अधिकांश लोग अपने घर पर होम गार्डन के गमले या ग्रो बैग में सब्जियां उगाने का शौक रखते हैं, जिससे उन्हें ऑर्गेनिक वेजिटेबल प्राप्त हों। गमले में लगाए जाने वाले सब्जी के बीज की जानकारी न होने के कारण हम अपने घर पर केवल कुछ गिनी चुनी सब्जियां ही उगा पाते हैं, इसके अलावा विभिन्न प्रकार की सब्जियां सफलतापूर्वक उगाने के लिए अच्छी किस्म के बीज की भी आवश्यकता होती है। अच्छी किस्म और उच्च अंकुरण क्षमता वाले बीजों का चुनाव करना एक चुनौती हो सकती है, इसीलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको बेस्ट क्वालिटी के वेजिटेबल सीड्स खरीदने से सम्बंधित जानकारी देगें। होम गार्डन के लिए अच्छी अंकुरण दर वाले सब्जियों के बीज कहां से खरीदें, गमले में लगाए जाने वाले बेस्ट क्वालिटी वेजिटेबल सीड्स ऑनलाइन खरीदने के फायदे तथा सब्जी के बीज लगाने के लिए ग्रो बैग एवं सॉइल की जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
गमले में उगाने के लिए वेजिटेबल सीड्स – Vegetable Seeds For Home Gardening In Hindi
होम गार्डन के कंटेनर में लगाने के लिए वेजिटेबल सीड्स अर्थात् सब्जी के बीज कई तरह के होते हैं, जिन्हें उनके गुणों या उत्पादन के आधार पर वर्गीकृत किया जा सकता है। कुछ प्रमुख सब्जियों के बीज के प्रकार निम्न हैं:
- पत्तेदार सब्जियां जैसे – पालक, मैथी, लाल भाजी, लेटस, गोभी इत्यादि के बीज।
- बेल वाली सब्जियां जैसे – लौकी, करेला, बीन्स, चेरी टमाटर इत्यादि के बीज।
- कंद वाली सब्जियां जैसे – शलजम, आलू, चुकंदर इत्यादि के बीज।
- कॉमन वेजिटेबल जैसे – भिंडी, टमाटर, मिर्च, बैंगन इत्यादि के बीज।
(यह भी जानें: सब्जियों के बीजों को अंकुरित करने की सम्पूर्ण जानकारी…..)
यदि आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि सब्जियों के बीज कहां से खरीदें? तो वेजिटेबल सीड खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
सब्जियों के बीज कहां से खरीदें – Where To Buy Vegetable Seeds In Hindi
घर पर सब्जियां उगाने के लिए बीज सबसे प्राथमिक सामग्री है, और अच्छी अंकुरण दर वाले बीज खरीदना हर किसी के लिए एक चुनौती हो सकती है। वैसे तो आप अपनी नजदीकी बीज भण्डार दुकान से सब्जी के बीज खरीद सकते हैं, लेकिन वहां कुछ सीमित किस्म के बीज ही उपलब्ध हो पाते हैं, इसके अलावा आप किसी अच्छे ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर से विभिन्न वैराइटी के बीज अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। Organicbazar ऑनलाइन गार्डन स्टोर आपको बेस्ट क्वालिटी के सब्जियों के बीज उपलब्ध कराता है, जहाँ आपको सीजन के अनुसार बीज खरीदने को मिल जाते हैं, जिससे आपको इस सवाल का जबाव भी मिल जाता है कि तेजी से सब्जियां उगाने के लिए किस बीज को किस समय लगाना चाहिए।
(यह भी जानें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…..)
ऑनलाइन वेजिटेबल सीड्स खरीदने के फायदे – Benefits To Buy Vegetable Seeds Online In Hindi
- अच्छी अंकुरण दर और उच्च उत्पादन क्षमता वाले बीज
- मौसम के अनुसार बीज खरीदने में आसानी
- मल्टी वैराइटी के सीड्स उपलब्ध
- वेजिटेबल सीड्स किट अवेलेबल
- बंडल सीड्स उपलब्ध
अच्छी अंकुरण दर वाले सब्जी के बीज – Seeds With Good Germination Rate In Hindi
कई बार हम अपने होम गार्डन में सब्जियां उगाने के लिए घर पर रखे हुए बीज या मार्केट से खरीदे हुए अनिश्चित अंकुरण दर वाले बीज लगा देते हैं, जिसके फलस्वरूप हमें परिणाम वैसा नहीं मिल पाता जैसा हम चाहते हैं। इसीलिए ऑर्गेनिक बाजार ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर आपको बेस्ट क्वालिटी के सब्जी के बीज उपलब्ध कराता है, ताकि वह अच्छी तरह से उगाये जा सकें एवं सब्जियों का बेहतर उत्पादन प्राप्त हो सके।
(यह भी जानें: सर्दियों के समय पॉट में लगाई जाने वाली सब्जियां…..)
मौसम के अनुसार बीज खरीदने में आसानी – Easy To Buy Seeds According To The Season In Hindi
किस सब्जी के बीज को कौन से सीजन में अच्छी तरह उगाया जा सकता है, इस बात की चिंता का समाधान आपको ऑनलाइन बीज खरीदते समय हो जाता है। ऑर्गेनिक बाजार ऑनलाइन गार्डनिंग स्टोर से सब्जी के बीज खरीदने पर आप सीजन के अनुसार बीजों का चुनाव कर सकते हैं और घर पर वेजिटेबल गार्डन तैयार कर ऑर्गेनिक सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा सीड्स खरीदते समय उसे उगाने की जानकारी भी मिल जाती है।
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
मल्टी वैराइटी वेजिटेबल सीड्स उपलब्ध – Multi Variety Seeds Available In Hindi
जब हम मार्केट से किसी भी सब्जी के बीज खरीदते हैं, तो हमें वहां सामान्य सब्जियों के बीज ही मिल पाते हैं, लेकिन ऑनलाइन ऑर्गेनिक बाजार गार्डन स्टोर से सब्जी के बीज खरीदते समय आपको प्रत्येक सब्जियों की अनेक वैराइटियों के बीज मिल जाते हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते हैं। जैसे टमाटर की अनेक प्रकार की वैरायटी जिसे:- ग्रेप्स टमाटर, चेरी टमाटर, येलो, पर्पल, ब्लैक टमाटर इत्यादि।
(यह भी जानें: 30 दिनों से भी कम समय में हार्वेस्ट की जाने वाली सब्जियां…..)
वेजिटेबल सीड किट अवेलेबल – Vegetable Seed Kit Available In Hindi
जब हम मार्केट में सब्जियों के बीज खरीदने जाते हैं, तो हमें वहाँ से विभिन्न प्रकार की सब्जियों के बीज अलग-अलग खरीदना पड़ता है, जिसका हमें मूल्य भी अधिक चुकाना पड़ता है, लेकिन ऑर्गेनिक बाजार ऑनलाइन गार्डन स्टोर आपको सब्जियों के बीज की किट उपलब्ध कराती है, जिसमें 6, 10, 15 एवं 20 प्रकार की सब्जियों के बीज आपको अपेक्षाकृत कम कीमत में एक साथ मिल जाते हैं। ऑर्गेनिक बाजार में उपलब्ध वेजिटेबल सीड किट निम्न हैं:
- All Time Vegetable Seed Kit
- Leafy Vegetable Hybrid Seeds Combo
- Summer Vegetable Seeds Kit
- Rainy Season Vegetable Seeds Kit
- Winter Season Vegetable Seeds Kit
(यह भी जानें: गमले में ऑर्गेनिक सब्जियां कैसे उगाएं…..)
सीड किट खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
बंडल वेजिटेबल सीड्स उपलब्ध – Bundled Vegetable Seeds Available In Hindi
आजकल हर सब्जी की अनेक वैराइटी उपलब्ध हैं, जिसमें उनका स्वाद, आकार और रंग इत्यादि भिन्न होते हैं, लेकिन इन किस्मों के बीज आपको मार्केट में आसानी से नहीं मिलेंगे। ऑर्गेनिक बाजार गार्डनिंग स्टोर में एक ही सब्जी की कई किस्में बंडल प्रोडक्ट में उपलब्ध हैं, जिससे आप एक ही सब्जी के नये और अलग-अलग रंग तथा स्वाद का आनन्द ले सकते हैं।
बंडल वेजिटेबल सीड्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
सब्जी के बीज लगाने के लिए बेस्ट ग्रो बैग – Best Grow Bag For Plant Vegetable Seeds In Hindi
होम गार्डन में सब्जियां लगाने के लिए या कम समय में अधिक सब्जियां उगाने के लिए गमले या ग्रो बैग का उपयोग किया जाता है, कुछ सब्जियां जैसे- लीफी वेजिटेबल्स को कम गहराई वाले या उथले गमलों में लगाया जा सकता है, वहीं कुछ क्रीपर वेजिटेबल्स, रूटी वेजिटेबल्स और कॉमन वेजिटेबल इत्यादि के लिए बड़े आकार के गमलों का उपयोग किया जाता है। हालाँकि विभिन्न साइज के ठोस गमलों को खरीदना मुश्किल हो जाता है, अतः आप सब्जियों के बीज लगाने के लिए HDPE या फेब्रिक ग्रो बैग कम दामों में खरीद सकते हैं। सभी प्रकार की सब्जियां उगाने के लिए यूनिक ग्रो बैग निम्न हैं :
(यह भी जानें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…..)
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
वेजिटेबल सीड्स जर्मिनेट करने के लिए बेस्ट सॉइल – Best Soil For Grow Vegetable Seeds In Hindi
बीज कितने भी अच्छे क्यों न हों, जब तक उन्हें लगाने के लिए बेस्ट ग्रोइंग मीडिया उपलब्ध न हो, बीज अच्छी तरह ग्रो नहीं कर पायेगें। सब्जियों के बीज लगाने के लिए अच्छे ग्रोइंग मीडियम का चुनाव करना महत्वपूर्ण है। बीजों के बेहतर अंकुरण के लिए मार्केट में कई प्रकार के ग्रोइंग मीडिया और सीड स्टार्टिंग मिक्स उपलब्ध हैं, जिनके उपयोग से आप विभिन्न सब्जियों के बीजों को सफलतापूर्वक अंकुरित कर सकते हैं। ऑर्गेनिक बाजार में आपको बेस्ट क्वालिटी की पॉटिंग मिक्स एवं कोको कोइंस मिल जाएंगे, जिसमें सीड जर्मिनेशन प्रक्रिया तेजी से सम्पन्न होती है।
(यह भी जानें: कोकोपीट क्या है, तथा इसमें बीज कैसे उगाएं…..)
उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि होम गार्डनिंग के लिए अच्छी क्वालिटी के वेजिटेबल सीड्स अर्थात् सब्जियों के बीज कहां से खरीदें, ऑनलाइन सब्जी के बीज खरीदने के फायदे इत्यादि के बारे में।
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें: