घर पर मेंहदी का पौधा कैसे उगाएं – How To Grow Mehndi Plant At Home In Hindi

Mehndi Ka Podha Kaise Lagaye In Hindi: आजकल लोग अपने घरों में गार्डनिंग का शौक रखते हैं। हर कोई चाहता है कि घर की बालकनी या छत पर छोटे-छोटे गमलों में हरे-भरे पौधे लगे हों, जो न सिर्फ घर को सुंदर बनाएँ बल्कि ताजगी भी दें। इन्हीं पौधों में से एक है मेंहदी (Henna/Mehndi) का पौधा। मेंहदी का नाम आते ही हाथों की खूबसूरती और उसकी खुशबू याद आ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेंहदी का पौधा घर पर गमले में आसानी से लगाया जा सकता है?

सही मिट्टी, पानी और धूप मिलने पर यह पौधा बहुत जल्दी बढ़ता है और आपकी गार्डनिंग का हिस्सा बनकर हरियाली और उपयोगिता दोनों बढ़ाता है। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि, घर पर मेंहदी का पौधा कैसे उगाएं, गमले में मेंहदी का पौधा कटिंग से कैसे लगाएं और मेंहदी के पौधे की देखभाल कैसे करें।

मेंहदी का पौधा लगाने के लिए आवश्यक सामग्री  Materials Required For Planting Mehndi Plant In Hindi

गमले या गार्डन में मेंहदी लगाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी, जैसे –

(यह भी जानें: गार्डनिंग के लिए छत कैसे तैयार करें…)

मिट्टी व खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मेंहदी का पौधा कब लगाएं – Planting Season Of Mehndi Plant In Hindi

Henna/मेंहदी का पौधा बरसात के मौसम में लगाने पर तेजी से बढ़ता है, क्योंकि इस समय मिट्टी में नमी रहती है और पौधे की जड़े मिट्टी में आसानी से सेट हो जाती हैं। बरसात में नमी मिलने से इसकी नई शाखाएं निकलती हैं और पत्तियां घनी रहती हैं। यह पौधा गर्मी में सूख सकता है, इसलिए बरसात में लगाना बेस्ट रहता है। इसकी पत्तियों का उपयोग हाथों में लगाने और बालों के लिए किया जाता है।

मेंहदी के पौधे के लिए अच्छी मिट्टी  Good Soil For Mehndi Plant In Hindi

मेंहदी के पौधे के लिए अच्छी मिट्टी – Good Soil For Mehndi Plant In Hindi

गार्डन या गमले में मेंहदी के पौधे लगाने के लिए अतिरिक्त जल निकासी वाली उपजाऊ व रेतीली दोमट मिट्टी अच्छी होती है। आप पोषक तत्व जोड़ने के लिए मिट्टी में कोकोपीट, गोबर खाद और वर्मीकम्पोस्ट मिला सकते हैं। मिट्टी को भुरभुरी व अच्छी जल निकासी वाली बनाने के लिए उसमें थोड़ी सी रेत मिलाएं।

(यह भी जानें: बरसात के बाद गमले की मिट्टी को दोबारा जिंदा करने के 7 आसान तरीके…)

मेंहदी के पौधे के लिए गमला या ग्रो बैग  Pot Size For Mehndi Plant In Hindi

आप मेंहदी के पौधे को गमले में भी लगा सकते हैं, आप मेंहदी के लिए ड्रेनेज युक्त और उचित आकार के निम्न गमले या ग्रो बैग इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे –

आप अपनी जरूरत के हिसाब से भी गमले इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप डेकोरेटिव पौधे लगाना चाहते हैं, तो आप डेकोरेटिव गमले organicbazar.net पर जाकर खरीद सकते हैं।

गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

घर पर मेंहदी प्लांट लगाने की विधि  Growing Method Of Mehndi Plant In Hindi

घर पर मेंहदी प्लांट लगाने की विधि – Growing Method Of Mehndi Plant In Hindi

घर पर मेंहदी का पौधा लगाना न सिर्फ आसान है, बल्कि आपके गार्डन की सुंदरता और उपयोगिता भी बढ़ाता है। थोड़ी-सी देखभाल और सही विधि अपनाकर आप गमले या आँगन में आसानी से हरा-भरा मेंहदी का पौधा उगा सकते हैं। चलिए जानते हैं कि, गमले या जमीन में मेंहदी के पौधे उगाने की विधि क्या है-

1. विधि: बीज से

बीज से मेंहदी उगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • मेंहदी के अच्छी क्वालिटी के बीज लें, आप ऑनलाइन या बीज भंडार से मेंहदी/mehndi के बीज खरीद सकते हैं।
  • अब चुनें हुए गमले में उपजाऊ मिट्टी भरें, लेकिन गमले को ऊपर से 2 से 3 इंच खाली रखें, ताकि पानी देते समय मिट्टी बहे न।
  • अब गमले की मिट्टी में मेंहदी/henna के बीजों को 1 से 2 इंच की गहराई में लगाएं।
  • स्प्रे पंप या वाटरिंग कैन की मदद से पानी का छिड़काव करें।
  • शुरुआत में गमले या गार्डन की मिट्टी में नमी बनाए रखें, लेकिन जलभराव न होने दें।
  • सही वातावरण व देखभाल के साथ बीज 14 से 42 दिन में अंकुरित हो सकते हैं, कभी-कभी अधिक समय भी लग सकता है।

बीजों के तेजी से अंकुरण के लिए उन्हें उपचारित करना भी जरूरी होता है। आप बीजों को टिश्यू पेपर की मदद से पहले जर्मिनेट कर सकते हैं और बीज अंकुरित होने के बाद उन्हें गमले में ट्रांसफर कर सकते हैं।

2. विधि: कटिंग/कलम से

कलम यानि कटिंग से पौधा लगाने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-

  • पौधे की स्वस्थ, हरी और थोड़ी मोटी 6–8 इंच लंबी कटिंग लें और साथ ही नीचे का हिस्सा थोड़ा हार्ड होना चाहिए।
  • नीचे के हिस्से की पत्तियाँ निकाल दें, ताकि मिट्टी में लगाने पर सड़े नहीं और कटिंग में सिर्फ ऊपर पत्तियाँ रहने दें।
  • कटिंग के निचले हिस्से में रूटिंग हार्मोन लगाएं, इससे जड़ जल्दी निकलेंगी।
  • टहनी को मिट्टी में 2–3 इंच गहराई तक गाड़ें और हल्का दबाएँ।
  • हल्का पानी डालें और मिट्टी को नमीदार रखें, लेकिन जलभरावन होने दें।
  • मेंहदी की कटिंग लगे पौधे को ऐसी जगह रखें, जहाँ उसे हल्की धूप और छाया मिले।
  • 10 से 15 दिनों में कटिंग से जड़ें निकलने लगेंगी और पौधा बढ़ना शुरू हो जाएगा।

आप पहले कटिंग को छोटे गमले में लगाकर जर्मिनेट कर सकते हैं और फिर इसे बड़े गमले में ट्रांसप्लांट करें।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)

जरूरी बागवानी सामान खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

मेंहदी के पौधे की देखभाल कैसे करें  How To Take Care Of Henna Plants In Hindi

आप गमले या गार्डन में लगे मेंहदी के पौधे की देखभाल निम्न प्रकार कर सकते हैं, जैसे-

  1. धूप: मेंहदी का पौधा तेज धूप में अच्छी तरह बढ़ता है, इसलिए इसे ऐसी जगह रखें जहाँ रोज 5–6 घंटे धूप मिले। पौधे को गर्मी की जलाने वाली तेज धूप से बचाएं, इसके लिए आप कपड़े या शेड नेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  2. पानी: जरूरत से ज्यादा पानी न दें। मिट्टी सूखी लगे तभी पानी दें, लेकिन पानी जमना नहीं चाहिए। मेंहदी के पौधे एक बार अच्छे से स्थापित होने के बाद सूखे को भी अच्छी तरह से सहन कर लेते हैं।
  3. प्रूनिंग: समय-समय पर पौधे की छँटाई करने से नई कोपलें निकलती हैं और पौधा घना होता है, साथ ही छटाई से पौधे के आकार को भी नियंत्रित कर सकते हैं।
  4. खाद: महीने में एक बार जैविक खाद (गोबर की खाद या कम्पोस्ट) देने से पौधा स्वस्थ रहता है। पौधे की जरूरत के हिसाब से ही खाद दें, क्योंकि अधिक खाद पौधे को नुकसान पहुँचा सकती है।
  5. कीटों से बचाव: पौधे को कीड़ों से बचाने के लिए नीम का तेल या जैविक कीटनाशक का हल्का छिड़काव करें। आप मैन्युअली भी पानी की तेज धार से कीटों को हटा सकते हैं, लेकिन तेज धार से पौधा डैमेज न हो।

निष्कर्ष:

मेंहदी का पौधा घर पर लगाना आसान है, बस सही धूप, मिट्टी और पानी का ध्यान रखना जरूरी है। यह पौधा न केवल आपके घर को हरियाली से भरता है, बल्कि अपने औषधीय और सौंदर्य गुणों से भी लाभ पहुँचाता है। इस लेख से रिलेटेड आपके सुझाव हों, तो कमेंट में जरूर बताएं।

गमला खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Comment