घर पर परवल का पौधा कैसे उगाएं – How To Grow Pointed Gourd (Parwal) In Hindi

परवल (Parwal), जिसका वानस्पतिक नाम ट्राइकोसैंथेस डायोइका (Trichosanthes dioica) है, यह कुकुरबिटेसी परिवार (Cucurbitaceae) का बारहमासी पौधा हैं। पॉइंटेड लौकी या परवल एक उष्णकटिबंधीय और उपोष्णकटिबंधीय बेल वाली सब्जी का पौधा है, जिसे बढ़ने के लिए सहारे की आवश्यकता होती है। परमल, परवल, पॉइंटेड लौकी, परोरा, पोटोल आदि कई नामों वाली यह सब्जी, पोषकतत्वों और खनिजों से भरपूर होने के कारण और ताज़ा तथा स्वादिष्ट खाने के लिए लोग इसे अपने घरों में उगाना पसंद करते हैं। यदि आप भी इस सब्जी को अपने घर या गार्डन में उगाना चाहते हैं, तो  इस आर्टिकल में आप जानेंगे, कि घर पर कटिंग से या बीज से परवल कैसे उगाएं, परमल की बेल को उगाने का सही समय और परवल के पौधे की देखभाल कैसे करें? घर पर परवल के पौधे उगाने की जानकारी पाने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। Parwal

परवल के पौधे के अन्य नाम – Other Name Of Pointed Gourd In Hindi

बेल वाली सब्जी परवल को पोटोल (Potol), परोरा (Parora), परमल, Kambupudalai आदि नामों से भी जाना जाता है।

परवल का पौधा उगाने सम्बंधित जानकारी – Information About Growing Parwal Plant In Hindi

  • वानस्पतिक नाम – ट्राइकोसैंथेस डायोइका (Trichosanthes dioica)
  • फैमिली – कुकुरबिटेसी परिवार (Cucurbitaceae)
  • बीज लगाने का समय – फरवरी से सितंबर
  • तापमान – 20-35 डिग्री सेल्सियस
  • मिट्टी – 5 से 6.7 ph वाली
  • पॉट साइज़ – 15 इंच की लम्बाई और चौड़ाई वाला पॉट
  • सूर्य का प्रकाश – पूर्ण सूर्य प्रकाश
  • पौधे का प्रकर – बेल वाला बारहमासी पौधा
  • हार्वेस्टिंग टाइम – कटिंग से लगाने पर 4-5 महीने और बीज से उगाने पर 5 महीने से अधिक का समय

परवल प्लांट उगाने का सही समय क्या है – Right Time To Grow Pointed Gourd In Hindi

परवल प्लांट उगाने का सही समय क्या है - Right Time To Grow Pointed Gourd In Hindi

यदि आप जानना चाहते हैं, परवल कब लगाएं? तो हम आपको बता दें, कि परवल एक मध्यम गर्म और आर्द्र जलवायु वाला पौधा है, जो कि ठंडे तापमान में ग्रो नहीं कर पाता है। परवल के पौधे के बीज वसंत से गर्मी के मौसम अर्थात फरवरी-जुलाई के महीने के बीच लगाने का समय सबसे अच्छा होता है। आप परवल की कटिंग को फरवरी से सितंबर माह के बीच किसी भी समय अपने होम गार्डन में लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: सीजन के अनुसार सब्जियों के बीज लगाने का कैलेंडर….)

परवल का पौधा उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Materials Required To Grow Pointed Gourd Plant In Hindi 

घर पर परवल का पौधा उगाने के लिए आपको निम्न चीजों के आवश्यकता होगी:-

घर पर परवल का पौधा उगाने के लिए गमला – Pot Size For Growing Pointed Gourd At Home In Hindi

पॉइंटेड लौकी या परवल का पौधा बेल के रूप में बढ़ता है, इसलिए इस पौधे की लम्बाई अधिक होती है। घर पर इस पौधे को उगाने के लिए आपको एक ऐसे पॉट या ग्रो बैग की आवश्यकता होगी, जो पौधे को ठीक तरह सहारा दे सके। परवल के पौधे पर्याप्त जल निकासी वाले, 15 इंच चौड़ाई और गहराई वाले पॉट या ग्रो बैग में अच्छी तरह से उग सकते हैं।

इस वेजिटेबल प्लांट को उगाने के लिए आप निम्न साइज़ के ग्रो बैग चुन सकते हैं;-

परवल का पौधा उगाने के लिए मिट्टी – Soil For Growing Pointed Gourd In Hindi

परवल का पौधा उगाने के लिए मिट्टी – Soil For Growing Pointed Gourd In Hindi

परोरा सब्जी प्लांट या परवल की बेल को उगाने के लिए अधिक उपजाऊ, खादयुक्त रेतीली दोमट मिट्टी, जिसका पीएच स्तर 5.5 से 6.7 ph के बीच हो, सबसे अच्छी होती है। यदि आप पॉट या कंटेनर में परवल के पौधे उगा रहे हैं, तो अच्छी जल निकासी वाली, कार्बनिक पदार्थों से युक्त, ढीली मिट्टी का उपयोग करें। घर पर अच्छी मिट्टी तैयार करने के लिए आप नीचे दिए गए लेख को पूरा पढ़ें:

(और पढ़ें: गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें….)

घर पर परवल का पौधा लगाने की विधियाँ – Methods Of Planting Pointed Gourd In Hindi

परवल के पौधे उगाने की प्रमुख विधियाँ निम्न है:-

  • बीज द्वारा
  • कटिंग द्वारा
  • रूट सकर्स द्वारा

बीज से परवल का पौधा कैसे उगाएं – How to Grow Parval From Seed in Hindi

घर पर परवल के पौधे उगाने की प्रमुख विधि है- बीज से पौधे ग्रो करना। इस विधि में परवल के बीजों की सीडलिंग तैयार जाती है, उसके बाद जब पौधा अंकुरित हो जाता है और 4-6 इंच बड़ा हो जाता है, तब इस पौधे को किसी पॉट या फिर गार्डन में ट्रांसप्लांट किया जाता है। या फिर आप परवल के बीज को सीधे किसी पॉट या ग्रो बैग में भी लगा सकते हैं।

(और पढ़े: बेल वाली सब्जी, जिन्हें घर पर उगाना है आसान….)

परवल के बीज लगाने की विधि – How To Plant Pointed Gourd Seed In Hindi 

यदि आप घर पर बीज से परवल का पौधा उगाना चाहते हैं, तो हम आपको बतायेंगे, कि परवल के पौधे को बीज से कैसे उगाएं। गमले में परवल के बीज लगाने की विधि निम्न है:-

  • सबसे पहले परवल की अच्छी किस्म के बीजों को चुनें।
  • अब चुनें हुए गमले को कार्बनिक पदार्थों से युक्त मिट्टी से भरें, मिट्टी भरते समय ध्यान रहे कि गमला ऊपर से 3-4 इंच खाली हो।
  • गमले के बीचों बीच परवल के बीजों को 1 इंच की गहराई पर बोयें।
  • बीज लगाने के बाद गमले में वाटर पंप या वाटरिंग कैन की मदद से पानी डालें।
  • बीज लगे हुए गमले को धूप वाले स्थान पर रखें।
  • परवल के बीज को अंकुरित होने के लिए कम से कम 20 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान की आवश्यकता होती है, उचित तापमान मिलने पर 10-14 दिनों में बीज अंकुरित हो जायेगा।
  • बीज अंकुरण के पश्चात जब पौधे 4-6 बड़े हो जाएँ, तब इन परवल के पौधों को एक दूसरे के बीज लगभग 50 सेमी की दूरी बनाते हुए ट्रांसप्लांट कर दें। ध्यान रहे परवल के पौधे अधिक फैलते हैं, इसलिए पौधों को अधिक दूर-दूर लगाएं और बेल को बढ़ने के लिए सहारा दें।

कटिंग से परवल का पौधा कैसे लगाएं – How To Grow Pointed Gourd From Cutting In Hindi 

परवल के पौधे को कटिंग से उगाना काफी आसान होता है। इस विधि में सबसे पहले नर्सरी से या 1-2 साल पुराने परवल के पौधे की कटिंग प्राप्त करके, उसे किसी पॉट या गमले में लगाया जाता है।

परवल की कटिंग लगाने की विधि – How To Plant Pointed Gourd Cutting In Hindi

होम गार्डन में परवल के पौधे को कटिंग से उगाने की विधि निम्न प्रकार है:-

  • सबसे पहले कम से कम 1 साल पुरानी परमल की परिपक्व बेल से 1-2 फीट की कटिंग काट लें, या फिर नर्सरी से कटिंग प्राप्त करें।
  • कटिंग लेते समय यह सुनिश्चित करें, कि कटिंग में कम से कम 8-10 लीफ नोड हों।
  • परवल की कटिंग के निचले हिस्से से पत्तियों को हटा दें।
  • अब चुने हुए गमले या पॉट में पॉटिंग मिक्स या तैयार की हुई मिट्टी भरें।
  • कटिंग लगाने से पहले यह सुनिश्चित करें, कि मिट्टी नमी युक्त हो।
  • गमले के बीचों बीच कटिंग की 3-4 नोड को मिट्टी के अन्दर लगभग 2 इंच गहरा दबाएँ। या गमले में कटिंग हो रखकर, ऊपर से 2 इंच मिट्टी से ढक दें।
  • इसके बाद गमले में वाटर पंप की मदद से पानी डालें।
  • कटिंग लगे हुए गमले को धूप वाले स्थान पर रखें।
  • लगभग 1-2 सप्ताह में आपकी कटिंग में जड़ें विकसित हो जायेंगी, और परवल की बेल बढ़ने लगेगी।

(और पढ़ें: टॉप 20 पौधे जिन्हें कटिंग से उगाना है बेहद आसान…..)

रूट सकर्स द्वारा परवल कैसे उगाएं – How To Grow Parwal From Root Suckers in Hindi

परवल के पौधे में रूट सकर्स पाए जाते हैं, जिनके द्वारा भी इस बेल वाले पौधे को लगाया जा सकता है। इस विधि से परवल के पौधे को लगाने के लिए, शुरूआती वसंत के समय पुराने पौधे से रूट सकर्स को खोदकर मिट्टी से बाहर निकालें, फिर उसे किसी गमले या ग्रो बैग में लगाएं और पर्याप्त पानी देकर उस पौधे की देखभाल करें।

परवल के पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Pointed Gourd Plant In Hindi

परवल के पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Take Care Of Pointed Gourd Plant In Hindi

यदि आपने घर पर बेल वाले परवल के पौधे को उगाया है, तो उस बेल को पूरी तरह विकसित होने और उसमें फल लगने के लिए आपको उसकी देखभाल करनी होगी। परवल के पौधे की देखभाल करने के तरीके निम्न हैं:-

पानी – Water For Growing Pointed Gourd In Hindi

परवल के पौधे को गर्मियों और शुष्क मौसम के दौरान नियमित रूप से पानी दें। हालांकि यह पौधा कुछ हद तक सूखे को भी सहन कर सकता है। सर्दियों के मौसम में परवल के पौधे को पानी की आवश्यकता कम होती है, लेकिन जब पौधे में फूल और फल आने लगे, तो मिट्टी को हर दूसरे दिन पानी दें। परवल के पौधे की मिट्टी को समान रूप से नम बनाएं रखें, लेकिन मिट्टी में जलभराव न होने दें।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियाँ…..)

सूर्य का प्रकाश – Sunlight For Growing Pointed Gourd In Hindi

परवल, मध्यम गर्म और शुष्क वातावरण वाला पौधा है, जो पूर्ण सूर्य के प्रकाश में तेजी से बढ़ता है। हालांकि यह पौधा आंशिक छाया में भी वृद्धि कर सकता हैं, लेकिन उस स्थिति में पौधे पर फल नहीं लगते। परवल के पौधे की अच्छी वृद्धि और अधिक फल-फूल लाने के लिए 5-6 घंटे की धूप आवश्यक होती है।

तापमान – Temperature For Growing Pointed Gourd In Hindi

परवल का पौधा उष्णकटिबंधीय और समशीतोष्ण जलवायु को पसंद करता है। इस पौधे को अच्छी तरह से बढ़ने और अधिक मात्रा में फल लगने के लिए सबसे उपयुक्त तापमान 20-35 डिग्री सेल्सियस है। परवल का पौधा कम या ठंडे तापमान को सहन नहीं कर पाता है, इसलिए ठण्ड के समय इस बेल वाले पौधे की प्रूनिंग की जानी चाहिए, जिससे पौधा ठण्ड के बाद दोबारा वृद्धि कर पाए।

उर्वरक – Fertilizer for Growing Pointed Gourd In Hindi

परवल का पौधा लगाते समय मिट्टी में गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिलाएं। यदि परमल के पौधे में अच्छी तरह से वृद्धि नहीं हो रही है या आपका पौधा कमजोर है, तो आप इस पौधे की मिट्टी में नियमित समयांतरल से जैविक खाद डाल सकते हैं, जिससे पौधे में अधिक फल भी लगेंगे। परवल के पौधे फूल आने और अधिक फल लगने के लिए आप पोटाश, बोनमील, मस्टर्ड केक जैसे फास्फोरस रिच ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर डाल सकते हैं।

और पढ़ें: सब्जियों के बेस्ट जैविक खाद और उर्वरक….)

बेल के लिए सहारा – Support For Growing Pointed Gourd In Hindi 

परवल का पौधा बेल के रूप में विकसित होता है और इस पौधे को जमीन से उचित ऊंचाई पर रखने के लिए किसी सहारे की आवश्यकता होती है, क्योंकि यदि पत्तियां मिट्टी को स्पर्श करेंगीं, तो पौधे में फंगस या कवक जैसे संक्रमण रोग हो सकते हैं। इसलिए इस पौधे को अच्छी तरह बढ़ने के लिए रस्सी, क्रीपर नेट, ट्रेली या बांस का सहारा लेना होता है।

कीट व रोग – Insect And Disease Of Pointed Gourd Plant In Hindi

दो सबसे प्रमुख कीट जो परवल के पौधे को प्रभावित करते हैं:

  • ब्लिस्टर बीटल (Blister Beetle)
  • रेड बिटर बीटल (Red Bitter Beetle)

परवल के पौधे में होने वाले रोग:

  • डाउनी मिल्ड्यू (Downy Mildew)
  • मोज़ेक वायरस (Mosaic Virus)
  • रूट-नॉट निमेटोड (Root-Knot Nematode)
  • फ्रूट रॉट (Fruit Rot)

इन कीटों और रोगों से छुटकारा पाने के लिए, परवल के पौधे पर जैविक कीटनाशक तेल या नीम के तेल का छिड़काव करें और पौधे की नियमित रूप से जाँच करें। पानी देते समय परवल के पौधे को गीला न करें।

(और पढ़ें: बेल वाली सब्जियों में लगने वाले की कीट और रोग तथा उनसे बचाव…..)

परवल के फल कब और कैसे तोड़ें  – When And How To Harvest Pointed Gourd Plant In Hindi

यदि आपने परवल का पौधा कटिंग से लगाया है, तो इस पौधे में फल लगने में लगभग 3 से 4 महीने अर्थात 90-120 दिनों का समय लग सकता है और यदि आपने बीज से परवल का पौधा उगाया है, तो इस पौधे में फल लगने में 5 महीने से भी अधिक समय लग सकता है। यदि आपने वसंत के मौसम अर्थात फरवरी के महीने में इस पौधे को लगाया है, तो मई-जून के समय आप इस पौधे से परमल के फलों की हार्वेस्टिंग कर सकते हैं। परवल मध्यम गर्म तापमान वाला पौधा है, जिसमें बरसात के मौसम में अधिक फल आते हैं। परवल के फल को पूरी तरह पकने से पहले काट लें, अन्यथा उनका स्वाद खराब हो सकता है।

परवल के पौधे में सफेद धारियों वाले 2-4 इंच छोटे या लंबे हरे फल होते हैं, जो मोटे या गोल होते हैं और जाली पर उगते हैं। हार्वेस्टिंग के बाद परवल के फल ज्यादा देर तक न रखें, नहीं तो खराब हो सकते हैं। आप इन्हें फ्रिज में 2-3 दिन तक स्टोर करके रख सकते हैं।

इस आर्टिकल में आपने जाना, कि घर पर परवल के पौधे कैसे लगाएं, पौधा लगाने का सही समय और परवल के पौधे की देखभाल और हार्वेस्टिंग कैसे करें? उम्मीद करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सवाल या सुझाव हों, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

Leave a Comment