गमले की मिट्टी में लग रहे हैं कीड़े, तो आजमाएं ये उपाय – How To Get Rid Of Pest In Potting Soil In Hindi 

अक्सर बहुत बार ऐसा होता है की मिट्टी में कीड़े हो जाते हैं और ये कीड़े पौधों की जड़ों को कुतर देते हैं, जिससे पौधे सूख जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे तरीके बताएंगे जिनकी मदद से मिट्टी में लगे कीड़ों से छुटकारा पाया जा सकता है। मिट्टी में लग रहे कीड़े धीरे धीरे पौधे को खराब करते रहते हैं, ऐसे में उनकी रोकथाम करनी जरूरी है। मिट्टी में कीड़ें क्यों लग रहे हैं, मिट्टी में कीड़े लगने से कैसे रोकें, गमले की मिट्टी से कीड़े कैसे हटाएं? (how to get rid of bugs in soil in hindi) इन सभी सवालों के जबाव और मिट्टी में कीड़े मारने की दवा की जानकारी इस लेख में मिलेगी।

मिट्टी में कीड़े क्यों लग रहे हैं – Causes Of Pest Outbreak In Plant Soil In Hindi 

कई बार गार्डनर को यह पता ही नहीं चल पाता है कि आखिर मिट्टी में कीड़े क्यों लग रहे हैं। इसका पता लगाना बहुत जरूरी होता है, तभी आप उनकी सही से रोकथाम कर पाएंगे। गमले की मिट्टी में कीड़े लगने के कुछ प्रमुख कारण निम्न हैं: 

  • बरसात के समय गमले की मिट्टी की सतह पर काई जम जाती है, जिसकी वजह से भी बरसाती कीड़े मिट्टी में लग जाते हैं। ऐसे में अधिक बारिश में पौधों को बाहर ना छोड़े, उन्हें ग्रीन नेट की छाया में रख दें या अन्य छायादार जगह पर रख दें। 
  • पौधों की मिट्टी में अधिक नमी बनी रहने के कारण भी मिट्टी में कीड़े होने लगते हैं।
  • गर्म तापमान और उच्च आर्द्रता के मौसम में भी मिट्टी में कीड़े लग जाते हैं।
  • पौधे लगाने से पहले अगर मिट्टी को धूप नहीं दिखाई जाती है, तो ऐसी मिट्टी में भी कीड़ें पनप जाते हैं।
  • नर्सरी से नया पौधा खरीदकर लाने पर भी कीड़ें पौधे के साथ आपके गार्डन में आ सकते हैं और अन्य पौधों की मिट्टी को संक्रमित कर सकते हैं।
  • पानी की अधिकता (Overwatering) से पौधों की मिट्टी में फंगस गनट्स जैसे कीड़े पनपने लगते हैं।
  • अगर पौधे की मिट्टी में धूप, हवा अच्छे से नहीं लगती है, तो भी उसमें कीट पनपने लगते हैं।
  • संक्रमित गार्डन टूल का मिट्टी में प्रयोग करने पर भी मिट्टी में कीड़ें लग जाते हैं।

(यह भी पढ़ें: घर के पौधों को कीड़ों से बचाएंगी ये टिप्स और घरेलू नुस्खे…)

गमले की मिट्टी से कीड़े कैसे हटाएं – How To Get Rid Of Bugs In Plants Soil In Hindi 

सबसे पहले आपको अपनी मिट्टी के कीड़ों का निरिक्षण कर लेना चाहिए। कीटों की पहचान करने से उनकी रोकथाम और उनसे छुटकारा पाना आसान हो जाता है। गमले की मिट्टी से कीड़े मकोड़े हटाने के लिए निम्न उपाय अपना सकते हैं:

कीड़ों को हाथ से हटाएं – Handpicking Insect Pest From Soil In Hindi 

अगर पौधों की मिट्टी में घोंघे या कैटरपिलर जैसे बड़े कीड़े दिखाई दें, तो आप उन्हें हाथ से या चिमटी का प्रयोग करके हटा सकते हैं। यह विधि केवल बड़े कीटों के लिए प्रभावी हो सकती है।

(यह भी पढ़ें: पौधों के पत्ते खाने वाले कीड़ों को हटाने के उपाय…) 

मिट्टी को धूप में सुखाएं – Dry The Soil In Sunlight In Hindi 

पौधों की मिट्टी के कीड़े दूर करने का सबसे आसान तरीका है, मिट्टी को धूप दिखाना। पौधे की मिट्टी पर जब तेज धूप पड़ती है, तो कीड़े ऊपर आने लगते हैं। मिट्टी में कुछ दिन के लिए पानी देना बंद कर दें और पौधे को कुछ देर के लिए धूप में रखें। 

(यह भी पढ़ें: मिट्टी को रोगाणुमुक्त करना क्यों है जरूरी, जानें फायदे और नुकसान …)

नीम के तेल का प्रयोग करें – Use Neem Oil On Soil In Hindi 

नीम के तेल का प्रयोग करें - Use Neem Oil On Soil In Hindi 

सबसे पहले गमले की मिट्टी में अगर कीड़े दिखाई दें, तो आपको उसमें नीम तेल का छिड़काव करना चाहिए। 1 लीटर पानी में 5 ML नीम का तेल मिलाएं और तैयार घोल को पौधों की मिट्टी में चारों तरफ छिड़क दें। नीम तेल मिट्टी में कीड़े मारने की एक एक बेहतरीन दवा है।  

नीम की पत्तियों के पानी का प्रयोग – Use Neem Leaves Water On Soil In Hindi 

आप जानते ही हैं कि नीम एक आयुर्वेदिक पेड़ है जिसकी पत्ती, तना, जड़ें, बीज सभी किसी न किसी रूप से प्रयोग किये जाते हैं। नीम की पत्तियों से भी आप मिट्टी के कीड़े मारने की दवा बना सकते हैं। लगभग 100 से 200 ग्राम नीम की पत्ती को 2 लीटर पानी में अच्छी तरह से उबालने के बाद पानी ठंडा कर लें। पानी को छानकर पत्तियों को अलग कर दें। इसके बाद आधा लीटर नीम की पत्तियों के पानी को 15 लीटर पानी में मिलाएं और फिर जिस भी पौधे की मिट्टी में हानिकारक कीड़ें दिखाई दें, उसमें यह पानी डाल दें। यह पानी जैविक कीटनाशक का काम करता है।

(यह भी पढ़ें: एजाडिरेक्टिन नीम तेल कीटनाशक का गार्डन में उपयोग…)

हल्दी पाउडर का उपयोग – Use Turmeric Powder On Plants Soil In Hindi 

हर घर में हल्दी का प्रयोग होता ही है। इसका इस्तेमाल मिट्टी में लगे कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए भी कर सकते हैं। आधा से एक चम्मच हल्दी पाउडर लें और उसे मिट्टी के चारों ओर खुरपी की सहायता से मिला दें। इससे मिट्टी के कीड़े दूर भागने लगते हैं।

कीटनाशक साबुन का प्रयोग – Use Insecticidal Soap In Plants Soil In Hindi 

मिट्टी में मौजूद नरम शरीर वाले कीड़ों जैसे एफिड्स, मिलीबग्स और स्पाइडर माइट्स से छुटकारा पाने केलिए कीटनाशक साबुन काफी प्रभावी है। कीटनाशक साबुन को पानी में मिलाकर प्रभावित पौधों की मिट्टी पर अच्छे से छिडकें। 

(यह भी पढ़ें:पौधों के लिए बेस्ट हैं यह 8 प्राकृतिक कीटनाशक…)

डायटोमेसियस अर्थ का उपयोग करें – Use Diatomaceous Earth In Soil In Hindi

डायटोमेसियस अर्थ का उपयोग करें - Use Diatomaceous Earth In Soil In Hindi

यह डायटोमेसियस अर्थ शैवाल के जीवाश्म अवशेषों से बना एक महीन पाउडर है। मिट्टी की सतह पर डायटोमेसियस अर्थ पाउडर की एक पतली परत बिछाएं। इसकी मदद से आप आसानी से मिट्टी के कीड़ों से छुटकारा पा सकते हैं।

(यह भी पढ़ें: कीटनाशक के छिड़काव से पहले जानें यह आवश्यक 5 बातें…)

मिट्टी को बदलें – Transplant The Plant In New Soil In Hindi 

मिट्टी को बदलें - Transplant The Plant In New Soil In Hindi 

अगर पौधों की मिट्टी में कीड़ों का प्रकोप बहुत अधिक हो गया है, तो ऐसे में आपको पौधे को पुरानी मिट्टी में से निकालकर नई मिट्टी में लगाने की जरूरत होगी।

(यह भी पढ़ें: जानिए किन कीटों और रोगों से खराब हो सकता है आपका गार्डन)

गमले की मिट्टी में कीड़े लगने से कैसे रोकें – How To Prevent Bugs In Plant Soil In Hindi 

गमले की मिट्टी में कीड़े लगने से कैसे रोकें - How To Prevent Bugs In Plant Soil In Hindi 

अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधों की मिट्टी में कभी कीड़े न लगे तो आगे दिए गए उपाय जरूर अपनाएं:

  • पौधे लगाने के लिए जब आप मिट्टी तैयार करते हैं तो पहले मिट्टी को धूप में अच्छी तरह जरूर सुखाएं। इससे मिट्टी में मौजूद कीड़े खत्म हो जाते हैं।
  • हर समय मिट्टी को गीला ना छोड़ें, इससे भी कीड़े पनपते हैं। 
  • उचित मात्रा में ही पौधों में पानी डालें।
  • गमलों या ग्रो बैग में ड्रेनेज होल जरूर होने चाहिए।
  • अपने गमले में लगे पौधों के चारों ओर पर्याप्त हवा का प्रवाह बनाये रखें।
  • बागवानी उपकरण को नियमित रूप से साफ और कीटाणुरहित करें।
  • पौधों की नियमित रूप से निगरानी करें और यदि किसी संक्रमण का पता चले तो तुरंत जरूर उपाय अपनाएँ।

इस लेख में पौधों की मिट्टी में लग रहे कीड़ों से छुटकारा पाने के आसान तरीके बताए गए हैं। अगर आप भी पौधों की मिट्टी में कीड़े लगने से परेशान हैं तो यह लेख जरूर आपके काम आया होगा। यदि आपको यह लेख (how to get rid of bugs in soil in hindi) पसंद आया हो तो इसे अपने अन्य गार्डनिंग करने वाले दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *