जैसे पानी पीने के लिए हमको ग्लास की जरूरत होती है, ठीक वैसे ही पौधों को पानी देने के लिए वाटर कैन या अन्य वाटरिंग टूल्स की जरूरत पड़ती है। चाहे इंडोर प्लांट्स हों या घर के बाहर गार्डन के रेज्ड बेड, गमलों या हैंगिंग बास्केट में लगे पौधे, सभी को पानी देने के लिए एक उपयुक्त गार्डन टूल्स की जरूरत पड़ती है। इस ब्लॉग में हम आपको पौधों को पानी देने के उन्हीं टूल्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। पौधों को पानी देने के लिए वाटरिंग टूल्स के नाम और पौधों में पानी डालने के लिए वाटरिंग टूल्स का उपयोग कैसे करें? जानने के लिए इस लेख को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
पौधों में पानी डालने के लिए बेस्ट गार्डनिंग टूल्स – Watering Tools For Gardening In Hindi
होम गार्डन में लगे पौधों को पानी देने के लिए निम्न वाटरिंग टूल्स उपयोग किये जाते हैं:
(यह भी जानें: पौधों को पानी कब दें, जानें पानी देने का सही समय क्या है…..)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
वाटरिंग कैन – Watering Can For Plants In Hindi
वाटरिंग कैन या वाटरिंग पॉट एक पोर्टेबल कंटेनर होता है, जिसमें आमतौर पर एक हैंडल और एक फनल होता है। इसका इस्तेमाल बगीचे में या घर की छत, बालकनी में गमलों या रेज्ड बेड में लगे पौधों में पानी डालने के लिए किया जाता है। इसके अलावा पौधों को लिक्विड फर्टिलाइजर देने के लिए भी वाटरिंग कैन का उपयोग किया जाता है। धातु या प्लास्टिक से बनी 1 लीटर से लेकर 10 लीटर तक की वाटरिंग कैन आपको लोकल मार्किट में या ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी। वॉटरिंग कैन छोटे और मीडियम साइज के बगीचों (Gardens) के लिए अधिक सूटेबल होती है।
वाटर कैन से पौधों को पानी देने का तरीका – Water Plants With Watering Can In Hindi
होम गार्डनिंग, टेरेस गार्डनिंग, किचन गार्डनिंग और बालकनी गार्डनिंग में पौधों को पानी देने के लिए वाटर कैन सबसे बेस्ट टूल है। सबसे पहले जितने पौधों को पानी देना है उसके अनुसार उतना पानी वाटर कैन में भर लें। फिर जिन पौधों में पानी देना है, इस टूल की मदद से उन पौधों में पानी शावर (फुहार) के रूप में या धार के रूप में दिया जा सकता है।
(यह भी जानें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…..)
हाई प्रेशर गार्डन स्प्रे पम्प – Pressure Garden Spray Pump For Plants In Hindi
हाई प्रेशर गार्डन स्प्रेयर एक बेहद उपयोगी वाटरिंग टूल है। इसमें से पानी प्रेशर के साथ तेज धार या फुहार के रूप में बाहर निकलता है। इसी वजह से पौधों में पानी डालने के अलावा इसका इस्तेमाल पौधों पर जमी धूल को साफ करने और पौधों पर चिपके एफिड्स जैसे छोटे कीटों को दूर करने में भी किया जाता है। हाई प्रेशर स्प्रे बॉटल की मदद से पौधों पर कीटनाशकों और लिक्विड फर्टिलाइजर का फोलिअर स्प्रे भी किया जाता है। होम गार्डनिंग के लिए 1 लीटर से लेकर 2 लीटर तक का गार्डन स्प्रेयर बेस्ट होता है।
गार्डन स्प्रे पंप से पौधों को पानी देने का तरीका – Watering Plants Through Garden Spray Pump In Hindi
घर के अंदर लगाए जाने वाले पौधों और हैंगिंग बास्केट में लगे पौधों में पानी डालने के लिए हाई प्रेशर गार्डन स्प्रे पम्प बेस्ट ऑप्शन है। सबसे पहले गार्डन स्प्रे पंप में 1 या 2 लीटर के लेवल तक पानी भरें। इसके बाद स्क्रू कैप को लगायें और प्रेशर बार को ऊपर और नीचे तब तक पंप करें, जब तक कि, उसे ऊपर की ओर खींचना मुश्किल न हो जाए। अब हाई प्रेशर गार्डन स्प्रे पम्प की बटन को दबाते हुए पौधे या सीडलिंग पर पानी का छिडकाव करें।
(यह भी जानें: आपके गार्डनिंग के काम को आसान बना देगा, यह हाई प्रेशर स्प्रे पंप…..)
ड्रिप इरिगेशन सिस्टम – Drip Irrigation Kit For Home Garden In Hindi
पौधों को पानी देने के लिए ड्रिप इरिगेशन वह विधि है, जिसमें पानी बूँद-बूँद के रूप में पौधों की जड़ों तक पहुँचता रहता है। इसके लिए ड्रिप इरिगेशन किट को होम गार्डन में लगाया जाता है। इसके इस्तेमाल से पानी और समय दोनों की बचत होती है और पौधों को सही समय पर उचित मात्रा में पानी मिलता रहता है। कई लोगों (जैसे उम्रदराज लोगों) को ज्यादा वजन उठाने में तकलीफ होती है। ऐसे में गार्डन में लगे लगभग सभी पौधों में एक साथ पानी डालने के लिए ड्रिप इरिगेशन किट बेस्ट होती है। इस सिस्टम को अपनाने से पौधों में कभी भी ओवर वाटरिंग की समस्या उत्पन्न नहीं होती है।
ड्रिप इरिगेशन सिस्टम को इंस्टॉल करने का तरीका – How To Install Drip Irrigation For Home Garden In Hindi
बड़े गार्डन में लगे कई सारे पौधों को उचित मात्रा में पानी अपने आप मिलता रहे, इसके लिए ड्रिप इरिगेशन किट बेहद उपयोगी है। ड्रिप इरिगेशन सिस्टम लगाने के लिए आवश्यक सामग्री:
- मुख्य सप्लाई पाइप लाइन (जिसमें से नल के द्वारा पानी आता है)
- फीडर पाइप लाइन (पौधे के पास लगी पाइप लाइन), जिसमें से होकर पानी पौधे तक पहुँचता है
- ड्रिप एमिटर्स (जिसमें से पानी बूँद-बूँद करके टपकता है)
- कनेक्टर्स (फीडर पाइप लाइन को मुख्य पाइप से जोड़ने के लिए)
सबसे पहले मुख्य पाइप लाइन से गमले की दूरी के आधार पर फीडर पाइप लाइन को काट लें। अब फीडर पाइप के एक सिरे पर कनेक्टर और दूसरे सिरे पर ड्रिप एमिटर (जिससे पानी बूँद के रूप में निकलता है) लगायें। फीडर पाइप लाइन को कनेक्टर की मदद से मुख्य पाइप से जोड़ दें और ड्रिप एमिटर को पौधे के पास लगा दें। अब पानी की मुख्य पाइप लाइन को पानी वाले नल से जोड़ दें और पाइप के दूसरे लास्ट सिरे को मोड़कर एंड केप से बंद कर दें, ताकि पानी बाहर न बहे। अब नल को चालू कर दें। नल चालू करने के बाद पानी ड्रिप एमिटर से बूँद के रूप में निकलने लगता है।
(यह भी जानें: सर्दियों में पेड़-पौधों को पानी देने के तरीके और टिप्स…..)
होज पाइप – Water Hose Pipe For Garden In Hindi
होज पाइप सबसे कॉमन वाटरिंग टूल है। इसकी मदद से छोटे से लेकर बड़े गार्डन तक को पानी आसानी से दिया जा सकता है। गार्डन होज को इस्तेमाल करने के लिए पाइप के एक सिरे को नल से जोड़ दिया जाता है और इसके दूसरे सिरे से पानी धार के रूप में निकलता है। होम गार्डनिंग के लिए आपको अच्छी क्वालिटी का गार्डन होज खरीदना चाहिए, जो लम्बे समय तक चल सके।
(यह भी जानें: बेस्ट होम गार्डन टूल्स जो गार्डनिंग को बनाएं आसान…..)
इस लेख में पौधों को पानी देने के सामान या वाटरिंग टूल्स के बारे में जानकारी दी गयी है। आपको इस लेख में दी गयी जानकारी कैसी लगी, हमें कमेन्ट करके जरूर बताएं। इसी तरह के और भी पोस्ट को पढ़ने के लिए organicbazar.net साईट से जुड़े रहे।
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें: