होम गार्डनिंग के दौरान अपने टेरेस गार्डन में कई प्रकार के पेड़-पौधे लगाने तथा अपने घर में इनडोर डेकोरेशन प्लांटिंग करते समय हमें कई छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है, ताकि हमारे द्वारा लगाये हुए पौधे हमेशा स्वस्थ व हरे-भरे रहें, और उन्ही प्राथमिक बातों में से एक है पौधे लगाने के लिए बेहतर गमले या ग्रो बैग को चुनना। सही गमले का उपयोग हमारे पौधों की स्वस्थ ग्रोथ को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। पेड़-पौधे लगाने, गार्डन में किसी भी पौधे को बीज से उगाने या सीडलिंग ट्रांसप्लांटेशन के लिए थर्मोफॉर्म पॉट्स एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में आज हम आपको बताएंगे कि थर्मोफॉर्म पॉट्स क्या हैं? गार्डनिंग में पेड़-पौधे लगाने के लिए थर्मोफॉर्म पॉट के उपयोग एवं फायदे क्या हैं तथा थर्मोफॉर्म पॉट्स में लगाये जाने वाले पौधों के नाम इत्यादि। होम गार्डनिंग में थर्मोफॉर्म पॉट का उपयोग क्यों करना चाहिए? के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें Thermoform Pot kya hai.
थर्मोफॉर्म पॉट क्या है – What Is Thermoform Pot In Hindi
बड़े पैमाने पर रिसाइकिल (Recycle) करने योग्य सामग्री से तैयार किये गये ये थर्मोफॉर्म पॉट टेरेस गार्डन या इनडोर गार्डन में पौधे लगाने के लिए बेस्ट गमले हैं। ये पॉट्स चिकने होते हैं और अक्सर अंदर काले-भूरे रंग के होते हैं तथा हल्के वजन के होते हैं, जिन्हें आसानी से किसी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा सकता है। थर्मोफॉर्म पॉट्स थर्मोफॉर्मेड प्लास्टिक (thermoformed plastic) सामग्री से बनाये जाते हैं तथा यह पूरी तरह पर्यावरण के अनुकूल होते हैं।
थर्मोफॉर्म पॉट्स की विशेषताएं – Features Of Thermoform Pot In Hindi
फूल वाले पौधों तथा सब्जियों आदि को लगाने तथा सीडलिंग तैयार करने के लिए थर्मोफॉर्म पॉट एक सबसे अच्छा विकल्प है, थर्मोफॉर्म पॉट्स की विशेषताएं निम्न हैं :
- थर्मोफॉर्म पॉट अत्यधिक टिकाऊ, हल्के, लचीले और मजबूत होते हैं।
- मिट्टी, सीमेंट या अन्य सामान्य प्लास्टिक गमलों की तरह ये टूटते-फूटते नहीं हैं।
- थर्मोफॉर्म पॉट अलग-अलग आकार में उपलब्ध हैं।
- इनमें आकार के आधार पर अतिरिक्त जल निकासी के लिए ड्रेनेज होल्स होते हैं।
- प्रॉपर ड्रेनेज (उचित जल निकासी) के लिए थर्मोफॉर्म पॉट्स की निचली तली को ड्रेनेज स्टैंड के रूप में तैयार किया गया है।
- टेराकोटा रंग, थर्मोफॉर्म पॉट को घर की सजावट के लिए सबसे बेस्ट गमला बनाता है।
- ये पॉट्स इंटीरियर डेकोरेशन के साथ भी अच्छी तरह से सूट करते हैं।
- आप थर्मोफॉर्म पॉट को हैंगिंग पॉट्स के लिए भी तैयार कर सकते हैं।
- आप थर्मोफॉर्म पॉट्स का उपयोग बालकनी, टेरेस या इनडोर प्लांटिंग के लिए कर सकते हैं।
(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स और उनके उपयोग की जानकारी…)
बेस्ट क्वालिटी के थर्मोफॉर्म पॉट्स कहाँ से खरीदें – Where to Buy the Best Quality Thermoform Pots In Hindi
यदि आप अपने टेरेस गार्डन या इनडोर प्लांटिंग के लिए प्लास्टिक के गमलों का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं, तो शुरुआत करने के लिए थर्मोफॉर्म पॉट का उपयोग एकदम सही रहेगा। बरसात के समय इन गमलों का उपयोग करते समय हमे ड्रेनेज मेट की आवश्यकता नहीं होती, क्योंकि इनकी निचली आकृति विशेष तरीके से तैयार की गई है जो अतिरिक्त पानी को बिना रोके बाहर निकलने की अनुमति देती है। यहां कुछ प्रकार के थर्मोफॉर्म पॉट हैं जिन्हें आप सस्ते दामों में खरीद सकते हैं:
- 4 इंच थर्मोफॉर्म पॉट (Thermoform Pot 4 Inch)
- 5 इंच थर्मोफॉर्म पॉट (Thermoform Pot 5 Inch)
- 6 इंच थर्मोफॉर्म पॉट (Thermoform Pot 6 Inch)
- 7 इंच थर्मोफॉर्म पॉट (Thermoform Pot 7 Inch)
- 8 इंच थर्मोफॉर्म पॉट (Thermoform Pot 8 Inch)
थर्मोफॉर्म पॉट 4 इंच – Thermoform Pot 4 Inch In Hindi
ये थर्मोफॉर्म पॉट विशेष तरीके से तैयार किये गये हैं, जिन्हें आप बरसात के समय फल-फूल सब्जी आदि के बीज लगाने एवं सीडलिंग तैयार करने के लिए उपयोग कर सकते हैं, 4 इंच थर्मोफॉर्म पॉट की संरचना निम्न प्रकार की होती है :
- गहराई – 3.3 इंच
- ऊपरी व्यास – 4 इंच
- निचला व्यास – 2.8 इंच
- ड्रेनेज होल्स की संख्या – 8
थर्मोफॉर्म पॉट 5 इंच – Thermoform Pot 5 Inch In Hindi
इको फ्रेंडली तरीके से, थर्मोफॉर्मेड प्लास्टिक की सामग्री से तैयार किये गये 5 इंच व्यास वाले थर्मोफॉर्म पॉट की बनावट निम्न प्रकार की होती है:
- गहराई – 4.6 इंच
- ऊपरी व्यास – 5 इंच
- निचला व्यास – 3.6 इंच
- ड्रेनेज होल्स की संख्या – 8
थर्मोफॉर्म पॉट 6 इंच – Thermoform Pot 6 Inch In Hindi
अपने टेरेस गार्डन या इनडोर डेकोरेशन के लिए छोटे प्लांट्स लगाने के लिए या सीड जर्मिनेशन के लिए आप 6 इंच व्यास वाले थर्मोफॉर्म पॉट का उपयोग कर सकते हैं इसकी संरचना निम्न प्रकार की होती है :
- गहराई – 5.4 इंच
- ऊपरी व्यास – 6 इंच
- निचला व्यास – 4.3 इंच
- ड्रेनेज होल्स की संख्या – 8
थर्मोफॉर्म पॉट 7 इंच – Thermoform Pot 7 Inch In Hindi
7 इंच थर्मोफॉर्म पॉट की संरचना निम्न प्रकार की होती है :
- गहराई – 6 इंच
- ऊपरी व्यास – 7 इंच
- निचला व्यास – 4.9 इंच
- ड्रेनेज होल्स की संख्या – 8
थर्मोफॉर्म पॉट 8 इंच – Thermoform Pot 8 Inch In Hindi
होम गार्डन में आउटडोर या इनडोर उथली जड़ वाले पौधे लगाने के लिए ये 8 इंच थर्मोफॉर्म पॉट सबसे बेस्ट होते हैं। मजबूत तरीके से तैयार किये गये 8 इंच थर्मोफॉर्म पॉट की संरचना निम्न प्रकार की होती है :
- गहराई – 7.5 इंच
- ऊपरी व्यास – 8 इंच
- निचला व्यास – 6 इंच
- ड्रेनेज होल्स की संख्या – 12 जल निकासी छिद्र
गार्डन में थर्मोफॉर्म पॉट्स का उपयोग करने के फायदे – Advantages of Thermoform Pots in Garden In Hindi
गार्डनिंग में ये थर्मोफॉर्म पॉट्स सीड जर्मिनेशन के लिए तथा खरीदे गये छोटे पौधे को ग्रो करने के लिए बेस्ट होते हैं, ये पॉट्स सब्जियों के बीज जर्मिनेट करने तथा लगभग सभी प्रकार के फूल वाले पौधे उगाने के लिए आदर्श होते हैं। बरसात के समय विशेष रूप से थर्मोफॉर्म पॉट्स का इस्तेमाल आपके पौधों के लिए लाभदायक होता है, थर्मोफॉर्म पॉट्स के उपयोग से पेड़-पौधों को होने वाले फायदे निम्न हैं :
- ये थर्मोफॉर्म पॉट्स कोमल पौधों की जड़ों को ओवरवाटरिंग की समस्या से बचाते हैं, तथा बरसात के समय रूट रोट (root rot) जैसी समस्या को रोकने में मदद करते हैं।
- थर्मोफॉर्म पॉट्स सीडलिंग हार्डनिंग (Seedling Hardening) में मदद करते हैं।
- थर्मोफॉर्म पॉट्स में लगे हुए पौधों को इनकी जड़ों को नुकसान पहुंचाए बिना (without damaging the roots) रिपॉट करना बहुत ही आसान होता है।
- एक्स्ट्रा ड्रेनेज होल्स और पतली दीवार होने के कारण थर्मोफॉर्म पॉट्स में हवा का आदान-प्रदान आसानी से होता है जो अतिरिक्त नमी को सोखने में मदद करते हैं।
- बरसात के समय थर्मोफॉर्म पॉट्स का उपयोग कर आप स्वस्थ सीडलिंग प्राप्त कर सकते हैं।
(और पढ़ें: पौधों को ट्रांसप्लांट करने के टिप्स….)
थर्मोफॉर्म पॉट्स में लगाए जाने वाले पौधे – Plants to be Grown in Thermoform Pot In Hindi
अपने टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में पौधे लगाने की शुरुआत करने के लिए आप थर्मोफॉर्म पॉट्स का उपयोग कर सकते हैं, इसका उपयोग बीज अंकुरण में, कटिंग को ग्रो करने में और सभी प्रकार के इनडोर एवं आउटडोर पौधों को उगाने में किया जाता है। ऊपर आप थर्मोफॉर्म पॉट की विशेषताएं तथा फायदे जान ही चुके हैं, आइये अब जानते हैं थर्मोफॉर्म पॉट्स में कौन-कौन से पौधे उगाये जाते हैं, जिन्हें आप उनके ग्रोविंग सीजन में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं। थर्मोफॉर्म पॉट्स में लगाये जाने वाले पौधे निम्न प्रकार हैं :
- फूल वाले पौधे – गोम्फ्रेना, जिन्निया, डेजी, डहेलिया, मेरीगोल्ड आदि लगभग सभी फ्लावर प्लांट्स।
- फल वाले पौधे – स्ट्रॉबेरी, पपीता, तरबूज, नींबू इत्यादि फल वाले पौधे।
- सब्जियों वाले पौधे – टमाटर, मिर्च, कद्दू, पत्तागोभी, फूलगोभी, बैंगन, शिमला मिर्च आदि सब्जी वाले पौधे।
- हर्ब्स प्लांट्स – पार्सले, चाइव्स, पुदीना, धनिया, स्टेविया इत्यादि हर्ब्स।
(यह भी जानें: सीडलिंग से उगाए जाने वाले पौधे…)
उपरोक्त आर्टिकल में आपने थर्मोफॉर्म पॉट्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। थर्मोफॉर्म पॉट क्या है, इसकी विशेषताएं तथा टेरेस गार्डन या बालकनी गार्डन में पौधे लगाने के लिए थर्मोफॉर्म पॉट के उपयोग से पौधों को होने वाले लाभ कौन-कौन से हैं इत्यादि के बारे में जाना। यदि आपके इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव हों तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं।
ऑर्डर कैसे करे