होम गार्डन में लगाने के लिए परफेक्ट हैं, यह बारहमासी पौधे – Best Perennial Plants For Home Garden In Hindi 

यदि आप एक बारहमासी गार्डन तैयार करने जा रहे हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा, कि उस गार्डन में कौन से पौधे लगाएं? क्योंकि सीजनल पौधों की जानकारी तो हमें रहती हैं, लेकिन जब बात बारहमासी पौधों की आती है, तो हमें सिर्फ कुछ ही गिने चुने पौधों के बारे में पता होता है। आज हम इस लेख में आपके इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं, जिसमें हम आपको बतायेंगे, होम गार्डन में लगाए जाने वाले बारहमासी पौधों के बारे में, जिन्हें आप एक बार अपने गार्डन में लगाकर कई सालों तक गार्डन को हरा-भरा रख सकते हैं। होम गार्डन में लगाने के लिए बारहमासी पौधे अर्थात फल, फूल, सब्जियां तथा हर्ब्स की जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। इसके अलावा आप यह भी जानेंगे, कि गार्डन में बारहमासी पौधे लगाने के फायदे क्या हैं।

गार्डन में लगाने के लिए बारहमासी पौधे – Perennial Plants For Planting In Garden In Hindi

बारहमासी पौधे वह होते हैं, जिन्हें एक बार लगाने के बाद दोबारा लगाने की जरूरत नहीं होती है। हालाँकि यह पौधे धीमी वृद्धि करते हैं, लेकिन जब यह एक बार अपने परिपक्व आकार के हो जाते हैं, तब आप कई सालों तक इनकी हार्वेस्टिंग कर सकते हैं। अब बात करते हैं- गार्डन में लगाए जाने वाले बारहमासी पौधे अर्थात फल, फूल, सब्जियां तथा हर्ब्स के बारे में, जिनकी जानकारी नीचे दी गई है।

बारहमासी फूलों के नाम – Perennial Flower For Planting Home Garden In Hindi 

बारहमासी फूलों के नाम - Perennial Flower For Planting Home Garden In Hindi 

होम गार्डन में लगाए जाने वाले बारहमासी फूलों के नाम निम्न हैं:-

No.
फूलों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
गुलाब (Rose)
उपलब्ध नहीं
2.
लैंटाना (Lantana)
उपलब्ध नहीं
3.
ल्यूपिन (Lupin)
4.
टिकसीड (Tickseed/ Coreopsis)
5.
गुड़हल (Hibiscus)
6.
एक्सोरा (Ixora)
उपलब्ध नहीं
7.
क्रॉसेंड्रा (Crossandra)
उपलब्ध नहीं
8.
चमेली (Jasmine)
उपलब्ध नहीं
9.
क्राइस्ट प्लांट (Christ Plant)
उपलब्ध नहीं
10.
वर्बेना (Verbena)
11.
मार्वल ऑफ पेरू (Marvel-Of-Peru)
उपलब्ध नहीं
12.
पेरिविंकल (Periwinkle)
13.
प्लूमेरिया (Plumeria)
उपलब्ध नहीं
14.
अपराजिता (Butterfly Pea)
उपलब्ध नहीं
15.
डायनथस (Dianthus)
16.
कॉनफ्लॉवर (Coneflower)
उपलब्ध नहीं
17.
वियोला या वायोला फूल (Voila)
उपलब्ध नहीं
18.
पेओनी (Peony)
उपलब्ध नहीं
19.
आईरिस (Iris)
उपलब्ध नहीं
20.
इंडिगो (Indigo)
उपलब्ध नहीं
21.
जेरेनियम (Geranium)
22.
फ्लॉक्स (Phlox)
23.
फॉक्सग्लोव (Foxglove)
उपलब्ध नहीं
24.
एस्टर (Aster)
25..
डैफोडिल (Daffodil)
26.
डेलिली (Daylily)
उपलब्ध नहीं

(और पढ़ें: गर्मियों में पौधों की देखभाल कैसे करें…)

होम गार्डन में लगाई जाने वाली बारहमासी सब्जियां – Perennial Vegetables For Home Garden In Hindi  

होम गार्डन में लगाई जाने वाली बारहमासी सब्जियां - Perennial Vegetables For Home Garden In Hindi  

यदि आप अपना सब्जियों का गार्डन तैयार करने जा रहे हैं, तो हम आपको बतायेंगे, कुछ ऐसी सब्जियों के बारे में, जिन्हें आप एक बार लगाकर कई सालों तक सब्जियां प्राप्त कर सकते हैं। कुछ बारहमासी सब्जियों के नाम नीचे चार्ट में दिए गये हैं:-

No.
सब्जियों के नाम
बीज कहाँ से खरीदें
1.
शतावरी (Asparagus)
2.
कुंदरू (Tendli (Ivy Gourd))
उपलब्ध नहीं
3.
अरबी (Taro (Colocasia)
उपलब्ध नहीं
4.
पोई (Malabar Spinach)
5.
भिंडी (Okra)
6.
रेडिकियो (Radicchio)
उपलब्ध नहीं
7.
आर्टिचोक (Artichoke)
8.
सहजन (Drumsticks/Moringa)
9.
बैंगन (Brinjal)
10.
शिमला मिर्च (Capsicum)
11.
रुबर्ब (Rhubarb)
उपलब्ध नहीं
12.
सॉरेल (Sorrel)
13.
शकरकंद (Sweet Potato)
उपलब्ध नहीं
14.
जलकुंभी (Watercress)
15.
हॉर्सरैडिश (Horseradish)
उपलब्ध नहीं
16.
कटहल (Jackfruit)
उपलब्ध नहीं
17.
केल (Kale)
18.
रतालू, सूरन, जिमीकंद (Yam)
उपलब्ध नहीं
19.
चायोट (Chayote)
उपलब्ध नहीं

(और पढ़ें: सब्जियां उगाने के लिए करें इन साइज के ग्रो बैग का यूज…)

बारहमासी हर्बल प्लांट्स के नाम – Name Of Perennial Herbal Plants In Hindi   

बारहमासी हर्बल प्लांट्स के नाम - Name Of Perennial Herbal Plants In Hindi   

आइए जानते हैं- वे हर्बल प्लांट्स या पौधे कौन से हैं, जिन्हें आप एक बार लगाकर सालभर उनकी पत्तियों की हार्वेस्टिंग कर सकते हैं। बारहमासी हर्बल प्लांट्स के नाम निम्न हैं:-

No.

हर्बल प्लांट्स के नाम

बीज कहाँ से खरीदें

1.
सेज (Sage)
2.
थाइम (Thyme)
3.
लवेज (Lovage)
4.
ओरिगैनो (Oregano)
5.
चाइव्स (Chives)
6.
पुदीना (Mint)
7.
विंटर सेवरी (Winter Savory)
8.
लैवेंडर (Lavender)
9.
टैरागोन (Tarragon)
10.
कैमोमाइल (Chamomile)
11.
सॉरेल (Sorrel)
12.
लेमन बाम (Lemon Balm)
13.
सिलेंट्रो (Cilantro)
उपलब्ध नहीं
14.
अजमोद (Parsley)
15.
लेमन वर्बेना (Lemon Verbena)
उपलब्ध नहीं
16.
मर्जोरम (Sweet Marjoram)
17.
सौंफ (Fennel)
18.
वियोला (Viola)
उपलब्ध नहीं
19.
रोजमैरी (Rosemary)

(और पढ़े: इस तरीके से गमले में लगाएं पौधे…)

होम गार्डन में लगाए जाने वाले बारहमासी फल – Perennial Fruits To Plant In Home Garden In Hindi 

होम गार्डन में लगाए जाने वाले बारहमासी फल - Perennial Fruits To Plant In Home Garden In Hindi 

आप अपने होम गार्डन में निम्न फलों को कई सालों तक फल तोड़कर खा सकते हैं:-

  • स्ट्रॉबेरी (Strawberries)
  • पपीता (Papaya)
  • चेरी (Cherry)
  • अंजीर (Fig)
  • ब्लैकबेरी (Blackberry)
  • रास्पबेरी (Raspberries)
  • अनार (Pomegranate)
  • नींबू (Lemon)
  • चीकू (Chikoo)
  • अमरूद (Guava)
  • अंगूर (Grapes)
  • सेब (Apple)
  • संतरा (Orange)
  • कीवी (Kiwi)
  • आंवला (Gooseberries)
  • ब्लूबेरी (Blueberries)
  • शहतूत (Mulberries)

(और पढ़ें: गमलों में फलों के पेड़ उगाने….)

गार्डन में बारहमासी पौधे लगाने की टिप्स – Tips For Planting Perennial Plants In Hindi   

यदि आप अपने गार्डन में लंबे समय तक चलने वाले पौधे अर्थात फल, फूल, सब्जियां तथा हर्ब्स को लगाना चाहते हैं, तो आइए जानते हैं- गार्डन में बारहमासी पौधे लगाने के कुछ टिप्स, जो कि इस प्रकार हैं:-

  • प्रत्येक बारहमासी पौधे को उसके ग्रोइंग सीजन में लगाएं, क्योंकि अनुकूल सीजन में पौधे की ग्रोथ अच्छी होती है।
  • पौधों को उचित साइज के गमले में लगाना चाहिए, जैसे- फल वाले पेड़ के लिए बड़े साइज़ के गमले तथा सब्जियों के लिए मीडियम साइज के गमले या ग्रो बैग का उपयोग करें।
  • फल वाले पौधों को महीने में एक बार जैविक खाद जैसे- गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट आदि दें।
  • अपने पौधों की नियमित जांच करें, यदि किसी कीट व बीमारी के लक्षण दिखाई देते हैं, जैविक कीटनाशक नीम तेल का स्प्रे करें।
  • गार्डन में लगे पौधों की प्रूनिंग करते रहना चाहिए, प्रूनिंग करने से पौधे में नई वृद्धि (ग्रोथ) और विकास होता है।
  • अपने गार्डन की नियमित रूप से सफाई करें, सफाई के दौरान रोगग्रस्त पौधे की पत्तियां और शाखाएं को हटाकर नष्ट कर दें।
  • होम गार्डन में लगे पौधों के आसपास उगने वाली खरपतवारों को कम करने तथा मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए पौधों की मल्चिंग करें।
  • आप साल में एक से दो पौधों को खाद टॉप या साइड ड्रेसिंग के रूप में भी दे सकते हैं।

गार्डन में  बारहमासी पौधे लगाने के फायदे – Benefits Of Planting Perennial Plants In Garden In Hindi 

गार्डन में बारहमासी सब्जियों को लगाने के निम्न फायदे हैं:-

  • आपको हर साल इन पौधों के बीज लगाने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • बारहमासी पौधे बहुत कम देखभाल में अच्छी ग्रोथ करते हैं।
  • बारहमासी पौधों की पत्तियां और फूल गिरकर मिट्टी में मिलने तथा अपघटित होने के बाद मिट्टी की संरचना और गुणवत्ता में सुधार करती हैं।
  • यह पौधे मिट्टी के कटाव होने से रोकते हैं।
  • बारहमासी पौधे मिट्टी की जल धारण क्षमता और उपजाऊ क्षमता में सुधार करते हैं।
  • यदि आप बारहमासी फ्लावर प्लांट्स को लगाते हैं, तो इन फूलों से सालभर आपका गार्डन सजा रहता है।

अब तो आपको इस सवाल का जवाब मिल ही गया होगा, कि बारहमासी गार्डन में कौन से पौधे लगाएं। यदि आप होम गार्डन में लगाए जाने वाले या लगाने के लिए इन बारहमासी पौधे के बीज खरीदना चाहते हैं, तो ऊपर दी गई खरीदें की लिंक पर क्लिक करें तथा लेख से संबंधित सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *