अद्वितीय स्थान होता है। शमी के पौधे का उपयोग न सिर्फ पूजा-पाठ में बल्कि, कीटाणुनाशक औषधि के रूप में किया जाता है, क्योंकि इसकी पत्तियों में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं, जो कीटों को दूर रखते हैं। अधिकांश लोग इस पौधे को पॉजिटिविटी और सौभाग्य लाने के लिए अपने घरों में लगाते हैं। अगर आप भी अपने घर पर सुख समृद्धि लाने के लिए शमी का पौधा लगाना चाहते हैं, तो हम आपको लेख में इस फायदेमंद पौधे को उगाने की जानकारी देंगे। गार्डन के गमले में शमी का पौधा कैसे उगाएं/ लगाएं, इस पौधे के बीज या कटिंग लगाने की विधि (How To Grow Shami Plant From Cutting In Hindi ) तथा शमी प्लांट की देखभाल या केयर की जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

घर पर शमी उगाने के लिए आवश्यक जानकारी – Information Needed To Grow Shami Plant In Hindi

  • वानस्पतिक नाम – प्रोसोपिस सिनेरिया (Prosopis Cineraria)
  • पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा
  • बीज लगाने का समय – मार्च और अप्रैल माह
  • पौधा लगाने की विधि – बीज, कटिंग, एयर लेयरिंग और ग्राफ्टिंग
  • सीड जर्मिनेशन टेंपरेचर – 25-35°C
  • बेस्ट सॉइल – अच्छी जल निकासी वाली, रेतीली मिट्टी
  • सीड जर्मिनेशन टाइम – 7-14 दिन

(यह भी जानें: बरसात के मौसम में गार्डनिंग के लिए आवश्यक गार्डन टूल्स…)

शमी का पौधा कब लगाएं – When To Plant Shami at Home In Hindi

शमी का पौधा कब लगाएं - When To Plant Shami Plant In Hindi

आमतौर पर शमी का पौधा गर्म तापमान में अच्छी तरह बढ़ता है, इसलिए इसे वसंत ऋतु से शुरूआती गर्मियों के दौरान अर्थात मार्च और अप्रैल के बीच लगाया जाना अच्छा होता है।

शमी का पौधा उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Material Required To Grow Shami Plant At Home In Hindi

शमी का पौधा उगाने के लिए आवश्यक सामग्री - Material Required To Grow Shami Plant At Home In Hindi

घर पर शमी का पौधा लगाने के लिए आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-

शमी के बीज या कटिंग (Shami Seed or Cutting) – होम गार्डन में शमी का पौधा लगाने के लिए आपको शमी के हाई जर्मिनेशन रेट वाले सीड की जरूरत होगी। अगर आप इसे कटिंग से उगाने जा रहे हैं, तो एक स्वस्थ पौधे की लगभग 6 इंच लम्बी कटिंग की आवश्यकता होगी।

(यह भी जानें: किसी भी पौधे की कटिंग कैसे लगाएं, जानें सही तरीका…)

गमला या ग्रो बैग (Pot Or Grow Bag) – बीज या कटिंग लेने के बाद आपको एक 12 से 18 इंच के व्यास वाले ड्रेनेज होल्स युक्त गमले या ग्रो बैग की जरूरत होगी। आप इसे लगाने के लिए निम्न साइज के ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-

मिट्टी (Soil) – शमी का पौधा हल्की, अच्छी जल निकासी वाली, रेतीली मिट्टी में तेजी से ग्रोथ करता है। आप अपने घर पर इसे लगाने के लिए मिट्टी में निम्न चीजें मिला सकते हैं:-

गार्डनिंग टूल्स (Gardening Tool) – अपने टेरेस गार्डन में शमी का पौधा लगाने के लिए आपको कुछ गार्डनिंग टूल्स जैसे प्रूनिंग कैंची, ट्रॉवेल, वाटरिंग कैन आदि की आवश्यकता होगी।

(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग….)

शमी का पौधा कैसे लगाएं – How To Plant Shami Plant In Hindi

शमी का पौधा कैसे लगाएं - How To Plant Shami Plant In Hindi

यदि आपके यहाँ शमी का पुराना पौधा लगा हुआ है, तो आप इसकी ग्राफ्टिंग, कटिंग या एयर लेयरिंग से नया पौधा उगा सकते हैं या फिर आप इसे बीज से भी लगा सकते हैं, लेकिन कटिंग या अन्य विधियों से लगाया पौधा बीज की अपेक्षा तेजी से ग्रोथ करता है। आइये जानते हैं- शमी के बीज लगाने की विधि के बारे में:-

शमी के बीज लगाने की विधि – Method Of Planting Shami Plant Seeds In Hindi

गमले में शमी के बीजों को लगाने से पहले 12 से 24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें, इससे उन्हें जर्मिनेट होने में मदद मिलती है। इसके अब आप इन बीजों को गमले में इस प्रकार लगा सकते हैं:-

  • सबसे पहले गमले में पॉटिंग सॉइल मिक्स भरें।
  • अब शमी के बीज को मिट्टी में लगभग 1-2 इंच गहराई में लगाएं।
  • इसके बाद वाटर कैन की मदद से मिट्टी को पानी दें।
  • अब गमले को धूप वाले गर्म स्थान पर रखें।
  • आदर्श तापमान लगभग 25-35°C होने पर शमी के बीज 7 से 14 दिन में अंकुरित हो सकते हैं।

शमी की कटिंग लगाने की विधि – Method Of Planting Shami Plant Cutting In Hindi

कटिंग से शमी प्लांट उगाने के लिए आपको इसके स्वस्थ पौधे की सेमी-हार्ड वुड (Semi Hardwood) कटिंग लेनी होगी।

  • शमी के पौधे की स्वस्थ शाखा की 6 से 8 इंच लम्बी कटिंग लें, सुनिश्चित करें कि कटिंग में कम से कम 2 से 3 लीफ नोड्स हों।
  • कटिंग से निचली पत्तियाँ हटा दें, केवल ऊपरी सिरे पर कुछ पत्तियाँ छोड़ दें।
  • इसके बाद कटे हुए सिरे को रूटिंग हार्मोन में डुबोएं।
  • अब आप कटिंग को पॉटिंग मिक्स से भरें, गमले में लगभग 2-3 इंच गहराई में सीधा लगाएं।
  • कटिंग लगे गमले को पानी दें तथा उसे गर्म और फिल्टर्ड धूप वाले स्थान पर रखें।
  • कुछ सप्ताह बाद कटिंग से जड़ें विकसित होनी शुरू हो सकती है
  • एक बार जब कटिंग में जड़ें स्थापित हो जाएं, तो इसे एक बड़े कंटेनर में या सीधे जमीन में प्रत्यारोपित (Transplant) किया जा सकता है।

(यह भी जानें: कटिंग से पौधे उगाने के लिए टॉप 7 होममेड रूटिंग हार्मोन…)

शमी के पौधे की देखभाल – Shami Plant Care Tips In Hindi

शमी के पौधे की देखभाल - Shami Plant Care Tips In Hindi

अब जब आपने शमी का पौधा अपने घर पर लगा लिया है, तो हम आपको बता दें, कि इस पौधे की अच्छी ग्रोथ और स्वस्थ रखने के लिए कुछ देखभाल की आवश्यकता होती है। शमी के पौधे की केयर के कुछ टिप्स इस प्रकार हैं:-

पानी – Water For Growing Shami Plant In Hindi 

शमी के पौधे सूखे को सहन कर सकते हैं और इन्हें अत्यधिक नमी की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन शुरूआती अवस्था में इसे नियमित रूप से पानी दें। जब पौधा अपनी जड़ें स्थापित कर ले, तब पानी देने की आवृत्ति कम करें और गमले की मिट्टी सूखने के दौरान ही पौधे को पानी दें।

सूर्य का प्रकाश – Sunlight For Growing Shami Plant In Hindi

शमी के पौधे पूर्ण सूर्य के प्रकाश में अच्छी तरह बढ़ते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें, कि उन्हें प्रतिदिन कम से कम 6-8 घंटे सीधी धूप मिले।

तापमान – Temperature For Growing Shami Plant In Hindi

शमी के पौधे गर्म और शुष्क जलवायु में अच्छी ग्रोथ करते हैं। हालाँकि वह उच्च तापमान को भी सहन कर सकते हैं। यह पौधे 25 से 40 डिग्री सेल्सियस के तापमान में अच्छी तरह उगते हैं, लेकिन 5 डिग्री सेल्सियस से कम तापमान को सहन नहीं कर पाते हैं।

उर्वरक – Fertilizer For Growing Shami Plant In Hindi

उर्वरक - Fertilizer For Growing Shami Plant In Hindi

शमी प्लांट के स्वस्थ विकास को बढ़ावा देने के लिए ग्रोइंग सीजन (वसंत से गर्मियों) के दौरान संतुलित जैविक उर्वरक जैसे वर्मीकम्पोस्ट, बायो NPK, प्लांट ग्रोथ प्रमोटर, सीवीड फर्टिलाइजर आदि प्रदान करें ।

(यह भी जानें: महत्वपूर्ण जैविक उर्वरक और उनका एनपीके अनुपात….)

प्रूनिंग – Pruning Of Shami Plant In Hindi

शमी के पौधे की अच्छी वृद्धि और उचित आकार को बनाए रखने के लिए सर्दियों के दौरान पौधे की छंटाई करें। प्रूनर की मदद से पौधे की मृत, क्षतिग्रस्त, रोगग्रस्त या क्रॉसिंग शाखाओं की प्रूनिंग करें।

कीट व रोग – Pests And Diseases Of Shami Plant In Hindi

आमतौर पर शमी के पौधे अधिकांश कीटों और बीमारियों के प्रति प्रतिरोधी होते हैं। हालाँकि कीट संक्रमण या बीमारी के किसी भी लक्षण के लिए पौधे की नियमित रूप से जांच करें। यदि आवश्यक हो तो उचित जैविक कीट नियंत्रण के उपाय या जैविक फंगीसाइड नीम ऑयल का स्प्रे करें।

(यह भी जानें: पौधों की कटाई छटाई के काम को बनाएं आसान, करें इन प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल…)

इस लेख में आपने जाना कि गमले में शमी का पौधा कैसे उगाएं/ लगाएं, इस पौधे के बीज या कटिंग लगाने की विधि तथा शमी प्लांट की देखभाल या केयर के बारे में। उम्मीद है यह लेख आपको अच्छा लगा हो, इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment