घर पर गमले में डैफ़ोडिल फूल कैसे लगाएं – How To Grow Daffodils In Pot In Hindi

डैफोडिल, जिसे नरगिस (Nargis) का फूल भी कहा जाता है, सामान्यतौर पर यह फूल कप के आकार में, मीठी सुगंध तथा पीली और सफ़ेद पंखुड़ियों वाले होते हैं, कुछ किस्मों में सफ़ेद, नारंगी और द्विरंगी फूल भी होते हैं। यह फूल तने के ऊपरी हिस्से पर गुच्छों में खिलते हैं, जिससे तना नीचे की तरफ झुक जाता है और यह इस पौधे को और भी अधिक सुंदर और आकर्षक बनाता है। यह वसंत ऋतु में सबसे पहले खिलने वाले फूलों में से है। गार्डन में इस फूल के खिलने का संकेत यह बताता है, कि सर्दियाँ जा चुकी हैं। यदि आप अपने गार्डन को डैफोडिल के सुंदर फूलों से भरना चाहते हैं, तो यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, कि गमले में डैफोडिल अर्थात नरगिस फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, इस पौधे के बल्ब लगाने की विधि तथा प्लांट केयर के बारे में।

डैफोडिल फ्लावर प्लांट उगाने की जानकारी – Information Needed To Grow Daffodil Flower Plant In Hindi

डैफोडिल फ्लावर प्लांट उगाने की जानकारी - Information Needed To Grow Daffodil Flower Plant In Hindi

नरगिस फ्लावर प्लांट (Daffodil) को उगाने संबंधित जानकरी निम्न है:-

  • सामान्य नाम – डैफोडिल, नरगिस का फूल
  • वानस्पतिक नाम – नार्सिसस (Narcissus)
  • पौधे का प्रकार – बारहमासी पौधा
  • लगाने का समय – पतझड़ (सितंबर से नवंबर)
  • लगाने की विधि – बीज द्वारा, बल्ब द्वारा
  • बेस्ट सॉइल – 6.0 से 7.0 PH तथा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी
  • ब्लूमिंग टाइम – वसंत ऋतु

डैफोडिल का पौधा कब लगाएं – When To Plant Daffodils Bulbs In Hindi

यह एक कोल्ड हार्डी प्लांट है, अतः डैफोडिल या नरगिस फूल के बल्ब लगाने का सबसे अच्छा समय फॉल सीजन अर्थात सितंबर से नवंबर माह के बीच का होता है।

(और पढ़ें: वसंत के लिए सर्दियों में बल्ब से लगाए जाने वाले पौधे…)

फ्लावर बल्ब खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

डैफोडिल का पौधा उगाने के लिए आवश्यक सामग्री – Material Required To Grow Daffodil Plant At Home In Hindi

टेरेस गार्डन या घर पर गमले में नरगिस फ्लावर प्लांट (Daffodil) को लगाने के लिए निम्न चीजों की आवश्यकता होगी:-

(और पढ़ें: जनवरी में इन जरूरी कामों से करें गार्डनिंग की बेहतर शुरूआत…)

डैफोडिल फूल का पौधा लगाने के लिए गमला – Best Pot For Growing Daffodils In Hindi

डैफोडिल फूल का पौधा लगाने के लिए गमला - Best Pot For Growing Daffodils In Hindi

अधिक फैलने वाले इस पौधे को गमलों में लगाना सबसे अच्छा होता है। आप डैफोडिल का पौधा लगाने के लिए लगभग 12 इंच समान लंबाई व चौड़ाई वाला ड्रेनेज होल्स युक्त गमला ले सकते हैं या फिर आप इससे बड़े अर्थात निम्न साइज के ग्रो बैग्स भी यूज कर सकते हैं:-

(और पढ़ें: गार्डन में ग्रो बैग के प्रयोग की सम्पूर्ण जानकारी...)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

डैफोडिल का पौधा लगाने के लिए मिट्टी – Best Soil For Planting Daffodil In Hindi

डैफोडिल का पौधा लगाने के लिए मिट्टी - Best Soil For Planting Daffodil In Hindi

नरगिस फ्लावर प्लांट (Daffodil) अम्लीय तथा अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में उगना पसंद करता है, यदि हम इसे अधिक गीली मिट्टी में लगाते हैं, तो इससे बल्ब सड़ सकता है। आप डैफोडिल का पौधा उगाने के लिए निम्न चीजें मिलाकर मिट्टी तैयार भी कर सकते हैं:-

डैफोडिल को पॉटेड प्लान्टर के रूप में लगाने के लिए आप रेडीमेड पॉटिंग सॉइल का भी उपयोग कर सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

डैफोडिल फूल का पौधा कैसे उगाएं – How To Grow Daffodil Plant In Hindi

आप डैफोडिल अर्थात नरगिस के पौधे निम्न तरीकों से ग्रो कर सकते हैं:-

  1. बीज द्वारा (From Seed)
  2. बल्ब द्वारा (From Bulb)

बीज द्वारा उगाए गए डैफोडिल के पौधे में, फूल खिलने में 3 से 6 साल या इससे भी अधिक समय लग सकता है इसलिए इसे बल्ब से उगाना बेहतर होता है। आइये जानते हैं- डैफोडिल का पौधा बल्ब से कैसे लगाएं?

डैफोडिल के बल्ब लगाने की विधि – How To Plant Daffodil Bulbs In Pot In Hindi

डैफोडिल के बल्ब लगाने की विधि - How To Plant Daffodil Bulbs In Pot In Hindi

गमले में डैफोडिल या नरगिस फूल का पौधा कैसे लगाएं? यह जानने के लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसमें डैफोडिल के बल्ब लगाने की विधि बताई गई है :-

  • जब मिट्टी का तामपान 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो, तब डैफोडिल के बल्ब लगाना अच्छा होता है।
  • सबसे पहले एक उचित आकार का गमला लें।
  • अब गमले में पॉटिंग सॉइल मिक्स भरें।
  • इसके बाद डैफोडिल बल्बों के नुकीले सिरों को ऊपर की ओर रखते हुए लगभग 4-6 इंच गहरा या मिट्टी की 2 इंच की परत से ढंके। प्रत्येक बल्ब को 3-4 इंच दूरी पर रखें।
  • अब गमले को वाटर कैन की मदद से गहराई से पानी दें।
  • बल्ब लगे हुए गमले को पूर्ण सूर्य प्रकाश या आंशिक छाया में रखें।

(और पढ़ें: फ्लावर बल्ब कैसे लगाएं, जाने कम्प्लीट ग्रोइंग गाइड….)

डैफोडिल पौधे की देखभाल कैसे करें – How To Care For Daffodils Indoors In Hindi

डैफोडिल पौधे की देखभाल कैसे करें - How To Care For Daffodils Indoors In Hindi

बल्ब लगाने के बाद फूल खिलने के लिए आपको निम्न प्रकार नरगिस फ्लावर प्लांट (Daffodil) की देखभाल करनी होगी:-

पानी – Water For Growing Daffodils In Hindi

डैफोडिल के पौधे को वसंत और पतझड़ में नियमित रूप से पानी देना चाहिए। यह पौधा गर्मियों के दौरान निष्क्रिय हो जाता है, इसलिए फ्लावरिंग के लगभग तीन से चार सप्ताह बाद (गर्मियों की शुरूआत में) पानी देना बंद कर देना चाहिए।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देते समय न करें ये 7 गलतियां...)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

सूर्य का प्रकाश – Sunlight For Growing Daffodils In Hindi

डैफोडिल अर्थात नरगिस फ्लावर प्लांट के बल्ब पूर्ण सूर्य प्रकाश में अच्छी ग्रोथ हैं, हालांकि यह पौधा आंशिक छाया की स्थिति में भी बढ़ सकते हैं, लेकिन बेहतर फ्लावरिंग के लिए आप इसे कम से कम 6 घंटे की धूप प्रदान कर सकते हैं।

(और पढ़ें: छाया में खिलने वाले फूलों की जानकारी…)

तापमान – Temperature For Growing Daffodils In Hindi

डैफोडिल एक कोल्ड हार्डी फ्लावर प्लांट है, जो न्यूनतम -32 डिग्री सेल्सियस तक कम तापमान में जीवित रह सकता है। डैफोडिल के पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए आदर्श तापमान 10-23 डिग्री सेल्सियस के बीच है।

उर्वरक – Fertilizer For Growing Daffodils In Pot In Hindi

उर्वरक - Fertilizer For Growing Daffodils In Pot In Hindi

आमतौर पर डैफोडिल अर्थात नरगिस फूल के पौधे को खाद की कोई विशेष आवश्यकता नहीं होती है, लेकिन यदि आपने खराब या कम उपजाऊ मिट्टी में पौधा लगाया है या पौधे में फूल कम मात्रा में खिल रहे हैं, तो आप कुछ मात्रा में जैविक खाद के साथ पौधे की टॉप ड्रेसिंग कर सकते हैं।

(और पढ़ें: फूल वाले पौधों के लिए खाद तथा सबसे अच्छे उर्वरक…)

बेस्ट जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

कीट व रोग – Pests And Diseases Of Daffodil Plant In Hindi

कुछ गार्डन कीट जैसे एफिड्स, बल्ब फ्लाई (bulb fly), बल्ब माइट्स और कई अन्य कीट डैफोडिल के पौधे को प्रभावित करते हैं। पौधों पर नीम तेल के स्प्रे से इन कीटों को नियंत्रित किया जा सकता है।

डैफोडिल के पौधे को येलो स्ट्राइप वायरस प्रभावित करता है, जिसके प्रभाव से पत्तियों पर पीले और ब्राउन रंग के धब्बे (स्पॉट्स) बनते हैं तथा इसके साथ बल्ब सड़न (Basal Rot) या जड़ सड़न जैसे कई रोग हो सकते हैं। यह रोग खराब जल निकासी वाली मिट्टी होने के कारण होते हैं इनसे बचने के लिए मिट्टी की जल निकासी की नियमित जाँच करें तथा पौधे के संक्रमित हिस्से को हटायें।

(और पढ़ें: गमले के पौधों को कीट से बचाने के तरीके….)

जरूरी चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

डैफोडिल के पौधे में फूल खिलने का समय – Flowering Time Of Daffodils In Hindi

बल्ब लगाने के लगभग 80 से 100 दिनों में डैफोडिल अर्थात नरगिस के पौधे में फूल खिलने शुरू हो सकते हैं, हालाँकि कुछ किस्में इससे अधिक समय भी ले सकती हैं। यह फूल अंतिम सर्दियों से शुरूआती वसंत तक खिलते हैं। डैफोडिल के पौधे में फ्लावरिंग साल में एक बार ही होती है, लेकिन यह पौधे प्रत्येक वर्ष फूल देते हैं।

अब तो आप समझ ही गये होंगे, कि गार्डन में या घर पर गमले में डैफोडिल फूल का पौधा कब और कैसे लगाएं, इस पौधे के बल्ब लगाने की विधि तथा प्लांट केयर के बारे में। उम्मीद है, यह लेख आपको पसंद आया होगा, इस लेख से सम्बंधित आपके जो भी सुझाव हैं, हमें कमेंट में अवश्य बताएं।

फ्लावर बल्ब खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *