इस तरीके से गमले में लगाएं पौधे, होगी अच्छी ग्रोथ – Best Way To Planting Plant In Pot In Hindi

आजकल प्लांटिंग की बात चाहे होम-गार्डन में हो या इनडोर, पौधे लगाने के लिए गमले का उपयोग लगभग हर कोई करता है। गमले में पौधे लगाना, गार्डन में पौधे लगाने से कई गुना ज्यादा फायदेमंद है। गमले में लगे हुए पौधे को आप उसकी आवश्यकता अनुसार किसी भी जगह पर शिफ्ट कर सकते हैं, विशेष पौधे की खाद व मिट्टी की आवश्यकताओं को नियंत्रित कर सकते हैं, तथा गमले में प्लान्टेशन के जरिये, कम जगह में भी अधिक पौधे लगाने का लाभ ले सकते हैं। ये सभी फायदे आपको तब ही प्राप्त होंगे जब आप सही तरीके से गमले में पौधा लगाएंगे। गमले में पौधे कैसे लगाएं, बेहतर ग्रोथ के लिए गमले में पौधा लगाने के तरीका तथा पॉट प्लांटेशन टिप्स जानने के लिए आर्टिकल पूरा पढ़ें।

गमले में पौधा लगाने का तरीका – Tips For Planting Plants In Pots In Hindi

सफलतापूर्वक कंटेनर गार्डनिंग या इनडोर पॉट प्लांटिंग के लिए गमले या ग्रो बैग में पौधे लगाने की निम्न टिप्स या तरीके अपनाने चाहिए:

  1. पौधे के अनुसार गमला चुनें
  2. गमले के लिए मिट्टी तैयार करें
  3. तैयार मिट्टी को गमले में भरें
  4. बीज या पौधे को गमले में सही से लगाएं
  5. पौधे की प्रॉपर तरीके से देखभाल करें

पौधे के लिए सही आकार का गमला चुनें – Choose A Pot According To The Plant In Hindi

पौधे के लिए सही आकार का गमला चुनें - Choose A Pot According To The Plant In Hindi

गमले में सफलतापूर्वक पौधे लगाने के लिए सबसे जरूरी है, सही आकार के गमले का उपयोग करना। पौधे लगाते समय लोग अक्सर अपने पसंद के पौधे तो चुन लेते हैं, लेकिन वे पॉट प्लांटेशन के लिए गमले के आकार को अनदेखा कर देते हैं। गलत आकार के गमले में पौधे लगाने से कई बार, या तो पौधा अच्छे से पनपता नहीं है, या शुरुआत में अच्छे से ग्रो करने के बाद अचानक से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है। कई बार पॉट साइज़ छोटा होने से खाद व पानी की कमी या अधिकता के कारण पौधा पनपने के बाद भी मर जाता है। इसीलिए अपने पौधे की किस्म के अनुसार सही आकार के गमले या ग्रो बैग का चुनाव करें। गमले या ग्रो बैग में पौधे लगाते समय निम्न बातों का ध्यान अवश्यक रखें:

  • गमले में बेहतर ड्रेनेज सिस्टम होना चाहिए।
  • पौधे की ग्रोथ के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए।

अगर आप अपने बालकनी गार्डन में छोटे आकार के फ्लावर प्लांट लगाने का विचार बना रहें हैं, तो आप हैंगिंग पॉट्स या थर्मोफोर्म पॉट्स का उपयोग करें। गमले या ग्रो बैग में पौधे लगाने के लिए बेस्ट क्वालिटी के निम्न ग्रो बैग खरीद सकते हैं:

(यह भी जानें: ग्रो बैग साइज चार्ट फॉर वेजिटेबल…..)

पॉट खरीदने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें:

गमले के लिए मिट्टी तैयार करें – Prepare Soil For The Potted Plant In Hindi

गमले के लिए मिट्टी तैयार करें – Prepare Soil For The Potted Plant In Hindi

परफेक्ट पॉट साइज़ या निश्चित आकर के गमले को चुनने के बाद गमले में सफलापूर्वक पौधे लगाने के लिए एक अच्छा ग्रोइंग मीडिया का होना बहुत ही जरूरी होता है। अधिकांश पौधे बेहतर ड्रेनेज वाली, जैविक खाद युक्त मिट्टी में उगना पसंद करते हैं। गमले में पौधे लगाने के लिए सबसे बेस्ट ग्रोइंग मीडिया पॉटिंग मिक्स होता है। अगर आप गमले में पौधे लगाने के लिए गार्डन सॉइल का उपयोग कर रहें हैं, तो मिट्टी को उपजाऊ एवं बेहतर ड्रेनेज युक्त बनाने के लिए 60% गार्डन सॉइल में 20% रेत, 10% कोकोपीट (Cocopeat) तथा 10% सरसों की खली को मिला दें, आप खाद के रूप में वर्मी कम्पोस्ट, गोबर खाद को भी मिलाकर मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ा सकते हैं।

(यह भी जानें: मिट्टी तैयार करने के लिए करें, इन गार्डनिंग टूल्स का इस्तेमाल…)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

गमले में तैयार मिट्टी को भरें – Fill The Prepared Soil In The Pot In Hindi

अब गमले में पौधे लगाने के लिए उसमें तैयार मिट्टी भरें। गमले में मिट्टी भरते समय गमले को ऊपर से 2-3 इंच खाली रखना चाहिए, ताकि पौधे में पानी देते समय मिट्टी गमले से बाहर न बहे। पौधे की बेहतर ग्रोथ के लिए उसे पर्याप्त मात्रा में पानी देने, टॉप ड्रेसिंग फर्टिलाइजर देने तथा विपरीत मौसम में मल्चिंग करने के लिए भी पॉट को ऊपर से खाली रखा जाता है।

बीज या पौधे को गमले में सही से लगाएं – Plant The Seeds Or Plants Properly In The Pot In Hindi

पॉट प्लांटेशन के लिए गमले में बीज या छोटे पौधे लगाये जाते हैं, ताकि वे अच्छे से ग्रोथ कर सकें। गमले में पौधे लगाने के दौरान सीड जर्मिनेशन या पौधे की ग्रोथ, मिट्टी में बीज या पौधे लगाने की गहराई पर निर्भर करती है। उचित आकार के गमले या ग्रो बैग में मिट्टी भरने के बाद, आइये अब जानते हैं गमले में पौधे लगाने की विधि के बारे में।

(यह भी जानें: जानें किस साइज के फैब्रिक ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं…)

गमले में बीज लगाने की विधि – Method Of Planting Seeds In Pots In Hindi

सक्सेसफुल पॉट प्लांटेशन के लिए गमले में बीज लगाने के लिए निम्न तरीके अपनाएं:

  • बीज के अंकुरण तापमान के आधार पर मिट्टी के तापमान को संतुलित करते हुए बीज लगाएं।
  • मिट्टी में बीजों को उसके आकार से दो गुना गहराई और लगभग 3 से 5 इंच की दूरी पर लगाएं, तथा बीजों को मिट्टी से अच्छी तरह ढक दें।
  • मिट्टी में बीज लगाने के बाद वाटरिंग स्प्रे पम्प की मदद से फब्बारे के रूप में पानी दें, ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे।
  • किस्म के अनुसार लगाए गये बीज 7-28 दिन के अन्दर अंकुरित हो जाएंगे।
  • जो पौधे ट्रांसप्लांटिंग से उगाए जाते हैं उन्हें अंकुरण के पश्चात ट्रांसप्लांट करने का ध्यान रखें।
  • पॉटेड प्लांट्स की प्रॉपर देखभाल करने पर पौधा तेजी से ग्रो करेगा तथा अपनी किस्म के अनुसार समय पर फल व फूल देगा।

(यह भी जानें: बीज अंकुरण को प्रभावित करने वाले कारक…)

गमले में पौधे लगाने का सही तरीका – Method Of Planting Plant In Pots In Hindi

पौधों की बेहतर ग्रोथ के लिए तैयार की गई सीडलिंग या नर्सरी से खरीदे हुए पौधे को गमले या ग्रो बैग में लगाने के लिए निम्न टिप्स फॉलो करें:

  • चुने हुए गमले या ग्रो बैग में मिट्टी भरकर उसमें एक रोपण छेद बनाएं। रोपण छेद इतना गहरा होना चाहिए कि, उसमें ट्रांसप्लांट किए जा रहे पौधे की जड़ें पूरी तरह से ढक जाएं।
  • पौधे की जड़ों को नुकसान पहुंचाएं बिना, उसे गमले में बनाये गये रोपण छेद में रखें और जड़ों को पूरी तरह मिट्टी से ढक दें।
  • अब पौधे के चारों तरफ की मिट्टी को हल्के से दबाएँ, ताकि जड़ें मिट्टी में अच्छी तरह स्थापित हो जाएं।
  • अब गमले की मिट्टी को वाटरिंग केन की मदद से हल्की धार से पानी दें, ताकि गमले की मिट्टी नम हो जाए।
  • इस तरह गमले में लगे हुए पौधे की नियमित देखभाल के साथ पौधा तेजी से बढ़ेगा।

पौधे की प्रॉपर तरीके से देखभाल करें – Take Proper Care Of The Potted Plant In Hindi

पौधे की प्रॉपर तरीके से देखभाल करें - Take Proper Care Of The Potted Plant In Hindi

पॉट प्लांटेशन के बाद गमले में लगे हुए पौधों की हेल्दी ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी होता है, नियमित रूप से पौधों की देखभाल करना। पॉटेड प्लांट्स को नियमित रूप से पानी देना चाहिए तथा गर्मियों के समय कई बार इन्हें दिन में 2 बार पानी देने की आवश्यकता होती है। गमले में लगे पौधों को उनकी किस्म के अनुसार पर्याप्त धूप व तापमान देना सुनिश्चित करें, तथा गमले के पौधों की हेल्दी ग्रोथ के लिए उनकी आवश्यकता अनुसार समय-समय पर खाद व उर्वरक देना चाहिए। इसके साथ ही पौधों की प्रूनिंग और कीट तथा रोगों से उनका बचाव करना चाहिए।

(यह भी जानें: भारी बारिश में पौधों की देखभाल कैसे करें...)

आवश्यक चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए गए Add to cart पर क्लिक करें:

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि, पौधों की हेल्दी ग्रोथ के लिए घर पर गमले में पौधे कैसे लगाएं। गमले में पौधा लगाने का तरीका तथा पॉट प्लांटेशन टिप्स आदि के बारे में भी जाना। गार्डनिंग से रिलेटेड अन्य पोस्ट पढ़ने के लिए organicbazar.net पेज पर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *