निराई गुड़ाई किसे कहते हैं, जानें पूरी जानकारी – What Is Weeding And Hoeing In Hindi 

आपने निराई व गुड़ाई शब्द कभी न कभी जरूर सुना होगा। यह खेती बाड़ी और गार्डन में किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण काम है। हो सकता है कई गार्डनर को निराई गुड़ाई का अर्थ या निराई गुड़ाई किसे कहते हैं? मालूम ही न हो। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गार्डन से खरपतवारों को हटाना ही निंदाई गुड़ाई कहलाता है। गार्डन में यह काम खुरपी या कोई दूसरा निराई गुड़ाई करने वाला यंत्र (बागवानी उपकरण) का उपयोग करके किया जाता है। गार्डन में निराई गुड़ाई के लाभ (फायदे) बहुत सारे होते हैं, जिनके बारे में आप इस लेख में जानेंगे। निराई गुड़ाई क्या होती है, इसे इंग्लिश में क्या कहते हैं, होम गार्डन में निराई गुड़ाई कैसे करें और इसे करने के लिए उपयोग होने वाले गार्डन टूल्स (यंत्र) की जानकारी के लिए यह लेख पूरा पढ़ें।

निराई गुड़ाई किसे कहते हैं – What Is Weeding And Tilling In Hindi

निराई गुड़ाई किसे कहते हैं - What Is Weeding And Tilling In Hindi

अक्सर जब हम बगीचे में या गमले में कोई पौधा लगाते हैं, तब कुछ दिन बाद उस पौधे के नजदीक मिट्टी में घास-फूस या अन्य अवांछित पौधे अपने आप उग जाते हैं। इन अनचाहे पौधों को खरपतवार कहा जाता है। यदि समय रहते इन खरपतवारों को नहीं हटाया जाता है, तो इससे पैदावार में भारी कमीं हो जाती है। इसी वजह से खरपतवारों के इन पौधों को खुरपी या कोई दूसरे टूल की मदद से मिट्टी की हल्की खुदाई करके उखाड़ कर अलग कर दिया जाता है। इस तरह इन बेकार पोधों को मिट्टी की खुदाई करके हटाने की प्रक्रिया को ही निराई गुड़ाई कहते हैं। निराई गुड़ाई करने के कई फायदे होते हैं, इसीलिए गार्डन में इस काम को समय समय पर किया जाता है।

(यह भी पढ़ें: गार्डन में उगने वाली खरपतवारों से छुटकारा कैसे पाएं…)

निराई गुड़ाई से क्या लाभ होता है – Advantages Of Weeding And Hoeing In Garden In Hindi

निराई गुड़ाई से क्या लाभ होता है - Advantages Of Weeding And Hoeing In Garden In Hindi

पौधों की निराई गुड़ाई क्यों करते हैं, हो सकता है कई गार्डनर को इसके पीछे के कारण मालूम न हों। आपकी जानकारी के लिए बता दें किअपने आप मिट्टी में उगने वाली खरपतवार, तेजी से मिट्टी में से पोषक तत्व और पानी सोखने लगती हैं। इससे मुख्य पौधे में पानी और पोषक तत्व की कमी हो जाती है जिससे पैदावार पर बुरा असर पड़ता है। इसी के साथ मिट्टी समय के साथ कठोर हो जाती है, जिस कारण से उसकी निराई गुड़ाई करना जरूरी होता है। निराई गुड़ाई के लाभ (फायदे) के बारे में नीचे बताया गया है:

  • निराई गुड़ाई करने से खरपतवार नियंत्रण अच्छे से हो जाता है।
  • गार्डन में निराई गुड़ाई करने से नीचे की मिट्टी ऊपर आ जाती है। इससे निचली मिट्टी में भी धूप और हवा लग जाती है जिस वजह से जड़ों की ग्रोथ अच्छे से हो पाती है। 
  • पौधे की जड़ों तक पानी आसानी से पहुँच पाता है।
  • इससे मुख्य पौधों को उचित मात्रा में पोषक तत्व और पानी मिल पाने के कारण उनकी ग्रोथ अच्छे से हो  पाती है। 
  • गुड़ाई करने से मिट्टी में कोई कीड़े के लार्वा मौजूद हैं तो उनका पता चल पाता है।
  • गमले की मिट्टी में नीचे तक हवा पहुँचते रहने से उसमें मौजूद लाभकारी बैक्टीरिया की सक्रियता बढ़ जाती है, इससे पौधे के लिए पोषक तत्व अधिक मात्रा में उपलब्ध हो पाते हैं।
  • समय-समय पर निराई गुड़ाई करते रहने से मिट्टी कड़क नहीं हो पाती है।
  • खाद डालने से पहले भी मिट्टी की गुड़ाई की जाती है, इससे मिट्टी में खाद अच्छे से मिल जाती है।

(यह भी पढ़ें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स जो गार्डनिंग को बनाएं आसान…)

निराई गुड़ाई कैसे करते हैं – How To Do Hoeing And Weeding In Garden In Hindi

निराई गुड़ाई कैसे करते हैं - How To Do Hoeing And Weeding In Garden In Hindi

बगीचे में निराई गुड़ाई यानि की खरपतवार को हटाना या उन्हें नष्ट करना और मिट्टी को ढीला करना एक बहुत ही महत्वपूर्ण काम माना जाता है, क्योंकि इसका सीधा असर पौधों से प्राप्त उत्पादन पर पड़ता है। दरअसल ये घास-फूस या अन्य खरपतवार, मुख्य पौधे को नष्ट कर देते हैं। इन खरपतवारों को हटानें यानि निराई गुड़ाई का काम खुरपी, या अन्य खुदाई करने वाले यंत्र का उपयोग करके आसानी से किया जा सकता है। इसके अलावा गार्डन में खरपतवारों का नियंत्रण विनेगर, सोडा आदि का इस्तेमाल करके भी किया जाता है। 

(यह भी पढ़ें: टॉप 8 आवश्यक बागवानी उपकरण और उनके उपयोग..)

निराई गुड़ाई करने वाले उपकरण (यंत्र) – Weeding And Hoeing Tools For Garden In Hindi 

गार्डन में निराई गुड़ाई के लिए उपयोग किये जानें वाले यंत्र (Garden Tools) निम्न हैं-

  • गार्डन फोर्क – Garden Fork Weeding Tool In Hindi

यह एक छोटा हैण्ड टूल है, जिसमें त्रिशूल के समान तीन धातु के शूल होते हैं जिनसे कठोर मिट्टी की निराई गुड़ाई का काम आसानी से किया जा सकता है। 

(यह भी पढ़ें: गार्डन फोर्क क्या है, जानें गार्डन में इसके उपयोग…)

  • खुरपी – Weeding Tool Khurpi In Hindi 

बागवानी में खरपतवारों का नियंत्रण करने और मिट्टी की गुड़ाई का काम करने के लिए मुख्य रूप से खुरपा/खुरपी का उपयोग बहुत पहले से किया जाता रहा है। 

(यह भी पढ़ें: गार्डनिंग टूल रबर ग्रिप खुरपा का उपयोग…)

  • ट्रोवेल – Trowel Best Weeding And Tilling Tool In Hindi 

मिट्टी की गुड़ाई और खुदाई करने में ट्रोवेल टूल बहुत काम आता है।ज्यादा गहरी जड़ों वाली खरपतवारों को भी हैंड ट्रॉवेल बहुत आसानी से उखाड़ सकता है। 

(यह भी पढ़ें: गार्डनिंग ट्रॉवेल के उपयोग की जानकारी…)

  • हैण्ड कल्टीवेटर – Hand Cultivator Best Hoeing Garden Tool In Hindi 

हैण्ड कल्टीवेटर - Hand Cultivator Best Hoeing Garden Tool In Hindi 

निराई गुड़ाई का काम हैण्ड कल्टीवेटर की मदद से आसानी से हो जाता है। इस छोटे से गार्डन टूल में तीन स्टील के घुमावदार धातु के कांटे लगे रहते हैं जो एक मजबूत हैंडल से अटैच रहते हैं। इस टूल से घास फूस हटाना, मिट्टी में पंक्ति बनाना के काम सरलता से हो जाता है।

(यह भी पढ़ें: खरपतवार हटाने के लिए आवश्यक गार्डनिंग टूल्स…)

  • हैण्ड वीडर – Hand Weeder Tool In Hindi 

यह हैण्ड वीडर टूल (Weeding Tool) छोटे गमले में निराई गुड़ाई के काम को बहुत आसान बना देता  है। गहरी जड़ों वाले खरपतवारों को इस टूल की हेल्प से आसानी से उखाड़ सकते हैं। 

(यह भी पढ़ें: गार्डन में खुदाई के काम आने वाले बेस्ट हैंड गार्डनिंग टूल्स…)

निराई गुड़ाई के लिए गार्डन टूल कहाँ से खरीदें – Best Gardening Tools Website In India In Hindi 

Organicbazar.Net भारत की गार्डन टूल ऑनलाइन उपलब्ध कराने वाली बेस्ट बेबसाईट है। यहाँ से आप बागवानी उपकरणों के साथ साथ गार्डन में काम आने वाली सभी चीजें काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। यहाँ से आप इन टूल्स को अलग अलग भी ले सकते हैं और कॉम्बो (Gardening Tools Combo) में या इसकी किट (Gardening Tool Kit) भी खरीद सकते हैं। जिस भी टूल को आप खरीदना चाहते हैं उसकी लिंक पर क्लिक करें।

FAQ

प्रश्न 1. निराई किसे कहते हैं?

उत्तर – अवांछित खरपतवार के पौधों को हटाने की प्रक्रिया को निराई कहते हैं।

प्रश्न 2. निराई को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

उत्तर – निराई को इंग्लिश में Weeding कहते हैं।

प्रश्न 3. गुड़ाई का अर्थ क्या होता है?

उत्तर – खुरपी आदि उपकरण के द्वारा मिट्टी की खुदाई करके खरपतवारों को हटाने की विधि को गुड़ाई कहा जाता है।

प्रश्न 4. गुड़ाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

उत्तर – गुड़ाई को इंग्लिश में hoeing और tilling कहते हैं।

प्रश्न 5. निराई गुड़ाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं?

उत्तर – निराई गुड़ाई को english में weeding and tilling कहते हैं। 

प्रश्न 6. निराई गुड़ाई कब करें?

उत्तर – नम होने पर मिट्टी की निराई गुड़ाई का काम करना आसान होता है। पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह से पानी डालें और फिर उसके कुछ घंटों बाद निराई और गुड़ाई शुरू कर सकते हैं। तेज धूप में निराई व गुड़ाई का काम करने से बचें, क्योंकि मिट्टी तेजी से सूख जाएगी।

प्रश्न 7. निराई गुड़ाई का देसी जुगाड़ क्या है?

उत्तर – निराई गुड़ाई का आसान तरीका तो यही है कि उसे शुरुआत में ही हाथ से उखाड़ कर फेंक दिया जाये।

इस लेख में हमने आपको निराई गुड़ाई की परिभाषा और निराई गुड़ाई करने वाले यंत्र या गार्डन टूल्स की जानकारी दी है। निदाई गुड़ाई के बागवानी उपकरण की जानकारी आपको कैसी लगी, इसकी प्रतिक्रिया और इस लेख से जुड़ा आपका सवाल या सुझाव आप हमें कमेन्ट कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *