सबसे जल्दी फल देने वाले इन पेड़-पौधों को लगाएं अपने गार्डन में – Fastest Growing Fruit Plants In India In Hindi

वैसे तो ज्यादातर फल के पेड़ों को उगने और फल देने में लंबा समय लगता है, लेकिन कुछ फलों के पेड़ ऐसे भी होते हैं, जो बहुत तेजी से बढ़ते हैं और 1 से 3 साल के भीतर ही फल देना शुरू कर देते हैं। सबसे जल्दी फल देने वाला पेड़ पपीता (Papaya) का होता है जो कि 1 साल के अंदर ही फल देने लगता है। इसके बाद अमरूद, केला आदि फल आते हैं। ऐसे में आपको इन फलों के पेड़ के बारे में जरूर जानना चाहिए। आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही फलों के पेड़-पौधे की जानकारी देंगे, जो बहुत कम समय में फल देने लगते हैं। तेजी से बढ़ने वाले और जल्दी या कम समय में फल देने वाले पेड़-पौधे के नाम क्या हैं और इन पौधों को उगाने की टिप्स क्या हैं? इसकी पूरी जानकारी के लिए यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें।

कम समय में फल देने वाले पेड़-पौधे – Fruit Plants That Bear Fruit Fast In Pots In Hindi

निम्न फलों के पौधे ट्रांसप्लांटिंग के बाद तेजी से बढ़ते हैं और कम समय में फल देने लगते हैं:

तेजी से बढ़ने वाले फल वाले पेड़-पौधे
बीज अंकुरण का समय
फलों की कटाई का समय (Harvesting Time)
तरबूज (Watermelon)
6 से 7 दिन
2 से 3 महीने
खरबूज (Cantaloupe)
6 से 7 दिन
2 से 3 महीने
केला (Banana)
2 से 3 हप्ते
1 साल
पपीता (Papaya)
2 से 3 हप्ते
9 से 11 महीने
पैशन फ्रूट (Passion Fruit)
10 से 21 दिन
10 से 14 महीने
नींबू (Lemon Tree)
1 से 2 हप्ते
1 से 2 साल
स्ट्रॉबेरी (Strawberry)
1 से 5 हप्ते
1 साल
अंजीर (Fig Tree)
1 से 2 हप्ते
2 से 3 साल
संतरा (Orange Plant)
4 से 6 हप्ते
12 से 15 महीने
रास्पबेरी (Raspberry)
4 से 6 हप्ते
1 से 2 साल
शहतूत (Mulberry)
3 महीना
1 से 2 साल
खुबानी (Apricot)
4 से 6 हप्ते
2 से 3 साल
अमरूद (Guava Plant)
2 से 8 हप्ते
1 से 3 साल
किन्नू का पौधा (Tangerine)
2 हप्ते
2 से 3 साल
सेब (Apple)
1 महीना
2 से 3 साल
सीताफल (Sugar Apple)
3 हप्ते
2 से 3 साल
ब्लूबेरी (Blueberry)
1 महीना
2 से 3 साल
आड़ू (Peach)
1 से 3 हप्ते
2 से 3 साल
चेरी (Cherry)
2 हप्ते
2 से 3 साल

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

 

तेजी से बढ़ने वाले फलों के पेड़-पौधे उगाने की टिप्स – Fast Growing Fruit Plants Planting Tips In Hindi

आइये घर पर तेजी से उगने/बढ़ने वाले पेड़/फलों के पौधे उगाने से जुड़ी टिप्स को समझते हैं:

1. मौसम के अनुसार फल के पौधे उगाएं – Grow Fruit Plants According Their Growing Season In Hindi

पहले यह पता कर लें कि जिस फल का पौधा आप उगाने जा रहे हैं, वो किस मौसम में अच्छे से उगता है। सही मौसम में पौधे को उगाने से वह तेजी से बढ़ता है।

2. सही आकार के ग्रो बैग में फल के पौधे लगाएं – Best Grow Bag Size For Fruit plants In Hindi

सही आकार के ग्रो बैग में फल के पौधे लगाएं - Best Grow Bag Size For Fruit plants In Hindi

पर्याप्त आकार के ग्रो बैग में फल का पौधा लगाने से उसकी ग्रोथ अच्छी और तेजी से होती है। फलों के बड़े पौधे उगाने के लिए आप 18×18 से 24×36 इंच या बड़े साइज का ग्रो बैग का यूज कर सकते हैं। जबकि स्ट्रॉबेरी जैसे पौधे को छोटे ग्रो बैग (9×9) में उगा सकते हैं। नीचे दिए गये लेख की लिंक पर क्लिक करके आप फल वाले पौधों के लिए सही साइज के ग्रो बैग की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

(और पढ़ें: फल वाले पौधे उगाने के लिए ग्रो बैग साइज…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

3. उपजाऊ और भुरभुरी मिट्टी में पौधे लगाएं – Plant Fruit Trees In Well-Drained Loamy Soil In Hindi

उपजाऊ और भुरभुरी मिट्टी में पौधे लगाएं - Plant Fruit Trees In Well-Drained Loamy Soil In Hindi

होम गार्डन के गमलों में फल वाले पेड़ पौधों को अच्छी भुरभुरी मिट्टी में लगाना चाहिए। ऐसी मिट्टी तैयार करने के लिए सामान्य मिट्टी में बराबर मात्रा में कोकोपीट और गोबर या वर्मीकम्पोस्ट खाद मिलाना चाहिए, और फिर उस मिट्टी में फलों के पौधे उगाना चाहिए।

(और पढ़ें: गमले में लगे पौधों की मिट्टी कब और कैसे बदलें…)

4. पौधों को पर्याप्त धूप दिखाएँ – Fruit Plant Sunlight Requirements In Hindi

फल देने वाले पौधों को अच्छी धूप वाली जगह पर रखने से वह तेजी से बढ़ते हैं। फल के पौधों को रोजाना 6 से 8 घंटे की धूप में जरूर रखें। स्ट्रॉबेरी जैसे पौधों को कम धूप की जरूरत हो सकती है, अतः इन्हें आवश्यकतानुसार धूप वाले स्थान पर लगाएं।

5. समय पर खाद और पानी दें – Fertilize Fast Growing Fruit Plants In Hindi

समय पर खाद और पानी दें - Fertilize Fast Growing Fruit Plants In Hindi

यदि आप तेजी से बढ़ने वाले फलों के पौधों को गमले में उगाते हैं, तो हर 2-4 महीनों में उनमें गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट खाद और फल लगने के दौरान PROM, ऑर्गेनिक पोटाश खाद देना चाहिए। इससे फल अच्छी संख्या में और तेजी से लगते हैं। पौधे की मिट्टी सूखी होने पर पानी दें।

(और पढ़ें: यह संकेत बताएंगे, पौधों को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी…)

जैविक खाद व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

6. फलों को कीड़ों से बचाएं – Pest Control In Perennial Fruit Plants In Hindi

जल्दी फल देने वाले पौधों में थ्रिप्स, मिलीबग जैसे कई कीटों के लगने का खतरा रहता है। इन कीटों से फल के पौधों का बचाव करने के लिए नीम तेल या अन्य जैविक कीटनाशक (Organic Pesticides) के घोल का छिड़काव फल के पौधों पर करना चाहिए।

(और पढ़ें: फलों में होने वाले कुछ सामान्य रोग और उनसे बचाव…)

तेजी से बढ़ने वाले फलों के बीज कहाँ से खरीदें – Where To Buy Seeds Of Fruit Plants That Bear Fruit All Year Round In Hindi

Organicbazar.Net साईट से आप स्ट्रॉबेरी, पपीता जैसे फल देने वाले पौधों के बीज घर बैठे आसानी से खरीद सकते हैं। यहाँ से आप अन्य पौधों के बीज, गार्डन टूल और जैविक खाद भी खरीद सकते हैं।

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

इस लेख में आपने जाना कि, तेजी से कम समय में फल देने वाले पेड़-पौधे कौन से हैं, और तेजी से बढ़ने वाले फलों के पेड़ कैसे उगाते हैं। उम्मीद करते हैं कि जल्दी फल देने वाले पौधों के नाम और उन्हें उगाने से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को लेकर आपका जो भी डाउट हो उसे कमेन्ट करें और गार्डनिंग से जुड़ें ओर भी उपयोगी लेख पढ़ने के लिए Organicbazar.Net साईट के ब्लॉग सेक्शन पर जाएं।

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *