रेज्ड बेड गार्डनिंग करते समय न करें यह गलतियां – Raised Bed Gardening Mistakes In Hindi

बहुत से लोग फूलों एवं अन्य पौधों को रेज्ड बेड अर्थात् गार्डन की उठी हुए क्यारियों में लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि इससे उन्हें कई लाभ मिलते हैं। लेकिन अक्सर बिगिनर्स या अन्य कुछ गार्डनर्स रेज्ड बेड गार्डनिंग करते समय जाने अनजाने में कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिसके कारण पौधों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको रेज्ड बेड गार्डनिंग से जुड़ी उन्ही गलतियों के बारे में बताएंगे, जिन्हें अक्सर बिगिनर्स करते हैं। एक अच्छा रेज्ड बेड गार्डन तैयार करने के लिए गार्डनिंग के दौरान की जाने वाली गलतियों के बारे में सीखकर और समझकर आप एक अच्छा गार्डन तैयार कर सकते हैं। रेज्ड बेड गार्डनिंग में की जाने वाली गलतियां और उनसे बचने के उपाय जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

रेज्ड बेड गार्डनिंग में की जाने वाली 8 प्रमुख गलतियां – 8 Major Mistakes Made In Raised Bed Gardening In Hindi

  1. गलत स्थान पर रेज्ड बेड बनाना
  2. रेज्ड बेड बनाने के लिए गलत सामग्री का उपयोग करना
  3. रेज्ड बेड को अनिश्चित आकार में बनाना
  4. बहुत पास-पास रेज्ड बेड बनाना
  5. प्लांट सेलेक्शन सही से न करना
  6. अच्छी ड्रेनेज सॉइल का उपयोग नहीं करना
  7. रेज्ड बेड के लिए उचित सिंचाई प्रणाली का उपयोग न करना
  8. प्लांट्स को सपोर्ट न देना

(यह भी जानें: रेज्ड बेड क्या हैं, जानें इनमें गार्डनिंग करने का तरीका…..)

रेज्ड बेड बनाने के लिए ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

गलत स्थान पर रेज्ड बेड बनाना – Making Raised Beds In The Wrong Place In Hindi

गलत स्थान पर रेज्ड बेड बनाना - Making Raised Beds In The Wrong Place In Hindi

गार्डनर्स द्वारा अपने गार्डन में रेज्ड बेड बनाने के लिए सही जगह का चुनाव न करना सबसे आम गलतियों में से एक है। रेज्ड बेड या प्लांटिंग बेड तैयार करने के लिए यह जरूरी है कि एक उचित स्थान को चुना जाए, ताकि प्लांटेशन के बाद उस स्थान पर लगे हुए पौधों की धूप, पानी से सम्बन्धित सभी बुनियादी आवश्यकताएं पूरी हो, अन्यथा आपके पौधे अच्छी तरह से नहीं उग पायेगें। रेज्ड बेड गार्डन तैयार करने के दौरान निम्न बातों को ध्यान में रखकर, उचित स्थान का चुनाव करना चाहिए:

  • अधिकांश फल, फूल एवं सब्जियों के पौधों को फलने-फूलने के लिए पर्याप्त धूप की आवश्यकता होती है, इसलिए आपको अपने गार्डन में रेज्ड बेड बनाने के लिए एक धूप वाली जगह चुननी चाहिए।
  • अपने गार्डन में रेज्ड बेड बनाने के लिए एक ऊँचे स्थान वाली समतल जगह को चुनें, जहाँ बारिश के समय जलभराव की सम्भावना न हो। इसके अलावा किसी दीवार या बाड़ के आस-पास भी रेज्ड बेड बनाने से बचें।

(यह भी जानें: छत पर गार्डन (टेरेस गार्डन) कैसे बनाएं?…..)

रेज्ड बेड बनाने के लिए गलत सामग्री का उपयोग करना – Using The Wrong Material To Make A Raised Bed In Hindi

रेज्ड बेड बनाने के लिए गलत सामग्री का उपयोग करना - Using The Wrong Material To Make A Raised Bed In Hindi

गार्डन में अक्सर रेज्ड बेड या प्लांटिंग बेड बनाने के लिए लकड़ियों या लकड़ियों के बॉक्स का उपयोग किया जाता है। इस समय गार्डनर्स अक्सर ऐसी लकड़ियों से बने रेज्ड बेड में गार्डनिंग करने की गलती करते हैं, जो कम समय में ही सड़कर टूट जाती हैं, और रेज्ड बेड खराब हो जाते हैं, इसीलिए वुडी प्लांटिंग बेड बनाने के लिए ऐसी लकड़ी का उपयोग करना चाहिए, जो पानी में आसानी से सडती या आसानी से टूटती न हों। एक स्थाई आउटडोर गार्डन में प्लांटिंग बेड बनाने के लिए ईंटें और पत्थरों का उपयोग भी किया जा सकता है। इसके अलावा आप टेरेस गार्डन में रेज्ड बेड गार्डनिंग के लिए बड़े रेक्टेंगल HDPE ग्रो बैग्स का भी उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…..)

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

रेज्ड बेड को अनिश्चित आकार में बनाना – Making A Raised Bed An Indefinite Size In Hindi

रेज्ड बेड तैयार करते समय अक्सर गार्डनर बिना किसी रूपरेखा के ही किसी भी आकार में प्लांटिंग बेड तैयार करने की गलती करते हैं, जिससे पौधों के उगने के बाद उनके सामने अनेक समस्याएँ उत्पन्न होती हैं। आप अपने रेज्ड बेड में चाहे सब्जियां उगाना चाहते हैं या अन्य पौधे, प्लांटिंग क्यारियों के आकार से उत्पादन और प्लांट ग्रोथ में काफी फर्क पड़ता है। एक बेस्ट गार्डनिंग नियमों के अनुसार रेज्ड बेड को अधिकतम चार फुट चौड़ा होना चाहिए, ताकि गार्डनर बेड के चारों ओर पहुँच सके। गार्डन में रेज्ड बेड तैयार करते समय आकार से सम्बंधित निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • रेज्ड बेड अधिकतम 4 फीट चौड़ा होना चाहिए।
  • अगर आप सब्जियों के लिए रेज्ड बेड तैयार कर रहे हैं, तो ऊँचाई कम से कम 8-12 इंच या इससे अधिक रखें।
  • रेज्ड बेड को किसी दीवार या बाड़ से दूर बनाएं, ताकि आप दोनों तरफ से इसका उपयोग कर सकें।

(यह भी जानें: रेज्ड बेड में उगाई जाने वाली सब्जियां और ग्रोइंग टिप्स…..)

अच्छी ड्रेनेज सॉइल का उपयोग नहीं करना – Not Using Good Drainage Soil In Hindi

अच्छी ड्रेनेज सॉइल का उपयोग नहीं करना - Not Using Good Drainage Soil In Hindi

प्रत्येक पौधे को उगाने के लिए तथा उनकी बेहतर ग्रोथ के लिए उनकी धूप, पानी, खाद इत्यादि मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने की जरूरत तो होती ही है, साथ ही एक अच्छी मिट्टी का होना भी जरूरी है। रेज्ड बेड गार्डनिंग के दौरान बिगिनर्स, गार्डन सॉइल में बिना किसी सुधार के उपयोग करने की गलती करते हैं, जिससे मिट्टी में संकुचन होना, पोषक तत्वों की कमी या खरपतवार उगने जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं इसके साथ ही संकुचित मिट्टी जल निकासी को भी खराब कर सकती है और पौधे ओवरवाटरिंग के प्रभाव से खराब होने लगते हैं। इन समस्याओं से बचने के लिए आपको अच्छी जलनिकासी वाली, पोषक तत्वों से युक्त रेतीली दोमट मिट्टी का उपयोग करना चाहिए।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

रेज्ड बेड में गलत तरीके से प्लांटेशन करना – Planting Incorrectly In Raised Beds In Hindi

रेज्ड बेड में गलत तरीके से प्लांटेशन करना - Planting Incorrectly In Raised Beds In Hindi

चूँकि रेज्ड बेड आकार में बड़े होते हैं, जिनमें कई वैराइटी के पौधों को एक साथ ग्रो किया जा सकता है। इसीलिए अधिकांश बिगिनर्स रेज्ड बेड में पौधे लगाते समय पौधों के बीच की दूरी को मेंटेन न करने की गलती कर देते हैं, जिससे पौधों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती। इसके साथ ही वे कम्पेनियन प्लांटिंग को भी अनदेखा करते हुए पौधों को एक साथ लगा देते हैं, जिससे पौधों में कई तरह की बीमारियाँ और समस्याएं देखने को मिलती हैं। इसीलिए रेज्ड बेड गार्डनिंग के दौरान पौधे लगाते समय निम्न बातों का ध्यान रखें-

  • पौधों को उचित दूरी पर लगाना सुनिश्चित करें, जिससे पौधों के मध्य उचित वायु प्रवाह बना रहे।
  • रेज्ड बेड में पौधे लगाने के लिए कम्पेनियन प्लांटिंग के अनुसार प्लांट सेलेक्शन करें।

(यह भी जानें: कम्पेनियन प्लांटिंग वेजिटेबल चार्ट…..)

रेज्ड बेड में उचित सिंचाई प्रणाली का उपयोग न करना – Not Using Proper Irrigation System For Raised Beds In Hindi

रेज्ड बेड में उचित सिंचाई प्रणाली का उपयोग न करना - Not Using Proper Irrigation System For Raised Beds In Hindi

रेज्ड बेड गार्डनिंग के दौरान पौधों को नियमित पानी देने की आवश्यकता होती है। लेकिन अधिकांश गार्डनर्स, गार्डन में रेज्ड बेड बनाते समय पानी देने से सम्बंधित बातों पर ध्यान न देने की गलती करते हैं, जिससे पौधों को उनकी जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पाता और वे खराब होने लगते हैं। इसीलिए अपने रेज्ड बेड में लगे हुए पौधों को स्वस्थ रखने के लिए उन्हें नियमित पानी देने पर ध्यान देना चाहिए। रोज-रोज पानी देने की मेहनत से बचने के लिए आप पौधों को पानी देने के लिए ड्रिप इरिगेशन सिस्टम का उपयोग भी कर सकते हैं।

(यह भी जानें: पौधों को पानी देने के लिए बेहतरीन गार्डन टूल्स…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

बहुत पास-पास रेज्ड बेड बनाना – Making Very Closely Ridged Beds In Hindi

अगर आप अपने पूरे गार्डन में रेज्ड बेड बनाकर गार्डनिंग करना चाहते हैं, तो प्लान्टर्स को अधिक पास-पास रखने की गलती न करें। बिगिनर्स अक्सर पास-पास प्लांटिंग बेड बनाने की गलती कर बैठते हैं, जिससे बाद में उन्हें आपने पौधों को पानी देने, प्रून करने तथा अन्य देखभाल सम्बन्धी काम करने में दिक्कतें आती है और पौधों पर इस स्थिति का नकारात्मक प्रभाव भी पड़ता है, इसीलिए एक से अधिक रेज्ड बेड बनाते समय प्रत्येक के बीच कम से कम 2 फीट की दूरी रखना सुनिश्चित करें।

प्लांट्स को सपोर्ट न देना – Not Supporting Plants During Raised Bed Gardening In Hindi

प्लांट्स को सपोर्ट न देना - Not Supporting Plants During Raised Bed Gardening In Hindi

अधिकांश बड़े पौधों, क्रीपर प्लांट्स या कोमल तने वाले अधिक फलदार पौधों को अच्छी ग्रोथ के लिए और बेहतर फल उत्पादन के लिए किसी मजबूत सहारे की जरूरत होती है। बिगिनर्स रेज्ड बेड गार्डनिंग के दौरान पौधों को सपोर्ट देने की व्यवस्था नहीं बनाते, जिससे उनके पौधे नीचे की ओर झुके हुए दिखाई देते हैं और रेज्ड बेड में अधिक जगह को घेरते हुए फलों का बेहतर उत्पादन करने में भी असमर्थ हो जाते हैं। इसीलिए पौधों की हेल्दी ग्रोथ को बनाएं रखने के लिए टमाटर, बैंगन जैसे पौधों को किसी मजबूत लकड़ी का सहारा दें, तथा रेज्ड बेड में लगे हुए क्रीपर प्लांट्स को सहारा देने के लिए क्रीपर नेट का उपयोग करें।

(यह भी जानें: रेज्ड बेड में गार्डनिंग करने के लिए बेस्ट टूल्स…)

आवश्यक सामग्री खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि रेज्ड बेड गार्डनिंग के दौरान कौन-कौन सी गलतियाँ नहीं करना चाहिए। आशा करते हैं यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *