बारहमासी गार्डन में हमेशा अर्थात ठंड, गर्मी, बरसात हर सीजन लगे हुए रहने वाले पौधे होते हैं। जब हम एक बार इन पौधों को लगा देते हैं, तो यह हमें लगातार कई वर्षों तक हमें फल, फूल और सब्जियां देते रहते हैं। सामान्यतौर पर इन बारहमासी पौधों को अधिक पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जिस वजह से इन्हें अक्सर जमीन की मिट्टी में लगाया जाता है, लेकिन इन्हें गमलों में उगाना भी काफी आसान है। कुछ पोषक तत्व प्रदान करके और उचित देखभाल करके आप इन्हें घर की छत या आँगन में गमलों में उगा सकते हैं। आज हम आपको गमले में बारहमासी पौधे लगाने का सही तरीका (Method Of Planting Perennial Plants In Hindi) बताएंगे, जिससे आप भी इन पौधों को लगा सकें। गार्डन में बारहमासी पौधे कैसे लगाएं/उगाएं, इन पौधों को उगाने के टिप्स जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
गार्डन में बारहमासी पौधे लगाने के लिए जरूरी चीजें – Things Required For Planting Perennial Plants In Garden In Hindi
बारहमासी पौधे लगाते समय आपको निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-
- पौधे के बीज या कटिंग (Cutting or Seed)
- बड़ा गमला या ग्रो बैग (Pot or Grow Bag)
- अच्छी जल निकासी वाला पॉटिंग मिक्स (Potting Soil Mix)
- वाटरिंग कैन या स्प्रे पंप (Watering Can Or Spray Pump)
- गार्डनिंग टूल्स (Gardening Tools)
बारहमासी पौधे लगाने का तरीका – How To Plant Perennial Plants In Garden In Hindi
आप बारहमासी पौधों को बीज, कटिंग या अन्य प्लांटिंग मेथड जैसे ग्राफ्टिंग, लेयरिंग आदि से भी उगा सकते है या फिर आप नर्सरी से भी तैयार छोटा पौधा खरीदकर गार्डन के गमले में लगा सकते हैं। अगर आप इन्हें बीज से उगाते हैं, तो पहले बीजों को अनुकूल कंडीशन में जर्मिनेट करना होगा, इसके बाद आप इन्हें गमले या ग्रो बैग में लगा सकते हैं। आइए जानते हैं- गमले में बारहमासी पौधे उगाने के कुछ टिप्स, जो कि इस प्रकार हैं:-
(यह भी जानें: बारहमासी फूल, जिन्हें पतझड़ में लगाएं और वसंत में खिलता हुआ पाएं…)
सही स्थान का चयन करें – Select The Correct Location For Plants In Hindi
अधिकांश बारहमासी पौधों को ग्रोथ करने के लिए प्रतिदिन 6-8 घंटे की सीधी धूप की आवश्यकता होती है इसलिए पौधे लगाने के लिए हमेशा ऐसा स्थान चुनें, जहाँ सूरज की पर्याप्त रोशनी आती हो। आप अपने घर की छत, बालकनी या आँगन में इन पौधों को लगा सकते हैं। अगर आपके घर धूप नहीं आती है, तो आपको ऐसे बारहमासी पौधों का चयन करना होगा, जो आंशिक छाया या छाया में भी उग जाते हों।
बारहमासी पौधों के लिए गमला खरीदें – Buy Pots For Perennial Plants In Hindi
वार्षिक की अपेक्षा बारहमासी पौधों की जड़ प्रणाली अधिक विस्तृत होती है और यह पौधे कई वर्षों तक एक ही गमले में लगे रहते हैं, जिस वजह से इन्हें अन्य पौधों की तुलना में बड़े गमले या ग्रो बैग की आवश्यकता होती है। हालाँकि आप इन्हें छोटे गमले में भी उगा सकते हैं, लेकिन फिर आपको इन्हें बार-बार रिपॉट करना पड़ सकता है। आप इन पौधों को उगाने के लिए जिस भी गमले या ग्रो बैग का उपयोग करते हैं, ध्यान रहे, वह ड्रेनेज होल्स युक्त होना चाहिए। बारहमासी पौधे उगाने के लिए आप निम्न साइज के गमले या ग्रो बैग खरीद सकते हैं:-
- 15 x 15 इंच (W x H)
- 18 x 18 इंच (W x H)
- 21 x 21 इंच (W x H)
- 24 x 24 इंच (W x H)
(यह भी जानें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग….)
पौधे लगाने के लिए मिट्टी तैयार करें – Prepare The Soil Before Planting In Hindi
चाहे आप बारहमासी पौधों को बीज से लगाने जा रहे हों या कटिंग से, दोनों ही स्थितियों में इन्हें वृद्धि करने के लिए पोषक तत्वों से भरपूर, अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी की आवश्यकता होगी। अगर आप इन्हें होम गार्डन की मिट्टी में लगाने जा रहे हैं, तो मिट्टी को खोदकर जैविक खाद मिलाएं, लेकिन अगर आप गमले में बारहमासी पौधे लगाने जा रहे हैं, तो निम्न जैविक पदार्थ मिलाकर कार्बनिक पदार्थों से युक्त ऑर्गेनिक पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं:-
- गोबर खाद (Cow Dung)
- कोकोपीट (Cocopeat)
- वर्मीकम्पोस्ट (Vermicompost)
- पर्लाइट (Perlite)
- वर्मीकुलाइट (Vermiculite)
- नीम केक (Neem Cake)
- मस्टर्ड केक (Mustard Cake) आदि
बीज या कटिंग को गमले में लगाएं – Plant Seeds Or Cuttings In Pots In Hindi
अगर आपने घर के अंदर बीजों को जर्मिनेट या उनकी सीडलिंग तैयार की है, तो पौधों को सही समय पर गमले में लगाएं। यदि आप नर्सरी से पौधा खरीदकर लगाने जा रहे हैं, तो स्वस्थ तथा रोगमुक्त पौधे का चयन करें और उसे लाकर गमले या ग्रो बैग में लगाएं। गमले की तली में ड्रेनेज होल्स के पास कंकड़ या बजरी की 1 से 2 इंच की परत बिछाएं, इसके बाद तैयार किया गया पॉटिंग मिक्स भरकर उसमें पौधे को लगाएं। ध्यान रहे, गमला ऊपर से 1 से 2 इंच खाली हो, जिससे पानी देने पर मिट्टी बाहर की ओर न गिरे।
(यह भी जानें: सीडलिंग ट्रांसप्लांट करने के लिए उपयोगी टूल्स…)
अपने पौधे को पानी दें – Water Your Perennial Plants In Hindi
गमले या ग्रो बैग में पौधे लगाने के बाद उन्हें अच्छी तरह पानी दें। पौधे को पानी देने के लिए वाटर कैन का इस्तेमाल करें, जिससे मिट्टी को एक समान रूप से पानी मिल सके। छोटे पौधे को जड़ें स्थापित करने के लिए नम मिट्टी की आवश्यकता होती है इसलिए मिट्टी को सूखने न दें, लेकिन ओवरवाटरिंग से बचें, इससे पौधे की जड़ें खराब हो सकती हैं। पौधे को पानी देते समय मिट्टी में नमी की जांच अवश्य कर लें तथा जरूरत पड़ने पर ही पानी दें।
पौधे को खाद व उर्वरक दें – Give Manure And Fertilizer To The Plant In Hindi
कुछ बारहमासी पौधे जैसे लिली, फ़्लॉक्स और डेल्फ़िनियम आदि हैवी फीडर होते हैं उन्हें अच्छी तरह से बढ़ने के लिए अधिक पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, लेकिन अधिकांश बारहमासी पौधों को अधिक उर्वरक की आवश्यकता काफी कम होती है। अतः पौधे की अच्छी ग्रोथ के ग्रोइंग सीजन में उनकी आवश्यकता के अनुसार जैविक संतुलित उर्वरक प्रदान करें। आप अपने बारहमासी पौधों अतिरिक्त पोषक तत्व प्रदान करने के लिए निम्न जैविक खाद और उर्वरकों का इस्तेमाल सकते हैं:-
- बायो NPK (Bio NPK)
- प्लांट ग्रोथ प्रमोटर (Plant Growth Promoter)
- बोनमील (Bone Meal)
- सीवीड फर्टिलाइजर (Seaweed Fertilizer)
- रॉक फास्फेट (Rock Phosphate)
- एप्सम सॉल्ट (Epsom Salt)
- PROM खाद (PROM Manure) आदि।
(यह भी जानें: बायो एनपीके फर्टिलाइजर क्या है, जानें गार्डन में उपयोग और फायदे…)
पौधे की उचित देखभाल करें – Take Proper Care Of The Perennial Plants In Hindi
अपने बारहमासी पौधे की स्वस्थ वृद्धि और उचित वायु प्रवाह बनाए रखने के लिए समय-समय पर उनकी प्रूनिंग करें। इसके अतिरिक्त पौधे के आसपास उगने वाली अवांछित खरपतवारों को हटाएं, इससे पोषक तत्वों में कमी आती है।
गमले में लगे बारहमासी पौधे की नियमित रूप से जांच करें, यदि किसी या रोग के लक्षण दिखाई देते हैं, तो जैविक कीट नियंत्रण के तरीके तथा नीम ऑयल का स्प्रे करें।
बारहमासी पौधे को रिपॉट करें – Repot Perennial Plants In Hindi
आमतौर पर बारहमासी पौधों को समय-समय पर रिपॉट करने की आवश्यकता होती है इसलिए 1 से 2 साल बाद पौधे की जड़ों की जांच करें। यदि पौधे की ग्रोथ धीमी होने लगी है तथा जड़ें गमले के ड्रेनेज होल्स से बाहर निकलने लगी हों, तो इसका मतलब है, कि आपके पौधे को रिपॉटिंग की आवश्यकता है। पौधे को पुराने गमले से निकाले तथा रूट प्रूनिंग करके कुछ इंच बड़े गमले में लगाएं।
(यह भी जानें: पौधे को रिपॉट कैसे करें….)
इस लेख में आपने जाना होम गार्डन के गमले में बारहमासी पौधे कैसे लगाएं/उगाएं, इन पैरेनियल प्लांट्स को लगाने का तरीका या उगाने के आसान टिप्स। उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया हो, इस लेख के संबंध में आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट करके जरूर बताएं।