टॉप ड्रेसिंग क्या होती है, कब और कैसे करें – What Is Plant Top Dressing, How To Do It In Hindi

होम गार्डन में लगे हुए कुछ पौधों को उनकी ग्रोइंग स्टेज में लगातार पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है, जो उन्हें केवल मिट्टी से प्राप्त नहीं हो पाते। लगातार पोषक तत्वों की पूर्ति पौधों को लिक्विड फर्टिलाइजर या फोलियर स्प्रे फर्टिलाइजर के माध्यम से भी नहीं हो पाती, इस स्थिति में पौधों को खाद या उर्वरक देने के लिए टॉप ड्रेसिंग मेथड का उपयोग किया जाता है। टॉप ड्रेसिंग, पेड़-पौधों को खाद देने की एक विधि है जिसका उपयोग पौधों को लगातार आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति करने के लिए किया जाता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको टापड्रेसिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी देंगे। गार्डन में लगे हुए पौधों की टॉप ड्रेसिंग क्या है, पौधों की टॉप या शीर्ष ड्रेसिंग कब और कैसे करें, टॉप ड्रेसिंग करने का सही समय तथा इससे होने वाले फायदे इत्यादि के बारे में जानने के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

पौधों की टॉप ड्रेसिंग क्या है – What Is Plant Top Dressing In Hindi

पौधों की टॉप ड्रेसिंग क्या है - What Is Plant Top Dressing In Hindi

होम गार्डन या गमले में लगे हुए पौधों की मिट्टी में संशोधन करने या मिट्टी में पोषक तत्व मिलाने के लिए पौधे लगे गमले या गार्डन की मिट्टी पर कार्बनिक पदार्थ (पीट काई, कम्पोस्ट खाद व उर्वरक आदि) की एक पतली (लगभग ¼-इंच मोटी) परत फैलाने की प्रक्रिया को टॉप ड्रेसिंग (Top Dressing) या शीर्ष ड्रेसिंग मेथड कहा जाता है, तथा मिट्टी के ऊपर फैलाई जाने वाली सामग्री को टॉप ड्रेसिंग मिक्स (top dressing mix) कहते हैं।

नोट- टॉप ड्रेसिंग पौधों को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने या मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करने का एक सबसे अच्छा विकल्प है।

(यह भी जानें: टॉप ड्रेसिंग फर्टिलाइजर क्या है….)

शीर्ष ड्रेसिंग या टॉप ड्रेसिंग के लिए खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

टॉप ड्रेसिंग कब की जाती है – When To Do Top Dressing Of Plants In Hindi

आमतौर पर पौधों की टॉप ड्रेसिंग तब की जाती है, जब पौधे ग्रोइंग स्टेज में होते हैं या पौधों को रिपॉट करना संभव नहीं होता। इसके अतिरिक्त आप निम्न कारणों से भी पौधों की टॉप ड्रेसिंग या शीर्ष ड्रेसिंग कर सकते हैं:

  • बड़े पौधे जिनको रिपॉट करना संभव नहीं है, उनकी मिट्टी को पोषित करने या उपजाऊ बनाने के लिए।
  • अपने लॉन गार्डन को हरा-भरा बनाए रखने के लिए।
  • बड़े गमलों में लगे हुए पौधों (पॉटेड प्लांट्स) को लम्बे समय तक आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करने के लिए।
  • पौधों में पोषक तत्व की कमी के लक्षण दिखाई देने पर भी आप पौधे की टॉप ड्रेसिंग कर सकते हैं, ताकि उसे लगातार आवश्यक न्यूट्रीशन मिलते रहें।

(यह भी जानें: पौधों में फूल और फल लगने के लिए बेस्ट खाद….)

टॉप ड्रेसिंग करने का सही समय – The Right Time To Do Garden Top Dressing In Hindi

अधिकांश पौधों की टॉप ड्रेसिंग करने का सबसे अच्छा समय शुरूआती वसंत का मौसम होता है, जब पौधे सक्रिय रूप से बढ़ रहे होते हैं और अपनी ग्रोइंग स्टेज में होते हैं। इसके अलावा आप अपने होम गार्डन में लगे हुए पौधों की टॉप ड्रेसिंग अंतिम वसंत या पतझड़ के मौसम में भी कर सकते हैं। सामान्यतः पौधों को साल में चार बार टॉप ड्रेस किया जा सकता है, लेकिन यह पौधों की पोषक तत्व सम्बन्धी जरूरतों पर निर्भर करता है। बरसात के समय तेज बारिश के दौरान आउटडोर पौधों की टॉप ड्रेसिंग नहीं करना चाहिए, अन्यथा बारिश का पानी टॉप ड्रेसिंग को धो देगा या खाद बह जायेगी, इसके अतिरिक्त अधिक ठंड या गर्म वातावरण वाले दिनों में भी पौधों की टॉप ड्रेसिंग करने से बचना चाहिए।

नोट – टॉप ड्रेसिंग करने के लिए पहले पौधे की पोषक तत्व सम्बन्धी आवश्यकताओं का पता लगा लेना चाहिए। उसके अनुसार ही टॉप ड्रेसिंग मिक्स का चुनाव करना चाहिए।

(यह भी जानें: इस समय डालेंगे कम्पोस्ट (खाद) तो होगी पौधों की अच्छी ग्रोथ….)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

पौधों की टॉप ड्रेसिंग कैसे करें – How To Do Top Dresses Of Plants In Hindi

पौधों की टॉप ड्रेसिंग कैसे करें - How To Do Top Dresses Of Plants In Hindi

गार्डन या गमले में लगे हुए अधिकांश बड़े पेड़ों जैसे फलदार पौधे या साइट्रस प्लांट्स को रिपॉट करना आसान नहीं होता, जिसके कारण आप पौधों की पोषक तत्वों सम्बन्धी आवश्यकताओं को टॉप ड्रेसिंग के जरिये पूरा कर सकते हैं। टॉप ड्रेसिंग करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि गमला 2-3 इंच खाली हो, अगर गमले में टॉप ड्रेसिंग के लिए अतिरिक्त जगह न हो, तब मिट्टी की खुदाई कर उसे 1-2 इंच खाली कर लेना चाहिए। आइये अब जानते हैं होम गार्डन के पॉटेड प्लांट या एक हाउसप्लांट की टॉप ड्रेसिंग कैसे करते हैं।

(यह भी जानें: जानिए गार्डन के पौधों में कम्पोस्ट खाद का उपयोग कैसे करें….)

गमले में लगे पौधे की टॉप ड्रेसिंग करने की विधि – Method Of Top Dressing For Potted Plants In Hindi

गमले में लगे हुए पौधों को टॉप ड्रेस करने के लिए निम्न तरीके या टिप्स अपनाएं:

  • सबसे पहले गमले की मिट्टी से खरपतवार हटाएं और सावधानीपूर्वक गुड़ाई करें, ताकि पौधे की जड़ों को कोई नुकसान न हो, इसके लिए आप गार्डनिंग टूल हैण्ड ट्रॉवेल का उपयोग कर सकते हैं।
  • अब पौधे के आस-पास मिट्टी पर टॉप ड्रेसिंग मिक्स (खाद या उर्वरक) की ¼ इंच पतली परत बिछायें। ध्यान रखें टॉपड्रेसिंग मिक्स (खाद व उर्वरक) पौधे के तने के सम्पर्क में न हो।
  • टॉप ड्रेसिंग के बाद गमले में फब्बारे के रूप में पानी डालें, ताकि टॉप ड्रेसिंग अच्छे से स्थापित हो जाए। पानी डालने के लिए आप हाई स्प्रे पम्प या वाटर कैन गार्डनिंग टूल का उपयोग कर सकते हैं।

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

टॉप ड्रेसिंग के फायदे – Benefits Of Plants By Top Dressing In Hindi

किसी पौधे की टापड्रेसिंग उसकी देखभाल करने का एक अच्छा तरीका है। यह लम्बे समय तक पौधों को लगातार आवश्यक पोषक तत्व प्रदान करके, बार-बार फर्टिलाइजर देने की आवश्यकता को कम करने में मदद करता है। पौधे की टॉप ड्रेसिंग से होने वाले फायदे या लाभ निम्न हैं:

  • यह मिट्टी को हवादार और हल्का रहने में मदद करता है।
  • टॉपड्रेसिंग मिट्टी की संरचना में सुधार कर मिट्टी को उपजाऊ बनाता है।
  • टॉप ड्रेसिंग के बाद मिट्टी की जलप्रतिधारण क्षमता और उर्वरता बढ़ जाती है।
  • पौधों को बार बार फर्टिलाइज नहीं करना पड़ता है।
  • प्रॉपर ऑक्सीजन मिलने पर पौधों की जड़ों की ग्रोथ अच्छी होती है।

(यह भी जानें: हरी खाद क्या है, गार्डनिंग में इसके उपयोग तथा फायदे…..)

टॉप ड्रेसिंग करते समय सावधानियां – Top Dressing Precautions In Hindi

अन्य चीजों की तरह ही जहाँ एक ओर पौधों की टॉप ड्रेसिंग फायदेमंद होती है, वहीं दूसरी ओर गलत या अनुचित तरीके से की हुई टॉप ड्रेसिंग आपके पौधों को नुकसान भी पहुंचा सकती है, इसीलिए आपको पौधों की टॉप ड्रेसिंग करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान अवश्य रखना चाहिए। पौधों की टॉप ड्रेसिंग करते समय रखी जाने वाली सावधानियां निम्न हैं:

  • टॉप ड्रेसिंग करने से पहले पौधों की पोषक तत्व सम्बन्धी आवश्यकताओं को जान लेना चाहिए, उसके बाद ही उचित टॉप ड्रेसिंग मिक्स (खाद व उर्वरक) का चुनाव करना चाहिए।
  • अत्यधिक गर्म या ठंडे मौसम में टॉप ड्रेसिंग करने से बचना चाहिए।
  • टॉप ड्रेसिंग करते समय मिट्टी की गुड़ाई सावधानीपूर्वक करना चाहिए, ताकि पौधों की जड़ों को कोई नुकसान न हो।
  • शीर्ष ड्रेसिंग मिक्स को पौधे के तने से कुछ (लगभग ½ इंच) दूरी पर फैलाना चाहिए।
  • टॉप ड्रेसिंग के लिए सीडलिंग स्टार्टिंग मिक्स का उपयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें पोषक तत्वों की मात्रा कम होती है।

(यह भी जानें: गार्डनिंग टूल्स की देखभाल करने के टिप्स….)

टॉप ड्रेसिंग के लिए क्या उपयोग करें – What To Use For Top Dressing In Hindi

टॉप ड्रेसिंग के लिए क्या उपयोग करें - What To Use For Top Dressing In Hindi

खाद – होम गार्डन में लगे हुए अधिकांश पौधों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर खाद एक सबसे अच्छा टॉप ड्रेसिंग मिक्स होता है। आप जैविक खाद, वर्मी कम्पोस्ट खाद, गोबर खादपीट मॉस इत्यादि का उपयोग पौधों की टॉप ड्रेसिंग के लिए कर सकते हैं। पौधों में पोषक तत्वों की कमी के आधार पर भी आप किसी विशेष तत्व की कमी को पूरा करने के लिए टॉप ड्रेसिंग फर्टिलाइजर का चुनाव कर सकते हैं।

नोट- किसी भी ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर जैसे रॉक फॉस्फेट, बोन मील इत्यादि का टॉप ड्रेसिंग के लिए उपयोग करने से पहले उसे मिट्टी में अच्छी तरह मिला लेना चाहिए।

रेत – टॉप ड्रेसिंग के रूप में रेत को विशेष रूप से लॉन टॉपड्रेस के लिए उपयोग किया जाता है। यदि आपको मिट्टी की जल निकासी क्षमता बढ़ाना है तो आप इसे अपने टॉपड्रेसिंग मिक्स में ⅓ मात्रा में मिला सकते हैं।

नोट – टॉप ड्रेसिंग के लिए कभी भी समुद्री रेत का उपयोग नहीं करना चाहिए।

(यह भी जानें: प्रोम (PROM) खाद क्या है, जानें गार्डनिंग में इसके उपयोग व फायदे….)

उपरोक्त आर्टिकल में आपने जाना कि पौधों की टॉप ड्रेसिंग क्या है, पौधों को लगातार पोषक तत्व प्रदान करने के लिए होम गार्डन के गमले के पौधों की शीर्ष ड्रेसिंग या टापड्रेसिंग कब और कैसे करें, पौधों को टॉप ड्रेसिंग से होने वाले फायदे क्या हैं तथा मिट्टी की ड्रेसिंग करते समय कौन-कौन सी सावधानियाँ रखनी चाहिए, इत्यादि के बारे में भी जाना।

शीर्ष ड्रेसिंग करने के लिए बेस्ट खाद खरीदने के लिए नीचे दिए Add to cart पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *