घर पर ड्रैगन फ्रूट कैसे उगाएं?- How To Grow Dragon Fruit Plant At Home In Hindi

ड्रैगन फ्रूट को कमलम, पिताया, पिथाया व स्ट्रॉबेरी नाशपाती भी कहा जाता है। यह गुलाबी रंग का फल स्वाद में मीठा और फायदेमंद होता है। ड्रेगन फ्रूट का पौधा कैक्टस के समान दिखता है, जिसे बढ़ने के लिए पानी की कम आवश्यकता होती है। गर्म जलवायु में उगने वाला यह फ्रूट प्लांट आपके घर या गार्डन में लगाने के लिए एक बेहतर विकल्प है। यदि आप अपने घर पर ड्रेगन फ्रूट प्लांट लगाना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकता है। घर पर गमले में ड्रैगन फ्रूट का पौधा कैसे लगाएं, कमलम अर्थात् पिथाया (dragon fruit plant) फ्रूट प्लांट लगाने का सही समय, बीज और कटिंग से ड्रैगन फ्रूट का पौधा कैसे उगाएं व लगाने की विधि क्या है तथा पिताया के पौधे या पेड़ की देखभाल के तरीके जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

ड्रैगन फ्रूट क्या है – What Is Dragon Fruit In Hindi

ड्रैगन फ्रूट क्या है - What Is Dragon Fruit In Hindi

पिताया अर्थात् ड्रैगन फ्रूट एक चमकीला गुलाबी, लाल रंग का फल होता हैं, जिसे पिथाया, स्ट्रॉबेरी नाशपाती कहा जाता है। यह फल स्वाद में मीठा, रसयुक्त और कुरकुरा होता है, जो पौधे की लंबी, मोटी और सकुलेंट शाखाओं पर लगता है। पिताया का पौधा कैक्टस के समान दिखने वाला होता है और यह प्लांट दुनिया के सबसे बड़े फूलों का उत्पादन करने वाले पौधों में से एक हैं, जिन्हें “नाइट-ब्लूमिंग सेरेस” भी कहा जाता है।

ड्रैगन फ्रूट के बीज कब लगाएं – Dragon Fruit Seed Sowing Time In Hindi

कमलम या ड्रैगन फ्रूट एक उष्णकटिबंधीय पौधा है, जो गर्म जलवायु में तेजी से बढ़ता है और अधिक फल देता है। यदि आप ठंडे क्षेत्रों में इस पौधे को उगाना चाहते हैं, तो आप इसे घर के अंदर गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में ग्रो कर सकते हैं। ड्रैगन फ्रूट प्लांट के बीज लगाने का सही समय फरवरी से अप्रैल और सितंबर से नवंबर का महीना बेस्ट है।

ड्रैगन फ्रूट प्लांट लगाने के लिए गमले – Pot Size For Dragon Fruit Plant In Hindi

ड्रैगन फ्रूट प्लांट लगाने के लिए गमले - Pot Size For Dragon Fruit Plant In Hindi

इस फ्रूट का पौधा लता रूपी कैक्टस के समान होता है, जिसकी जड़ों को स्थाई व मजबूत समर्थन प्रदान करने के लिए बड़े साइज़ के पॉट या ग्रो बैग की आवश्यकता होती है। घर पर इस पौधे को उगाने के लिए आपको 15-24 इंच व्यास और 10-12 इंच गहराई वाला पॉट लेना चाहिए। पॉट लेते समय यह सुनिश्चित करें कि, इसमें ड्रेनेज की उचित व्यवस्था है। आप ड्रैगन फ्रूट के पौधे लगाने के लिए निम्न गमले या ग्रो बैग का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि इस प्रकार हैं:

नोट – इसके अलावा आप अपनी जरूरत के अनुसार ग्रो बैग का साइज चुन सकते हैं।

(यह भी जानें: ग्रो बैग का इस्तेमाल करने से पहले जान लें, यह महत्वपूर्ण बातें…)

पॉट खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

ड्रैगन फ्रूट प्लांट के लिए मिट्टी – Best Soil For Dragon Fruit Plant In Hindi

ड्रैगन फ्रूट प्लांट के लिए मिट्टी - Best Soil For Dragon Fruit Plant In Hindi

कमलम (dragon fruit plant) का पौधा अच्छी जल निकासी वाली कार्बनिक पदार्थों से युक्त रेतीली दोमट (मिट्टी का पीएच 6.0 से 7.0) में अच्छी तरह से उगता है। यदि आपके घर या गार्डन में उपजाऊ मिट्टी उपलब्ध नहीं है, तो आप सामान्य मिट्टी में रेत, वर्मी कम्पोस्ट और कोकोपीट मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

ड्रैगन फ्रूट प्लांट लगाने की विधि – Dragon Fruit Plant Planting Method In Hindi

यदि आप जानना चाहते हैं कि, ड्रेगन फ्रूट का पौधा कैसे लगाएं, तो हम आपको बता दें कि, यह पौधा घर पर गमले या गार्डन की मिट्टी में दो तरीको से लगाया जाता है। मिट्टी में ड्रेगन फ्रूट प्लांट लगाने की मेथड निम्न प्रकार है:-

  • बीज द्वारा (From Seed):- इस विधि में ड्रेगन के बीजों को छोटे पॉट या सीडलिंग ट्रे में अंकुरित करते हैं और जब अंकुरित पौधे उचित लम्बाई के हो जाते हैं, तब पौधों को सही आकार के पॉट, ग्रो बैग या बगीचे में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
  • कटिंग द्वारा (From Cutting):- ड्रैगन फ्रूट के पौधे को कटिंग से लगाने ले लिए पौधे की कुछ साल पुरानी कटिंग चुनें, आप पौधे की कलम या कटिंग नर्सरी से भी प्राप्त कर सकते हैं। अब कटिंग को अच्छी तरह साफ करने के बाद कुछ समय के लिए इंडोर रखा रहने दें, और अब आप गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में ड्रैगन फ्रूट प्लांट की कटिंग (cutting) लगा सकते हैं।

नोट – बीज से लगाए गये ड्रेगन फ्रूट के पौधों की अपेक्षा, कटिंग या कलम से लगाए गये पौधे जल्दी फल देने लगते हैं।

बीज से ड्रैगन फ्रूट प्लांट कैसे उगाएं – How To Grow Dragon Fruit Plant From Seed In Hindi

यदि आप अपने घर पर इस फल के पौधे को लगाना चाहते हैं, तो हम आपको बतायेंगे कि, गमले में बीज से ड्रैगन फ्रूट उगाने की विधि क्या है, चलिए जानते हैं, बीज से ड्रैगन फ्रूट प्लांट ग्रो करने के बारे में:-

  • सबसे पहले ड्रैगन फ्रूट के अच्छी किस्म के बीजों को चुनें, इसके अलावा आप फल से ही इसके बीज निकालकर रख सकते हैं और इन्हें पौधे ग्रो करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • अब गमले में तैयार की हुई मिट्टी भरें, मिट्टी भरते समय ध्यान रहे कि, गमला ऊपर से 2-3 इंच खाली हो।
  • बीज लगाने से पहले सुनिश्चित करें कि, गमले या गार्डन की मिट्टी नम है।
  • अब मिट्टी की ऊपरी सतह पर ड्रेगन फ्रूट के बीजों को बिछाकर खाद की हल्की परत से ढक दें।
  • गमले में स्प्रे पंप या वाटर कैन की मदद से पानी दें, पानी डालते समय यह ध्यान रखें कि, पौधे की मिट्टी में तेज धार से पानी न दें, क्योंकि बीजों का आकार छोटा होने से बीज मिट्टी के ऊपर या अधिक गहराई में जा सकते हैं।
  • बीज लगे गमले या ग्रो बैग को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ प्रतिदिन 5 से 6 घंटे की धूप आती हो।
  • ड्रेगन फ्रूट के बीज जर्मिनेट होने के लिए 15 से 27 डिग्री सेल्सियस का तापमान सबसे अच्छा होता है, उचित तापमान मिलने पर बीज 1-4 सप्ताह में अंकुरित हो सकते हैं।

(यह भी जानें: कोकोपीट क्या है, तथा इसमें बीज कैसे उगाएं…)

ड्रैगन फ्रूट प्लांट की कटिंग कैसे लगाएं – How To Grow Dragon Fruit Plant From Cutting In Hindi

पिथाया प्लांट या ड्रैगन फ्रूट (dragon fruit plant) को कटिंग से उगाना बहुत ही आसान है और यह बीज से उगाए जाने की तुलना में तेजी से फल देता है। ड्रेगन फ्रूट के पौधे को कटिंग या कलम से लगाने की विधि निम्न है:-

  • सबसे पहले नर्सरी या कुछ साल पुराने ड्रैगन के पौधे से 6-9 इंच की कटिंग लें, कटिंग लेते समय इस बात का ध्यान रखें कि, आपको परिपक्व पौधे से कटिंग लेना है।
  • अब कटिंग को 4-7 दिनों के लिए गर्म और सूखी जगह पर रख दें, ताकि कलम (cutting) को मिट्टी में लगाने से फंगल संक्रमण न हो।
  • फिर कटिंग को पॉटिंग मिक्स से भरे हुए गमले में इस प्रकार लगाएं कि, कटिंग वाली सतह मिट्टी के ऊपर की तरफ हो तथा कटिंग को मिट्टी में 3-4 इंच की गहराई में लगाएं।
  • अब कटिंग लगे हुए गमले की मिट्टी में स्प्रे पंप की मदद से पानी डालें।
  • इसके बाद गमले को पूर्ण सूर्य प्रकाश अर्थात् धूप वाले स्थान पर रखें।

(यह भी जानें: कटिंग से पौधे उगाने के लिए टॉप 7 होममेड रूटिंग हार्मोन…)

ड्रैगन फ्रूट प्लांट की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Dragon Fruit Plant In Hindi

ड्रैगन फ्रूट प्लांट की देखभाल कैसे करें - How To Take Care Of Dragon Fruit Plant In Hindi

आप घर पर गमले या ग्रो बैग में लगे ड्रैगन फ्रूट की केयर निम्न प्रकार कर सकते हैं, जैसे:

पानी – Water For Growing Dragon Fruit Plant In Hindi

ड्रेगन फ्रूट का पौधा कम पानी मिलने पर भी उग सकता है, लेकिन जब गमले या गार्डन की मिट्टी सूखी हुई दिखाई दे, तब पौधे को स्प्रे पंप या वॉटर कैन की मदद से पानी दें। कमलम या ड्रेगन फ्रूट के पौधे गीली मिट्टी में उगना पसंद नहीं करते हैं, इसलिए जब आपको लगे कि पौधे की मिट्टी गीली है, तब पौधे को 1-2 दिन तक पानी देना बंद कर दें। ग्रो बैग या गमले की मिट्टी में ओवरवाटरिंग, ड्रैगन फ्रूट प्लांट की जड़ों को सड़ा सकता है, इसलिए पौधे की मिट्टी में जरूरत के अनुसार ही पानी दें।

(यह भी जानें: पौधों में पानी देने के नियम…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

तापमान – Dragon Fruit Growing Temperature In Hindi

होम गार्डन में लगे ड्रैगन फ्रूट के पौधे ठंड और गर्म दोनों तरह के मौसम को सहन कर सकते हैं, लेकिन पौधे की अच्छी ग्रोथ और प्लांट में फूल व फल लगने के लिए 10 से 32 डिग्री सेल्सियस के तापमान की आवश्यकता होती है। यदि आपने ठंडे क्षेत्र या मौसम में इस पौधे को लगाया है, तो बहुत कम तापमान होने पर आप इस पौधे को घर के अंदर रख सकते हैं।

सूर्य प्रकाश – Dragon Fruit Sunlight Requirements In Hindi

पिताया या ड्रैगन प्लांट में अधिक से अधिक फूल व फल लगने के लिए प्रतिदिन 5 से 6 घंटे की धूप की जरूरत होती है, इसलिए ड्रैगन के पौधे लगे गमले या ग्रो बैग ऐसे स्थान पर रखें, जहां इसे उचित मात्रा में धूप प्राप्त हो सके।

खाद – Best Fertilizer For Dragon Fruit Plant In Hindi

खाद - Best Fertilizer For Dragon Fruit Plant In Hindi

पिथाया या ड्रेगन फ्रूट के पौधों को अच्छी तरह से बढ़ने के लिए महीने में 1-2 बार जैविक खाद जरूर दें, ताकि पौधे को आवश्यक पोषक तत्व मिल सकें। आप पौधे की मिट्टी में पोषक तत्व जोड़ने के लिए मिट्टी में जैविक खाद जैसे – वर्मीकम्पोस्ट, पुरानी गोबर खाद, प्रोम खाद आदि मिला सकते हैं।

(यह भी जानें: किचन वेस्ट से खाद कैसे बनायें…)

खाद खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

ड्रैगन के पौधे को सहारा दें – Give Support To Dragon Fruit Plant In Hindi

ड्रैगन के पौधे को सहारा दें - Give Support To Dragon Fruit Plant In Hindi

कैक्टस के जैसे बढ़ते हुए ड्रैगन फ्रूट के पौधे को सहारे की आवश्यकता होती है। आप ड्रैगन फ्रूट के पौधे को क्रीपर नेट, रस्सी या लकड़ी का सहारा दे सकते हैं, जिससे यह पौधा सफलतापूर्वक वृद्धि करेगा।

आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

ड्रैगन प्लांट प्रूनिंग – Dragon Plant Pruning In Hindi

टेरिस गार्डन या होम गार्डन में लगे ड्रेगन के पौधे को रोगमुक्त रखने और अधिक फल लगने के लिए समय-समय पर प्रूनिंग करना चाहिए। प्रूनिंग के दौरान पौधे से मृत, रोगग्रस्त व अधिक पुरानी शाखाओं को प्रूनर की मदद से काटकर अलग कर दें, ताकि पौधे में नई वृद्धि को बढ़ावा मिल सके।

(यह भी जानें: पौधों की कटाई छटाई के काम को बनाएं आसान, करें इन प्रूनिंग टूल्स का इस्तेमाल…)

अच्छी क्वालिटी के प्रूनर व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

कीट व रोग – Insect And Disease Of Dragon Fruit Plant In Hindi

ड्रेगन फ्रूट के पौधे की विकसित होने वाली अवस्था में पतंगे, थ्रिप्स, एफिड्स व स्केल्स जैसे कीट तथा पौधे में फल आने की अवस्था के दौरान भी कुछ कीट जैसे – मक्खियां, माइलबग्स, बदबूदार कीड़े, भृंग व घोंघे आदि कीट पौधे को नुकसान पहुंचा सकते हैं, अतः इन कीटों से बचाने के लिए पौधे पर जैविक कीटनाशक या नीम तेल का स्प्रे करें। इस फ्रूट प्लांट को आमतौर पर ड्रैगन स्पॉट डिजीज नुकसान पहुंचा सकती है, इस बीमारी के परिणामस्वरूप पौधे के तनों व पत्तियों पर धब्बे दिखाई देते हैं, साथ ही संक्रमण अधिक होने पर पौधे के तने गलने लगते हैं, अतः इस बीमारी के शुरूआती लक्षण दिखाई देने पर पौधे पर जैविक कीटनाशक का छिड़काव करें। इसके अलावा आप पौधों को कीटों और रोगों से बचाने के लिए अन्य उपाय भी अपना सकते हैं।

(यह भी जानें: फलों में होने वाले कुछ सामान्य रोग और उनसे बचाव…)

आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

ड्रैगन फ्रूट हार्वेस्टिंग – Dragon Fruit Harvesting In Hindi

ड्रैगन फ्रूट हार्वेस्टिंग - Dragon Fruit Harvesting In Hindi

यदि आपने कटिंग से ड्रेगन फ्रूट के पौधे को उगाया है, तो पौधे पर फल लगने में लगभग 2 से 3 साल का समय लग सकता है और यदि आपने बीज से ड्रैगन फ्रूट प्लांट लगाया है, तो इस पौधे को फल देने में लगभग 7 साल या इससे अधिक समय लग सकता है। ड्रेगन फ्रूट के पौधे में फूल खिलने के एक महीने बाद फल लगना स्टार्ट हो जाता है, जो कि हर साल पांच महीने तक फल देता है। आमतौर यह पौधा गर्मियों की शुरूआत में फूलना शुरू कर देता है और गर्मी की शुरूआत से लेकर मध्य शरद ऋतु (सितंबर-अक्टूबर) तक इसमें फल लगते हैं। ड्रेगन के पौधे से फल तोड़ना बहुत ही आसान है, जब पौधे में फल पूरी तरह विकसित होकर पक जाएँ और हल्के गुलाबी रंग के दिखने लगें, तब आप पौधे से फल तोड़ सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपने जाना कि, ड्रेगन फ्रूट को घर पर कैसे लगाएं, पिताया या ड्रेगन फ्रूट को बीज व कलम से कब उगाएं तथा स्ट्रॉबेरी नाशपाती अर्थात् ड्रेगन फ्रूट की देखभाल व हार्वेस्टिंग कैसे करें। उम्मीद है कि, यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल व सुझाव हैं, हमें कमेंट में लिखकर अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *