भूलकर भी एक दूसरे के नजदीक न लगाएं ये पौधे – Plants That Should Not Be Planted Together In Hindi

अधिकतर गार्डनर ने कम्पेनियन प्लांटिंग के बारे में तो जरूर सुना होगा, जिसमें कुछ पौधों को एक साथ लगाया जाता है जिससे दोनों पौधों को फायदा पहुँचता है। इस कम्पेनियन प्लांटिंग का दूसरा पहलू भी है, यानि की कुछ पौधे ऐसे भी होते हैं, जिन्हें कभी भी एक साथ नहीं लगाया जाना चाहिए (Plants That Should Not Be Planted Together In Hindi) जैसे कि जो पौधे पानी और पोषक तत्वों के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं या एक ही तरह के कीटों को आकर्षित करते हैं, उन्हें एक साथ नहीं लगाया जाता है। इससे दोनों पौधों को नुकसान पहुँचता है। अगर आप भी एक साथ न लगाए जाने वाले पौधे के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह लेख आपके बहुत काम का है। कौन से पौधे एक साथ नहीं लगाने चाहिए, पास पास न लगाए जाने वाले पौधे की पूरी जानकारी के लिए यह लेख लास्ट तक जरूर पढ़ें।

एक-दूसरे के नजदीक न लगाएं ये पौधे – Plants That Should Not Be Planted Next To Each Other in Hindi

यहाँ नीचे एक साथ न उगाए जाने वाले पौधे के बारे में बताया गया है, इन्हें आमतौर पर एक दूसरे के साथ नहीं लगाना चाहिए:

टमाटर और मक्का – Tomato And Corn Plants Should Never Be Planted Together In Hindi

टमाटर और मक्का - Tomato And Corn Plants Should Never Be Planted Together In Hindi

मकई और टमाटर के पौधे अगर एक साथ बहुत करीब लगाए जाते हैं, तो वे मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं। इसके अलावा टमाटर हॉर्नवॉर्म (Tomato Hornworm) और कुछ प्रकार के कवक (fungus) मकई और टमाटर को पसंद करते हैं, इसलिए फंगस से बचाव के लिए भी दोनों पौधों को एक दूसरे से दूर-दूर ही लगाना चाहिए।

(यह भी पढ़ें: कम्पेनियन प्लांटिंग क्या है, जानें सम्पूर्ण जानकारी…)

बीन्स और प्याज/लहसुन – Beans And Onion Plants Should Not Plant Beside Each Other In Hindi 

बीन्स को एलेलोपैथिक पौधे (allelopathic plants) माना जाता है, जिसका अर्थ है कि वे ऐसे जैव रसायन उत्पन्न करते हैं, जो दूसरे पौधे के विकास में बाधा डाल सकते हैं। बीन्स यानि फलियों वाले पौधों के साथ प्याज और उसकी एलियम (Allium) फैमिली वाले अन्य पौधों जैसे लीक, चाइव्स और लहसुन को नहीं लगाना चाहिए। 

(यह भी पढ़ें :कम्पेनियन प्लांटिंग वेजिटेबल चार्ट…)

आलू और सूरजमुखी – Potato And Sunflower Not Plant Together In Hindi 

आलू और सूरजमुखी - Potato And Sunflower Not Plant Together In Hindi 

सूरजमुखी के बीज में एक विषैला तत्व होता है, जो आलू को बढ़ने से रोकता है। इसके अलावा आलू और सूरजमुखी हैवी फीडर पौधे हैं, यानी कि इन्हें एक साथ लगाए जाने पर ये दोनों पानी, पोषक तत्वों और जगह के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं। सूरजमुखी का पौधा अधिक लम्बा होता है, जिसके कारण आलू के पौधे पर छाया पड़नेसे बह खराब होने लगता है, इसीलिए इन्हें साथ नहीं लगाना चाहिए।

(यह भी पढ़ें: टमाटर के साथ कौन से पौधे लगाने चाहिए…)

शतावरी और लहसुन – Asparagus And Garlic Not Plant Next To Each Other In Hindi 

ये दो पौधे मिट्टी में पोषक तत्वों के लिए एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते हैं, इसीलिए इन्हें साथ में नहीं लगाना चाहिए, ताकि दोनों अच्छे से ग्रोथ करते रहें।

(यह भी पढ़ें: घर पर गमले में लहसुन कैसे उगाए, जानें सबसे आसान तरीका …)

सेलेरी और गाजर – Celery And Carrots Not Plant Together In Hindi

इन दोनों पौधों को भी बगीचे में एक-दूसरे के ज्यादा नजदीक नहीं लगाना चाहिए। ऐसा इसीलिए क्योंकि इन दोनों पौधों को अलग-अलग मात्रा में पानी की जरूरत होती है। जहाँ एक ओर सेलेरी को लगातार नम मिट्टी की जरूरत होती है, वहीं दूसरी ओर गाजर को थोड़ी सूखी मिट्टी की आवश्यकता होती है। इन दोनों को एक साथ लगाने पर इनकी पानी की जरूरत को पूरा कर पाना मुश्किल होता है। 

(यह भी जानें: होम गार्डन में लगाने के लिए गाजर की 8 बेहतरीन किस्में…)

बैंगन और सौंफ – Eggplant And Fennel Are Not Compatible Plants In Hindi 

बैंगन और सौंफ - Eggplant And Fennel Are Not Compatible Plants In Hindi 

सौंफ का पौधा एक रसायन पैदा करता है, जो कि बैंगन, टमाटर, आलू जैसी नाइटशेड फैमिली वाली सब्जियों के विकास को धीमा कर देता है। इसीलिए इन दोनों पौधों को भी एक साथ लगाने से बचना चाहिए।

लेट्यूस और लहसुन – Not Plant Lettuce And Garlic Together In Hindi  

लेट्यूस और लहसुन - Not Plant Lettuce And Garlic Together In Hindi  

लहसुन के पौधे में उत्पन्न रसायन लेट्यूस के पौधे में विल्ट रोग (wilt disease) का कारण बन सकता है। इसीलिए लेट्यूस को लहसुन और इसी तरह के अन्य पौधों जैसे प्याज, लीक और चाइव्स के नजदीक लगाने से बचें। 

(यह भी पढ़ें: घर पर लेटस (लेट्यूस) कैसे उगाएं…)

पार्सनिप और गाजर – Not Plant Parsnip And Carrot In Hindi 

ये दो पौधे एक ही समान परिस्थितियों में उगना पसंद करते हैं और दोनों ही कैरट रूट फ्लाई कीट के लिए अतिसंवेदनशील होते हैं। इसलिए उन्हें एक-दूसरे से दूर-दूर लगाने की ही सलाह दी जाती है। 

(यह भी पढ़ें:घर पर गमले में पार्सनिप कैसे उगाएं…)

कद्दू और समर स्क्वैश – Pumpkin And Summer Squash Not Plant Together In Hindi 

कद्दू और समर स्क्वैश - Pumpkin And Summer Squash Not Plant Together In Hindi 

कद्दू तेजी से बढने वाले पौधों में से एक है। वे समर स्क्वैश जैसे जुकीनी आदि पौधों की ग्रोथ को रोक सकते हैं। ये पौधे पानी और जगह के लिए प्रतिस्पर्धा करते है, इसी कारण से इन पौधों को भी एक साथ नहीं लगाना चाहिए। 

(यह भी पढ़ें: जानें स्क्वैश (छप्पन कद्दू) का पौधा, घर पर कैसे उगाएं…)

पास पास न लगाए जाने वाले अन्य पौधे – List Of Plants That Should Not Be Planted Near Each Other In Hindi 

कौन से पौधे एक साथ नहीं लगाने चाहिए इनके बारे में नीचे कुछ और पौधों की सूची दी गई है जिनको एक दूसरे के साथ लगाने से बचना चाहिए, जैसे:

  • खीरा और आलू 
  • टमाटर और बैंगन  
  • गोभी वर्गीय सब्जियां और स्ट्राबेरी 
  • पुदीना और प्याज 
  • पोल बीन्स और सरसों 
  • एनिस और डिल 
  • लेट्यूस और लंबी या बेल वाली सब्जियां
  • टमाटर के साथ गोभी, फूलगोभी, मक्का, डिल और आलू 
  • बीन्स के साथ ब्रॉकली, फूलगोभी, सरसों, क्रेस, चाइव्स, लहसुन, लीक
  • केल के साथ टमाटर और स्ट्राबेरी 
  • शिमला मिर्च के साथ टमाटर, आलू और बैंगन 
  • तरबूज के साथ आलू 
  • आलू और बैंगन 
  • पालक और आलू 
  • मटर को प्याज, लहसुन, आलू से दूर लगाएं  
  • कोहलबी के साथ टमाटर, पोल बीन्स और शिमला मिर्च 
  • चुकंदर के साथ सरसों और पोल बीन्स 
  • मूली के साथ ब्रोकली, ब्रसेल्स स्प्राउट्स, फूलगोभी, कोहलबी, अंगूर, आलू और शलजम

कम्पेनियन प्लांटिंग करते समय इन बातों का ध्यान रखें – Things To Keep In Mind While Companion Planting In Hindi 

कौन से पौधे एक साथ नहीं लगाने चाहिए - Things To Keep In Mind While Companion Planting In Hindi 

  1. जिन पौधों को अलग-अलग मात्रा में पानी की जरूरत होती है, उन्हें एक साथ न लगाएं। 
  2. हैवी फीडर पौधों एक साथ न लगायें, इससे वे आपस में पोषक तत्वों के लिए प्रतिस्पर्धा करने लगते हैं।
  3. समान धूप की आवश्यकता वाले पौधों को भी एक दूसरे के नजदीक लगाने से बचें, इससे लम्बा पौधा छोटे पौधे को ढक सकता है।

कम्पेनियन प्लांटिंग के दौरान कौन से पौधे एक साथ नहीं लगाने चाहिए Do not Grow These Plants Together in hindi, इसके बारे में जानकारी इस लेख में दी गयी है। उम्मीद करते हैं एक साथ न लगाए/उगाए जाने वाले पौधे के नाम से जुड़ा यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को लेकर अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप उसे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *