विंटर जैस्मिन चमकीले गहरे पीले रंग के सुगंधित फूलों वाला, एक बारहमासी झाड़ीदार पौधा है, जिसके फूल अंतिम सर्दियों व वसंत ऋतु में खिलते हैं। इस पौधे के सुन्दर फूल पत्तियों की अपेक्षा आकार में बड़े तथा उभरे हुए होते हैं जो इस फूल वाले पौधे को और भी अधिक सुंदर तथा आकर्षक बनाते हैं। विंटर जैस्मिन के जल्दी खिलने वाले फूल (कभी-कभी जनवरी माह में) समय से पहले ही वसंत ऋतु का एहसास करा देते हैं। इस फ्लावर प्लांट को आप अपने होम गार्डन या घर पर पॉट में झाड़ी या बेल के रूप में भी ग्रो कर सकते हैं। सर्दियों की चमेली या विंटर जैस्मिन फूल का पौधा बीज से कैसे उगाएं, जानने के लिए यह लेख पूरा पढ़ें, जहाँ आप जानेंगे, कि घर पर विंटर जैस्मिन का पौधा कब और कैसे लगाएं, बीज लगाने की विधि तथा विंटर जैस्मिन के पौधे की देखभाल कैसे करें?
सर्दियों की चमेली को उगाने के लिए जानकारी – Information For Growing Winter Jasmine In Hindi
घर पर गमले में विंटर जैस्मिन (सर्दियों की चमेली) उगाने संबंधित जानकारी निम्न है:-
- वानस्पतिक नाम – जैस्मीनम न्यूडिफ्लोरम (Jasminum Nudiflorum)
- पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा
- पौधे का परिपक्व आकार – 4 से 15 फीट
- बीज लगाने का समय – जुलाई से दिसंबर माह के बीच
- लगाने की विधि – बीज, कटिंग, या लेयरिंग से
- अंकुरण तापमान – 15-25 डिग्री सेल्सियस
- सूर्य प्रकाश – पूर्ण सूर्य प्रकाश से आंशिक छाया
- अंकुरण समय – 2 से 4 सप्ताह
- ब्लूमिंग टाइम – वसंत ऋतु से ग्रीष्म ऋतु तक
- फ्लावर कलर – पीला रंग
(यह भी जानें: जैस्मिन के सुगंधित फूल घर पर कैसे उगाएं…..)
विंटर जैस्मिन कब लगाएं – When To Plant Winter Jasmine From Seeds In Hindi
इस फूल वाले पौधे को समर सीजन के अलावा आप किसी भी मौसम में लगा सकते हैं, विंटर जैस्मिन के बीज लगाने का सबसे अच्छा समय जुलाई से दिसंबर माह के बीच का होता है। ठंड के मौसम में आप विंटर जैस्मिन के बीजों को अपने घर के अंदर ग्रो कर सकते हैं।
(यह भी जानें: डायरेक्ट मेथड फ्लावर सीड्स सोइंग कैलेंडर…..)
विंटर जैस्मिन उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Materials Required For Growing Winter Jasmine Flower In Hindi
होम गार्डन में या टेरेस गार्डन में सर्दियों की चमेली उगाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-
- विंटर जैस्मिन के बीज
- सीडलिंग ट्रे
- गमला या ग्रो बैग
- कोकोपीट, पॉटिंग मिक्स
- जैविक खाद
- वाटर स्प्रयेर या वाटरिंग कैन
- गार्डनिंग टूल्स
(यह भी जानें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…..)
विंटर जैस्मिन उगाने के लिए गमला या ग्रो बैग – Pot Or Grow Bag Size For Growing Winter Jasmine In Hindi
सर्दियों की चमेली अर्थात विंटर जैस्मिन का पौधा झाड़ी के रूप में विकसित होता है, तथा इसकी जड़ प्रणाली विस्तृत होती है, अतः इसे उगाने के लिए कम से कम 15 इंच की समान लंबाई व चौड़ाई वाला ड्रेनेज होल्स युक्त गमला या पॉट आदर्श होगा। इस फ्लावर प्लांट को लगाने के लिए आप निम्न पॉट साइज का उपयोग कर सकते हैं:-
(यह भी जानें: फूल वाले पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का साइज.….)
ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:
विंटर जैस्मिन का पौधा लगाने के लिए मिट्टी – Soil For Planting Winter Jasmine In Hindi
आमतौर पर विंटर जैस्मिन का पौधा अच्छी जल निकासी वाली, पोषक तत्वों से युक्त उपजाऊ मिट्टी में बेहतर ग्रोथ करता है। यदि आप चमेली का पौधा लगाने के लिए एक अच्छी मिट्टी तैयार करना चाहते हैं, तो आपको निम्न चीजों को आवश्यकता होगी:-
इस पौधे को पॉट में उगाने के लिए आप रेडीमेड पॉटिंग सॉइल का भी उपयोग कर सकते हैं, यह मिट्टी भी जैविक खाद युक्त होती है।
(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)
उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
विंटर जैस्मिन फूल का पौधा कैसे उगाएं – How To Grow Winter Jasmine Flower Plant In Hindi
विंटर जैस्मिन फ्लावर प्लांट को लगाने की विधि निम्न है:-
- बीज द्वारा (From Seed)
- कटिंग द्वारा (From Cutting)
- लेयरिंग द्वारा (From Layering)
इस फूल वाले पौधे को बीज द्वारा आसानी से ग्रो किया जा सकता है। बीज लगाने की इस विधि में, विंटर जैस्मिन के बीजों से सीडलिंग तैयार करके, जब पौधे 6 से 8 इंच की लंबाई वाले हो जाते हैं, तब इन पौधो को ग्रो बैग या गार्डन की मिट्टी में ट्रांसप्लांट किया जाता है।
(यह भी जानें: सीडलिंग ट्रांसप्लांट करने के लिए उपयोगी टूल्स…..)
विंटर जैस्मिन के बीज लगाने की विधि – How To Plant Winter Jasmine Seeds In Hindi
सर्दियों की चमेली को बीज से उगाने की विधि निम्न है:-
- सबसे पहले विंटर जैस्मिन की अच्छी किस्म के बीज चुनें।
- अब बीजों को 24 घंटे के लिए गीले तौलिये या टिशु पेपर में लपेटकर रख दें।
- सीडलिंग ट्रे में पॉटिंग मिक्स भरें।
- बीज लगाने से पहले यह सुनिश्चित करें, कि मिट्टी या पॉटिंग मिक्स नम हो।
- अब विंटर जैस्मिन के बीज को लगाएं, तथा खाद की हल्की परत से ढँक दें।
- इसके बाद सीडलिंग ट्रे को प्लास्टिक बैग से ढँक कर धूप वाले स्थान पर रखें।
- मिट्टी नम बनी रहने के साथ विंटर जैस्मिन के बीज 15 से 23 डिग्री सेल्सियस के तापमान पर, 2-4 सप्ताह में अंकुरित हो जाते हैं तथा 4 से 6 सप्ताह में ट्रांसप्लांटिंग के लिए तैयार हो सकते हैं।
- जब पौधे की लंबाई लगभग 4 से 6 की हो जाए, तब आप इन्हें गार्डन की मिट्टी या किसी बड़े गमले में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।
- ट्रांसप्लांटिंग से पहले सीडलिंग को हार्ड करें। सीडलिंग हार्डनिंग के बाद प्रत्येक पौधे को ट्रे से निकालें, तथा पॉट या गार्डन की मिट्टी में लगाएं।
- इसके बाद वाटर कैन की मदद से पौधे को पानी दें।
(यह भी जानें: पेपर टॉवल या मिट्टी, किसमे है बीज अंकुरित करना आसान…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
विंटर जैस्मिन फूल के पौधे की देखभाल – Winter Jasmine Flower Plant Care In Hindi
इस फूल वाले पौधे की अच्छी ग्रोथ तथा अधिक फूल खिलने के लिए उचित देखभाल की आवश्यकता होती है। आइए जानते हैं विंटर जैस्मिन के पौधे की देखभाल के तरीके, जो कि निम्न हैं;-
पानी – Water For Growing Winter Jasmine Plant In Hindi
विंटर जैस्मिन के पौधों को ओवरवाटरिंग से बचाएं, क्योंकि सर्दियों के समय इन्हें अधिक पानी की आवश्यकता नहीं होती है। जब गमले की मिट्टी सूखी हुई दिखने लगे तब पौधे को पानी देना चाहिए। ग्रीष्म ऋतु के समय आप इस पौधे को नियमित रूप से पानी दे सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां…..)
गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
सूर्य का प्रकाश – Sunlight For Growing Winter Jasmine In Hindi
इस फ्लावर प्लांट को सर्दियों के समय पूर्ण सूर्य प्रकाश अर्थात 6 से 8 घंटे सीधी धूप की आवश्यकता होती है, लेकिन समर सीजन में आप इसे दोपहर के समय आंशिक छाया प्रदान कर सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधे जो तेज धूप में करते हैं बेहतर विकास…..)
तापमान – Temperature For Growing Winter Jasmine Flower In Hindi
विंटर जैस्मिन के पौधे की अच्छी ग्रोथ तथा अधिक फूल खिलने के लिए 15 से 25 डिग्री सेल्सियस का तापमान आदर्श होता है। हालाँकि यह पौधा 10 डिग्री सेल्सियस से भी कम तापमान को सहन कर सकता है, लेकिन इस स्थिति में फूल खिलने में देरी हो सकती है।
उर्वरक – Fertilizer For Growing Winter Jasmine Flower Plant In Hindi
आमतौर पर विंटर जैस्मिन के पौधे को बहुत अधिक खाद की आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन अधिक फूल खिलने के लिए आप इस पौधे को जैविक खाद जैसे कम्पोस्ट टी, वर्मीकम्पोस्ट, मस्टर्ड केक और फास्फोरस युक्त खाद दे सकते हैं।
(यह भी जानें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक….)
बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
कीट व रोग – Pests And Diseases Of Winter Jasmine In Hindi
आमतौर पर विंटर जैस्मिन के पौधे रोग प्रतिरोधी होते हैं, लेकिन कुछ कीट जैसे- एफिड्स, ग्रीनफ्लाई, ब्लैकफ्लाई और माइलबग्स इत्यादि इस पौधे पर हमला कर सकते हैं। विंटर जैस्मिन फूल वाले पौधे को इन कीटों से बचाने के लिए आप पौधे की पत्तियों पर जैविक कीटनाशक साबुन के घोल और नीम ऑयल का स्प्रे कर सकते हैं।
(यह भी जानें: हाउस प्लांट में लगने वाले कीट और उनकी रोकथाम…..)
जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
प्रूनिंग – Pruning For Growing Winter Jasmine Plant In Hindi
यदि आप विंटर जैस्मिन को झाड़ीदार बनाना चाहते हैं, तो आप इसकी प्रूनिंग कर सकते हैं, लेकिन यदि आप इस पौधे की प्रूनिंग नहीं करते हैं, तो इसका विस्तृत आकार बेल के रूप में बढेगा। विंटर जैस्मिन की प्रूनिंग करने का आदर्श समय वसंत ऋतु और फ्लावरिंग के बाद का होता है, इस समय आप अपने पौधे की डेडहेडिंग तथा मृत और सूखी हुई शाखाओं को प्रूनर की मदद से प्रून कर सकते हैं। विंटर जैस्मिन के पौधे को अधिक फैलने से रोकने और उचित आकार देने के लिए, भी आप साल में एक से अधिक बार इस पौधे की प्रूनिंग कर सकते हैं।
(यह भी जानें: पौधों की कटाई छटाई करने के लिए बेस्ट प्रूनिंग टूल्स…..)
प्रूनर खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:
विंटर जैस्मिन के पौधे में फूल खिलने का समय – Winter Jasmine Flowering Time In Hindi
विंटर जैस्मिन के पौधे में सर्दियों के बाद अर्थात वसंत ऋतु की शुरुआत से ग्रीष्म ऋतु तक फूल खिलते हैं। इस पौधे में प्रति वर्ष 2 महीने या उससे अधिक समय के लिए लगातार फ्लावरिंग होती है। सुन्दर पीले रंग के दिखने वाले, इस फूल वाले पौधे को अपने घर पर या गार्डन में लगाकर घर को खूबसूरत बनाएं।
इस लेख में आपने जाना कि गार्डन में या घर पर गमले में विंटर जैस्मिन फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, बीज लगाने की विधि तथा विंटर जैस्मिन के पौधे की देखभाल कैसे करें। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से संबंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हैं हमें कमेंट में अवश्य बताएं।