सर्दियों में जल्दी फूल पाने के लिए लगाए यह वार्षिक फूल के पौधे – Best Annual Flowers For The Cool Season In Hindi

सर्दियों के मौसम में फूलों के पौधे लगाना बेहद ही आसान काम होता है, क्योंकि ठंड का मौसम कई वार्षिक फूल के पौधों की ग्रोथ के लिए अनुकूल होता है। यदि आप रंग बिरंगे फूलों को पसंद करते हैं और ठंडी के मौसम में अपने घर पर फूल के पौधे उगाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। इस आर्टिकल में आप शीतकालीन या सर्दियों में उगाए जाने वाले फूलों के बारे में जानेगें। वार्षिक या मौसमी फूल क्या होते हैं, सर्दियों (शीत ऋतु) में लगाए जाने वाले वार्षिक फूलों के नाम क्या हैं? विंटर सीजन में लगने वाले एनुअल फ्लावर प्लांट्स से सम्बन्धित इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े।

वार्षिक फूल क्या होते हैं – What Is Annual Flower In Hindi

वार्षिक फूल के पौधे वे पौधे होते हैं, जो पूरे साल में केवल एक या दो सीजन के लिए ही फूल देते हैं। जो पौधे एक ही मौसम में अंकुरित होते हैं, फूलते हैं, और सूख जाते हैं, वार्षिक फूल वाले पौधे या एनुअल फ्लावर प्लांट्स कहलाते हैं। कूल-सीजन के यह वार्षिक फूल, हार्डी एनुअल्स (hardy annual) के नाम से भी जाते हैं। पैंसी, पिटुनिया, एस्टर आदि सर्दियों के वार्षिक फूल वाले पौधे हैं। इस आर्टिकल में आगे आप सर्दी के मौसम में लगने वाले फूल के बारे में जानेंगे।

(यह भी जानें: इन वार्षिक फूलों से पूरे साल महकाएं अपना गार्डन…)

सर्दी में खिलने वाले वार्षिक फूलों के बीज कब लगाएं – When To Sow Winter Annual Flower Seeds In Home Garden In Hindi

सर्दियों के मौसम में खिलने वाले वार्षिक फूल के बीजों को आप सितंबर से नवंबर के महीने में अपने होम गार्डन में लगा सकते हैं। सितंब-अक्टूबर महीनों में इन वार्षिक शीतकालीन फूलों (Annual Winter Flower) के बीजों से सीडलिंग तैयार करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाता है, जिससे सर्दी तक यह पौधे अच्छी तरह से बढ़ने लगें और नवंबर-दिसंबर से इनमें फूल खिलने लगें। यह सर्दियों के फूल मार्च तक खिलते हैं।

(यह भी जानें: सीडलिंग तैयार कर उगाए जाने वाले फूलों के पौधे…)

सर्दी में उगाए जाने वाले वार्षिक फूल के पौधे – Winter Growing Annual Flower Plants In Hindi

ठंड के सीजन में आप अपने घर पर नीचे दिए गए वार्षिक शीतकालीन फूलों के पौधे आसानी से ग्रो कर सकते हैं:

शीतकालीन वार्षिक फूल
सूर्यप्रकाश
बीज अंकुरण तापमान
फूलों का रंग
पैंसी (Pansy)
पूर्ण या आंशिक सूर्य
15-25°C
लाल, गुलाबी, नारंगी, पीला, नीला, बैंगनी, सफेद
डायन्थस (Dianthus)
पूर्ण या आंशिक सूर्य
15-21°C
सफेद, लाल, गुलाबी, नीला, बैंगनी
डहेलिया (Dahlia)
पूर्ण सूर्य
15-20°C
बैंगनी, लाल, गुलाबी, नारंगी, पीला, नीला, सफेद
पेटूनिया (Petunia)
पूर्ण सूर्य
18-25°C
लाल, गुलाबी, नारंगी, पीला, नीला, बैंगनी, सफेद
गजानिया (Gazania flower)
पूर्ण सूर्य
21-25°C
नारंगी, पीला, नीला, बैंगनी, सफेद
बेगोनिया (Begonia)
छाया
22-25°C
लाल, गुलाबी, नारंगी, पीला, नीला, बैंगनी, सफेद
कैलेंडुला फ्लावर (Calendula)
पूर्ण सूर्य
15-25°C
पीला, नारंगी, लाल, सफेद, गुलाबी
एलिसम फ्लावर (Alyssum)
पूर्ण या आंशिक सूर्य
12-21°C
नीला, लाल, गुलाबी, बैंगनी, सफेद
एस्टर फ्लावर (Aster)
पूर्ण सूर्य
20-25°C
लाल, गुलाबी, नीला, बैंगनी, सफेद
नैस्टर्टियम फ्लावर (Nasturtium)
पूर्ण या आंशिक सूर्य
12-18°C
पीला, लाल, गुलाबी, नारंगी
कॉसमॉस फ्लावर (Cosmos)
पूर्ण सूर्य
15-25°C
नारंगी, लाल, गुलाबी, सफेद, पीला
जिन्निया फ्लावर (Zinnia)
पूर्ण सूर्य
21-26°C
लाल, गुलाबी, नारंगी, पीला, नीला, बैंगनी, सफेद
स्वीट पी फ्लावर (Sweet Pea)
पूर्ण या आंशिक सूर्य
13-18°C
बैंगनी, लाल, गुलाबी, नीला, सफेद
कॉर्नफ़्लावर (Cornflower)
पूर्ण या आंशिक सूर्य
15-26C
लाल, गुलाबी, नीला, बैंगनी, सफेद
स्नेपड्रेगन (Snapdragon)
पूर्ण सूर्य
12-21°C
गुलाबी, लाल, नारंगी, पीला, नीला, बैंगनी
लोबेलिया (Lobelia)
आंशिक सूर्य
18-25°C
नीला, बैंगनी, सफेद
लार्कसपुर (Larkspur)
पूर्ण सूर्य
04-13°C
लाल, गुलाबी, नीला, बैंगनी, सफेद
अफ़्रीकी गेंदा (African Marigold)
पूर्ण सूर्य
18-30°C
पीला, नारंगी
स्टॉक फूल (Stock Flower)
पूर्ण या आंशिक सूर्य
18-25°C
गुलाबी, बैंगनी, सफेद, नीला, लाल
मंकी फ्लावर (Monkey Flower)
पूर्ण या आंशिक सूर्य
15-22°C
सफेद, पीला, नारंगी
अफ्रीकन डेजी (African daisy)
पूर्ण सूर्य
18-21°C
पीला, लाल, नीला, बैंगनी, सफेद
प्रिमरोज (Primrose Flower)
आंशिक सूर्य
12-15°C
सफेद, पीला, लाल, नारंगी, गुलाबी
डायस्किया (Diascia Flower)
पूर्ण या आंशिक सूर्य
15-18°C
नारंगी, गुलाबी, लाल, सफेद
क्लार्किया (Clarkia flower)
पूर्ण सूर्य
18-25°C
लाल, सफेद, बैंगनी, गुलाबी
होलीहॉक (Hollyhock)
पूर्ण सूर्य
15-21°C
नीला, गुलाबी, बैंगनी, लाल, सफेद, पीला
फ्लॉक्स (Phlox Flower)
पूर्ण सूर्य
16-25°C
गुलाबी, गुलाब, लाल, लैवेंडर, बैंगनी, नारंगी और सफेद
साल्विया (Salvia Flower)
पूर्ण सूर्य
18-25°C
नीला, लाल, बैंगनी, नारंगी, गुलाबी, पीला, सफेद
वर्बेना (Verbena Flower)
पूर्ण सूर्य
16-27°C
गुलाबी, लाल, लैवेंडर, नीला, बैंगनी, सफेद

सर्दी में लगने वाले टॉप 10 वार्षिक फूल – 10 Best Annual Flowers For The Cool Season In Hindi

ठंड के मौसम में आप कई वार्षिक फूल के पौधे अपने घर पर ग्रो कर सकते हैं, जिनमें से कुछ फूलों को उगाने के बारे में आगे बताया गया है। आइये जानते हैं सर्दी के मौसम में उगने वाले टॉप 10 वार्षिक फूलों के बारे में:

कैलेंडुला फ्लावर – Calendula Winter Annual Flower Plant In Hindi

कैलेंडुला फ्लावर - Calendula Winter Annual Flower Plant In Hindi

कैलेंडुला, सर्दियों के मौसम में उगने वाला सबसे सुन्दर और आकर्षक दिखने वाले वार्षिक फूलों में से एक है। इस फूल के बीजों को आप सितंबर से अक्टूबर के महीने में ग्रो कर सकते हैं। बीज लगाने के लगभग 2 महीनों के बाद कैलेंडुला के पौधे में फूल खिलने लगते हैं। आप नीचे दी गयी जानकारी की मदद से, इस वार्षिक कैलेंडुला फूल के पौधे को अपने होम गार्डन में आसानी से ग्रो कर सकते हैं:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 9×9 इंच, 12×12 इंच
  • ग्रो करने तरीका – सीडलिंग मेथड
  • बीज लगाने की विधि – एनुअल कैलेंडुला फ्लावर सीड्स को सीडलिंग ट्रे में ¼ इंच गहराई में लगा दें और जब सीडलिंग 4 से 6 इंच लम्बी हो जाए, तब उसे ग्रो बैग या गमले में ट्रांसप्लांट कर दें।

(यह भी जानें: सुन्दर बेल वाले फूल के पौधे, जिन्हें घर पर उगाना है आसान...)

पैन्सी फ्लावर – Pansy Winter Annual Flower In Hindi

पैन्सी फ्लावर – Pansy Winter Annual Flower In Hindi

पैन्सी के पौधे की विशेष बात यह है, कि इसमें लगने वाले फूल, तितली के जैसे दिखते हैं। ठंडी जलवायु में अच्छी तरह से ग्रो करने वाले इस वार्षिक फूल के पौधे को बीज से लगाने के लगभग 3 महीने बाद फूल खिलने लगते हैं। आप नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान में रखकर वार्षिक पैन्सी फूल के पौधे को घर पर आसानी से उगा सकते हैं:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 12×12, 12 x9, 9×9 इंच
  • लगाने का तरीका – सीडलिंग ट्रांसप्लांट मेथड।
  • बीज लगाने की विधि – पैन्सी एनुअल फ्लावर सीड्स को पॉटिंग मिक्स से भरे सीडलिंग ट्रे के खानों में ¼ इंच गहराई में लगा दें और जब सीडलिंग 4 से 6 इंच लम्बी हो जाए, तब उसे गमले या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट कर दें।

(यह भी जानें: बरसात के मौसम में उगाए जाने वाले फूल…)

पिटूनिया – Grow Petunia Annual Flowering Plant In Winter Season In Hindi

पिटूनिया - Grow Petunia Annual Flowering Plant In Winter Season In Hindi

पिटूनिया, एक ऐसा वार्षिक फूल का पौधा है, जिसे आप सर्दियों के सीजन में घर की छत या बालकनी में हैंगिंग बास्केट में भी उगा सकते हैं। बीज लगाने के लगभग 6-8 सप्ताह बाद पेटूनिया फ्लावर प्लांट में फूल खिलने लगते हैं। आप नीचे दी गयी जानकारी को ध्यान में रखकर पेटूनिया फूल के पौधे को घर पर आसानी से ग्रो कर सकते हैं:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 12×12, 15×12 इंच
  • लगाने का तरीका – सीडलिंग ट्रांसप्लांट मेथड।
  • बीज लगाने की विधि – वार्षिक पिटुनिया फूल के बीजों को सीडलिंग ट्रे में ¼ इंच गहराई में लगा दें और जब सीडलिंग 4 से 6 इंच लम्बी हो जाए, तब उसे गमले या ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट कर दें।

डहेलिया फ्लावर – Dahlia Annual Winter Season Flower Plant In Hindi

डहेलिया फ्लावर - Dahlia Annual Winter Season Flower Plant In Hindi

डहलिया, ठण्ड के मौसम में खिलने वाला एक आकर्षक वार्षिक फूल का पौधा है। यदि सही तरीके से देखभाल की जाए तो, डहलिया के पौधे में, बीज के लगाने के लगभग 8-10 हप्ते बाद ही फूल खिलने लगते हैं। वार्षिक डहेलिया फूल के पौधे को होम गार्डन में ग्रो करने की टिप्स:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 9×9 इंच, 12×12 इंच
  • लगाने का तरीका – सीडलिंग ट्रांसप्लांट मेथड
  • बीज लगाने की विधि – वार्षिक डहेलिया फूल के बीजों को सीडलिंग ट्रे के खानों में ¼ इंच गहराई में लगायें, जब सीडलिंग 6 इंच लम्बी हो जाए, तब उसे ग्रो बैग या गमले में ट्रांसप्लांट कर दें।

(यह भी जानें: 15 बेस्ट हैंगिंग बास्केट फ्लावर प्लांट…)

डायन्थस – Dianthus Annual Flower For Cool Season In Hindi

डायन्थस – Dianthus Annual Flower For Cool Season In Hindi

सर्दियों में फूल लगाने के लिए डायन्थस वार्षिक फूल के बीजों को सितंबर-अक्टूबर के महीने में बो दिया जाता है। बीज लगाने के लगभग 8-10 हप्ते बाद ही डायन्थस के पौधे में ब्लूमिंग (Blooming) होने लगती है। आइये जानते हैं डायन्थस फ्लावर प्लांट को घर पर कैसे उगाते हैं:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 9×9, 12×12, 15×12 इंच
  • लगाने का तरीका – डायरेक्ट मेथड
  • बीज लगाने की विधि – वार्षिक डायन्थस फ्लावर सीड्स को मिट्टी से भरे ग्रो बैग में 1/8 इंच की गहराई में लगाएं।

(यह भी जानें: घर पर इंडोर लगाए जाने वाले खुशबूदार फूल…)

एस्टर – Grow Aster Annual Flower In Winter Season In Hindi

एस्टर – Grow Aster Annual Flower In Winter Season In Hindi

एस्टर, सर्दियों के मौसम में उगाए जाने वाले वार्षिक फूलों में से एक है, जिसे माइकल मास डेजी (Michael Mas Daisy) के नाम से भी जाना जाता है।  बीज लगाने के लगभग 3 से 4 महीने बाद एस्टर के पौधे में फूल खिलने शुरु हो जाते हैं। इस वार्षिक फूल के पौधे को घर पर उगाने के लिए निम्न बातों को ध्यान में रखें:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 9×9, 12×12, 15×15 इंच
  • लगाने का तरीका – सीडलिंग ट्रांसप्लांट मेथड।
  • बीज लगाने की विधि – एनुअल एस्टर फ्लावर सीड्स को पॉटिंग मिक्स से भरे सीडलिंग ट्रे के खानों में 1/8 इंच (0.3 सेंटीमीटर) गहराई में लगा दें, और जब सीडलिंग 4 से 6 इंच लम्बी हो जाए, तब उसे ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट कर दें।

एलिसम – Alyssum Winter Annual Flower In Hindi

एलिसम – Alyssum Winter Annual Flower In Hindi

एलिसम या एलाइसम वार्षिक फूल के पौधे में सर्दियों के समय सुन्दर और आकर्षक फूल खिलते हैं। इस फूल के पौधे को स्वीट एलिसम (Sweet alyssum), और कार्पेट फ्लावर (carpet flower) के नाम से भी जाना जाता है। बीज लगाने के लगभग 8-10 हप्ते बाद एलिसम के पौधे में फूल खिलने लगते हैं। घर पर इस फूल के पौधे को उगाने के लिए आपको निम्न जानकारियां होनी आवश्यक हैं:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 9×9, 12×12, 15×12, 15×15 इंच
  • लगाने का तरीका – सीडलिंग ट्रांसप्लांट मेथड/ डायरेक्ट सोइंग मेथड।
  • बीज लगाने की विधि – एनुअल स्वीट एलिसम फ्लावर सीड्स को सीडलिंग ट्रे में भरे पॉटिंग मिक्स के ऊपर छिडकें और ऊपर से कोकोपीट से कवर कर दें, इसके बाद स्प्रे पंप की मदद से पानी का छिड़काव करें। कुछ समय बाद जब सीडलिंग 4 से 6 इंच लम्बी हो जाए और उसमें कुछ पत्तियां आ जाएँ, तब उसे ग्रो बैग या गमले में ट्रांसप्लांट कर दें।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

स्वीट पी – Sweet Pea Annual Flowering Plants That Grow In Winter In Hindi

स्वीट पी – Sweet Pea Annual Flowering Plants That Grow In Winter In Hindi

स्वीट पी, एक वार्षिक बेल वाला फूल का पौधा है, जिसकी लम्बाई 8 फीट तक हो सकती है। ठंडी जलवायु में यह पौधा अच्छे से ग्रोथ करता है। जब इस पौधे के बीज सितंबर-अक्टूबर में बोए जाते हैं, तो पौधे में लगभग 2-3 महीने बाद फरवरी में फूल खिलने लगते हैं और मार्च या मध्य अप्रैल तक खिलते रहते हैं। इस पौधे को बढ़ने के लिए जाली (क्रीपर नेट) या दीवार के सहारे की आवश्यकता होती है। नीचे दी गयी जानकारी की मदद से आप अपने होम गार्डन में स्वीट पी फ्लावर प्लांट को आसानी से ग्रो कर सकते हैं:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 12×12, 15×12, 15×15 इंच
  • लगाने का तरीका – डायरेक्ट सोइंग/ट्रांसप्लांट मेथड।
  • बीज लगाने की विधि – एनुअल स्वीट पी फ्लावर सीड्स को पॉटिंग मिक्स से भरे गमले में 1/8 इंच गहराई में लगा दें और फिर पानी का छिड़काव करें।

नैस्टर्टियम फ्लावर Nasturtium Annual Flower That Grow In Cool Season In Hindi

नैस्टर्टियम फ्लावर – Nasturtium Annual Flower That Grow In Cool Season In Hindi

नैस्टर्टियम, सर्दियों के मौसम में खिलने वाले वार्षिक फूलों की लिस्ट (Annual Flowers list) में शामिल है, जिसे इंडियन क्रेश के नाम से भी जाना जाता है। जब नैस्टर्टियम के बीजों को अक्टूबर-नवम्बर में लगाया जाता है, तो बीज लगाने के लगभग 6-7 हप्तों के बाद दिसम्बर तक इस पौधे में फूल खिलने लगते हैं। आइये जानते हैं नैस्टर्टियम को घर पर उगाने से सम्बंधित जानकारियों के बारे में:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 9×9, 12×12, 15×12, 15×15 इंच
  • लगाने का तरीका – डायरेक्ट सोइंग।
  • बीज लगाने की विधि – एनुअल नैस्टर्टियम फ्लावर सीड्स को पॉटिंग मिक्स से गमले में 1/2 इंच गहराई में लगाएं।

(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज़…)

कॉसमॉस फ्लावर Cosmos Cold Season Annual Flower In Hindi

कॉसमॉस फ्लावर – Cosmos Cold Season Annual Flower In Hindi

कॉसमॉस, फ्लावर प्लांट एक वार्षिक पौधा है, जिसमें सर्दियों के समय पीले, सफ़ेद, गुलाबी, नारंगी, लाल रंग के सुन्दर फूल खिलते हैं। इस पौधे में फूल खिलने के लिए बीज लगाने के बाद लगभग 70-100 दिन का समय लगता है। निम्न बातों को ध्यान में रखकर आप घर पर बालकनी या टेरेस गार्डन में इस फूल के पौधे को आसानी से ग्रो कर सकते हैं:

  • गमले या ग्रो बैग की साइज – 9×9, 12×12, 15×12, 15×15 इंच
  • लगाने का तरीका – डायरेक्ट सोइंग/ट्रांसप्लांट मेथड।
  • बीज लगाने की विधि – एनुअल प्रिमरोज या कॉसमॉस फ्लावर सीड्स को पॉटिंग मिक्स में 1/8 इंच की गहराई में लगायें।

(यह भी जानें: घर के अंदर नहीं आती धूप, तो लगाएं यह फूलों के पौधे…)

इस आर्टिकल में आपने सर्दियों में उगाए जाने वाले वार्षिक फूलों के बारे में जाना। उम्मीद करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, यदि इस लेख से सम्बंधित आपके कोई सवाल या सुझाव हों, तो उसे कमेन्ट में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *