यह गार्डनिंग टूल किट आयेगी आपके बेहद काम, जानें फायदे – Benefits of Gardening Tools Kits in Hindi

आज के समय में लोग पेड़-पौधों के बीच रह कर काफी सुकून महसूस करते हैं, क्योंकि वर्तमान में इस प्रदूषणयुक्त दुनिया में पेड़-पौधों के कारण ही हमारा सांस लेना संभव है, यही वजह है कि आजकल लोग घरों में गार्डनिंग करना बेहद पसंद करने लगे हैं। आप में से कई लोग ऐसे होंगे, जिन्हें बागवानी (gardening) करना बेहद एक्साइटिंग लगता होगा, लेकिन बागवानी करने के लिए आपके पास सही गार्डनिंग टूल्स का होना बहुत जरूरी है। गार्डनिंग टूल्स के प्रयोग से आपकी सेफ्टी सुनिश्चित की जा सकती है। गार्डन टूल्स की मदद से बागवानी के कामों को आसान तो बनाया जा सकता है, लेकिन अलग-अलग टूल्स खरीदना काफी कॉस्टली पड़ता है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे गार्डनिंग टूल किट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें सभी बेसिक गार्डन टूल्स एक ही किट में प्राप्त हो जायेंगे।

तो देर किस बात की, आइए जानते हैं इन बेस्ट होम गार्डनिंग टूल्स किट के बारे में:

गार्डनिंग टूल्स किट क्या होती है – What Is A Gardening Tools Kit In Hindi

गार्डनिंग टूल्स किट क्या होती है - What Is A Gardening Tools Kit In Hindi

गार्डन टूल्स किट विभिन्न टूल्स का एक सेट होता है, जिसमें गार्डनिंग से संबंधित विभिन्न कार्यों को करने के लिए, प्रत्येक कार्य से रिलेटेड एक अलग टूल होता है। यह टूल किट आपको काफी किफायती पड़ती है और साथ ही गार्डनिंग से संबंधित सभी बेसिक टूल्स भी काफी कम कीमत में प्राप्त हो जाते हैं। गार्डनिंग टूल्स किट में बागवानी से संबंधित सभी बेसिक टूल्स पास होने के कारण गार्डनिंग करने में मन भी लगता है और गार्डनिंग से संबंधित सभी कार्य बिना चोटिल हुए आसानी से संपन्न हो जाते हैं।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी….)

टूल किट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डनिंग टूल्स किट खरीदने के फायदे – Benefits Of Buying A Gardening Tools Kit In Hindi

गार्डनिंग टूल्स किट खरीदने के फायदे निम्न लिखित हैं:

  1. समय की बचत – गार्डनिंग टूल्स को यदि आप एक-एक करके खरीदते हैं, तो इसमें समय काफी लगता है, लेकिन organicbazar.net की वेबसाइट में जाकर आप डायरेक्ट टूल्स सेट किट खरीदकर अपने बहुमूल्य समय को बचा सकते हैं।
  2. एक ही स्थान पर उपलब्ध – गार्डनिंग टूल सेट किट में सभी टूल्स एक ही जगह पर उपलब्ध रहते हैं, जिससे आप सभी टूल्स एक क्लिक पर खरीद सकते हैं।
  3. कम कीमत – गार्डनिंग के लिए जब आप अलग अलग टूल्स परचेस करते हैं, तो वह आपको ज्यादा महंगे पड़ जाते हैं, लेकिन जब आप टूल्स को किट के रूप में खरीदते हैं, तो इनकी कीमत तुलनात्मक रूप से काफी कम हो जाती है।
  4. आवश्यक टूल्स के विषय में जानकारी – हम कई बार गार्डनिंग से संबंधित टूल्स के विषय में जानकारी के अभाव में सही टूल्स और विभिन्न टूल्स का चुनाव नहीं कर पाते, जिससे अपर्याप्त टूल्स के कारण गार्डनिंग का काम काफी जोखिमपूर्ण और टाइम टेकन होता है। अतः टूल किट खरीदने से हम कुछ टूल्स की जानकारी न होने पर भी वह हमारे पास पहुँच जाते हैं, जिनका उपयोग हम अपने गार्डन के काम में करते हैं।

(यह भी जानें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स जो गार्डनिंग को बनाएं आसान….)

आर्गेनिक बाज़ार पर उपलब्ध टूल्स सेट किट के प्रकार – Types of Tools Set Kit Available in Organic Bazar in Hindi

आर्गेनिक बाज़ार प्लेटफार्म पर अभी तीन प्रकार के गार्डनिंग टूल्स किट उपलब्ध हैं:

(यह भी जानें: ऑर्गेनिकबाजार पर चल रहें हैं जबरदस्त ऑफर, डालें ये कूपन कोड….)

मिनी गार्डन टूल किट (3 का सेट) – Mini Garden Tool Set For Home Gardening In Hindi

मिनी गार्डन टूल किट (3 का सेट) – Mini Garden Tool Set For Home Gardening In Hindi

आर्गेनिक बाज़ार के इस मिनी पोर्टेबल गार्डन हैंड किट में बागवानी के लिए तीन टूल्स का सेट उपलब्ध है। इस मिनी टूल्स सेट किट में आपको तीन महत्वपूर्ण बागवानी उपकरण मिलते हैं जैसे- हैण्ड कल्टीवेटर, गार्डनिंग फोर्क एवं ट्रॉवेल। इस किट में अवेलेबल टूल्स उच्च गुणवत्ता के लोहे और लकड़ी के हैंडल से बने हुए हैं, जो कि गार्डनिंग करने में एकदम सुरक्षित मजबूत और टिकाऊ होने के साथ पर्यावरण के अनुकूल भी होते हैं। इस मिनी टूल किट को होम गार्डन में काफी लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इस मिनी गार्डनिंग टूल्स सेट किट की कीमत मात्र 499 रुपया है, लेकिन आर्गेनिक बाज़ार में यह टूल्स किट आप 50% के डिस्काउंट के साथ मात्र 249 रूपए में घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके प्राप्त कर सकते हैं।

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डनिंग टूल्स सेट किट (5 का सेट) – 5 Gardening Tools Set Kit In Hindi

गार्डनिंग टूल्स सेट किट (5 का सेट) – 5 Gardening Tools Set Kit In Hindi

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म आर्गेनिक बाज़ार के इस गार्डन हैंड टूल किट में आपको पांच टूल्स का सेट उपलब्ध है, जिसमे आपको उच्च गुणवत्ता के आयरन और प्लास्टिक के हैंडल से बने हुए उपयोगी टूल्स प्राप्त होते हैं। इस मल्टी-परपस शानदार टूल किट में आपको एक-एक वीडर, हैंड कल्टीवेटर, गार्डन फोर्क, छोटा ट्रॉवेल एवं बड़ा ट्रॉवेल प्राप्त होता है। यह टूल्स मजबूत और टिकाऊ होने के कारण आप इनका यूज़ काफी लम्बे समय तक कर सकते हैं। इस गार्डनिंग टूल्स किट की कीमत मात्र 499 रुपया है, लेकिन आर्गेनिक बाज़ार के प्लेटफार्म में यह टूल किट 30% के डिस्काउंट के साथ मात्र 350 रूपए में घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके प्राप्त कर कर सकते हैं।

गार्डनिंग टूल्स सेट किट विद प्रूनर (6 का सेट) – Gardening Tools Set With Pruner In Hindi

गार्डनिंग टूल्स सेट किट विद प्रूनर (6 का सेट) - Gardening Tools Set With Pruner In Hindi

आर्गेनिक बाज़ार की इस किट में आपको शानदार 6 गार्डनिंग टूल्स का सेट प्राप्त होता है, जिसमें एक हैवी ड्यूटी डबल कट हैण्ड प्रूनर, वीडर, हैण्ड कल्टीवेटर, गार्डन फोर्क, छोटा ट्रॉवेल एवं बड़ा ट्रॉवेल प्राप्त होता है। इस गार्डनिंग हैंड टूल किट की डिज़ाइन काफी एर्गोनोमिक होने के कारण होम गार्डनिंग करना काफी एक्साइटिंग और आसान हो जाता है। इस गार्डनिंग टूल्स सेट किट की कीमत मात्र 999 रुपया है, लेकिन आर्गेनिक बाज़ार के प्लेटफार्म में यह टूल किट 55% के डिस्काउंट के साथ मात्र 450 रूपए में घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर करके प्राप्त की जा सकती है।

गार्डनिंग टूल्स व किट खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

गार्डनिंग टूल सेट किट में उपलब्ध टूल्स के काम – Uses of Tools Available in Gardening Tool Kit In Hindi

गार्डनिंग टूल सेट किट में उपलब्ध टूल्स के काम – Uses of Tools Available in Gardening Tool Kit In Hindi

आर्गेनिक बाज़ार की इन टूल्स किट में आपको कई महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बागवानी उपकरण प्राप्त होते हैं, जिनका उपयोग आप गार्डन के निम्न कामों को करने में कर सकते हैं:

  1. हैण्ड ट्रॉवेल (Hand Trowel) – आप हैण्ड ट्रॉवेल का उपयोग होम गार्डन, गमलों की मिट्टी, लॉन इत्यादि में खुदाई के लिए आसानी से कर सकते हैं। गार्डन में पौधा रोपण करने के दौरान मिट्टी खोदने या गमले में मिट्टी, खाद डालने के लिए हैण्ड ट्रॉवेल का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाता है। यह उपयोगी टूल हैण्ड ट्रॉवेल आपको विभिन्न साइज़ में प्राप्त हो जाता है।
  2. गार्डन फोर्क (Garden Fork) – गार्डन की मिट्टी को ढीला और हवायुक्त बनाने के लिए गार्डन फोर्क का यूज किया जाता है, इसके अलावा इस गार्डन टूल का उपयोग सीडलिंग प्लांट को ट्रांसप्लांट करने में भी होता है।
  3. हैण्ड कल्टीवेटर (Hand Cultivator) – होम गार्डन में मिट्टी की गुड़ाई (hoeing) करने के लिए हैण्ड कल्टीवेटर 3 फिंगर सबसे अच्छा गार्डनिंग टूल्स है। इसका उपयोग मिट्टी की गुड़ाई करने के साथ-साथ मिट्टी से खरपतवार और उनकी जड़ों को निकालने और मिट्टी को तोड़ने या रैक करने के लिए भी किया जाता है।
  4. हैण्ड वीडर (Hand Weeder) – हैंड वीडर कांटेदार सिरे वाला एक छोटा महत्वपूर्ण गार्डनिंग टूल है, जो गार्डन या गमले की मिट्टी में उगने वाली खरपतवार (Weed) को खोदने के साथ-साथ उसको जड़ों सहित हटाने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।
  5. हैवी ड्यूटी डबल कट हैण्ड प्रूनर (Heavy Duty Double Cut Hand Pruner) – यदि आप अपने घर के बगीचे के लिए बेहतर कटिंग, शार्पनेस ब्लेड और लॉन्ग टाइम ड्यूरेबिलिटी वाले हैंड प्रूनर या कटर की तलाश कर रहे हैं, तो आप हैवी-ड्यूटी डबल कट प्रूनर को खरीद सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स….)

बेस्ट गार्डनिंग टूल्स किट कहाँ से खरीदें – Where to Buy The Best Gardening Tools Kit In Hindi

आप गार्डनिंग टूल किट अपने नजदीकी गार्डनिंग शॉप से या ऑनलाइन भारत का बेस्ट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म “आर्गेनिक बाज़ार” की वेबसाइट www.organicbazar.net से खरीद सकते हैं, यहाँ आपको बेस्ट क्वालिटी के टूल्स के साथ बेस्ट प्राइस पर प्रीमियम टूल किट प्राप्त होगी।

(यह भी जानें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…..)

गार्डनिंग टूल्स किट व सीडलिंग ट्रे खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *