जानें गार्डन में स्वस्थ पौधे कैसे उगाएं – How To Grow Healthy Plants In Hindi

अधिकांश लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है और वे अपने घर के अन्दर या बाहर गमलों में कई तरह के फूल वाले या अन्य पौधे लगाने का विचार बनाते हैं, लेकिन उनमें से कुछ लोग, अच्छी तरह पौधे न उगने के डर से पौधे लगाने के विचार को छोड़ देते हैं। अगर आप वाकई अपने घर पर टेरेस या बालकनी गार्डन में कंटेनर गार्डनिंग के दौरान सफलतापूर्वक पौधे उगाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें, जहाँ आप गार्डन में स्वस्थ पौधे कैसे उगाएं, हेल्दी प्लांट ग्रो करने के टिप्स तथा ग्रोइंग गाइड के बारे में जानेंगे। आइये जानते हैं गार्डन में स्वस्थ पौधे उगाने के लिए क्या करें?

हेल्दी प्लांट ग्रो करने के लिए क्या करें – What To Do To Grow Healthy Plants In Hindi

यदि आपके मन में भी यह सवाल उठता है, कि हेल्दी प्लांट उगाने के लिए क्या करना चाहिए? तो हम आपको बता दें कि एक हेल्दी गार्डन तैयार करने और स्वस्थ पौधे उगाने के लिए सही वातावरण और जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा, जो इस प्रकार हैं:

  • अपने पसंदीदा पौधों की लिस्ट बनाएं
  • पौधों को लगाने के लिए उचित आकार के गमले चुनें
  • पौधे लगाने के लिए पॉटिंग सॉइल का उपयोग करें
  • पौधों को धूप की सही मात्रा प्रदान करें

(यह भी जानें: गार्डनिंग शुरू करने के लिए किन चीजों की पड़ती है जरूरत…..)

अपने पसंदीदा पौधों की लिस्ट बनाएं – Make A List Of Your Favorite Plants In Hindi

अपने होम गार्डन में हेल्दी प्लांटेशन के लिए या स्वस्थ पौधे उगाने के लिए सबसे पहले आपको उन पौधों के नाम चुनने हैं, जिन्हें आप उगाना चाहते हैं। अब पौधों की मूलभूत आवश्यकताओं जैसे – पानी, धूप तथा खाद और उन्हें लगाने की विधि व सही समय इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करें। अनुकूल वातावरण होने पर पौधे लगाने के लिए बेस्ट क्वालिटी के बीज, गमले और पॉटिंग सॉइल जैसी सामग्री इकट्ठा करें। आइये जानते हैं हेल्दी प्लांटेशन के लिए किस प्रकार के गमले चुनना चाहिए।

(यह भी जानें: सब्जियां उगाने के लिए वेजिटेबल गार्डनिंग कैलेंडर…..)

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

स्वस्थ पौधे उगाने के लिए उचित आकार के गमले चुनें – Choose The Right Size Pot For Healthy Plants In Hindi

स्वस्थ पौधे उगाने के लिए उचित आकार के गमले चुनें - Choose The Right Size Pot For Healthy Plants In Hindi

हेल्दी प्लांटेशन की ग्रोइंग गाइड के अनुसार आपको अपने घर पर पौधे लगाने के लिए अच्छी क्वालिटी एवं ड्रेनेज सिस्टम वाले गमले या ग्रो बैग का उपयोग करना चाहिए। इसके साथ ही पौधे की किस्म, आकार और प्रकृति के अनुसार गमले के आकार का भी विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। विभिन्न प्रकार के फल, फूल एवं सब्जियों के पौधे लगाने के लिए उचित आकार के गमले का चुनाव करें, जिसमें पौधे की जड़ों को बढ़ने के लिए पर्याप्त जगह प्राप्त हो सके। आपके लिए टेरेस या बालकनी गार्डन में पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग का उपयोग करना काफी सुविधाजनक एवं फायदेमंद हो सकता है, जो वजन में काफी हल्के एवं रियूजेबल होते हैं। अच्छी क्वालिटी के ड्रेनेज सिस्टम वाले ग्रो बैग खरीदने के लिए नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें।

(यह भी जानें: किस साइज के फैब्रिक ग्रो बैग में कौन से पौधे लगाएं…..)

पौधे लगाने के लिए पॉटिंग सॉइल का उपयोग करें – Use Potting Soil To Healthy Plantation In Hindi

पौधे लगाने के लिए पॉटिंग सॉइल का उपयोग करें - Use Potting Soil To Healthy Plantation In Hindi

स्वस्थ पौधे उगाने के लिए सबसे जरूरी एवं प्राथमिक आवश्यकताओं में से एक है, अच्छी क्वालिटी वाली मिट्टी का उपयोग करना। दरअसल कुछ बिगिनर्स प्लांटेशन के समय खेत से लाई हुई मिट्टी या पुरानी मिट्टी का उपयोग बिना किसी सुधार के कर लेते हैं, जिसमें पोषक तत्वों की कमी तथा खरपतवार उगने का खतरा रहता है। अच्छी मिट्टी का उपयोग न करने के कारण पौधे हेल्दी ग्रोथ नहीं कर पाते। इसीलिए हेल्दी प्लांट ग्रोइंग गाइड के अनुसार गमले में पौधे लगाते समय पोषक तत्वों से भरपूर अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी का उपयोग करना महत्वपूर्ण है। अगर आपके पास मिट्टी उपलब्ध नहीं है तो आप पौधे लगाने के लिए रेडी टू यूज़ पॉटिंग मिक्स भी खरीद सकते हैं। बेस्ट क्वालिटी की पॉटिंग सॉइल व अन्य चीजें खरीदने के लिए दिए गए आइकॉन पर क्लिक करें।

(यह भी जानें: पौधे की ग्रोथ के लिए अच्छी मिट्टी…..)

पौधों को धूप की सही मात्रा प्रदान करें – Proper Sunlight To Grow Healthy Plants In Hindi

फल, फूल एवं सब्जियों वाले अधिकांश पौधों को हेल्दी ग्रोथ के लिए धूप की जरूरत होती है। प्रत्येक पौधे की धूप, पानी इत्यादि मूलभूत आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं। इसीलिए अपने लगाए हुए पौधों को ऐसे स्थान पर रखें, जहाँ उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार धूप प्राप्त हो सके।

(यह भी जानें: छाया में उगने वाली सब्जियां…..)

हेल्दी प्लांटेशन के लिए पानी और खाद देना – Water And Fertilize For Healthy Plantations In Hindi

स्वस्थ पौधे तैयार करने के लिए आपको पानी और खाद से रिलेटेड निम्न बातों का ध्यान रखना होगा:

  • पौधों को आवश्यकता अनुसार पानी दें
  • पौधों को उनकी ग्रोइंग स्टेज में खाद या उर्वरक दें

पौधों को आवश्यकता अनुसार पानी दें – To Healthy Growth Plants Need Water In Hindi

पौधों को आवश्यकता अनुसार पानी दें - To Healthy Growth Plants Need Water In Hindi

पौधे या बीज लगाने की शुरुआत से ही हमें अपने प्लांट्स को पर्याप्त नमी प्रदान करने के लिए पानी देने की जरूरत होती है, ताकि पौधे स्वस्थ रूप से बढ़ सकें। पौधे में पानी की कमी या अधिकता के कारण कई प्रकार की बीमरियां होने की सम्भावना होती है और कई बार तो पौधा मर भी सकता है। इसीलिए अपने लगाए हुए पौधे की हेल्दी ग्रोथ के लिए उसे पर्याप्त पानी दें। पौधे को पानी देने से पहले मिट्टी की नमी चेक कर लें। सप्ताह में एक बार पौधे को तब तक पानी दें, जब तक ड्रेनेज होल से पानी बाहर न आ जाए।

(यह भी जानें: यह संकेत बताएंगे, पौधों को नहीं मिल रहा पर्याप्त पानी…..)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों को उनकी ग्रोइंग स्टेज में खाद या उर्वरक दें – Fertilize Plants At Their Growing Stage In Hindi

पौधों को उनकी ग्रोइंग स्टेज में खाद या उर्वरक दें - Fertilize Plants At Their Growing Stage In Hindi

अच्छी गुणवत्ता वाली मिट्टी में बीज या पौधा लगाने पर आपको शुरुआत में पौधे को किसी भी प्रकार की खाद देने की जरुरत नहीं होती, लेकिन जैसे-जैसे पौधा बड़ा होने लगता है उसकी पोषक तत्वों सम्बन्धी जरूरते बढ़ जाती हैं। इसीलिए अपने पौधे को उसकी किस्म के अनुसार ग्रोइंग स्टेज में खाद देना सुनिश्चित करें। पौधे की बढ़ती अवस्था में आप उसे हर 30-45 दिन के अन्दर खाद देने के लिए जैविक खाद जैसे- वर्मी कम्पोस्ट, पुरानी गोबर खाद, नीम केक, मस्टर्ड केक इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: सर्दियों में पौधों की ग्रोथ के लिए बेस्ट खाद और उर्वरक…..)

बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों को फलने-फूलने के लिए प्रोत्साहित करें – Encourage Plants To Healthy Thrive In Hindi

  • हेल्दी प्लांटेशन के लिए पौधों की जांच करें
  • कीट व रोगों को नियंत्रित करें
  • पौधों की ब्लूमिंग स्टेज में उन्हें खाद दें

हेल्दी प्लांटेशन के लिए पौधों की जांच करें – Check Plants For Healthy Plantations In Hindi

हेल्दी प्लांटेशन के लिए पौधों की जांच करें - Check Plants For Healthy Plantations In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए पौधे की हेल्दी ग्रोथ के लिए उनकी प्रॉपर केयर करने की जरूरत होती है, जिसमें धूप, पानी, खाद के साथ पौधे की प्रूनिंग, मल्चिंगपेस्ट एंड डिसीज कंट्रोल इत्यादि चीजें भी शामिल हैं, इसीलिए पौधों को हर दो दिन में चेक करें। पौधे में किसी भी प्रकार का संक्रमण या मृत भाग दिखाई देने पर किसी प्रूनिंग टूल्स जैसे- गार्डनिंग सीजर या प्रूनर की मदद से उस संक्रमित भाग को काटकर अलग कर दें।

बागवानी उपकरण खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

कीट व रोगों को नियंत्रित करें – Control Pests And Diseases For Plant Health In Hindi

कीट व रोगों को नियंत्रित करें - Control Pests And Diseases For Plant Health In Hindi

पौधे की अलग-अलग किस्मों के आधार पर विभिन्न प्रकार के कीट उनको संक्रमित करते हैं, लेकिन गार्डन के कुछ सामान्य कीट जैसे एफिड्स, स्पाइडर माइट्स, थ्रिप्स, बीटल्स, बग्स और व्हाइट फ्लाइज इत्यादि अधिकांश पौधों को संक्रमित कर सकते हैं। इन कीटों का गंभीर संक्रमण पौधों को काफी नुकसान पहुंचा सकता है, इसीलिए जांच के दौरान किसी भी प्रकार का कीट संक्रमण या रोग दिखाई देने पर तुरंत उसे नियंत्रित करने के लिए उपाय अपनाएं। हेल्दी प्लांट ग्रोइंग गाइड के अनुसार कीट संक्रमण रोकने के लिए आप उचित कीटनाशक जैसे- नीम ऑइल, कीटनाशक साबुन या 3 जी पेस्टीसाइड या स्टिकी ट्रेप इत्यादि का उपयोग कर सकते हैं।

(यह भी जानें: ठंड के समय गार्डन में लगने वाले कीट और नियंत्रण के उपाय…..)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों की ब्लूमिंग स्टेज में उन्हें खाद दें – Fertilize Plants In Blooming Stage In Hindi

आपके द्वारा होम गार्डन में लगाए हुए पौधे जब बड़े हो जाते हैं और उनकी फलने-फूलने की अवस्था होती है, तब बेहतर फल-फूल उत्पादन के लिए उन्हें किसी विशेष खाद या उर्वरक की आवश्यकता होती है, जो उन्हें फ्रूट्स और फ्लावर्स प्रोड्यूस करने में मदद करे। प्रत्येक किस्म के पौधे की पोषक तत्वों से सम्बन्धी आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं, इसीलिए उनकी जरूरत के अनुसार पोषक तत्व देने के लिए उचित फर्टिलाइजर का उपयोग करें। पत्तेदार सब्जियों के लिए नाइट्रोजन रिच फर्टिलाइजर का उपयोग किया जाता है। तथा फॉस्फोरस और पोटेशियम रिच फर्टिलाइजर का उपयोग फल, फूल वाले पौधों के लिए किया जाता है।

(यह भी जानें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद…..)

उपर्युक्त बताए गये तरीके को अपनाकर आप अपने होम गार्डन में गमले या ग्रो बैग में बहुत ही आसानी से स्वस्थ पौधे उगा सकते हैं। उम्मीद है आपके लिए यह जानकारी मददगार होगी। ऐसी ही गार्डनिंग एडवाइज टिप्स पढ़ने के लिए Organicbazar.Net वेबसाइट के ब्लॉग सेक्शन पर जाएं।

बीज खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Comment