नए साल में लगाएं धन और सौभाग्य लाने वाले इन पौधों को – Plants That Bring Money And Good Luck In This New Year In Hindi

अक्सर हम नए साल की शुरुआत अच्छे कामों से करते हैं, और यह कहा भी जाता है, कि साल के पहले दिन हम जो काम करते है, वह हमें साल भर आनंदित करता है। तो क्यों न इस साल कुछ नया किया जाए, जो बाकी सालों से अलग हो। इस नए वर्ष में आप अपने घर पर बहुत से लकी प्लांट लगाकर, घर को पूरे साल के लिए सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। यह इनडोर प्लांट्स न सिर्फ घर को सजाते हैं, बल्कि घर में एक सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह भी बनाते हैं। आप इन इंडोर पौधों को अपने घर पर टेबल टॉप प्लांटर के रूप में लगा सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं, कि नए साल में घर पर कौन से पौधे लगाएं? तो यह लेख पूरा पढ़ें, जिसमें हम आपको बतायेंगे, कि नए साल में लगाने के लिए बेस्ट इनडोर पौधे के बारे में।

न्यू ईयर में लगाने के लिए बेस्ट इनडोर प्लांट – New Year Garden Decoration Plant In Hindi

नए साल में घर पर लगाने के लिए बेस्ट सेहतमंद इनडोर पौधे के नाम निम्न हैं:-

  1. बैम्बू प्लांट (Bamboo Plant)
  2. ऑर्किड (Orchids Plant)
  3. जेड प्लांट (Jade Plant)
  4. बोन्साई (Bonsai Tree)
  5. एंथुरियम (Anthurium Plant)
  6. पीस लिली (Peace Lily)
  7. चाइनीज मनी प्लांट (Chinese Money Plant/Pilea)
  8. जेडजेड प्लांट (ZZ Plant)
  9. मनी ट्री (Money Tree)
  10. ब्रोमेलियाड (Bromeliad Plant)

(और पढ़ें: सभी प्रकार के पौधे लगाने के लिए आइडियल ग्रो बैग…)

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

बैम्बू प्लांट – Best Decor Plant Bamboo Plant Grow Indoor In Hindi

बैम्बू प्लांट - Best Decor Plant Bamboo Plant Grow Indoor In Hindi

बैम्बू प्लांट सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक है, जिसे आप इस नए साल में अपने घर के अन्दर लगा सकते हैं। मोटे डंठलों वाले इस पौधे में डंठल की संख्या का भी अलग-अलग अर्थ है। जैसे दो डंठल प्यार का और तीन डंठल खुशी, धन और लंबे जीवन का प्रतिनिधित्व करते हैं। लकी बैम्बू प्लांट को न सिर्फ आप मिट्टी में, बल्कि कंकड़ या रेत और पानी से भरे प्लांटर्स में भी लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: लिविंग रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लगाएं टॉप 25 इंडोर प्लांट्स…)

ऑर्किड – Decor Plant Orchids Plant In New Year In Hindi

ऑर्किड - Decor Plant Orchids Plant In New Year In Hindi

यह बहुत ही आकर्षक और सुन्दर दिखने वाला इनडोर प्लांट है, घर में खिलते हुए ऑर्किड के फूल समृद्धि का प्रतीक माने जाते हैं। अन्य फ्लावर प्लांट से अलग इस पौधे की पत्तियां, मिट्टी की सतह के पास तथा फूल तने के ऊपरी सिरे पर खिलते हैं, जो लंबे समय तक खिले रहते हैं। इस हाउसप्लांट की जड़ें ज्यादा देर तक गीली मिट्टी को सहन नहीं कर पाती हैं, अतः इसे सप्ताह में एक बार पानी देना उचित है।

(और पढ़ें: पौधों को पानी देने के 10 गोल्डन रूल…)

जेड प्लांट – Jade Plant Is Best Grow In Indoor In Hindi 

जेड प्लांट - Jade Plant Is Best Grow In Indoor In Hindi 

जेड प्लांट एक सुन्दर छोटी तथा मांसल पत्तियों वाला सकुलेंट प्लांट है। यह पौधा धन और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है, जिसे आप अपने घर पर इस नए साल में लगा सकते हैं। जेड प्लांट की पत्तियां पानी को लम्बे समय तक अवशोषित करके रखती हैं, इसलिए उन्हें बार-बार पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है, अतः मिट्टी सूख जाने पर ही पानी देना उचित है।

(और पढ़ें: पौधे लगाने के लिए गमले की मिट्टी कैसे तैयार करें…)

उपजाऊ मिट्टी व अन्य चीजें खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

बोनसाई ट्री – Best New Year Tree Bonsai In Hindi

बोनसाई ट्री - Best New Year Tree Bonsai In Hindi

यह एक मोटे तने वाला बौनी किस्म का पेड़ है, जिसे आप नए साल में इनडोर ग्रो कर सकते हैं। इस एवरग्रीन पेड़ को अच्छी तरह बढ़ने के लिए धूप की आवश्यकता होती है, अतः आप अप्रत्यक्ष सूर्य प्रकाश वाली खिड़की के पास साप्ताहिक रूप से पानी देकर इस पौधे को लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: सर्दियों में लगाए जाने वाले टॉप 20 हाउस प्लांट्स…)

एंथुरियम – Best Decor Plant Anthurium Plant Grow Indoor In Hindi

एंथुरियम - Best Decor Plant Anthurium Plant Grow Indoor In Hindi

एंथुरियम का पौधा अच्छे भाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना गया है, अतः इसे न्यू ईयर की शुरुआत में लगाए जाने वाले लकी प्लांट के रूप में उगाया जाता है। इस पौधे की हरे रंग की पत्तियों के बीच लाल रंग की पत्ती फूल के रूप में होती है। हवा को शुद्ध करने वाले इस पौधे को आप अपने घर पर अप्रत्यक्ष सूर्य प्रकाश वाले स्थान पर लगा सकते है।

(और पढ़ें: घर पर लगायें ये सुन्दर दिखने वाले टॉप 12 क्रिसमस ट्री प्लांट्स…)

पीस लिली – Peace Lily Is Best Plant To Grow In New Year In Hindi

पीस लिली - Peace Lily Is Best Plant To Grow In New Year In Hindi

पीस लिली सुन्दरता से भरपूर एक कॉमन फ्लावर है, जिसके सफ़ेद रंग के फूल शांति का प्रतीक माने जाते हैं। इस पौधे के न सिर्फ फूल, बल्कि पत्तियां भी बहुत सुंदर होती हैं। आप इस इनडोर प्लांट को कुछ देखभाल के साथ कम पानी तथा कम धूप की स्थिति में भी ग्रो कर सकते हैं।

जैविक खाद खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

चाइनीज मनी प्लांट – Indoor Plant Chinese Money Plant In Hindi

चाइनीज मनी प्लांट - Indoor Plant Chinese Money Plant In Hindi

चाइनीज मनी प्लांट, जिसे पाइलिया प्लांट (Pilea) के नाम से भी जाना जाता है। यह न्यू ईयर में घर पर लगाने के लिए बेस्ट प्लांट है, जिसे इसकी सुन्दर पत्तियों के लिए लगाया है। इस पौधे की पत्तियां समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होती हैं, आप इस पौधे को अपने घर पर आंशिक सूर्य के प्रकाश में लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: होम गार्डन में लगाने के लिए सबसे अच्छे लंबे पौधे…)

जेड जेड प्लांट – ZZ Plant Is Best Plant To Grow In New Year In Hindi

जेड जेड प्लांट - ZZ Plant Is Best Plant To Grow In New Year In Hindi

ZZ पौधा (Zamioculcas Zamiifolia) नए साल में अपने घर पर लगाने के लिये बेस्ट प्लांट है, जो धन और भाग्य लाने वाले पौधे के रूप में जाना जाता है। यह एक कम मेंटेनेंस वाला पौधा है, जिसे आप लगभग 12 इंच के पॉट में टेबल प्लान्टर के रूप में लगा सकते हैं।

मनी ट्री – Money Tree Is Best Plant To Grow In New Year In Hindi

मनी ट्री - Money Tree Is Best Plant To Grow In New Year In Hindi

मनी ट्री एक सदाबहार पौधा है, जिसकी पत्तियां वित्तीय सफलता का प्रतीक मानी जाती हैं। आप नए साल में इस पौधे को लगाकर पूरे वर्ष अपने घर को सुंदरता और समृद्धि से बना सकते हैं। इस पौधे के चोटीनुमा तने पर लगी, लंबी हरी पत्तियां आकर्षक और देखभाल करने में आसान हैं। आप इस पौधे को अपने घर पर नमी युक्त पॉटिंग मिक्स और अप्रत्यक्ष धूप वाले स्थान पर लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: गार्डन का सामान कहाँ से खरीदें…)

गार्डनिंग टूल्स खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

ब्रोमेलियाड – Decor Plant Bromeliad Plant In New Year In Hindi

ब्रोमेलियाड - Decor Plant Bromeliad Plant In New Year In Hindi

ब्रोमेलियाड एक चमकीले गुलाबी फूलों वाला बेहतरीन इनडोर प्लांट है, यह नव वर्ष में लगाने के लिए एक शुभ पौधा माना जाता है। इस पौधे के फूल देखने में अनानास के फल के समान दिखाई देते हैं। यह पूर्ण सूर्य प्रकाश में अच्छी ग्रोथ करता है, अतः आप इसे अपनी बालकनी, पोर्च या धूप वाली खिड़की के पास लगा सकते हैं।

(और पढ़ें: पौधों की वृद्धि के लिए 10 शानदार टिप्स…)

इस लेख में आपने जाना, कि न्यू ईयर या नए साल में घर पर कौन से लकी पौधे लगाएं या नव वर्ष में लगाने के लिए बेस्ट इनडोर पौधे या प्लांट कौन से हैं। यदि आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करें, तथा लेख से सम्बन्धित अपने सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

ग्रो बैग (गमला) खरीदने के लिए नीचे दिए आइकॉन पर क्लिक करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *